Raksha Bandhan Status 2022 और Wish करिए अपनी भाई और बहन को रक्षा बंधन इन Happy Raksha Bandhan Status in Hindi के साथ Facebook और Whatsapp पर
Table of Contents
Happy Raksha Bandhan Status 2022

दूसरे की बहन के बारे में उतना ही बोलो,
जितना खुद की बहिन के बारे में सुन सको..!!
यूँ तो राखी में हर किसी की कलाई भरी होती है,
पर बहन न होने का दर्द उससे पूछो,
जिसकी कलाई राखी के दिन सूनी पड़ी होती है..!!
बहन की विदाई हो जाती हैं,
पर वो कभी भी दिल से भुलाई नही जाती हैं..!!
राखी का त्योंहार आया खुशियों की बहार लाया,
आज ये दुआ करते हैं हम भैया खुश रहो तुम हर दम..!!
मेरे भाई जैसा ना हैं ना होगा कोई दूजा,
मैं आरती उतार के करू तेरी पूजा,
मन करे है भैया मैं उड़ के पास तेरे आ जाऊ,
लेकर बलैया मैं तुझपे वारि वारि जाऊं..!!
ज़िन्दगी भर साथ गुज़रे हुए वह ज़माने याद रहते हैं,
बदलते दौर में कुछ चेहरे और रिश्ते याद रहते हैं..!!
बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार नहीं मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बने रहे सदियों तक मिले भाई को खुशियां हज़ार..!!
फूलों का तारों का सबका कहना हैं,
दुनिया में सबसे अच्छे मेरे भैया हैं..!!
बांधे भाई की कलाई पे धागा और लेती हैं ये वादा,
राखी की लाज भैया निभाना इस बहना को भूल ना जाना..!!
भाई बहन के प्यार का बंधन है इस दुनिया में वरदान,
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता चाहें ढूंढ लो सारा जहान..!!
Raksha Bandhan Status in Hindi

खुश किस्मत होती है वो बहन जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लडना झगडना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इत्ना प्यार होता है..!!
रक्षाबंधन के दिन की कुछ अलग ही बात है,
भाई बहन के लिए यह पाकीज़ा जज़्बात है..!!
दान देने से पहले अपने कमजोर भाई को सहारा दो,
क्युकी तुम्हारे दान की भगवन से ज्यादा तुम्हारे भाई को जरुरत हैं..!!
बड़े होकर भाई बहन कितने दूर हो जाते हैं,
इतने व्यस्त है सभी कि मिलने से भी मजबूर हो जाते हैं..!!
ना पापा की मार से ना लड़की के इंकार से,
ना चप्पलो की बौछार से आशिक़ सुधरेंगे तो सिर्फ रक्षाबंधन के त्यौहार से..!!
भाई की कलाई पर राखी बांधती है बहना,
स्नेह का यह रिश्ता कितना प्यारा है ना..!! Bhai Behan Raksha Bandhan Status
रक्षा का यह वचन हर हाल में निभाना है,
पुकारे जब भी बहन तो दौड़ चले आना है..!!
त्योहारों का त्यौहार राखी का त्यौहार,
जिसमे झलकता हैं भाई बहिन का प्यार,
भाई बहन सदा रहे पास दोनों में रहे अटूट प्यार..!!
रंग बिरंगी राखी बाँधी फिर सूंदर सा तिलक लगाया,
गोल गोल रसगुल्ला खाकर भैया मन ही मन मुस्कुराया..!!
प्यार में जो कभी पकड़े जाओ,
देर ना करो फ़ौरन भाई बहन बन जाओ..!!
Raksha Bandhan Status 2022

घर में जब कोई आपके साथ नहीं होता हैं,
भाई तब भी आपके साथ खड़ा होता हैं..!!
दुनियाँ की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा मैं,
अपने भाई होने का हर फ़र्ज़ निभाऊंगा मैं..!!
सावन के महीने में राखी का त्यौहार आता है,
परिवार के लिए जो कि ढ़ेरों खुशियाँ लाता है..!!
रक्षाबंधन के पर्व की कुछ अलग ही बात है,
भाई बहन के लिए पावन प्रेम की सौगात है..!!
भैया तुम जियो हज़ारों साल मिले Success तुम्हे हर बार,
खुशियों की हो तुमपे बौछार यही दुआ हम करते हैं बार बार..!!
मेरी कलाई पर तेरी राखी हमेशा रहे बहना,
कि जब जब उसे देखू तेरी याद आती रहे मेरी बहना..!!
महफ़िल हो या तन्हाई,
हर हाल में तुम्हारे साथ है ये भाई..!!
बहनें होती हैं प्यारी बातें करती हैं निराली,
खुशियाँ देती हैं बहुत सारी..!!
खुदा करे तुझे खुशियां हज़ार मिले मुझसे भी अच्छा यार मिले,
मेरी गर्लफ्रेंड तुझे बांधे राखी और एक और बहिन का प्यार मिले..!!
वो छम छम करके आयी छम छम करके चली गयी,
मैं मंगल सूत्र लेके खड़ा रहा, वो राखी बांधकर चली गयी..!!
Raksha Bandhan Status Photo

लोग बॉडीगार्ड रखते हैं,
और हम भाई रखते हैं..!!
बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा हैं,
तुम खुश रहो हमेशा यही सौगात माँगा हैं..!!
प्यार में यह भी जरूरी हैं,
बहनों की लड़ाई के बिना जिन्दगी अधूरी हैं..!!
सावन भाई-बहन के रिश्ते को फिर से हरा-भरा करने पूर्णिमा के चाँद के साथ आया है,
राखी भाई की वचनबद्धता और बहन की ममता दुलार अपने संग लाया है..!!
भाग भाई भाग तेरे लूटने का दिन आ गया..!!
मेरे मस्त मस्त दो नैन तू मेरा भाई मैं तेरी बहन..!!
भाई से ज्यादा ना कोई उलझता हैं,
ना भाई से ज्यादा कोई समझता हैं..!! Happy Raksha Bandhan Status
आपकी बहन होने पर आता हैं खुद पर नाज़ मुझे,
दूर होकर भी आप दूर नहीं होता हैं एहसास मुझे..!!
अपनी बहन को बहुत चाहते भाई हैं,
पर इनकी किस्मत में होता जुदाई हैं..!!
बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार नहीं मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बने रहे सदियों तक मिले भाई को खुशियां हज़ार..!!
Raksha Bandhan Status for Brother

घर में जब कोई आपके साथ नहीं होता हैं,
भाई तब भी आपके साथ खड़ा होता हैं..!!
जान कहने वाली कोई गर्लफ्रेंड हो या ना हो,
लेकिन ओये हीरों कहने वाली एक बहन जरुर होनी चाहिए..!!
बहन से अच्छा दोस्त और कोई नहीं हो सकता,
और मेरी बहना ! तुमसे अच्छी कोई और बहन हो ही नहीं सकती..!!
कभी हमसे लड़ती है कभी हमसे झगड़ती है,
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को समझने का हुनर भी बहन ही रखती है..!!
कितना प्यारा कितना सुंदर ये सारा संसार है,
इस संसार मे सबसे प्यारा भाई बहन का प्यार है..!!
आसमान पर सितारे हैं जितने उतनी जिन्दगी हो तेरी,
किसी की नजर ना लगे दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी..!!
रक्षा बंधन का त्यौहार हैं हर तरफ खुशियों की बौछार है,
बंधा एक धागे में भाई बहन का प्यार हैं..!!
हर सावन में आती राखी बहना से मिलवाती राखी,
चाँद सितारों सी चमकीली कलाई को भर जाती राखी!
भैया बोला बहना प्यारी तू है मेरी राजदुलारी,
आंच ना आने दूंगा तुझपे ये मेरा है वादा तुझसे..!!
बना रहे ये प्यार सदा रिश्तों का अहसास सदा,
कभी ना आये इसमें दूरी राखी लाये खुशियाँ पूरी..!!
Raksha Bandhan Status for Sister
मेरी प्यारी बहना तुम जल्दी घर आना,
और मेरे लिया सूंदर सी राखी लाना..!!
हां मैं रावण बनना चाहूंगा,
जो बहन के लिये भगवान से भी टकरा जाये..!!
लोग पूछते हैं इतने गम में भी खुश क्युँ हो,
मैने कहा दुनिया साथ दे न दे मेरी बहन तो साथ हैं..!!
एक बहन का प्यार किसी भी भाई के लिए सबसे बड़ी दौलत हैं,
सब खर्च हो जाता हैं पर प्यार के वह ख़ज़ाने याद रहते हैं..!!
फूलों का तारों का सबका कहना हैं,
एक हज़ारों में मेरी बहना हैं..!!
दिल से दिल की तरह होती हैं,
बहन को भाई की परवाह होती हैं,
पेसो को जोड़ दिया राखी से लोगो ने
सच तो ये है मगर बहन को बस भाई के प्यार की चाह होती हैं..!!
तोड़े से भी ना टूटे ये ऐसा मन बंधन हैं,
इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षा बंधन हैं..!!
Final Words
आपको ये ब्लॉग Best Raksha Bandhan Status in Hindi 2022 कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको Raksha Bandhan Status पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद