क्या आप Wife Ke Liye Shayari ढूंढ रहे है? तो सही जगह पर है पढिए Best Shayari for Wife in Hindi और खुश करिए इन शायरी के साथ अपनी पत्नी को
Contents
Shayari for Wife

वक़्त मिले तो कभी रखना कदम दिल के आँगन में,
हैरान रह जाओगे मेरे दिल में अपना मुकाम देख कर..!!
बेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर हुई,
इस मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिलकर हुई,
पाया सब कुछ दुनिया में मैं,
पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई..!!
चाहने से प्यार नहीं मिलता, हवा से फूल नहीं खिलता,
प्यार नाम होता है विश्वास का, बिना विश्वास सच्चा प्यार नहीं मिलता..!!
कर दे नज़रे करम मुझ पर, मैं तुझपे ऐतबार कर दूँ,
दीवाना हूँ तेरा ऐसा कि दीवानगी की हद को पर कर दूँ..!!
कुछ पल की खुशी आपके साथ में थी,
ऐसी कोई लकीर हमारे हाथ में होती,
दूर रहकर भी आपको याद करते है हम,
शायद कोई बहुत प्यारी सी बात हमारी मुलाकात में थी..!!
आँखों मे आँसुओं की लकीर बन गई,
जैसी चाहिए थी वैसी तकदीर बन गई,
हमने तो सिर्फ रेत में उँगलियाँ घुमाई थीं,
गौर से देखा तो आप की तस्वीर बन गई..!!
मौज में तो उसी की लाइफ है,
जिसका प्यार आज उसकी वाइफ है..!!
तेरी खुशी से नही गम से भी रिश्ता है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अनमोल हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत सिर्फ़ लफ़ज़ो की मोहताज़ नही,
तेरी रूह से रूह का रिश्ता है मेरा..!!
ये मत कहना कि तेरी याद से रिश्ता नहीं रखा,
मैं खुद तन्हा रहा मगर दिल को तन्हा नहीं रखा,
तुम्हारी चाहतों के फूल तो महफूज़ रखे हैं,
तुम्हारी नफरतों की पीर को ज़िंदा नहीं रखा..!!
धड़कनों को कुछ तो काबू कर ले ऐ दिल,
अभी तो पलके झुकाई है, मुस्कुराना बाकी है उनका..!!
Shayari for Wife in Hindi

तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा,
कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है..!!
सुबह मेरी तुमसे हैं रात मेरी तुमसे हैं,
भला कैसे बताये आपको मोहब्बत की हर बात बस तुमसे हैं..!!
तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा है के,
दिल करता हे दिनभर तुम्हे तंग करे..!!
मोहब्बत का कोई इरादा तो नहीं था दिलनशी,
देखा तुझे तो नियत बदल सी गयी..!!
इश्क है वही जो हो एक तरफा,
इजहार है इश्क तो ख्वाईश बन जाती है,
है अगर इश्क तो आँखों में दिखाओ,
जुबां खोलने से ये नुमाइश बन जाती है..!!
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हें उतना प्यार आएगा..!!
उसकी प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती हैं,
उसकी आँखें हमें दुनिया भुला देती हैं,
आएगी आज भी वो सपने मैं यारो,
बस यही उम्मीद हमें रोज़ सुला देती हैं..!!
जिंदगी में आपके आने से हर मुकाम मिला है हमको,
लगता है जैसे किस्मत का जाम मिला है हमको,
भर दिया आपने हमारी जिंदगी को प्यार से इतना,
लगता है जैसे खुदा से की दुआ का अंजाम मिला है हमको..!!
मैं एक हाथ से पूरी दुनिया से लड़ सकता हूँ,
बस मेरे दूसरे हाथ में तेरा हाथ होना चाहिए..!!
तेरे रुखसार पर ढले हैं मेरी शाम के किस्से,
खामोशी से माँगी हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम..!!
- Love Shayari
- Couple Shayari
- Romantic Shayari
- Mohabbat Shayari
- One Sided Love Shayari
- Husband Romantic Shayari
Love Shayari for Wife

जिंदगी में आपके आने से हर मुकाम मिला है हमको,
लगता है जैसे किस्मत का जाम मिला है हमको,
भर दिया आपने हमारी जिंदगी को प्यार से इतना,
लगता है जैसे खुदा से की दुआ का अंजाम मिला है हमको..!!
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा..!!
तुझे पलकों पे बीता के रखूँ मैं,
करके हद से ज्यादा प्यार सीने से लगा के रखूँ मैं,
बेहद कीमती हो तुम मेरे लिए,
तुम्हें दिल में छुपा कर अपनी जान बना कर रखूँ मैं..!!
मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा,
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना..!!
मोहब्बत को बयां करने का तरीका मुझे भी सिखा ऐ जिंदगी,
सुना है लोग अपने महबूब के लिए जान भी दे देते हैं..!!
दिल की यादों में सवारू तुझे,
तू दिखे तो आँखों में उतारू तुझे,
तेरे नाम को लबों पर ऐसे सजाऊं,
सो जाओं तो ख्वाबों में पुकारू तुझे..!!
जैसे वक़्त थम सा गया है तेरे जाने के बाद,
जैसे मुस्कुराहट खो सी गयी है मेरी तेरे जाने के बाद,
तू गयी मेरा सब कुछ ले गयी,
मगर फिर भी क्यू,रोज याद आती है तेरी तेरे जाने के बाद..!!
खुदा से क्या मांगू तेरा वास्ते सदा खुशियां हो तेरे रास्ते,
हँसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह, खुशबू फूलों का साथ निभाती है जिस तरह..!!
मिले जो आप कुछ ख़ास मिला हमें,
तन्हा ज़िंदगी में एक खूबसूरत साथ मिला हमें,
जिस प्यार की होती है सब को अपनी ज़िंदगी में चाहत,
बस वही प्यार का एहसास आज मिला हमें..!!
हमसे पूछो क्या होता है तन्हा पल बिताना,
बहुत मुश्किल होता है दिल को समझना,
यह ज़िंदगी तो किसी तरहा गुज़र ही जाएगी,
बस मुश्किल होता है कुछ लोगों को भूल पाना..!!
- Love Shayari for Girlfriend in Hindi
- Love Shayari for Boyfriend in Hindi
- Pyar Bhari Shayari
- Dil Shayari
- Bhai Behan Shayari
Romantic Shayari for Wife

धड़कन मेरी तुमसे है, आशिकी मेरी तुमसे है,
बताये तो कैसे बताये तुम को, मेरी जिन्दगी मेरी साँसे तुमसे हैं..!!
साँस थम जाती हैं पर जान नही जाती,
दर्द होता हे पर आवाज़ नही आती,
अजीब लोग हे इस ज़माने मे,
कोई भूल नही पता और किसी को याद नही आती..!!
दिल ये मेरे तुमसे प्यार करना चाहता हैं,
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता हैं,
देखा है जब से तुम्हे मैंने ऐ सनम,
सिर्फ़ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हैं..!!
अपना बनाकर हमें अपनी आग़ोश में भर लो,
होंगे नहीं कभी जुदा हम आज ये वादा कर लो,
बिखर जायेंगे तुमसे अगर दूर जो हो गए,
कल हो या न हो सके आज चंद बातें कर लो..!!
बेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर हुई,
इस मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिलकर हुई,
पाया सब कुछ दुनिया में मैं,
पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई..!!
हम कई रिशतों को टूटने से बचा सकते हैं,
केवल अपनी सोच में यह छोटा सा बदलाव करके,
कि सामने वाला गलत नहीं है,
सिर्फ हमारी उम्मीद से थोङा अलग है..!!
छुपा लो मुझे अपने साँसों के दरमियां,
कोई पूछे तो कह देना ज़िन्दगी है मेरी..!!
बिल्कुल एक जैसे है हम दोनों,
ना गुस्सा उनका खत्म होता है और ना ही मेरा प्यार..!!
सफ़र वही तक हैं जहाँ तक तुम हो,
नजर वहीं तक हैं जहाँ तक तुम हो,
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,
ख़ुशबू वही तक हैं जहाँ तक तुम हों..!!
कोई टूटे तो उसे सजना सीखो,
कोई रूठे तो उसे मानना सीखो,
रिश्ते तो मिलते हैं मुक़द्दर से,
बस उसे खूबसूरती से निभाना सीखो..!!
Best Shayari for Wife in Hindi

सूखे हुए पत्तो की तरह मुरझाये बैठे थे हम,
तुम बारिश बनकर आई और ज़िन्दगी में खुशहाली भर दी..!!
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा..!!
ना जाने कैसे गुजरेंगे ये पल तुम्हारे बिन,
बस इतना सोचकर तुमसे लिपटने का दिल करता हैं..!!
इत्तेफ़ाक़ से ही सही मगर मुलाकात हो गयी,
ढूंढ रहे थे हम जिन्हें उन से बात हो गयी,
देखते ही उन को जाने कहाँ खो गए हम,
बस यूँ समझो वहीं से हमारे प्यार की शुरुआत हो गयी..!!
मेरी दिल की धड़कन तुझसे है,
मेरे सांसों की तड़पन तुझसे है,
मुझे खुद पता नहीं मेरा मुझमें क्या है,
मेरी हर चीज तुझसे है..!!
मेरा हर एहसास हर खुशी तेरी है,
आंखों में छुपी ये आस तेरी है,
दो पल भी ना रह सके तेरे बिन,
धड़कनों में धड़कती हर आवाज़ तेरी है..!!
तेरे पलकों के काजल को देख सीख गया हूँ मैं,
कि हर पलकों का काजल तुम्हारे जैसा सच्चा नहीं होता..!!
आपके दीदार को निकल आये हैं तारे,
आपकी ख़ुशबू से छा गई है बहारें,
आपके साथ दीखते हैं कुछ ऐसे नजारें,
कि छुप-छुप के चाँद भी बस आपको ही निहारे..!!
बिल्कुल एक जैसे है हम दोनों,
ना गुस्सा उनका खत्म होता है और ना ही मेरा प्यार..!!
निशाने पे जो लग जाये उसे तीर कहते है,
दिल में जो उतर जाये उसे तस्वीर कहते है,
और आप जैसी पत्नी मिल जाये उसे तक़दीर कहते है..!!
Wife Ke Liye Shayari

जिंदगी में कोई सबसे प्यारा नहीं मिलता,
बचा के रखना अपना प्यार जीवनसाथी के लिए,
उससे बेहतर यार दोबारा नहीं मिलता..!!
ऐ शख्स तेरा साथ मुझे हर शक्ल में मंज़ूर है,
यादें हों कि खुशबू हो, यक़ीं हो कि ग़ुमान हो..!!
तुझे पलकों पे बीता के रखूँ मैं,
करके हद से ज्यादा प्यार सीने से लगा के रखूँ मैं,
बेहद कीमती हो तुम मेरे लिए
तुम्हें दिल में छुपा कर अपनी जान बना कर रखूँ मैं..!!
उसकी प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती हैं,
उसकी आँखें हमें दुनिया भुला देती हैं,
आएगी आज भी वो सपने मैं यारो,
बस यही उम्मीद हमें रोज़ सुला देती हैं..!!
जिंदगी में आपके आने से हर मुकाम मिला है हमको,
लगता है जैसे किस्मत का जाम मिला है हमको,
भर दिया आपने हमारी जिंदगी को प्यार से इतना,
लगता है जैसे खुदा से की दुआ का अंजाम मिला है हमको..!!
अपना बनाकर हमें अपनी आग़ोश में भर लो,
होंगे नहीं कभी जुदा हम आज ये वादा कर लो,
बिखर जायेंगे तुमसे अगर दूर जो हो गए,
कल हो या न हो सके आज चंद बातें कर लो..!!
हर वक़्त मुस्कुराना आपकी फितरत में है,
और ये मुस्कुराहट बनाये रखना हमारी किस्मत में है..!!
अरे आप क्यों नहीं समझते हो सनम,
दिल का दर्द दबता नहीं है दबाने से,
आपको मोहब्बत का इज़हार करना ही पड़ेगा,
क्योंकि मोहब्बत छुपती नहीं छुपाने से..!!
जब खामोश आंखों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तेरे ही खयालों में खोये रहते हैं,
ना जाने कब दिन और रात होती है..!!
मैं लव हूँ मेरी बात हो तुम,
मैं तब हूँ जब साथ हो तुम..!!
Wife Shayari

सब मिल गया आपको पाकर,
हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर,
सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ,
आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर..!!
साथ देना मेरा तुम हर एक मोड़ पर,
तुम्हारे बिन मेरा सब कुछ अधूरा है..!!
मैं रहता हूँ जिसके साथ में एक पागल सी लड़की है,
शादी के बाद तो वो मुझपे हर बात पे भड़कती है..!!
जब वो इश्क़ करते हैं, हर पल अच्छा सा लगता हैं,
शरारतें कुछ होती हैं और प्यार भी सच्चा सा लगता है..!!
सारी उम्र आँखों में एक सपना याद रहा,
सदियों बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा,
न जाने क्या बात थी उनमे और हम में,
सारी महफ़िल भूल गए बस वह चेहरा याद रहा..!!
खफा भी रहते हैं और वफ़ा भी करते हैं,
इस तरह अपने प्यार को बयान भी करते हैं,
जाने कैसी नाराज़गी है मेरी उनसे,
खोना भी चाहते हैं और पाने की दुआ भी करते हैं..!!
याद है हमें वो शामें, जब आप समुंदर की बाते करते थे,
हम बाहों में खो जाते थे..!!
Final Words
आपको ये ब्लॉग Shayari for Wife in Hindi कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको Shayari for Wife पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद