क्या Sad Status for Boys ढूंड रहे है? लडको के लिए स्पेशल लेके आये आये है ये Boys Sad Status Shayari Quotes in Hindi पढ़िए और शेयर करिए Facebook, Whatsapp और Instagram पर
Table of Contents
Sad Status Shayari Quotes for Boys in Hindi

आज फिर ठण्डी रोटी खाई,
माँ, आज फिर तुम बहुत याद आई..!!
मजबूरी कोई चाहता नहीं, बस खुद मिल जाती है,
कोई जूझता रह जाता है उनसे ही, तो किसी की ज़िन्दगी खिल जाती है..!!
तुमसे आज भी हमको प्यार है तुम्हे कैसे समझाऊँ,
दिल जब तुम्हे याद करता है तो आँखों को कैसे समझाऊँ..!!
दर्द समझना हो मेरा तो कभी मेरे भी दिल में झांक लेना,
वक़्त मिले कभी तो दिल से दिल को बदल कर देख लेना..!!
वो तो प्यार के खेल में माहिर निकले,
मेरे जज़्बातों के साथ तभी तो खेला उन्होंने..!!
कई दिन बीत गए उसको मुझसे दूर हुए,
अब तो उसका चेहरा भी धुंधला सा पड़ गया है..!!
कोई अपनी मर्ज़ी से मजबूर नहीं होना चाहता,
वो मजबूर हो जाये उसे ज़िन्दगी उस मोड़ पर ले आती है..!!
प्यार का दर्द भी मिलता अगर तुमसे तो भी मंज़ूर था,
पर तुमने तो दिल ही तोड़ दिया भला मेरा क्या कसूर था..!!
मेरा हाल देखकर मोहब्बत भी शर्मिंदा हैं,
की ये शख्स सब कुछ हार गया, फिर भी जिन्दा हैं..!!
आने वाले कल में तेरी कहानियों में हम होंगे कि नहीं पता नहीं,
पर जो हमारी कहानियों की किताब होगी वह तेरे नाम होगी..!!
- Heart Broken Status
- Sad Quotes in Hindi
- Attitude Status for Boys
- Sad Status in Hindi
- Sad Status for Girls
- Bewafa Status
- Alone Status
Sad Status for Boys in Hindi

तकलीफ तो जिंदगी देती हैं,
मौत को तो लोग युही बदनाम करते हैं..!!
वक़्त गूंगा नहीं, बस मौन हैं,
वक़्त आने पर बता देता हैं की किसका कौन हैं..!!
बदलते हुए लोगो के बारे में आखिर क्या कहूँ मैं..?
मैंने तो अपना ही प्यार किसी और का होते देखा हैं..!!
भरोसा रखना मेरी वफाओं पर,
दिल में बसा कर हम किसी को भूलते नहीं..!!
हार गए हम अपना सब कुछ तुम्हें ये यकीन दिलाते हुए,
मोहब्बत है हमे तुमसे ये सच बताते हुए,
मोहब्बत की दुनिया में एक किस्सा मशहूर है,
जो दिल के करीब है वो ज़िन्दगी से दूर है..!!
स्कूल का वो बस्ता, मुझे फिर से थमा दे ” माँ “
ये जिंदगी का सफ़र मुझे बहुत मुश्किल लगता हैं..!!
फुर्सत मिले तो एक दफा हमारे दर्द को भी समझना,
खुद को एक दफा हमारी जगह कर के भी देखना..!!
वो भी अच्छी खिलाडी निकली,
क्या खूब खेला उसने मेरे जज्बातों से..!!
अपनों के दिए जख्म है जल्दी कैसे भरेंगे,
इन आँखों से देखा है मैंने उसको भला आंसू कैसे रुकेंगे..!!
मुझे सच्ची मोहब्बत है तुमसे कोई वक़्त का गुजारा नहीं करना,
अब तुम मिलो या ना मिलो मुझे, हमें मोहब्बत अब दुबारा नहीं करना..!!
Sad Status for Boys

मोहब्बत की दुनिया में ही ऐसा फितूर क्यों होता है,
जिसे दिल के करीब रखो वो प्यार से ही दूर क्यों होता है..!!
उनकी बद्दुआएं भी हमें कभी प्यार लगा करती थी,
आज उनका प्यार भी दिखावे से ज्यादा नहीं लगता..!!
उसे मुझे मोहब्बत नहीं है मगर मैं अपनी मोहब्बत आज भी निभाता हूँ,
वो मेरी है मैं बस ये बात अब नहीं कहता,
मगर मैं उसका हूँ ये बात मैं सब को बताता हूँ..!!
जिनके साथ होने से हर खौफ मिट जाता था, आज वही हमारे मुजरिम बन बैठे हैं,
डर लगता है उन्हें देख कर अब उनके ये भाव बिलकुल अनदेखे हैं..!!
हँसता हूँ पर दिल में गम भरा है,
याद में तेरी आज भी दिल रो पड़ा है..!!
विश्वास दिलाना चाहा तुमको पर नहीं दिला सके,
प्यार था तुमसे बहुत पर नहीं दिखा सके..!!
वो मेरे ख्याल से वाक़िफ़ नहीं शायद तभी तो दूर जाने की बात करते हैं,
दूर तो सिर्फ नज़रों से हुआ जाता है और वो तो मेरे दिल के पास रहा करते हैं..!!
ये इश्क प्यार मोहब्बत शौक अमीरों के हैं साहब,
हम गरीब तो बस खेलने के काम आते हिं इनके..!!
कभी सोचा नहीं था, वो भी मुझे तनहा कर जाएगी,
जो परेशान देख कर अक्सर कहती थी, मैं हूँ ना..!!
कुछ अरमान को दिल में दफन किया और कुछ को आंसुओं में वफ़ा दिया
हमें इतनी मोहब्बत है उससे की उसकी ख़ुशी के लिए उसे ही भला दिया..!!
Sad Shayari for Boys in Hindi

तुम मुझसे ओझल हो जाओ मैं तुमको न ढूंढ पाऊँ,
क्योंकि तुम्हे देखकर तुमसे दूर नहीं रह सकता..!!
प्यार के कहानी में मेरे दर्द भरी मेरी तकदीर है,
अपना चुकी है वो किसी को और दिल में मेरे उसी की तस्वीर है..!!
जिस जिस पर हमें नाज़ था उन सब ने सबक सिखाया है,
जो कहते थे हम तुम्हे भूल नहीं पाएंगे सबसे पहले ही हमें उसी ने भुलाया है..!!
सोचा न था वो शख्स भी इतना जल्दी साथ छोड़ जाएगा,
जो मुझे उदास देखकर कहता था, मैं हूँ ना..!!
मैं किताबें बहुत सी पढ़ी,
मगर असली सबक तो मुझे लोगों ने शिखाया है..!!
दूर जाने की बात मुझसे करती हो पर जाओगी कैसे,
तुमको मैंने नज़रों के सामने नहीं दिल के पास रखा है..!!
मेरे प्यार की दास्ताँ में अगर तेरा नाम ही नहीं,
तो फिर ज़िन्दगी में मेरे कोई प्यार की दास्ताँ ही नहीं..!!
सारे शिकवे भुलाकर मुझे दिल में बसा लो,
बनना चाहता हूँ तेरा मुझे अपना बना लो..!!
दौरे इश्क़ चल रहा था हम भी दिल लगा बैठे
एक अनजान को अपना सब कुछ बना बैठे,
जब उसने मुझे छोड़ दिया तब अहसास हुआ
किसी को अपनाने के लिए कितना कुछ गवा बैठे..!!
एक दिन शिकायत तुम्हे वक्त और जमाने से नहीं खुद से होगी,
की जिंदगी सामने थी और तुम दुनिया मैं उलझे रहे..!!
Sad Quotes for Boys in Hindi

ना आंखों से छलकते है ना कागज पर छपते हैं
कुछ दर्द ऐसे हैं जो अंदर ही अंदर पनपते हैं..!!
अच्छा हुआ जल्दी बदल गये तुम
वरना मेरी उम्मीदे और बढ़ती जा रही थी..!!
कभी उसे याद करके मुस्कुराता तो कभी खुद से ही खफा होता है
अक्सर ये दिल क्यूँ दिल तोड़ने वालों पर ही फ़िदा होता है..!!
मेरे अलावा सभी बहुत खुश हैं,
यहाँ अब मैं उन्हें कैसे बताऊँ की उदास हूँ मैं..!!
रख लो दिल में संभाल कर थोड़ी सी यादें हमारी,
रह जाओगे जब तन्हा तब बहुत काम आएंगे हम..!!
कुछ इस तरह भी हम अपने दर्द को छुपा लेते हैं,
वो मिलते हैं जब भी हमें तो हम अपने आंसू पोछ कर मुस्कुरा देते हैं..!!
अगर इतना ही आसान होता किसी को भूल जाना,
तो हम उसकी याद में यूँ उदास ना बैठे होते..!!
काम हो गया है तुम्हारा अब वक्त हो गया है जाने का
कौन हो तुम किसने हक दिया तुम्हें हमको सताने का..!!
इतनी शिदत से भी प्यार ना करना कभी किसी से जनाब,
बहुत गहराई में जाने वाले अक्सर डुब जाते है..!!
वो न ही मिलती तो अच्छा था,
बेकार में मोहब्बत से नफरत हो गई..!!
Final Words
आपको ये ब्लॉग Best Sad Boys Status in Hindi 2022 और Very Sad Status Shayari Quotes for Boys in Hindi कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको Sad Status For Boys पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद
कोई एहसान करदे मुझपे इतना सा बता कर,
भुलाया कैसे जाता है दिल तोड़ने वाले को।