किसी को Sorry बोलना चाहते है? तो पढ़िए ये Sorry Status और बोलिए सॉरी इन्ही Best Sorry Status for BF, GF, Wife, Husband, Friend, Boyfriend & Girlfriend को
Contents
Sorry Status

सोचता हूँ जिंदा हूँ मांग लूं सबसे माफ़ी,
ना जाने मरने के बाद कोई माफ़ करे या ना करे..!!
माना गलती हुई हैं हमसे,
पर ऐसे खामोश ना हो जाइये..!!
नाराज क्यूँ होते हो किस बात पे हो रूठे,
अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम ही झूठें..!!
मुझे बहुत दुःख है कि मैंने तुम्हारा दिल दुखाया,
ऐसा दोबारा कभी नहीं होगा सॉरी..!!
सितम सारे हमारे छाँट लिया करो,
नाराजगी से अच्छा डांट लिया करो..!!
दुसरो को इतनी जल्दी माफ़ कर दिया करो,
जितनी जल्दी आप उपरवाले से अपने लिए माफ़ी की उम्मीद रखते हो..!!
नाराज़गी हमसे हैं,
और तकलीफ़ ख़ुद को देना ग़लत बात हैं..!!
अहंकार दिखाके किसी रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है,
कि माफ़ी मांगकर वो रिश्ता निभाया जाये..!!
गुस्से में कुछ और भी हसीन लगते हो,
बस यही सोच कर तुमको खफा रखा है..!!
कैसे आपको हम मनाए बस एक बार बता दो,
मेरी गलती मेरा कसूर मुझे याद दिला दो..!!
Sorry Status in Hindi

क्या बात है जाने क्यों इतने खफा लगते हैं,
हो गयी हो अगर कोई गलती हमसे,
माफ़ कर दो ना अपनी वफ़ा समझ के..!!
माफ़ी चाहता हूँ गुनहगार हूँ तेरा ऐ दिल,
तुझे उसके हवाले किया जिसे तेरी कदर नहीं..!!
मेरी गुस्ताखियों को तुम माफ़ करना,
दिल तुम्हे तुम्हारी इजाजत के बिना भी याद करता है..!!
कहीं नाराज न हो जाए प्यार मुझसे,
हर सुबह उठते ही खुदा से पहले तुझे जो याद करता हूँ..!!
रूठ कर कुछ और भी हसीन लगते हो,
बस यही सोच कर तुम को खफा रखा है..!!
Best Sorry Status for Whatsapp
मत रूठा करो सुना है,
सोने के बाद हर किसी की सुबह नहीं होती..!!
कर दो माफ़ अगर हुई खता कुछ हमसे,
अलग तुमसे होकर अब रहा नहीं जाता हमसे..!!
तुम नफरतों के धरने कयामत तक जारी रखो ऐ सनम,
हम मोहब्बत से इस्तीफा मरते दम तक नहीं देंगे..!!
आज मैंने खुद से एक वादा किया है,
माफ़ी मांगुगा तुझसे तुझे रुसवा किया है,
हर मोड़ पर रहूँगा मैं तेरे साथ साथ,
अनजाने में मैंने तुझको बहुत दर्द दिया है..!!
मुझे माफ़ करदो,
मेरा मकसद तुम्हें चोट पहुंचाना नहीं था..!!
Sorry Status for Girlfriend, Wife, GF

गलती मेरी थी,
प्लीज मुझे माफ़ करदो..!!
माफ़ करने की शक्ति दोनों के लिए बड़ी होती है,
जो माफ़ करता है और जिसे माफ़ी मिलती है..!!
सारा जहाँ चुपचाप है आहटें ना साज़ है,
क्यों हवा ठहरी हुई है आप क्या नाराज़ है..!!
माफ़ कर दो उनको जिनको तुम भूल नहीं सकते,
भूल जाओ उनको जिनको तुम माफ़ नहीं कर सकते..!!
हम अक्सर लड़ते हैं, एक दुसरे से बात नहीं करते,
लेकिन फिर हम एक दुसरे से माफ़ी मांगते हैं और एक हो जाते हैं..!!
Sorry Status for Boyfriend, Friend, BF
दिल उदास है तेरे चले जाने से, हो सके तो मुसाफिर लौट आ,
तेरे कदमो में सर झुकायें खड़े है हम, तू बस एक बार सजा तो सुना जा..!!
सोचता हूँ जिन्दा हूँ मांग लूँ सब से माफ़ी,
क्या पता मरने के बाद कोई माफ़ करे ना करे..!!
तुम हसते हो मुझे हँसाने के लिए,
तुम रोते हो मुझे रुलाने के लिए,
और तुम एक बार रूठ कर तो देखो,
मर जायेंगें तुम्हें मनाने के लिए..!!
भूल से भूल को भुला दो जरा, आशिक आपके है गले से लगा लो जरा,
फिर ना करेंगे नराज़ आपको, अब तो थोडा मुस्कुरा दो जरा..!!
जो दोगे सजा होगी क़ुबूल हमें, बस एक बार मुस्कुरा दो..!!
Final Words
आपको ये ब्लॉग Best Sorry Status Hindi कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको Sorry Status पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद