Rose Day Status 2021: पढ़िए और रोज डे विश कीजिये पार्टनर को Rose Day Status Shayari Quotes Wishes Message SMS in Hindi 2021 के साथ
Table of Contents
Rose Day Status Shayari Quotes Wishes Message in Hindi

मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं,
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं,
मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का,
तेरे सिवाए मुझपर किसी का हक्क नही ..!!
आज रोज डे हैं सोचा की तुम्हे एक गुलाब भेजू,
लेकिन एक गुलाब से चेहरे को क्या गुलाब भेजू ..!!
अगर कुछ बनना है तो गुलाब के फुल बनो,
क्यों की ये फुल उस के हाथ मैं भी खुशबु छोड़ देता है,
जो इसे मसल कर फ़ेंक देता है..!!
फूल खिलते रहे ज़िन्दगी की राह में,
हस्सी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको,
देल देता है येही दुआ बार बार आपको..!!
बड़े ही चुपके से भेजा था,
मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब,
कम्भख्त उसकी खुशबू ने,
सारे शहर में हंगामा कर दिया..!!
टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता है
बिता हुआ पल यादें दे जाता है,
हर शख्स का अपना अंदाज़ होता है,
कोई ज़िन्दगी में प्यार तोह, कोई प्यार में ज़िन्दगी दे जाता है..!!
फूलो में हसीन गुलाब है,
पढ़ाई के लिए ज़रूरी किताब है,
दुनिया में हर सवाल का जवाब है,
अगर कोई तुमसे मेरे बारे में पूछे तो कहना वो लाजवाब है…!!
फूल बनकर मुस्कराना ज़िन्दगी,
मुस्कराके गम भुलाना ज़िन्दगी,
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ,
हार कर खुशिया मानना भी ज़िन्दगी..!!
पगली तु गुलाब की फूल जैसी है,
जिसे मैं तोड़ नहीं सकता,
और छोड़ भी नहीं सकता..!!
जिदंगी गुजार ने केलीए सिर्फ प्यार काफी नहीं,
iPhone, Pizza, Coke, Chocolate, Rose भी चाहिए होते हैं..!!
Happy Rose day
Rose Day Status in Hindi
Best Happy Rose Day Status 2021, Happy Rose Day Status in Hindi 2021, Rose Day Thoughts, Happy Rose Day My Love

वो अपने साथ मुझे कैद कर के ले जाए,
खुदा करे मुझसे कोई ऐसा कसूर हो जाए..!!
मुकम्मल सी लगती है मेरी शायरी ,
लफ्ज जब मेरे होते हैं और जिक्र तेरा ..!!
हैप्पी रोज डे
होता अगर मुमकिन तुझे साँस बना कर रखते सीने में,
तू रुक जाये तो मैं नही मैं मर जाऊँ तो तू नही ..!!
6 को Ready होकर 7 को एक Rose दे दूँ मैं,
तू कहे तो इस February तुझको मेरे प्यार की Dose दे दूँ मैं..!!
काश वो समझते इस दिल की तड़प को,
तो यूँ हमें रुसवा ना किया होता,
उनकी ये बेरुखी भी मंज़ूर थी हमें,
बस एक बार हमें समझ लिया होता..!!
हैप्पी रोज डे
बड़े ही नाजुक से पली हो तुम,
इसलिए तोह गुलाब की कली हो तुम,
जिसे मिलने की बेकरारी सताए,
दिल में आने वाली खलबली हो तुम..!!
दिलों को जो मदहोश कर दे,
खुशबू वो गुलाब की है,
जो देखते ही मेरे आंखों में बस गयी,
तस्वीर वो आपकी है..!!
मोहब्बत तो सिर्फ एक इत्तेफाक है,
ये तो दो दिलों की मुलाकात है,
मोहब्बत ये नहीं देखती कि दिन है या रात है,
इसमें तो सिर्फ वफादारी और जज़्बात है..!!
Happy Rose Day
आशु के बदले ख़ुशी क्या दोंगे,
काटों के बदले खूबसूरत फूल क्या दोंगे,
हम तो आपसे जीवनभर का साथ चाहते है,
हमारा इस सवाल का जवाब क्या दोंगे ..!!
Happy Rose Day
गुलाब उसे भेजता हूँ जिससे प्यार निभा सकूँ,
चाहता हूँ उसको जिसे पा सकूँ,
दिल में आपकी जगह है बहुत खास,
सारी ख़्वाहिशें पूरी हो जाती है,
जब होती हो तुम पास..!!
Rose Day Shayari in Hindi
Happy Rose Day Shayari, Best Happy Rose Day Shayari in Hindi 2021, Rose Day 2021 Special Shayari, Shayari for Rose Day

सालों बाद न जाने क्या समां होगा,
हम सब दोस्तों मैं से न जाने कौन कहाँ होगा,
फिर मिलना हुआ तो मिलेंगे ख्बाबों मैं,
जैसे सूखे गुलाब मिलते हें किताबों मैं..!!
बाग का हर इक गुलाब परखा़ हमने,
फिर चुना उनमें से इक गुलाब हें,
लाए बड़े प्यार से हें जिसके लिए,
वो खुद इक खूबसूरत गुलाब हें..!!
मैं तोहफा बनकर पहुँच जाता हूँ जहाँ,
मुझे देख मुस्कुरा देता है सारा जहां..!!
आशिक़ों के महबूब के पैरो की धूल हूँ,
हाँ मैं एक लाल गुलाब का फूल हूँ..!!
होठों जैसे पंखुड़ियाँ मेरी कोमल,
काँटों से बच के ज़रा कहीं हो न जाओ घायल..!!
प्यार के समंदर में सब डूबना चाहते हैं,
प्यार में कुछ खोते हैं तो कुछ पते हैं,
और प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोडना चाहते है,
हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते हैं..!!
एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है,
इंकार करने पर चाहत का इकरार क्यों है,
उसे पाना नहीं मेरी तकदीर में शायद,
फिर हर मोड पर उसी का इंतजार क्यों है..!
Happy Rose Day
तेरा मेरा साथ इतना पुराना हो गया,
बदलते बदलते मौसम सुहाना हो गया,
याद है वो हमारी पेहली मुलाकात,
तू मेरी दीवानी, में तेरा दीवाना हो गया..!!
मैंने कब कहा तू मुझे गुलाब दे,
या फिर अपनी मोहब्बत से नवाज़ दे,
आज बहुत उदास है मन मेरा,
गैर बनके ही सही तू बस मुझे आवाज़ दे..!!
Happy Rose Day
बीते साल के बाद फिर से रोज डे,
आया हैं मेरी आँखों में सिर्फ,
तेरा ही सुरूर छाया हैं जरा तुम आकर तो देखो,
एक बार तुम्हारे इंतजार में पुरे घर को सजाया हैं..!!
Rose Day Wishes in Hindi
Rose Day Wishes for Boyfriend/Girlfriend, Happy Rose Day Wishes in Hindi 2021, Rose Day Wishes for Friends, Rose Day Wishes for Husband/Wife

चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,
ग़म में भी आप महकते रहे फूलों की तरह..!!
Happy Rose Day
बहाने से आपकी बात करते है,
हर पल आपको महसूस करते है,
इतनी बार सांस न लेते होंगे,
जितनी बार हम आपको याद करते है..!!
मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाए,
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिंदगी बन जाए,
हम लाये लाखों में एक गुलाब तुम्हारे लिए,
और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाए..!!
हैप्पी रोज डे
गुलाब की खूबसूरती भी फिकी सी लगती हैं,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती हैं,
यूँही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार,
तू तेरी खुशियों से मेरी साँसे जी उठती हैं..!!
चेहरे पर तेरे सिर्फ मेरा ही नूर होगा,
उसके बाद फिर तू न कभी मुझसे दूर होगा,
जरा सोच के तो देख क्या ख़ुशी मिलेगी,
जिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा..!!
Rose Day Quotes in Hindi
Happy Rose Day Quotes in Hindi 2021, Rose Day Quotes for Him, Valentine Week Rose Day Unique Quotes, Best Rose Day Quotes in Hindi 2021, Romantic Rose Day Quotes for My Love, Rose Day Funny Quotes
काश किसी उदास मौसम में,
मेरी आँखों पे वो हाथ रख दे अपना और हंसती हुई कह दे,
बूझ लो तो हम तुम्हारे, न बूझा तो तुम हमारे..!!
Happy Rose Day
हर दुआ कबूल नहीं होती,
हर आरज़ू पूरी नहीं होती,
जिनके दिल में आप जैसे लोग रहते हों,
उनके लिए धड़कन भी जरूरी नहीं होती..!!
हैप्पी रोज डे
ज़िन्दगी की हर सुबह कुछ शर्तें लेकर आती है,
और ज़िन्दगी की हर शाम कुछ तज़ुर्बे देकर जाती है..!!
हैप्पी रोज डे
आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है,
दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है,
दूर जाना नही हम से कभी भूलकर भी,
हमे हर कदम पर सिर्फ आपकी ज़रूरत है..!!
मोहब्बत तो सिर्फ एक इत्तेफाक है,
ये तो दो दिलों की मुलाकात है,
मोहब्बत ये नहीं देखती कि दिन है या रात है,
इसमें तो सिर्फ वफादारी और जज़्बात है ..!!
Happy Rose Day
Rose Day Message in Hindi
Rose Day Messages for Love, Happy Rose Day Messages in Hindi 2021, Rose Day Messages for Friends, Rose Day Message for Husband

कोई फर्क नहीं होता है ज़हर और प्यार में,
ज़हर पीने के बाद लोग मर जाते हैं,
और प्यार करने के बाद लोग जी नहीं पाते हैं..!!
हैप्पी रोज डे
जो आसानी से मिले वो है धोखा,
जो मुश्किल से मिले वो है इज्ज़त,
और जो दिल से मिले वो है प्यार,
जो नसीब से मिले वो हैं आप..!!
वक़्त और समझ किस्मत वालों को ही मिलता है,
क्योंकि वक़्त हो तो समझ नहीं आती ,
और समझ आती है तो वक़्त नहीं होता..!!
हैप्पी रोज डे
दिखाने के लिए तो हम भी बना सकते हैं ताजमहल,
मगर मुमताज को मरने दे हम वो शाहजहाँ नही ..!!
हैप्पी रोज डे
आज लोग इज्जत से भाई कहकर बुलाते हैं,
फिर भी वो सुकुन नही मिलता जो वो प्यार से पागल कहती थी..!!
हैप्पी रोज डे
Rose Day SMS in Hindi
Valentine Week Rose Day SMS, Happy Rose Day SMS in Hindi 2021
जिसे पाया ना जा सके वह जनाब हो तुम ,
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम,
लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन ,
मेरी जिंदगी का एक सुंदर सा गुलाब हो तुम..!!
Happy Rose Day
लफ्जों की तरह तुझे किताबों में मिलेंगे,
बन के महक तुझे गुलाबों में मिलेंगे,
खुद को कभी अकेला न समझना ,
हम तुझे तेरे दिल में या तेरे ख्वाबों में मिलेंगे..!!
पगली तू गुलाब के फूल जैसी है,
जिसे में तोड़ भी नहीं सकता,
और छोड़ भी नही सकता..!!
किसने कहा पगली तुझसे कि,
हम तेरी खूबसूरती पर मरते है,
हम तो तेरी गुलाबी आखें पर मरते है,
जिस अदा से तू हमे देखती है..!!
फूलो में हसीन गुलाब है,
पढ़ाई के लिए ज़रूरी किताब है,
दुनिया में हर सवाल का जवाब है,
अगर कोई तुमसे मेरे बारे में पूछे तो कहना वो लाजवाब है..!!
Final Words on Rose Day Status Shayari Quotes Wishes in Hindi
आपको ये ब्लॉग “Happy Rose Day Status 2021” और “Best Happy Rose Day Status Shayari Wishes Quotes Message SMS in Hindi 2021” कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको “Rose Day Status” पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद