पढ़िए Shani Dev Status (शनि देव स्टेटस) हिंदी में और शेयर करें इन Shani Dev Status, Shayari, Quotes in Hindi को अपने दोस्तों और फॅमिली के साथ
Table of Contents
Shani Dev Status

Jay Shani Dev Status, Shani Dev Whatsapp Status
भले ही मूर्ति बनकर बैठे है पर मेरे साथ खड़े है,
आये संकट जब भी मुझ पर, मुझ से पहले मेरे Shani Dev लड़े है..!!
शनिदेव और मैं दोनों ही बड़े दिलवाले हैं,
वह मेरी गलतियों को माफ करता है और मैं उनकी सेवा करता हूं..!!
शुभ शनिवार
दुनिया कहती है कि मैं पागल हूं,
लेकिन वह क्या जाने मैं शनि महाराज का दीवाना हूँ..!!
मैंने सारे काम शनि महाराज का नाम लेकर ही करता हूं,
और लोग समझते हैं कि यह लड़का बहुत भाग्यशाली है..!!
माया को चाहने वाला हमेशा बिखर जाता है,
और Shani Dev को चाहने वाला हमेशा निखर जाता है..!!
बदलता तो हर जीव है,
और जो ना बदले वाही तो शनिदेव है..!!
कैसे बोल दूं कि मेरी हर मन्नत बेअसर हो गई,
मेरे ऊपर जब भी कष्ट आया तो मेरे शनि महाराज को खबर हो गई..!!
दुनिया वालों के दिखावे के इश्क और प्यार से दूर रहता हूं,
इसीलिए में शनि महाराज की भक्ति के नशे में चूर रहता हूं..!!
आप पर शनि देव महाराज का आशीर्वाद बना रहे,
और बदल दे आपका भाग्य जो आप की जिंदगी में अभी तक न पाया हो..!!
जब तक तो शनि देव की महिमा है,
जब तक दुनिया में तरक्की करता रहूंगा..!!
जय हो शनि महाराज की
- Krishna Quotes in Hindi
- Suvichar
- Anmol Vachan
- Mahakal Status
- Bholenath Status
- Radha Krishna Status
- God Status
Shani Dev Status in Hindi

Shani Dev Status Photo, Shani Dev Status Hindi, Shani Dev Status 2022
गरीबों को शनि महाराज की न्याय की आशा रहती है,
और शनि महाराज का गरीबों पर हमेशा आशीर्वाद बना रहता है..!!
शनि देव के मंदिर मैं खड़ा होकर भक्त लोग शनि महाराज कहते हैं,
बेसक बोलिए पाप करके भी तुम परेशान हो गए होंगे..!!
शनि वो हस्ती है जिस से मिलने के लिए यह पूरा संसार तरसता है,
और हम उन्हें उन्ही की महफिल में रोज उनको दिल में बिठा के रखते हैं..!!
तेरे भक्तों में से एक छोटा सा भक्त हूं मैं तेरा होने से किस्मत वाला हूं,
तेरा होते मेरा कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता क्योंकि मैं शनि महाराज का भगत हूं..!!
दुनिया वालों ने मुझे सबक सिखाया है,
लेकिन एक शनि बाबा ही है जो मुझे कभी ताना नहीं मारते..!!
चलता हूं शनि बाबा कि छाया में,
और उनका ही आशीर्वाद है बाकी तो धन दौलत का जंजाल है..!!
दौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी, सारा खजाना छोड़ दिया,
Shani Dev के प्यार में दिवानों ने राज घराना छोड़ दिया..!!
फिदा हो जाऊं तेरी करोड़ों अदाओं अदाओं पर,
बेताब दिल है मेरा जो तुमसे मिलने के लिए तड़पता रहता है..!!
धन दौलत को चाहने वाला फकीर हो जाता है,
और शनि महाराज को चाहने वाला अमीर हो जाता है..!!
बहुत ही मुश्किल है इस संसार में दो वक्त का खाना मिलना, जिसको मिला है
उसने आराम से खाया है जिसको नहीं मिली वह सुखी-भासी खाया है..!!
बाबा शनि देव मुझे अपने आप में यूं ही संभालो,
कि मैं ना रहूं तुम बिना और अपने आप से खुद का हो जाऊं..!!
Shani Dev Quotes

Shani Dev Quotes, Shani Dev Shayari, Jai Shani Dev Status
क्यों तुम दूसरे के नसीब को क्यों चुराते हो,
यह मार्ग केवल आपका ही है उसका नहीं..!!
जय हो शनि महाराज की
शनि देव की शक्ति का ही आशीर्वाद है,
इस संसार में इज्जत की दो टाइम की रोटी जिसने खाई है,
वही बहुत किस्मत वाला है..!!
मौत का डर उनको लगता है, जिनके कर्मों मे दाग है,
हम तो Shani Dev के भक्त है, हमारे तो खून में ही आग है..!!
धन दौलत छोड़ी, मोह-माया छोड़ा और सारा धंधा छोड़ दिया,
और शनि देव के प्रेम में ही राज घराने छोड़ दिया है..!!
सत्य बात अच्छा काम करने वालों की इज्जत करो,
बिगाड़ने वालों की नहीं और आपका यह दिन शुभ हो..!!
Shani Dev Shayari
पीपल के पेड़ के नीचे कितना भी दीपक जला लो,
अगर गरीब आदमी का पेट खाली है ऐसे कर्म का क्या फायदा..!!
जय हो शनि महाराज की
सेवा हर इंसान की कीजिए और उम्मीद किसी से मत रखना,
क्योंकि सेवा की सही कीमत ईश्वर दे सकता है आदमी नहीं..!!
आग लगे उस जवानी कों,
ज़िसमे शनिदेव नाम की दिवानगी न है..!!
सिर्फ तेरी ही जिंदगी शनि महाराज ने लिखी है,
जो तेरे दुख दर्द और मृत्यु तेरा करम निश्चित करते है..!!
एक शनि देव ही है जो हमें आगे बढ़ने के लिए उत्साह देते है,
और जब दुनिया वाले हमारा साथ छोड़ देते हैं तब शनि देव ही काम आते है..!!
मुझसे पंगा लेना और शनि बाबा के दरबार में दंगा करना,
भूल कर भी मत करना नहीं मैं चौराहा पे नंगा करके भेज दूंगा..!!
लोग-भाग कहते हैं कि तुम कौन सी दुनिया में जीते हो मैंने भी बोल दिया,
मैं शनि महाराज का भक्त हूं भक्ति में दुनिया नजर नहीं आती..!!
Final Words
आपको ये ब्लॉग Shani Dev Status in Hindi कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको Shani Dev Status पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद