Smile Shayari की तलाश में है? तो सही जगह पर आये है पढ़िए Best Shayari on Smile in Hindi और शेयर करें Facebook, Whatsapp और Insatgram पर
Contents
Smile Shayari

किसी की मुस्कुराहट की वजह बनना सीखो,
दर्द की वजह तो हर कोई बन जाता है..!!
उन्हें बहुत पसंद थी मुस्कराहट मेरी,
ले गए वो अपने साथ जाते जाते..!!
एक छोटी सी मुस्कुराहट से शुरू हुआ प्यार,
हज़ार आँसू बहाने पर भी खत्म नहीं होता..!!
जाने किस गम को छुपाने की तमन्ना है उसे,
आज हर बात पर हँसते हुए देखा उसको..!!
थोड़ी मुस्कुराहट उधार दे दे मुझे ऐ जिन्दगी,
कुछ अपने आ रहे हैं मिलने की रस्म अदा करनी है..!!
बस एक छोटी सी दुआ है,
जिन लम्हो में मेरे अपने मुस्कुराते हो वो लम्हे कभी ख़त्म ना हो..!!
एक अलग सी मुस्कान है मेरे चेहरे पर छाई है,
जब से तुझसे मिलने की खबर है आयी है..!!
उदासी भरे गाने सुनते हुए भी अब मैं मुस्कुराने लगा हूँ,
लगता है दीवानगी की हद तक मैं तुझे चाहने लगा हूँ..!!
वो मुस्कुरा के कोई बात कर रहा था शुमार,
और उस के लफ़्ज़ भी थे चांदनी में बिखरे हुए..!!
न जाने कह गए क्या आप मुस्कुराने में,
है दिल को नाज़ कि जान आ गई फ़साने में..!!
Shayari on Smile in Hindi

मुस्कुराना हर किसी के बस का नहीं है,
मुस्कुरा वो ही सकता जो दिल का अमीर हो,
मस्त रहो मुस्कुराते रहो सबके दिलो में जगह बनाते रहो..!!
सुना है आजकल तेरी मुस्कराहट गायब हो गई है,
तेरी इजाज़त हो तो फिर से तेरे करीब आऊँ..!!
तेरे होठों पर ये जो मुस्कान है,
उसकी वजह कही मैं तो नहीं,
तुम बता रही थी किसी से प्यार है तुम्हे,
कही वो खुशनसीब मैं तो नहीं..!!
उदास लोगों की मुस्कराहट,
सबसे ज्यादा खूबसूरत होती है..!!
किस किस से छुपाऊ तुम्हें मै अब तो,
तुम मेरी मुस्कुराहट मे भी नजर आने लगे हो..!!
हर लम्हे को तुम कैद कर लो, हर मुस्कान को तुम अपना बना लो,
हर सुबह प्यार भरी हैं, तुम बस एक नया सपना बुन लो..!!
हँसते दिलों में गम भी हैं मुस्कुराती आँखें नाम भी है,
दुआ करते है आपकी मुस्कराहट कभी न रुके,
क्यूंकि आपकी मुस्कराहट के दीवाने हम भी हैं..!!
क्या पता मोहब्बत ही हो जाएगी,
हमे तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था..!!
जनाब वजह यूं तो कई हैं ग़म में डूब जाने की,
पर हमने एक वजह चुनी है उसमें मुस्कुराने की..!!
इस ज़माने से सबकुछ छुपाना पड़ता है,
दिल जलता है, चोंट लगती हैं और फिर भी मुस्कुराना पड़ता है..!!
Smile Shayari in Hindi

हज़ार गम मेरी फितरत नही बदल सकते,
क्या करू मुझे आदत मुस्कुराने की है..!!
मासूमों का बचपन छीन कर खड़ी मुस्कुराती है,
अब समझ आया जिम्मेदरियो, तुम इतनी बेशरम क्यों कहलाती हो..!!
खुश रहना मतलब यह नहीं की सब कुछ ठीक हैं,
इसका मतलब यह हैं कि आपने दुखों से ऊपर उठ कर जीना सीख लिया हैं..!!
अब और क्या लिखूं उसकी प्यारी मुस्कान के बारे में,
बस कुछ यूं समझ लो चमकता चाँद हैं लाखो सितारों में..!!
आज फिर से देखी तेरी तस्वीर,
तेरी आंखो में फिर से खो गया,
तेरी वो प्यारी मुस्कान माशाअल्लाह,
आज फिर से मेरा दिल मोह गई..!!
फरेबी मुस्कानों ने चाहे लाखों ही दिल लूटे हों,
मासूम मुस्कानें अक्सर रूह को छू ही लेती हैं..!!
वो मुझसे दूर रहकर अगर ख़ुश है तो ख़ुश रहने दो उसे,
मुझे वैसे भी उसकी चाहत से ज़्यादा मुस्कुराहट पसंद है..!!
अगर आप उस वक़्त मुस्कुरा सकते हो,
जब आप पूरी तरह टूट चुके हो तो यकीन कर लो कि,
दुनिया में आपको कभी कोई तोड़ नही सकता..!!
अपनी हँसी पे काबू रखो मोहतरमा,
तुम्हारी हँसी देख देख कर कोई दीवाना होता जा रहा है..!!
सजने संवरने की तुम्हे क्या जरूरत है,
क़यामत ढाने के लिए तो तुम्हारी मुस्कुराहट ही काफी है..!!
Pyari Smile Shayari 2 Line

जनाब वजह यूं तो कई हैं ग़म में डूब जाने की,
पर हमने एक वजह चुनी है उसमें मुस्कुराने की..!!
तुम्हें दिल से जुदा होने नहीं देंगे,
हाथ अपना कभी छोड़ने नहीं देंगे,
तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है,
हम मर भी जाएँ पर तुझे रोने नहीं देंगे..!!
ना पैसा लगता है, न कोई खर्चा लगता है,
मुस्कुराया कीजिये, बड़ा अच्छा लगता है..!!
वफ़ा के इस शहर में हम जैसे सौदागर ना मिलेंगे तुमको,
हम तो आंसू भी खरीद लेते हैं अपनी मुस्कराहट देकर..!!
तेरे मुस्कुराने का असर सेहत पे होता है,
और लोग पूछ लेते हैं दवा का नाम क्या है..!!
आपका हँसता हुआ चेहरा किसी की ज़िन्दगी को,
और भी खूबसूरत बना सकता है..!!
उनकी एक मुस्कराहट ने हमारे होश उड़ा दिए,
हम होश में आ ही रहे थे की वो फिर मुस्कुरा दिए..!!
मुस्कुराओ ऐसे जैसे लगे मुस्कुराहट जिन्दगी की जरूरत हैं,
जब कोई आपको देखे तो कह दे जिंदगी कितनी खूबसूरत हैं..!!
कभी अकेले में मुस्कुरा कर देखना,
दिल पर लगे पहरे हटा कर देखना,
दोस्त जिन्दगी तेरी हसीन हो जायेगी,
खुद पर कुछ लम्हें लुटा कर देखना..!!
उनकी मुस्कुराहट भी कमाल कर जाती है
भरी महफ़िल में ये निगाहें बवाल मचाती है..!!
Shayari on Cute Smile with Images

लोग कहते है की वक़्त किसी का ग़ुलाम नहीं होता,
फिर क्यों तेरी मुस्कराहट पर ये थम सा जाता है..!!
अपनी मुस्कराहट को ज़रा काबू में रखा कीजिये,
दिल-ऐ-नादान कही इस पर शहीद ना हो जाए..!!
धडकनों को कुछ तो काबू में कर,
ऐ दिल अभी तो पलकें झुकाई है, मुस्कुराना बाकी है उनका..!!
जिन्दगी में हर दम हँसते रहो हँसना जिन्दगी की जरूरत हैं,
जिन्दगी को इस अंदाज में जिओ कि आपको देखकर लोग कहें,
वो देखों जिन्दगी कितनी खूबसूरत हैं..!!
ना पैसा लगता है, न कोई खर्चा लगता है,
मुस्कुराया कीजिये, बड़ा अच्छा लगता है..!!
आपका हँसता हुआ चेहरा किसी की ज़िन्दगी को,
और भी खूबसूरत बना सकता है..!!
मुस्कुराओ ऐसे की लगे मुस्कुराहट जिंदगी की जरूरत है,
मुस्कुराओ ऐसे की लगे मुस्कुराहट जिंदगी की जरूरत है..!!
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर,
हर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता..!!
जिंदगी एक हसीन ख्वाब हैं इसमे जीने की चाहत होनी चाहिये,
गम खुद-ब-खुद ख़ुशी में बदल जायेगा सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये..!!
ऐ खुदा तेरा एक एहसान चाहिए,
मेरे अपनों के चेहरे पर हर पल मुस्कान चाहिए..!!
Final Words
आपको ये ब्लॉग Smile Shayari in Hindi कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको Smile Shayari पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद