अपने प्यार को जाहिर कीजिये Romantic Shayari के साथ और अपने पार्टनर को खुस रखिये अपनी फीलिंग्स इन Best Romantic Shayari in Hindi के साथ शेयर करके और साथ में पढ़िए Beautiful Romantic Shayari in Hindi for Couples, Girlfriend, Boyfriend, Husband and Wife
Contents
Romantic Shayari

तुम्हारे मिलने के बाद नाराज़ है रब्ब मुझसे,
क्योंकि मैं उनसे अब और कुछ मांगता ही नहीं..!!
तुम्हारा आगोश देता है सुकून-ए-इश्क़ मुझको,
ज़िन्दगी भर अपनी बाहों में यूँही क़ैद रखना मुझे..!!
है दुआ कि क़ुबूल कर लें वो मोहब्बत हमारी,
कि तमाम उम्र अब उनकी ज़ुल्फ़ों के साये में रहने को ज़ी करता है..!!
आपकी यादों के साये में गुज़रता है ज़िन्दगी का सफ़र,
आपके ही ख्यालों के रंगों के दायरे में जो रहते हैं सदा..!!
तुम्हारे इश्क़ के रंग ओढ़कर ही मैं ख़ुशनुमा हूँ,
तुम ही तो हो मुझमे मैं खुद में कहाँ हूँ..!!
Romantic Shayari in Hindi
बक्शा है मुझे हुस्न आपकी आँखों ने,
आप ही तो लेकर आये हो मुझे इस गुरूर-ए हद तक..!!
कहाँ जाऊंगा मैं तुम्हे छोड़कर कि तुम्हारे बिना जब रात नहीं गुजरती,
तो ज़िन्दगी क्या ख़ाक गुजरेगी..!!
अगर आए तुम्हे हिचकियाँ, तो माफ़ करना मुझे,
क्योंकि इस दिल को आदत है, तुम्हे याद करने की..!!
सुना है कि तेरी, एक नज़र से ही लोग फ़ना हो जाते हैं,
मुझ गरीब को भी, एक निग़ाह देख लो..!!
बर्बाद कर दिया मुझे तेरी इन मस्त निगाहों ने,
सौ साल जी लेते अगर दीदार-ऐ-हुस्न तेरा ना किया होता..!!
- Love Quotes in Hindi
- Romantic Status
- Love Status
- I Love You Shayari
- Love Shayari for Girlfriend in Hindi
- Love Shayari for Boyfriend in Hindi
Romantic Shayari for Wife

तुम्हारी मदहोश आँखों ने,
मेरे दिल का सिस्टम ही तोड़ दिया,
जब से तुमने आई लव यू है कहा मुझे,
मैंने तब से पढ़ना लिखना ही छोड़ दिया..!!
तुझको लिख पाना नहीं हैं इतना भी आसान,
कि इतने सुन्दर तो लब्ज़ ही नहीं है मेरे पास..!!
प्यार मोहब्बत तो सभी करते हैं,
दर्द-ए -जुदाई से सभी डरते हैं,
हम न तुमसे प्यार करते हैं ना ही मोहब्बत,
हम तो बस तुम्हारी एक मुस्कराहट के लिए तरसते हैं..!!
मेरे कंधे पर यूं इस क़दर गिरे तेरी आँखों से आँसू,
कि मेरी ये सस्ती सी कमीज़ बेशक़ीमती हो गई..!! Hindi Romantic Shayari
हँसकर हर दुःख छिपाने की,
आदत है बड़ी मशहूर मेरी,
लेकिन कोई हुनर काम नहीं आता,
जब इन होंठो पर किसी ख़ास का नाम आता है..!!
Romantic Shayari for Girlfriend
रूबरू होने का मौका तो नहीं मिलता है हर दिन,
इसलिए शब्दों से अपने छू लेता हूँ मैं तुम्हे..!!
है प्यार नाम जिसका, एक ऐसी है क़ैद दोस्तों,
ज़िन्दगी बीत जाती है पर सज़ा ख़त्म नहीं होती..!!
चाहत है या दिल्लगी या यूँ ही मन भरमाया है,
याद करोगे तुम भी कभी किससे दिल लगाया है..!!
ऐ शख्स तेरा साथ मुझे हर शक्ल में मंज़ूर है,
यादें हों कि खुशबू हो, यक़ीं हो कि ग़ुमान हो..!!
खुदा करे वो मोहब्बत जो तेरे नाम से है,
हजार साल गुजरने पे भी जवान ही रहे..!!
Very Romantic Shayari 2022

तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा,
कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है..!!
तेरे रुखसार पर ढले हैं मेरी शाम के किस्से,
खामोशी से माँगी हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम..!!
न जाने किस तरह का इश्क कर रहे हैं हम,
जिसके हो नहीं सकते उसी के हो रहे हैं हम..!!
काश एक ख्वाहिश पूरी हो इबादत के बगैर,
वो आके गले लगा ले मेरी इजाजत के बगैर..!!
मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा,
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना..!!
Beautiful Romantic Shayari Hindi
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा..!!
रोज वो ख़्वाब में आते हैं गले मिलने को,
मैं जो सोता हूँ तो जाग उठती है किस्मत मेरी..!!
ना समेट सकोगे क़यामत तक जिसे तुम,
कसम तुम्हारी तुम्हें इतनी मोहब्बत करते हैं..!! Romantic Shayari Images, Wallpaper & Photos
आप जब तक रहेंगे आंखों में नजारा बनकर,
रोज आएंगे मेरी दुनिया में उजाला बनकर..!!
तुम मुझे कभी दिल से कभी आँखों से पुकारो,
ये होठों के तकल्लुफ तो ज़माने के लिए होते हैं..!!
Romantic Shayari for Husband

हम भी मौजूद थे तकदीर के दरवाजे पे,
लोग दौलत पर गिरे और हमने तुझे माँग लिया..!!
छू गया जब कभी ख्याल तेरा, दिल मेरा देर तक धड़कता रहा,
कल तेरा ज़िक्र छिड़ गया घर में, और घर देर तक महकता रहा..!!
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू,
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो..!!
चेहरे पर हंसी छा जाती है, आँखों में सुरूर आ जाता है,
जब तुम मुझे अपना कहते हो, मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है..!!
छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह,
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे,
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह,
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे..!!
Romantic Shayari for Boyfriend
जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर,
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर..!!
मुझे ना सताओ इतना कि मैं रुठ जाऊं तुमसे,
मुझे अच्छा नहीं लगता अपनी साँसों से जुदा होना..!!
कुछ इस अदा से आज वो पहलू-नशीं रहे,
जब तक हमारे पास रहे हम नहीं रहे..!! Romantic Shayari Hindi
हमसे ना कट सकेगा अंधेरो का ये सफर,
अब शाम हो रही हे मेरा हाथ थाम लो..!!
छेड़ आती हैं कभी लब तो कभी रूखसारों को तुमने,
ज़ुल्फ़ों को बहुत सर पर चढा रखा है..!!
Best Romantic Shayari for GF

आ भी जाओ मेरी आँखों के रूबरू अब तुम,
कितना ख्वावों में तुझे और तलाशा जाए..!!
मुझे सहल हो गई मंजिलें वो, हवा के रुख भी बदल गये,
तेरा हाथ, हाथ में आ गया, कि चिराग राह में जल गये..!!
अच्छी सूरत नज़र आते ही मचल जाता है,
किसी आफ़त में न डाल दे दिल-ए-नाशाद मुझे..!!
ये तो नहीं कि तुम सा जहान में हसीन नहीं,
इस दिल का क्या करूँ ये बहलता कहीं नहीं..!!
तेरा प्यार मेरी जिंदगी में बहार ले कर आया है,
तेरे आने से पहले हर दिन पतझड़ हुआ करता था..!!
Romantic Shayari for Couple
बस इतना ही कहा था कि बरसों के प्यासे हैं हम,
उसने होठों पे होंठ रख के खामोश कर दिया..!!
यार पहलू में है तन्हाई है… कह दो निकले,
आज क्यूँ दिल में छुपी बैठी है हसरत मेरी..!!
किताबों से दलील दूँ, या खुद को सामने रख दूँ,
वो मुझ से पूछ बैठा है, मोहब्बत किस को कहते हैं?
पूछते हैं मुझसे की शायरी लिखते हो क्यों,
लगता है जैसे आईना देखा नहीं कभी..!!
लाखों हसीन हैं इस दुनिया में तेरी तरह,
क्या करें हमें तो तेरी रूह से प्यार है..!!
- Rose Day Status
- Propose Day Status
- Chocolate Day Status
- Teddy Day Status
- Promise Day Status
- Hug Day Status
- Kiss Day Status
- Valentine Day Status
Final Words
आपको ये ब्लॉग Very Romantic Shayari in Hindi और Latest Romantic Shayari in Hindi 2022 कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको Romantic Shayari पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद