क्या आप बहन के लिए शायरी ढूंड रहे है? तो सही जगह पर है हम लाये है Sister Shayari पढ़िए और शेयर करें अपनी बहन के साथ Sister Shayari in Hindi को
भाई बहन का रिश्ता कितना पवित्र होता है ये तो आप सभी को पता है और जितना प्यार हमे बहने करती है उतना प्यार माँ बाप के आलावा हमे कोई नहीं कर सकता है हमारा पूरा बचपन भी बहन के साथ निकला होता है और जिनको हम कभी नहीं भुला सकते है.
बहने हमारा इतना ध्यान रखती है और हमारी हर चीज में साथ देती है तो हमारा भी फ़र्ज़ बनता है की हम भी उनका ध्यान रखे और उन्हें स्पेशल महसूस करवाए.
इसीलिए हम लेके आये है Best Shayari for Sister जो पढ़ कर आप अपने अच्छे पलो को याद कर सकते है और Shayari on Sister in Hindi को अपनी बहन के साथ शेयर कर सकते है और इन Sister Love Sister Shayari और Sister Ki Shayari को सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते है उम्मीद करते है आपको ये Sister Shayari Hindi Mai का कलेक्शन जरुर पसंद आएगा.
Contents
Sister Shayari

मैं बादल तो पहली बारिश हो तुम,
मैं ठंडी हवा तो खुशबू हो तुम,
मेरी प्यारी बहना, जिंदगी नहीं तुम जान हो मेरी..!!
उसने सारी कुदरत को बुलाया होगा,
फिर उसमें ममता का अक्स समाया होगा,
कोशिश होगी परियों को जमीन पर लाने की,
तब जाके खुदा ने बहनों को बनाया होगा..!!
मांगी थी दुआ हमने रब से देना मुझे,
एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे,
उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन,
और कहा सम्भालों ये अनमोल है सबसे..!!
मेरी बहन है मेरी शान,
इस पर है सब कुछ कुर्बान..!!
वक्त के साथ बदल जाता है हर रिश्ता,
जरूरतें खत्म होते ही मर जाता है रिश्ता,
पर लड़ने झगड़ने और दूर होने के बावजूद भी,
जिसमें प्यार बढ़ता रहता है वो भाई-बहन का रिश्ता होता है..!!
सबसे प्यारी है मेरी बहना,
निडर होकर नदी सी यूं ही बहती रहना,
मैं हर कदम साथ रहूंगा तेरे,
इस नये दौर में यूँ ही आगे बढ़ते रहना..!!
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नही होता,
वो चाहें दूर भी हो तो कोई गम नही होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नही होता..!!
भाई-बहन के रिश्ते की अहमियत को समझता हूँ,
तू हमेशा खुश रहे, यही दुआ मैं रब से करता हूँ..!!
मुसीबत जब हर रिश्ता झूठा निकलता है,
तब भी बहन बिना किसी स्वार्थ के साथ खड़ी होती है..!!
अपने हो या पराये वो सबसे रिश्ता जोड़ लेती है,
बहन तो भाई के लिए सारा दौलत छोड़ देती है..!!

लोग पूछते हैं इतने गम में भी खुश क्युं हो,
मैने कहा दुनिया साथ दे न दे मेरी बहन तो साथ हैं..!!
फूल की खुशबू की तरह है मेरी बहना,
जो खुद बिखर कर घर को सजाती है,
वो आती है तो घर में नए रंग भर जाती है,
और पूरे परिवार का दिल को खुशियों से भर जाती है..!!
खूबसूरत एक रिश्ता तिरा मेरा,
हूँ जिस पे बस खुशियों का पहरा,
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को,
क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना है..!!
बचपन में शरारत करने का इरादा न होता,
मेरी प्यारी बहन तुम ना होती तो बचपन इतना प्यारा न होता..!!
शादी हो गई तो क्या हुआ कल भी थी,
आज भी है और कल भी रहेगी,
वो मेरी प्यारी बहन थी, जिंदगी भर मेरी ही बहन रहेगी..!!
बहन से अच्छा दोस्त और कोई नहीं हो सकता,
तुमसे अच्छी कोई और बहन हो ही नहीं सकती..!!
दीदी तुम मेरी वह दोस्त हो,
जिस से में लड़ तो सकता हु,
मगर कभी बिछड़ नहीं सकता..!!
बस मेरी हर पल यही दुआ रहे,
हमेशा हर वक़्त मेरी बहना के,
चहरे पे मुस्कराहट कायम रहे..!!
बारिश की बूंद की तरह है मेरी बहना,
जो खुद बिखर कर घर को सजाती है,
वो आती है तो घर में नए रंग भर जाती है,
और मेरे दिल को खुशियों से भर जाती है..!!
अगर ख्वाहिशों के आगे कोई जहान है तो,
रब करे वो जहान मेरी बहन को मिल जाए..!!

जैसे दोनों आँख एक साथ होते हैं,
वैसे भाई-बहन के रिश्ते भी ख़ास होते हैं..!!
वो प्यारी है वो न्यारी है,
हर लम्हा जिसके संग गुजारा,
वो बहना मुझको सबसे प्यारी है..!!
फूलों सी मुस्कान है तेरी बहना,
हंसती है तू, दिल मेरा खुश होता है,
तू उद्दास होती है तो दिल मेरा रोता है,
ऐसा प्यारा भाई-बहन का रिश्ता हमारा..!!
हर ख्वाहिश तेरी पूरी हो जाए,
जो हो कुछ अधूरी तो वह मेरी हो जाए,
दुआ है रब से बहना तेरा हर पल,
खुशियों की बारिश से भीग जाए..!!
बड़े ही अदब और प्रेम से लिखा है,
बहना तेरा और मेरा रिश्ता,
दूर होकर भी तू दिल में रहती है,
तेरी यादे खुशियों की लहर सी बहती है..!!
आज धरती सुनहरी हो गई,
आसमान नीला हो गया,
आज बहना जो तू मेरे घर में आ गई,
मेरा घर खुशियों से आबाद हो गया..!!
आज पापा लाए है मिठाई बहुत सारी,
जी मचला कि खा जाऊं सारी,
पर बहना तेरे बिना, मीठी नहीं लगी कोई मिठाई..!!
दूर रहकर भी रिश्तों को ख़ास बनाया जाता है,
भाई-बहन का रिश्ता जिंदगी भर निभाया जाता है..!!
बहना तेरे हर गम को अपना बनाऊंगा मैं,
ख़ुद रो कर भी तुझको हसाऊंगा मैं..!!
बचपन में शरारत करने का इरादा न होता,
दीदी, तुम ना होती तो बचपन इतना प्यारा न होता..!!
Sister Shayari in Hindi

जब घर में कोई भी दिल का हाल नही समझ पाता हैं,
वो बहन ही होती हैं जिसकी समझ में सब आता हैं..!!
अपनी बहन को बहुत चाहते भाई हैं,
पर इनकी किस्मत में होता जुदाई हैं..!!
बहन अपने छोटे भाईयों को बड़ा मानती है,
लेकिन एग्जाम हो तो पढ़ाई के लिए डांटती है..!!
मुसीबत आने पर वो हिफ़ाजत भी करती है,
निराश होने पर बड़ी बहन हिम्मत भरती है..!!
आज मेरी बहन अपने ससुराल से आई है,
ऐसा लग रहा है जैसे कोई खोई हुई ख़ुशी लाई है..!!
जिसे चाहों उसे ही खोना पड़ता है,
बहन की विदाई के वक़्त रोना पड़ता है..!!
तोड़े से भी ना टूटे ऐसा,
अटूट रिश्ता है भाई-बहन का हमारा,
तू दूर चाहे कितनी भी हो जाए बहना,
पर मेरे दिल से दूर कभी ना होना..!!
रिश्तो की गहराई को जो समझती है,
दो परिवारों में जो खुशियां बिखेरती है,
वो बहन नसीब वालों को ही मिलती है..!!
सुबह की पहली किरण जैसी हो तुम,
रोज सुबह आकर भाई-भाई कहकर उठाती हो तुम,
मेरी प्यारी बहना मेरे जीवन में खुशी नहीं,
खुशियों की सौगात हो तुम..!!
जब बहना मेरे घर आंगन आयी,
तब खुशियां मेरी घर आयी,
बांधी उसने कलाई पर राखी,
तब मेरे नसीबो ने आसमान छुआ..!!

बहना साथ है जो तेरा तो दुनिया जीत लूंगा,
वरना दो कदम भी चलना मुश्किल होगा..!!
मेरे सिर का ताज हो बहना तुम,
यूं ही खुश रहना हरदम तुम,
गर आए जिंदगी में कोई गम,
तो मुझसे कहना तुम..!!
वक्त के साथ बदल जाता है हर रिश्ता,
जरूरतें खत्म होते ही मर जाता है रिश्ता,
पर लड़ने झगड़ने और दूर होने के बावजूद भी,
जिसमें प्यार बढ़ता रहता है वो भाई-बहन का रिश्ता होता है..!!
बहन वो दोस्त है जो थामती तो हाथ है,
पर स्पर्श दिल को करती है..!!
बहन भाई की यारी सब से है प्यारी,
और सारी दुनिया पे हे जे भारी..!!
एक रूप भगवान का ये भी होता है,
बहन का प्यार यानि ईश्वर का आशीर्वाद..!!
कभी हंसाती है कभी रुवाती है,
कोई और नहीं मेरी बहन मुझे बहुत सताती है..!!
प्रेम से जो देती है वो बहन है,
लड़ झगड़ के जो देता है वो भाई है..!!
दुनियाँ की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा मैं,
अपने भाई होने का हर फ़र्ज़ निभाऊंगा मैं..!!
बड़ी बहन होती हैं मम्मी-पापा से बचाने वाली,
और छोटी बहन होती हैं पीठ पीछे छुपाने वाली..!!

जो बांध कर कलाई पर धागा, मौत को रोक देती है,
वो बहन बड़े नसीबो से मिलती है..!!
गुस्से में कही बातें भी जहर ना लगे,
भाई-बहन के रिश्ते को नजर ना लगे..!!
हर घड़ी और हर लम्हा वो बड़ा हँसाती है,
विदाई के समय बहन बड़ा रूलाती है..!!
मेरा दुश्मन भी तू और दोस्त भी तू,
मेरे लिए मुसीबत भी तू उसका हल भी तू,
कर दे मेरा जो हाल बुरा भाई तू मेरा पर है,
मेरे खुशीयों की दस्तक भी तू..!!
खुदा करे बहन तेरी हर चाहत पूरी हो जाए,
हम तेरे लिए जो दुआ करें वो उसी वक़्त पूरी हो..!!
जिंदगी की मिठाइयों में बहने,
चॉकलेट की तरह होती है सबसे अच्छी..!!
फूलों का तारों का सबका कहना है,
एक हजारों में मेरी बहना है..!!
बड़ा भाई प्यार से गिफ्ट देता है,
छोटा भाई प्यार से गिफ्ट लेता है..!!
बहन के साथ बिताए हुए,
वह बचपन की यादें मुझे आज भी याद है..!!
तुझे सताना अच्छा लगता है,
तेरे नए-नए नाम रखना अच्छा लगता है,
तेरे साथ वो पुराने पल जीने का मन करता है,
भाई-बहन का यही रिश्ता अच्छा लगता है..!!
Shayari on Sister in Hindi

कोहिनूर तो नहीं देखा मैंने कभी,
मगर अनमोल होती है बहने,
खुद के गम को छुपा, हंसना सिखाती है बहने..!!
तुझसे लाख तकरार होती है पर,
बहना दिल में बस तेरे लिए प्यार होता है..!!
उसने सारी कुदरत को बुलाया होगा,
फिर उसमें ममता का अक्स समाया हुआ,
कोशिश होगी परियों को जमीन पर लाने की,
तब जाके खुदा ने बहनों को बनाया होगा..!!
परियों से भी सुंदर मेरी बहना, मुस्कान तेरे लाखो में एक,
तेरी खुशियों के लिए, मै अपनी जिंदगी वार दू..!!
जब तू छोटे छोटे कदमो से चलती थी,
तेरी पायल मीठी राग सुनाती थी,
बहुत प्यारी हो तुम बहना,
जीवन भर यु ही संग रहना..!!
जेबो को लूट कर खुशियां भरा करती है,
व्यापारी तो नहीं है जनाब,
पर बहने सौदा खरा करती है..!!
वो कभी सुनाती है तो कभी पुचकारती है,
मेरी प्यारी बहन एक पल झगड़ती है,
तो दुसरे पल गले लग जाती है,
यही प्यार भरा रिश्ता है हमारा..!!
उम्मीद, विश्वास और प्यार कि वो मूरत है,
मेरी बहना की हर खुशी मेरे लिए जन्नत है..!!
भोली-भाली सूरत है और प्यारी सी मुस्कान,
दिल की है मासूम मग़र मीठी छूरी सी ज़ुबान,
चंचल सी हैं आँखें तेरी तू है थोड़ी शैतान,
पर मेरी राजकुमारी तू तुझमें बसती मेरी जान..!!
चांद सा मुखड़ा फुल जाता है,
प्यारी बहना जब रुठ जाती है..!!

घर की लड़ाई में जब कोई आपके साथ नहीं होता हैं,
बहन तब भी आपके साथ खड़ी होती हैं..!!
जान से बढ़कर है मुझको ये मुस्कान तेरी है,
है जो वाक़ीब सही बस तू बहन एक मेरी है..!!
खट्टा मीठा बड़ा अनोखा रिश्ता है,
कहलाता तो भाई बहन का रिश्ता है,
लेकिन स्वर्ग से भी सुंदर ये रिश्ता है..!!
भाई-बहन का रिश्ता प्यार और खुशियों का बंधन होता है,
वो खून के रिश्तो का मोहताज नहीं होता..!!
क्या रीत बनाई है दुनिया वालों में,
भाई-बहन का प्यारा रिश्ता तो बनाया,
लेकिन कुछ चंद खुशियों,
का ही साथ हिस्से में आया..!!
अपनी खुशियों का घोट कर गला तुमने,
जमाने की हर रीत तुमने निभाई,
दुआ है रब से अब कोई गम ना आए,
तेरी जिंदगी में बहना..!!
मंजिल मिल गई लेकिन बहना कहीं दूर चली गई,
जब भी तू पास तो हर पल सुहाना लगता था,
तेरे बिना जिंदगी का यह सफर रुखा सा लगता है,
आजा बहना राखी बांधने के बहाने आजा..!!
हर लम्हा खास होता है,
जब बहना मेरी साथ होती है..!!
जमाने भर के रिश्तों से मुझे क्या लेना-देना,
बस इतना ही काफी है कि बहन मेरे साथ है..!!
मांगी थी दुआ हमने रब से,
देना मुझे एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे,
उस ख़ुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन,
और कहा सम्भालों ये अनमोल हैं सबसे..!!
Best Shayari for Sister

जान कहने वाली कोई गर्लफ्रेंड तो नहीं है मेरे पास,
लेकिन ओय हीरों कहने वाली एक बहुत प्यारी बहन है..!!
बड़े होकर भाई बहन कितने दूर हो जाते हैं,
इतने व्यस्त है सभी की मिलने से भी मजबूर हो जाते हैं..!!
अपनी बहन होने पर आता हैं खुद पर नाज़ मुझे,
दूर होकर भी दीदी दूर नहीं आप, होता हैं एहसास मुझे..!!
याद आता है अक्सर वो गुज़रा हुआ ज़माना,
तेरी मीठी सी आवाज़ में भाई कहकर बुलाना,
वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,
अब क्या करे बहना यही है ज़िन्दगी का तराना..!!
दुनियाँ की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा मैं,
अपने भाई होने का हर फ़र्ज़ निभाऊंगा मैं..!!
मेरी बहन है मेरी शान,
बहना तुझ पर कर दूँ, सब कुछ कुर्बान..!!
भाई-बहन के रिश्तें में दरार नहीं आता है,
क्योंकि इनके बीच में दौलत का दीवार नहीं आता है..!!
फूलों का तारों का सबका कहना हैं,
एक हज़ारों में मेरी बहना हैं..!!
बहनें होती हैं प्यारी बातें करती हैं निराली,
खुशियाँ देती हैं बहुत सारी..!!
कभी हमसे लड़ती है, तभी हम से झगड़ते हैं,
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को समझने का हुनर भी बहन रखती है..!!

दीदी तुम मेरी वह दोस्त हो,
जिस से में लड़ तो सकता हु,
मगर कभी बिछड़ नहीं सकता..!!
मेरी बहना कभी मुझसे लड़ती हैं, कभी मुझसे झगड़ती हैं,
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को,
समझने का हुनर भी बहन रखती है..!!
भाई जितना भी तंग करें बहनों को,
मगर बहनों की जान होते हैं भाई..!!
प्यार में यह भी जरूरी हैं,
बहनों की लड़ाई के बिना जिन्दगी अधूरी हैं..!!
अच्छे बुरे रिश्तो का एहसास होना चाहिए,
भाई- बहन के रिश्ते में विश्वास होना चाहिए..!!
बहन की खुशियाँ बड़ी ही प्यारी होती है,
बहन खुश रहे यह भाई की जिम्मेदारी होती है..!!
वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना,
वो माँ का डांटना,वो पापा का लाड-प्यार,
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है,
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार..!!
मेरा दुश्मन भी तू और दोस्त भी तू,
मेरे लिए मुसिबत भी तू उसका हल भी तू,
कर दे मेरा जो हाल बुरा भाई तू मेरा पर है,
मेरे खुशीयों की दस्तक भी तू..!!
रिश्तो में सबसे प्यारा,
भाई-बहन का रिश्ता हमारा,
अंधेरी में उजाला सबसे निराला,
ऐसा रिश्ता है हमारा..!!
Final Words
आपको ये ब्लॉग Sister Shayari in Hindi कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको Sister Shayari पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद