आप सभी के लिए लेके आये है नई नई Sad Shayari पढ़िए और शेयर करिए अपनी फीलिंग्स गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड Very Sad Shayari in Hindi 2022 के साथ और साथ में Large Collection of Sad Shayari in Hindi और Sad Shayari in Hindi with Images भी पढ़ें
Contents
- 1 Sad Shayari
- 1.1 Sad Shayari in Hindi
- 1.2 Emotional Sad Shayari
- 1.3 Sad Love Shayari
- 1.4 Sad Shayari Images
- 1.5 Very Sad Shayari
- 1.6 Zindgi Sad Shayari
- 1.7 Sad Shayari Status
- 1.8 Sad Shayari Photo Pics
- 1.9 Sad Shayari in Hindi for Love
- 1.10 Sad Shayari on Life
- 1.11 Alone Sad Shayari
- 1.12 Sad Shayari in Hindi for Girlfriend
- 1.13 Sad Images Shayri
- 1.14 Sad Shayari in Hindi for Life
- 1.15 Sad Poetry in Hindi
- 1.16 Sad Shayari for Girl
- 1.17 Best Sad Shayari
- 1.18 New Sad Shayari
- 1.19 Sad Shayari 2022
- 1.20 Sad Shayari SMS
- 1.21 2 Line Sad Shayari
- 1.22 Sad Shayari Hindi
- 1.23 Sad Shayari on Rishta
- 1.24 Long Sad Shayari in Hindi
- 1.25 Sad Shayari in Hindi for Love
- 1.26 Sad Shayari in Hindi Word
- 1.27 Sad Shayari for Boy
- 1.28 Sad Shayari in Hindi Text
- 1.29 Sad Shayari for GF
- 1.30 Sad Shero Shayari
- 2 Final Words
Sad Shayari

जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना,
बहुत तङपाते है अक्सर सीने से लगाने वाले..!!
अजीब सा दर्द है इन दिनों यारों,
न बताऊं तो ‘कायर’, बताऊँ तो ‘शायर’..!!
ये मेरी महोब्बत और उसकी नफरत का मामला है,
ऐ मेरे नसीब तू बीच में दखल-अंदाज़ी मत कर..!!
ना जाने किस बात पे वो नाराज हैं हमसे,
ख्वाबों मे भी मिलता हूँ तो बात नही करती..!!
सोचता रहा ये रातभर करवट बदल बदल कर,
जानें वो क्यों बदल गया, मुझको इतना बदल कर..!! Hindi Sad Shayari
उजड़ जाते हैं सर से पाँव तक वो लोग जो,
किसी बेपरवाह से बे-पनाह मोहब्बत करते हैं..!!
मुझसे खुशनसीब हैं मेरे लिखे ये लफ्ज,
जिनको कुछ देर तक पढ़ेगी निगाहे तेरी..!!
लोग पूछते हैं क्यों सुर्ख हैं तुम्हारी आँखे, हंस के कह देता हूँ रात सो ना सका,
लाख चाहूं मगर ये कह ना सकूँ, रात रोने की हसरत थी रो ना सका..!!
बिन बात के ही रूठने की आदत है, किसी अपने का साथ पाने की चाहत है,
आप खुश रहें, मेरा क्या है मैं तो आईना हूँ, मुझे तो टूटने की आदत है..!!
इश्क का धंधा ही बंद कर दिया साहेब,
मुनाफे में जेब जले, और घाटे में दिल..!!
- Sad Shayari in English
- Sad Quotes in Hindi
- Hindi Shayari
- Sad Status
- Dard Bhari Shayari
- Mood Off Shayari
- Emotional Sad Shayari
Sad Shayari in Hindi

सुनो कोई टूट रहा है तुम्हे एहसास दिलाते दिलाते,
सीख भी जाओ किसी की चाहत की कदर करना..!!
चाहा था मुक्कमल हो मेरे गम की कहानी,
मैं लिख ना सका कुछ भी तेरे नाम से आगे..!!
तुम तो डर गये हमारी एक ही कसम से,
हमे तो तुम्हारी कसम देकर हजारो ने लूटा है..!!
महफिल लगी थी बद-दुआओं की, हमने भी दिल से कहा,
उसे इश्क़ हो, उसे इश्क़ हो, उसे इश्क़ हो..!!
अगर नींद आ जाये तो, सो भी लिया करो,
रातों को जागने से, मोहब्बत लौटा नहीं करती..!! Sad Shayari Hindi
कुछ हार गई तकदीर कुछ टूट गये सपने,
कुछ गैरों ने किया बरबाद कुछ भूल गये अपने..!!
ऐ खुदा लोग बनाने थे पत्थर के अगर,
तो मेरे एहसास को शीशे सा न बनाया होता..!!
ऐ मोहब्बत तू शर्म से डूब मर,
तू एक शख्स को मेरा ना कर सकी..!!
कितना अजीब है लोगों का अंदाज़-ए-मोहब्बत,
रोज़ एक नया ज़ख्म देकर कहते हैं अपना ख्याल रखना..!!
खबर मरने की जन आये, तो यह न समझना हम दगाबाज थे,
किस्मत ने गम इतने दिए, बस ज़रा से परेशान थे..!!
- Baat Nahi Karne Ki Shayari
- Sad Shayari for Girlfriend in Hindi
- Heart Touching Shayari
- Breakup Shayari
- Bewafa Shayari
Emotional Sad Shayari

बहुत देर कर दी तूने मेरी धडकनें महसूस करने में,
वो दिल नीलाम हो गया, जिसपर कभी हकुमत तेरी थी..!!
हमने तुम्हें उस दिन से और भी ज़्यादा चाहा है,
जबसे मालूम हुआ तुम हमारे होना नही चाहते..!!
कांच के दिल थे जिनके उनके दिल टूट गए,
हमारा दिल था मोम का पिघलता ही चला गया..!!
मुद्दत के बाद आज उसे देख कर ‘मुनीर’,
इक बार दिल तो धड़का मगर फिर सँभल गया..!!
छुप के तेरी तस्वीरें देखता हूँ, बेशक तू ख़ूबसूरत आज भी है,
पर चेहरे पर वो मुस्कान नहीं, जो मैं लाया करता था..!!
टूटा दिल और धड़कन को एहसास ना हुआ,
पास होकर भी वो दिल के पास न रहा,
जब दूर थी तो,जान थी मेरी,
आज जब हम क़रीब आये तो वो एहसास ना रहा..!!
मेरी आँखों को सुर्ख़ देख कर कहते हैं लोग,
लगता है..तेरा प्यार तुझे आज़माता बहुत है..!!
न करवटे थी न बेचैनियाँ थी,
क्या गजब की नीँद थी मोहब्बत से पहले..!!
बहुत अंदर तक बसा था वो शख़्स मेरे,
उसे भूलने के लिए बड़ा वक़्त चाहिए..!!
मेरे बिना क्या अपने आप को सँवार लोगे तुम,
“इश्क़” हूँ कोई ज़ेवर नहीं जो उतार दोगे तुम..!!
Sad Love Shayari

हाथ पकड़ कर रोक लेते अगर, तुझ पर ज़रा भी जोर होता मेरा,
ना रोते हम यूँ तेरे लिए अगर हमारी जिंदगी में तेरे सिवा कोई ओर होता..!!
शिकायतों की पूरी किताब तुम्हें सुनानी है,
फुर्सत में अगली जिंदगी सिर्फ मेरे लिए लेकर आना..!!
बात करने को तरसा हूं,
आवाज़ सुनने को तरसोगी..!!
ये इश्क मोहब्बत की, रिवायतें भी अजीब है,
पाया नहीं है जिसको उसे खोना भी नहीं चाहते..!!
फायदा बहुत गिरी हुई चीज है,
लोग उठाते ही रहते हैं..!!
काश ये सिलसिला हो जाए,
मैं मिट जाऊं या फासला घट जाए..!!
तू पास नहीं तो क्या हुआ,
मोहब्बत तो हम तेरी दूरियों से भी करते है..!!
तड़प के देखो किसी की चाहत में,
तो पता चले कि इंतजार क्या होता है,
यूं ही मिल जाए अगर कोई बिना तड़पे,
तो कैसे पता चले कि प्यार क्या होता है..!!
कुछ तो सोचा होगा कायनात ने तेरे-मेरे रिश्ते पर,
वरना इतनी बड़ी दुनिया में तुझसे ही बात क्यों होती..!!
जिसके नसीब मे हों ज़माने की ठोकरें,
उस बदनसीब से ना सहारों की बात कर..!!
Sad Shayari Images

बुला रहा है कौन मुझको उस तरफ,
मेरे लिए भी क्या कोई उदास बेक़रार है..!!
वो तेरे खत तेरी तस्वीर और सूखे फूल,
उदास करती हैं मुझ को निशानियाँ तेरी..!!
दिल को बुझाने का बहाना कोई दरकार तो था,
दुःख तो ये है तेरे दामन ने हवायें दी हैं..!!
वह मेरा सब कुछ है पर मुक़द्दर नहीं,
काश वो मेरा कुछ न होता पर मुक़द्दर होता..!!
बेवक्त बेवजह बेसबब सी बेरुखी तेरी,
फिर भी बेइंतहा तुझे चाहने की बेबसी मेरी..!!
देखी है बेरुखी की आज हम ने इन्तेहाँ,
हमपे नजर पड़ी तो वो महफ़िल से उठ गए..!!
एक नजर भी देखना गंवारा नहीं उसे, जरा सा भी एहसास हमारा नहीं उसे,
वो साहिल से देखते रहे डूबना हमारा, हम भी खुद्दार थे पुकारा नहीं उसे..!!
काश वो समझते इस दिल की तड़प को, तो हमें यूँ रुसवा न किया जाता,
यह बेरुखी भी उनकी मंज़ूर थी हमें, बस एक बार हमें समझ तो लिया होता..!!
जब कभी फुर्सत मिले मेरे दिल का बोझ उतार दो,
मैं बहुत दिनों से उदास हूँ मुझे कोई शाम उधार दो..!!
चलो अब जाने भी दो क्या करोगे दास्ताँ सुनकर,
ख़ामोशी तुम समझोगे नहीं और बयाँ हमसे होगा नहीं..!!
Very Sad Shayari
मिजाज को बस तल्खियाँ ही रास आईं,
हम ने कई बार मुस्कुरा कर देख लिया..!!
तुम्हारे बाद न तकमील हो सकी अपनी,
तुम्हारे बाद अधूरे तमाम ख्वाब लगे..!!
रुठुंगा अगर तुजसे तो इस कदर रुठुंगा की,
ये तेरीे आँखे मेरी एक झलक को तरसेंगी..!!
मेरी हर आह को वाह मिली है यहाँ,
कौन कहता है दर्द बिकता नहीं है..!!
मेरी कोशिश कभी कामयाब ना हो सकी,
न तुझे पाने की न तुझे भुलाने की..!!
मेरी जगह कोई और हो तो चीख उठे,
मैं अपने आप से इतने सवाल करता हूँ..!!
यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझको,
खुशी है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे..!!
जिसे खुद से ही नहीं फुरसतें, जिसे खयाल अपने कमाल का,
उसे क्या खबर मेरे शौक़ की, उसे क्या पता मेरे हाल का..!
किसी को न पाने से जिंदगी खत्म नहीं होती,
लेकिन किसी को पाकर खो देने से कुछ बाकी भी नहीं रहता..!!
मत आने दो किसी को करीब इतना,
कि उससे दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये..!!
Zindgi Sad Shayari
चल मेरे हमनशीं अब कहीं और चल,
इस चमन में अब अपना गुजारा नहीं,
बात होती गुलों तक तो सह लेते हम,
अब काँटों पे भी हक हमारा नहीं..!!
वफ़ा और मोहब्बतों के ज़माने गये जनाब,
अब तो दिल को बहलाने का सामान है मोहब्बत..!!
ग़मों ने घेर लिया है मुझे तो क्या ग़म है,
मैं मुस्कुरा के जियूँगा तेरी ख़ुशी के लिये,
कभी कभी तू मुझे याद कर तो लेती है,
सुकून इतना सा काफ़ी है ज़िन्दगी के लिये..!!
मैं एक बेक़सूर वारदात की तरह जहाँ की तहाँ रही,
तुम गवाहों के बयानो की तरह बदलते चले गए..!!
बर्बाद कर गए वो ज़िंदगी प्यार के नाम से,
बेवफाई ही मिली हमें सिर्फ वफ़ा के नाम से,
ज़ख़्म ही ज़ख़्म दिए उस ने दवा के नाम से,
आसमान रो पड़ा मेरी मोहब्बत के अंजाम से..!!
इशरत-ए-क़तरा है दरिया में फ़ना हो जाना,
दर्द का हद से गुज़रना है दवा हो जाना..!!
नफरतें लाख मिलीं पर मोहब्बत न मिली,
ज़िन्दगी बीत गयी मगर राहत न मिली,
तेरी महफ़िल में हर एक को हँसता देखा,
एक मैं था जिसे हँसने की इजाज़त न मिली..!!
सारी दुनिया के हैं वह मेरे सिवा,
मैंने छोड़ दी दुनिया जिनके लिये..!!
आंखों से आँखे मिला गया कोई,
दिल की कलियाँ खिला गया कोई,
दिल की धड़कन यूँ बेताब न थी,
मुझको दीवाना बना गया कोई..!!
देखी है बेरुखी की आज हम ने इन्तेहाँ,
हमपे नजर पड़ी तो वो महफ़िल से उठ गए..!!
Sad Shayari Status
दोनों जहान तेरी मोहब्बत में हार के,
वो जा रहा है कोई शबे-ग़म गुजार के..!!
बिन धागे की सुई सी बन गयी है ये ज़िंदगी,
सीलती कुछ नहीं बस चुभती चली जा रही है..!!
मत किया कर ऐ दिल किसी से मोहब्बत इतनी,
जो लोग बात नही करते वो प्यार क्या करेगें..!!
डूबी है मेरी उंगलियाँ मेरे ही खून में,
ये काँच के टुकड़ो पर भरोसे की सज़ा है..!!
तुम्हारी याद के साए मेरे दिल के अँधेरे में,
बहुत तकलीफ देते हैं मुझे जीने नहीं देते,
अकेली राह में हमराह कोई मिल तो जाता है,
मगर कुछ दर्द हैं जो दिल बहलने नहीं देते..!!
जब भी कोई हद से ज्यादा याद आता है,
तब बच्चे की तरह रोने का मन करता है..!!
ये ना पूछ इश्क़ ने कैसी हालत कर दी है
बस यूं समझ बिन पानी कोई मछली है..!!
अपनी तो मोहब्बत की यही कहानी है,
टूटी हुई कश्ती ठहरा हुआ पानी है,
एक फूल किताबोँ मेँ दम तोड़ चुका है,
मगर याद नहीँ आता ये किसकी निशानी है..!!
जो बात उसे कहनी ना थी,
हाले दिल अपना सुना गया कोई,
सूने मन के इस आंगन में आस मिलन की जगा गया कोई,
रहता हूँ मैं कुछ खोया खोया सा जाने क्यूँ मुझको रुला गया कोई..!!
आज फिर किसी का गम अपना बनाने को जी करता है,
किसी को दिल में बिठाने को जी करता है,
आज दिल को क्या हुआ खुदा जाने,
बुझती हुई शमा फिर जलाने को जी करता है..!!
Sad Shayari Photo Pics
अपनी ही एक ग़ज़ल से कुछ यूँ ख़फ़ा हूँ मैं,
ज़िक्र था जिस बेवफ़ा का, वही बेवफ़ा हूँ मैं..!!
हसीनो ने हसीन बनकर गुनाह किया,
औरों को तो क्या हमको भी तबाह किया,
पेश किया जब ग़ज़लों में हमने उनकी बेवफ़ाई को,
औरों ने तो क्या उन्होने भी वाह-वाह किया..!!
अगले जिंदगी में मेरी जिंदगी बनकर आना,
इस जिंदगी में तो जिंदगी को छुकर गये थे..!!
सिर्फ दो ही सब तेरा साथ चाहिए,
एक तो भी और एक आने वाले कल मे..!!
मोहब्बत और मुकद्दर में बरसों से जिद का रिश्ता है,
मोहब्बत जब भी होती है तो मुकद्दर रूठ ही जाता है..!!
आंसूओ तले मेरे सारे अरमान बह गये,
जिनसे उमीद लगाए थे वही बेवफा हो गये,
थी हमे जिन चिरागो से उजाले की चाह,
वो चिराग ना जाने किन अंधेरो में खो गये..!!
उदास नहीं होना, क्योंकि मैं साथ हूँ,
सामने न सही पर आस-पास हूँ,
पल्को को बंद कर जब भी दिल में देखोगे,
मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ..!!
कभी कड़वी याद मीठे सच याद आते हैं,
आज सोचने तक को मन नही करता,
मैं कैसा था और कैसा हो गया हूं,
लेकिन आज तो यह भी सोचने को मन नही करता..!!
उसने भी मेरे कत्ल की साजिश में कोई कसर न छोड़ी,
जिसकी जिंदगी के वास्ते हर दरगाह पर जाकर दुआ की थी हमने..!!
लिखते हैं सदा उन्ही के लिए,
जिन्होंने हमे कभी पढा ही नही..!!
Sad Shayari in Hindi for Love
जीने की ख्वाहिश में हर रोज़ मरते हैं,
वो आये न आये हम इंतज़ार करते हैं,
झूठा ही सही मेरे यार का वादा,
हम सच मान कर ऐतबार करते है..!!
जिंदगी सुन्दर हैं पर जीना नही आता,
हर चीज मे नशा हैं, पर पीना नही आता,
सब मेरे बगैर जी सकते हैं,
बस मुझे ही किसी के बीना जीना नही आता..!!
तमन्ना जब किसी की नाकाम होती है
जिन्दगी उस की एक उदास शाम होती है
दिल के साथ दौलत ना हो जिसके पास
मोहब्बत उस गरीब की निलाम होती है..!!
तुम्हारे बिन हमें ये जिन्दगी अच्छी नहीं लगती,
सनम तेरी निगाहों की नमी अच्छी नही लगती,
मुझे हासिल हुई दुनियां की दौलत और ये शोहरत,
मिला सब कुछ मगर तेरी कमी अच्छी नहीं लगती..!!
सुकून भी पास है अपने,
ग़मों का काफिला भी है,
लबों से कुछ नहीं कहते,
मगर दिल में गिला भी है..!!
सुनायें किसको अपना दर्द कोई राज़दाँ तो हो,
ख़ुशी आँखों में है पर छुपा हआ आँसूओं का सिलसिला भी है..!!
ये दिल बुरा ही सही पर सरे बाज़ार तो ना कहो,
आखिर तुमने भी इसमें कुछ दिन गुजारे है..!!
चाह कर भी पूछ नहीं सकते हाल उनका,
डर है कहीं कह ना दे के ये हक तुम्हे किसने दिया..!!
तुमने ही बदल दिए सिलसिले अपनी वफाओं के,
वरना हम तो आज भी तुम से अज़ीज़ कोई नही..!!
कुछ लोग कहते हैं कि बदल गये है हम,
उनको ये नही पता कि अब सभंल गये है हम..!!
Sad Shayari on Life
चुप रहना ही बेहतर है जमाने के हिसाब से,
धोखा खा जाते है अक्सर ज्यादा बोलने वाले..!!
ताले लगा दिए दिल को अब उसका अरमान नहीं,
बंद होकर फिर खुल जाए ये कोई दुकान नहीं..!!
किया है बर्दाश्त तेरा हर दर्द इसी आस के साथ,
कि खुदा नूर भी बरसाता है आज़माइशों के बाद..!!
तू भुला दे मुझे इस बात का शिक़वा नही,
तू ने मुझे रुलाया इस बात का कोई गिला नही,
जिस दिन हमने तुझे भुला दिया,
बस तभी समझ लेना कि दुनिया मे हम नहीं..!!
बिछड़ कर आप से हमको ख़ुशी अच्छी नहीं लगती,
लबों पर ये बनावट की हँसी अच्छी नहीं लगती,
कभी तो खूब लगती थी मगर ये सोचते हैं हम,
कि मुझको क्यों मेरी ये ज़िन्दगी अच्छी नहीं लगती..!!
एक ये ख्वाहिश के कोई ज़ख्म न देखे दिल का,
एक ये हसरत कि कोई देखने वाला तो होता..!!
सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें..!!
अभी न छेड़ मोहब्बत के गीत ऐ मुसफिर,
अभी हयात का माहौल ख़ुश-गवार नहीं..!!
उस ने पूछा था क्या हाल है,
और मैं सोचता रह गया..!!
शाम भी थी धुआँ धुआँ हुस्न भी था उदास उदास,
दिल को कई कहानियाँ याद सी आ के रह गईं..!!
Alone Sad Shayari
दीवारों से मिल कर रोना अच्छा लगता है,
हम भी पागल हो जाएँगे ऐसा लगता है..!!
दिन हुआ है तो रात भी होगी,
मत हो उदास उससे कभी बात भी होगी,
वो प्यार है ही इतना प्यारा,
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी..!!
वो चाँदनी का बदन खुशबुओं का साया है,
बहुत अजीज़ हमें है मगर पराया है,
उसे किसी की मोहब्बत का ऐतबार नहीं,
उसे ज़माने ने शायद बहुत सताया है..!!
ये वफ़ा की सख़्त राहें ये तुम्हारे पाँव नाज़ुक,
न लो इंतकाम मुझसे मेरे साथ-साथ चल के..!!
खामोशियां बोल देती है, जिनकी बाते नहीं होती,
इश्क वो भी करते हैं, जिनकी मुलाकाते नहीं होती..!!
क्या बेमिसाल प्यार था मेरे यार का,
वादे किए मुझसे निभाए किसी और के साथ..!!
तू बदनाम ना हो इसीलिए जी रहा हूँ मैं,
वरना मरने का इरादा तो रोज होता है..!!
कभी मौका मिला तो हम किस्मत से शिकायत जरुर करेंगे,
क्यों छोड़ जाते हैं वो लोग जिन्हें हम टूट कर चाहते हैं..!!
मुझे छोड़कर वो खुश है तो शिकायत कैसी,
अब मैं उन्हें खुश भी ना देखूं तो मोहब्बत कैसी..!!
चाहे कितना भी बिजी रह लो,
लेकिन जब उस इंसान की याद आती है ना,
तो आखों में आसूं आ ही जाते हैं..!!
Sad Shayari in Hindi for Girlfriend
हर वक्त मिलती रहती है, मुझे अनजानी सी सजा,
मैं कैसे पुछु तकदीर से कि मेरा कसूर क्या है..!!
पल-पल तरसे हम जिस पल के लिए,
वो पल भी आया जिंदगी में बस एक पल के लिए..!!
कितना बेबस हो जाता है इंसान,
जब किसी को खो भी नहीं सकते,
और उसके हो भी नहीं सकते..!!
खेलने दो उन्हें जब तक जी ना भर जाये,
मोहब्बत चार दिन की थी तो शौक कितने दिन का होगा..!!
बड़े ही अजीब हैं ये जिंदगी के रास्ते,
अनजाने मोड़ पर कुछ लोग अपने बन जाते है,
मिलने की खुशी दे या ना दे,
मगर बिछड़ने का गम जरुर दे जाते हैं..!!
आती है जब याद तेरी तो,
तेरी यादों में हम खो जाते हैं,
आजकल तुझे सोचते-सोचते ही,
हम सो जाते हैं..!!
हम ना होंगे तो ये शायरी का आलम ना होगा,
मिलेंगे बहुत से मगर हम सा कोई पागल ना होगा..!!
आइने में अक्सर जो अक्स नज़र आता है,
खुद से लड़ता हुआ एक शख़्स नज़र आता है,
वो किसी बात पे खुद से खफा लगता है,
नाकाम मोहब्बत का नक्श नजर आता है..!!
अब तेरे बिना जिंदगी गुजारना मुमकिन नही है,
अब और किसी को इस दिल में बसाना आसान नही है,
हम तो तेरे पास कब के चले आये होते सब कुछ छोड़ कर,
लेकिन तूने कभी हमे दिल से पुकारा ही नही है..!!
चलने का हौसला नहीं रुकना मुहाल कर दिया,
इश्क़ के इस सफ़र ने तो मुझ को निढाल कर दिया..!!
Sad Images Shayri
तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो,
क्या ग़म है जिस को छुपा रहे हो..!!
तुम्हारी याद के जब ज़ख़्म भरने लगते हैं,
किसी बहाने तुम्हें याद करने लगते हैं..!!
इस भरी दुनिया में कोई भी हमारा न हुआ,
ग़ैर तो ग़ैर हैं अपनों का सहारा न हुआ..!!
मंजिल भी उसकी थी रास्ता भी उसका था,
एक मैं ही अकेला था बाकि सारा काफिला भी उसका था,
एक साथ चलने की सोच भी उसकी थी,
और बाद में रास्ता बदलने का फैसला भी उसी का था..!!
अब मोहब्बत नही रही इस जमाने में,
क्योंकि लोग अब मोहब्बत नही मज़ाक किया करते है इस जमाने में..!!
चिंगारी का ख़ौफ़ न दिया करो हमे,
हम अपने दिल में दरिया बहाय बैठे है,
अरे हम तो कब का जल गये होते इस आग में,
लेकिन हमतो खुद को आंसुओ में भिगोये बैठे है..!!
कोई आदत कोई बात या सिर्फ मेरी खामोशी,
कभी तो, कुछ तो, उसे भी याद आता होगा..!!
मिल भी जाते हैं तो कतरा के निकल जाते हैं,
हैं मौसम की तरह लोग बदल जाते हैं,
हम अभी तक हैं गिरफ्तार-ए-मोहब्बत यारों,
ठोकरें खा के सुना था कि संभल जाते हैं..!!
इक तेरे बगैर ही न गुजरेगी ये ज़िंदगी मेरी,
बता मैं क्या करूँ सारे ज़माने की ख़ुशी लेकर..!!
हर तन्हा रात में एक नाम याद आता है,
कभी सुबह कभी शाम याद आता है,
जब सोचते हैं कर लें दोबारा मोहब्बत,
फिर पहली मोहब्बत का अंजाम याद आता है..!!
Sad Shayari in Hindi for Life
सिर्फ चेहरे की उदासी से,
भर आये तेरी आँखों में आँसू,
मेरे दिल का क्या आलम है,
ये तो तू अभी जानता नहीं..!!
वो तेरे खत तेरी तस्वीर और सूखे फूल,
बहुत उदास करती हैं मुझको निशानियाँ तेरी..!!
अब मै थक गयी हूं,
हवा से कह दो बुझा दे मुझे..!!
झूठी हँसी से जख्म और बढ़ता गया,
इससे अच्छा तो खुल कर रो लिए होते..!!
हम तो कुछ देर हँस भी लेते हैं,
दिल हमेशा उदास रहता है..!!
ग़म है न अब ख़ुशी है न उम्मीद है न आ,
सब से नजात पाए ज़माने गुज़र गए..!!
बर्बाद कर गए वो ज़िंदगी प्यार के नाम से,
बेवफाई ही मिली हमें सिर्फ वफ़ा के नाम से,
ज़ख़्म ही ज़ख़्म दिए उस ने दवा के नाम से,
आसमान भी रो पड़ा मेरी मोहब्बत के अंजाम से..!!
साँस थम जाती है पर जान नहीं जाती,
दर्द होता है पर आवाज़ नहीं आती,
अजीब लोग हैं इस ज़माने में ऐ दोस्त,
कोई भूल नहीं पाता और किसी को याद नहीं आती..!!
दिन किसी तरह से कट जाएगा सड़कों पे शफ़क़,
शाम फिर आएगी हम शाम से घबराएँगे..!!
अब तो वफ़ा करने से मुकर जाता है दिल,
अब तो इश्क के नाम से डर जाता है दिल,
और अब किसी दिलासे की जरूरत नही है,
क्योंकि अब हर दिलासे से भर गया है दिल..!!
Sad Poetry in Hindi
अब न खोलो मेरे घर के उदास दरवाज़े,
हवा का शोर मेरी उलझनें बढ़ा देता है..!!
होले होले कोई याद आया करता है,
कोई मेरी हर साँसों को महकाया करता है,
उस अजनबी का हर पल शुक्रिया अदा करते हैं,
जो इस नाचीज़ को मोहब्बत सिखाया करता है..!!
मुझे फुरसत ही कहाँ मौसम सुहाना देखूं,
मै तेरी ज़ात से निकलूं तो ज़माना देखूं..!!
कभी किसी चीज के लिए तरसे नहीं थे पर ना जाने क्यों,
आपसे बात करने के लिए तरस जाते हैं..!!
तेरे सिवा कोई मेरे जज़्बात में नहीं,
आँखों में वो नमी है जो बरसात में नहीं,
पाने की कोशिश तुझे बहुत की मगर,
तू एक लकीर है जो मेरे हाथ में नहीं..!!
संभलकर चलना हम भी जानते थे,
पर ठोकर भी लगी उसी पत्थर से जिसे हम अपना समझते थे..!!
उनकी सारी गलतियों को हम,
उनकी नादानी समझ कर भूल गए,
कभी समझ में नहीं आया नादान वो थे या हम..!!
सांस रुक-रुक के आ रही है, कुछ ना कुछ बात होने वाली है,
या बहुत दूर जा चुका है कोई या मुलाक़ात होने वाली है..!!
जब रिश्ता नया होता है तो,
लोग बात करने का बहाना ढ़ुंढ़ते है,
और जब वही रिश्ता पुराना हो जाता है,
तो लोग दूर होने का बहाना ढूढ़ते है..!!
नज़र अंदाजी का बड़ा शौक था उनको,
हमने भी तोहफे में उनको उन्हीं का शौक दे दिया..!!
Sad Shayari for Girl
रख लो दिल में संभाल कर थोड़ी सी यादें हमारी,
रह जाओगे जब तन्हा तब बहुत काम आएंगे हम..!!
कभी सोचा भी नहीं था जिन्दगी में ऐसा भी फसाना होगा,
रोना भी जरूरी होगा और आसूं भी छुपाना होगा..!!
वास्ता नहीं रखना तो नजर क्यों रखते हो,
किस हाल में हूँ जिंदा ये खबर क्यों रखते हो..!!
ना प्यार कम हुआ, ना प्यार का एहसास,
पर अब उसके बिना, जिंदगी गुजारने की कोशिश कर रहे हैं..!!
तुझको पाने की तमन्ना तो मिटा दी मैंने,
लेकिन इस दिल से तेरे दीदार की हसरत ना गई..!!
अब तक ना समझ पाया कि उसकी हसरत क्या थी,
जब दूर ही जाना था तो पास आने की जरुरत क्या थी..!!
तुझको पाने की तमन्ना तो मिटा दी मैंने,
लेकिन इस दिल से तेरे दीदार की हसरत ना गई..!!
कितना बेबस हो जाता है इंसान,
जब किसी को खो भी नहीं सकते,
और उसके हो भी नहीं सकते..!!
खेलने दो उन्हें जब तक जी ना भर जाये,
मोहब्बत चार दिन की थी तो,
शौक कितने दिन का होगा..!!
भले ही किसी गैर की जागीर थी वो,
पर मेरे ख्वाबों की भी तस्वीर थी वो,
मुझे मिलती तो कैसे मिलती,
किसी और के हिस्से की तकदीर थी वो..!!
Best Sad Shayari
मेरी मुस्कराहट को हकीकत ना समझ ऐ दोस्त,
दिल में झांक कर देख कितने उदास हैं हम..!!
मैं क्यों कुछ सोच कर दिल छोटा करू,
वो उतनी ही कर सकी वफा,
जितनी उसकी औकात थी..!!
कर दिया आजाद उनको,
जो दिल में हमारे रहकर,
ख्वाब किसी और के देखते थे..!!
सोचा ना था वो शख्स भी,
इतनी जल्दी साथ छोड़ जायेगा,
जो मुझे उदास देखकर कहता था,
मैं हूँ ना..!!
बड़े ही अजीब हैं ये जिंदगी के रास्ते,
अनजाने मोड़ पर कुछ लोग अपने बन जाते है,
मिलने की खुशी दे या ना दे,
मगर बिछड़ने का गम जरुर दे जाते हैं..!!
आती है जब याद तेरी तो तेरी यादों में हम खो जाते हैं,
आजकल तुझे सोचते-सोचते ही हम सो जाते है..!!
तू बदनाम ना हो इसीलिए जी रहा हूँ मैं,
वरना मरने का इरादा तो रोज होता है..!!
रख लो दिल में संभाल कर थोड़ी सी यादें हमारी,
रह जाओगे जब तन्हा तब बहुत काम आएंगे हम..!!
ना प्यार कम हुआ, ना प्यार का एहसास,
पर अब उसके बिना, जिंदगी गुजारने की कोशिश कर रहे हैं..!!
भले ही किसी गैर की जागीर थी वो,
पर मेरे ख्वाबों की भी तस्वीर थी वो,
मुझे मिलती तो कैसे मिलती,
किसी और के हिस्से की तकदीर थी वो..!!
New Sad Shayari
इश्क अधुरा हो तो ही बयाँ होता है, साहब,
मुक्कमल मोहब्बत के शायर सुने नहीं मैंने..!!
ऐ दिल थोड़ा इंतजार कर,
उसे भी पता चल जायेगा उसने क्या खोया है..!!
मेरी मुस्कराहट को हकीकत ना समझ ऐ दोस्त,
दिल में झांक कर देख कितने उदास हैं हम..!!
हर वक्त मिलती रहती है, मुझे अनजानी सी सजा,
मैं कैसे पुछु तकदीर से कि मेरा कसूर क्या है..!!
दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता,
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता,
बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में,
और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता..!!
एक उम्मीद मिली थी तुम्हारे आने से अब वो भी टूट गई,
वफादारी की आदत थी हमें अब शायद वो भी छूट गई,
क्या-क्या नहीं किया मैंने तेरी एक मुस्कान के लिए,
फिर भी अकेला छोड़ दिया उस अनजान के लिए..!!
जब मैं डूबा तो समुन्दर को भी हैरत हुयी,
अजीब शख्स है किसी को पुकारता भी नहीं..!!
मैं फिर से निकलूंगा तलाश ए-जिन्दगी में,
दुआ करना दोस्तो इस बार किसी से इश्क ना हो..!!
दिल अमीर था और मुकद्दर गरीब था,
अच्छे थे हम मगर बुरा नसीब था,
लाख कोशिश कर के भी कुछ ना कर सके हम,
घर भी जलता रहा और समंदर भी करीब था..!!
पल-पल तरसे हम जिस पल के लिए,
वो पल भी आया जिंदगी में बस एक पल के लिए..!!
Sad Shayari 2022
मैं क्यों कुछ सोच कर दिल छोटा करू,
वो उतनी ही कर सकी वफा जितनी उसकी औकात थी..!!
सादगी इतनी भी नहीं है अब बाकी मुझमें,
कि तू वक़्त गुज़ारे और मैं मोहब्बत समझूं..!!
जिंदगी हमारी यूं सितम हो गई,
खुशी ना जानें कहां दफन हो गई,
लिखी खुदा ने मुहब्बत सबकी तकदीर में,
हमारी बारी आई तो स्याही खत्म हो गई..!!
मैंने कभी किसी को आज़माया नही,
जितना प्यार दिया उतना कभी पाया नही,
किसी को हमारी भी कमी महसूस हो,
शायद खूदा ने मुझे ऐसा बनाया नहीं..!!
बिछड़ के तुम से ज़िंदगी सज़ा लगती है,
यह साँस भी जैसे मुझ से ख़फ़ा लगती है..!!
तड़प उठता हूँ दर्द के मारे,
ज़ख्मों को जब तेरे शहर की हवा लगती है,
अगर उम्मीद-ए-वफ़ा करूँ तो किस से करूँ,
मुझको तो मेरी ज़िंदगी भी बेवफ़ा लगती है..!!
मैं ठीक हूँ, तुम मेरे दर्द की फिक्र मत करना,
मेरे जख्म भी भर जायेंगे, तुम दुनिया में इसका जिक्र मत करना..!!
दिल में छुपे हो, दूर जाओगे कैसे,
मैं कबर में छुप जाऊं, तो ढूंढ पाओगे कैसे..!!
औकात नहीं थी ज़माने में,
जो मेरी कीमत लगा सके,
कम्बख़्त इश्क में क्या गिरे,
मुफ्त में नीलाम हो गये..!!
बाज़ी-ए-मुहब्बत में हमारी बदकिमारी तो देखो,
चारों इक्के थे हाथ में, और इक बेग़म से हार गये..!!
Sad Shayari SMS
सिर्फ एक ही बात सीखी इन हुस्न वालों से हमने,
हसीन जिसकी जितनी अदा है वो उतना ही बेवफा है..!!
रोये कुछ इस तरह से मेरे जिस्म से लग के वो,
ऐसा लगा कि जैसे कभी बेवफा न थे वो..!!
तुम अगर याद रखोगे तो इनायत होगी,
वरना हमको कहाँ तुम से शिकायत होगी,
ये तो वही बेवफ़ा लोगों की दुनिया है,
तुम अगर भूल भी जाओ जो कौन सी नई बात होगी..!!
उठते नहीं हैं अब तो दुआ के लिए भी हाथ,
किस दर्जा ना-उमीद हैं परवरदिगार से..!!
ये और बात कि चाहत के ज़ख़्म गहरे हैं,
तुझे भुलाने की कोशिश तो वर्ना की है बहुत..!!
फिर से एक उम्मीद पाल बैठी हूँ,
फिर से तेरे पते पर चिट्टी डाल बैठी हूँ..!!
वो जो हमसे नफरत करते हैं,
हम तो आज भी सिर्फ़ उन पर मरते हैं,
नफ़रत है तो क्या हुआ यारों,
कुछ तो है जो वो सिर्फ हमसे करते हैं..!!
मेरे ख्वाबो का अब कोई आशियाना नहीं है,
अपने दर्दो को मुझे अब मिटाना नही है,
मेरी मजबूरियो का फसाना भी क्या अजीब है,
मुझे रोना है पर किसी को बताना नही है..!!
तुम मूड में नहीं थे तो क्यू बनाया मुझे रब,
मिट्टी दुबारा गुथो और फिर से बनाओ मुझे..!!
भूख घूम रही है शहर की हर सड़क पर,
लाल टीशर्ट ज़ोमेटो की पहन कर..!!
2 Line Sad Shayari
लोग बाज़ार मे आके बिक भी गये,
मेरी क़ीमत लगी की लगी रह गयी..!!
वो जो कहते थे हम आपसे ही बात करते हैं,
वो ना जाने अब कितनों से बात करते हैं..!!
मेरी उदासी मुझसे रोज़ मिलने आती हैं,
मुस्कुराकर हर बार उसे रूखसत कर देता हूँ..!!
सुकून की तलाश में निकले थे हम,
तो दर्द बोला औकात भूल गए क्या..!!
वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई,
न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई,
अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ,
कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई..!!
Sad Shayari Hindi
ऐ मोहब्बत तेरे अंजाम पे रोना आया,
जाने क्यूँ आज तेरे नाम पे रोना आया,
कौन रोता है किसी और की ख़ातिर ऐ दोस्त,
सब को अपनी ही किसी बात पे रोना आया..!!
मिलकर भी उनसे हसरत-ए-मुलाकत रह गई,
बादल तो घर आये थे बस बरसात रह गई..!!
ये किस मकाम पर जिंदगी,
मुझको लेके आ गयीं,
ना बस खुशी पे है जहाँ,
ना गम पे इख़्तियार हैं..!!
था नही तकदीर में क्यूँ राह में आया,
क्या बिगाड़ा था तेरा निगाह में आया..!!
रहने दो कि अब तुम भी मुझे पढ़ न सकोगे,
बरसात में काग़ज़ की तरह भीग गयी हूँ..!!
Sad Shayari on Rishta
हर गम निभा रही हूँ खुशी के साथ,
फिर भी आँसू आ ही जाते हैं हँसी के साथ..!!
इश्क की नासमझी में हम सब कुछ गवां बैठे,
जरुरत थी उन्हें खिलौने की हम अपना दिल थमा बैठे..!!
तन्हाई में अकेलापन सहा जायेगा,
लेकीन महफ़िल में अकेले रहा न जायेगा,
आपका साथ न हो तो भी जी लेंगे,
पर साथ आपके कोई और हो तो सहा न जायेगा..!!
वो छोड़ के गए हमें,
न जाने उनकी क्या मजबूरी थी,
खुदा ने कहा इसमें उनका कोई कसूर नहीं,
ये कहानी तो मैंने लिखी ही अधूरी थी..!!
या तो कबूल कर मुझे मेरी कमजोरियों के साथ,
या फिर छोड़ दे मुझे मेरी तन्हाईयों के साथ..!!
Long Sad Shayari in Hindi
हम गमो को छिपाने का कारोबार करते है,
कसूर बस इतना है की हम गम देने वाले से ही प्यार करते है..!!
लोग मेरे आशियाने की तारीफ़ किया करते हैं,
हम उसी तारीफ़-ए-आशियाँ में घुट-घुट के जीया करते हैं..!!
हकिकत की रस्सियों पे लटककर,
न जाने कितने ही ख्वाब खूदकुशीं कर गये..!!
सुकून की तलाश में हम दिल बेचने निकले थे,
खरीददार दर्द भी दे गया और दिल भी ले गया..!!
जीना चाहता हूँ मगर जिनदगी राज़ नहीं आती,
मरना चाहता हूँ मगर मौत पास नहीं आती,
उदास हूँ इस जिनदगी से,
क्युकी उसकी यादे भी तो तरपाने से बाज नहीं आती..!!
Sad Shayari in Hindi for Love
जीने की ख्वाहिश में हर रोज़ मरते हैं,
वो आये न आये हम इंतज़ार करते हैं..!!
छोड़ गए हमको वो अकेले ही राहों में,
चल दिए रहने वो औरों की पनाहों में,
शायद मेरी चाहत उन्हें रास नहीं आई,
तभी तो सिमट गए वो गैर की बाहों में..!!
देना ही है तो ज़हर दे दो साहब,
पर किसी को झूठी उम्मीद मत दो..!!
आज जिंदा है कल गुजर जाएंगे,
कौन जानता है कब बिछड़ जाएंगे,
नाराज़ न होना मेरी शरारतों से ए मेरे दोस्त,
ये वो पल है जो कल बहुत याद आएंगे..!!
तन्हाई हो लेती है साथ मेरे,
साये से जुदा होते ही,
इसलिए अँधेरे में चलने से बेहद,
डरने लगी हूँ मैं..!!
Sad Shayari in Hindi Word
मैं न कहूँगा दांस्ता अपनी,
फिर कहोगे सुनी नहीं जाती..!!
जो दिखता हो! वही सच हो जरूरी नहीं हैं,
कभी कभी शांत चेहरे के पीछे, दर्द भी छुपा होता हैं..!!
हमने ख़ामोशी के लिफाफे में भेजे थे दिले जजबात,
वे करते रहे किसी और से अपने दिल की बात..!!
उस रिश्ते को भी निभाया हमने,
जिसमें ना मिलना पहली शर्त थी..!!
सारी दुनिया की खुशी अपनी जगह,
उन सबके बीच तेरी कमी अपनी जगह..!!
Sad Shayari for Boy
हम कहीं लिखना भूल न जाएँ,
तुम यूँ ही दिल को दुखाती रहा करो..!!
अपनों के दिये गम,
कह भी नहीं पाते, सह भी नहीं पाते..!!
अकेले ही काटना है मुझे ऐ जिन्दगी का सफर,
यूँ पल-दो-पल साथ चलकर मेरी आदत खराब न करो..!!
वक्त की रवानी ने कुछ इस तरह सबक सिखा डाला,
वफा बाकी रही पर मिजाज-ए-इश्क बदल डाला..!!
कुछ इस तरह पढे गए हम,
जैसे पुराना अखबार थे,
कुछ इस तरह छूट गए हम,
जैसे गणित का सवाल थे..!!
Sad Shayari in Hindi Text
ख़त में मेरे ही ख़त के टुकड़े थे,
और मैं समझा के मेरे ख़त का जवाब आया है..!!
पढ़ ना लें कहीं एक दूसरे की आँखों की उदासी,
हम मिलते हैं अब भी नज़रें मिलाते नहीं हैं..!!
खुशियों से नाराज़ है मेरी ज़िन्दगी,
बस प्यार की मोहताज़ है मेरी ज़िन्दगी,
हँस लेता हूँ लोगों को दिखाने के लिए,
वैसे तो दर्द की किताब है मेरी ज़िन्दगी..!!
धीरे धीरे सब दूर होते गए,
वक़्त के आगें मजबूर होते गए,
रिस्तों में हमने ऐसी चोट खाई की,
बस हम बेवफा और सब बेकसूर होते गए..!!
अब भी ताज़ा है ज़ख़्म सीने में,
बिन तेरे क्या रखा है जीने में,
हम तो ज़िंदा हैं तेरा साथ पाने को,
वरना देर कितनी लगती है ज़हर पीने में..!!
Sad Shayari for GF
अभी धुप निकलने के बाद भी जो सोया है,
वो तेरी याद में रात भर रोया है..!!
आज किसी ने मुझसे पूछ ही लिया,
जुबां बहुत मीठी है ज़ख़्म गहरा तो नही..!!
टूटा हो दिल तो दुःख होता है,
करके मोहब्बत किसी से ये दिल रोता है,
दर्द का एहसास तो तब होता है,
जब किसी से मोहब्बत हो और उसके दिल में कोई और होता है..!!
मुझे इश्क के लिए तेरी जरुरत नहीं,
कुछ यादें और कुछ तस्वीरे छुपा रखी है दिल में..!!
आज फिर याद आये, तुम उन बीते लम्हों में,
आखिर वो लम्हे ही तो हैं, जिन्हें हम अपना बना पाए..!!
Sad Shero Shayari
बिन बात के ही रूठने की आदत है,
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है,
आप खुश रहें, मेरा क्या है,
मैं तो आइना हूँ, मुझे तो टूटने की आदत है..!!
बर्बाद कर गए वो ज़िंदगी प्यार के नाम से,
बेवफाई ही मिली हमें सिर्फ वफ़ा के नाम से,
जख्म ही जख्म दिए उस ने दवा के नाम से,
आसमान रो पड़ा मेरी मोहब्बत के अंजाम से..!!
लिपट लिपट के कह रही है ये वो चन्द आखिरी शामें,
अलविदा कहने से पहले मुझे एक बार गले से लगा लो..!!
थोड़ी-सी तो जिंदगी है,
क्या तेरा रूठ जाना जरूरी था..!!
तुम्हारा दो दिन तक मुझसे बात ना करना जायज़ है वो,
मगर अब तो साल हो गया क्या अब तक रूठी हो…?
Final Words
आपको ये ब्लॉग Best Sad Shayari in Hindi कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको Sad Shayari पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद
कुछ अजीब सा चल रहा है, ये वक्त का सफर,
एक गहरी सी खामोशी है खुद के ही अंदर।