क्या आप Radha Krishna Shayari ढूंड रहे है? तो सही जगह पर आये है पढ़िए Best Radha Krishna Shayari in Hindi और शेयर करें Facebook, Whatsapp और Instagram पर
राधाकृष्ण एक नाम नहीं बल्कि दो है राधा और कृष्ण. जहाँ जहाँ प्यार की बात आती है वहां वहां राधा कृष्ण को याद किया जाता है और इनके प्यार को लोगो के सामने लाने के लिए हम लेके आये है Radha Krishna Love Shayari आप भी इन True Love Radha Krishna Shayari को पढ़कर प्यार के बारे में बहुत कुछ सीख सकते है.
और साथ में ही हम Radha Krishna Sad Shayari का कलेक्शन भी लाये है जो की आप यहाँ Radha Krishna Ki Shayari के साथ ही पढ़ सकते है और शेयर करें Radha Krishna Shayari Hindi को सोशल मीडिया पर और कमेंट करके जरुर बतायें आपको ये Radha Krishna Shayari कैसी लगी.
Contents
Radha Krishna Shayari

राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था..!!
एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी,
जैसे एक दूसरे से मिल गए हों चाँद चकोरी..!!
रूप रंग ही अगर प्रेम का आधार होता तो,
जिसे कभी देखा ही नहीं उससे कैसे प्रेम होता..!!
प्रेम के दो मीठे बोल बोल कर खरीद लो हमे,
कीमत से सोचोगे तो पूरी दुनिया बेचनी पड़ेगी..!!
मेरे कृष्ण सावरे हुवे तेरे प्यार मैं बावरे,
मोह लिया मन मेरा तेरी बंशी की धुन ने..!!
कान्हा के संग प्रीत लड़ाई,
जिसका कोई हिसाब नही..!!
मै भी अधूरा हूं तेरे नाम के बिना,
जैसे अधूरी है राधा श्याम के बिना..!!
प्यार करने वाले तो बहुत देखे मगर,
राधा कृष्ण के जैसे प्यार करके देखो..!!
बिछड़े कभी ना जो मिले एक बार प्यार मे कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी..!!
प्रेम को महसूस करने वाला धन्य होता है,
वही तो राधा कृष्ण का परम भक्त होता है..!!
- Krishna Shayari
- God Shayari
- Radha Krishna Status
- Krishna Quotes in Hindi
- Janmashtami Status, Shayari, Quotes in Hindi

दुख जीवन मे इसलिए आते है,
ताकि हम सुख का महत्व समझ सके..!!
प्यार की धुन लग जाये राधे तेरे जैसे बाकी,
सब मैने पा लिया बस कृष्ण नाम मिल जाये..!!
तुम्हारी याद सता रही है तुम खुश हो मेरे बगैर,
मुझे यह हवाएं बता रही है..!!
राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम है,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम है..!!
मन कभी जब तेरा ना लगे राधे कृष्ण का तप कर ले,
एक बार नही सौ बार तू हरी नाम का जप कर ले..!!
कर भरोसा राधे नाम का धोखा कभी न खायेगा,
हर मौके पर कृष्ण तेरे घर सबसे पहले आयेगा..!!
दोस्ती कृष्ण की सुदामा जैसी,
प्यार कृष्ण का राधा जैसा..!!
राधे तुम अगर जानना चाहते हो,
मेरे दिल में कौन है तो पहला लफ्ज़ दोबारा पढ़ लो..!!
कृष्णा जी के पास गोपियाँ तो बहुत है पर,
कृष्णा का मन राधा के सिवा कहीं लगता ही नहीं..!!
कान्हा को राधा जी ने प्यार का पैगाम लिखा है,
बस पुरे खत में सिर्फ कान्हा कान्हा नाम लिखा है..!!

यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर ह्रदय में राधा कृष्ण का नाम नहीं होता..!!
जो मनुष्य हार और जीत से परे होता है,
वह दूसरों की जीत में भी आनंद का अनुभव करता है..!!
हर सच्ची मोहब्बत यदि मुकम्मल होती,
तो निसंदेह राधे भी श्रीकृष्ण की होती..!!
मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया जमुना के तट पे विराजे हैं,
मोर मुकुट पर कानों में कुंडल कर में मुरलिया साजे हैं..!!
बाजार के रंगो में रंगने की मुझे जरुरत नही,
मेरे कान्हा की याद आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है..!!
प्रेम तो सदियों से चला आ रहा है साहब,
फिर चाहे वो राधा का हो या सती का..!!
यदि प्रेम को पाना है तो मन को खाली करना होगा,
अपनी इच्छा अपना सुख सब त्याग कर समर्पण करना होगा,
अपने मन से व्यापार हटा दो तभी प्यार मिलेगा..!!
कर लो भजन राधा रानी का,
भरोसा नही हैं जिंदगानी का,
जग में मीठा कुछ भी नही,
मीठा हैं नाम बस राधा रानी का..!!
जो में दिखता हूँ वो मैं हूँ नहीं, और जो मैं हूँ,
उसके लिए देखने की आवश्कता ही नहीं..!!
प्रेम सबसे कठिन शास्त्र है और सबसे सरल भी,
प्रेम तो दो लोगों के एक होने के दिल से टूटना है,
विराहा की तपन में बढ़ता है और आंसुओं से फैलता है,
और ये विधालय का नहीं ह्रदय का शास्त्र है..!!

हमने प्रेम में कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी..!!
पाने को ही प्रेम कहे जग की ये है रीत,
प्रेम का सही अर्थ समझायेगी राधा-कृष्णा की प्रीत..!!
राधा को कन्हैया ने प्यार का पैगाम लिखा,
पूरे खत में सिर्फ़ राधा-राधा नाम लिखा..!!
ये राधे न आँखों से छलकते हैं न कागज पर उतारते है,
कुछ प्यार के एहसास ऐसे होते है जो बस भीतर ही पलते है..!!
श्याम की बंसी जब भी बजी है,
राधा के मन में प्रीत जगी है..!!
प्रेम को भी खुद पर गुमान है क्योंकि,
राधा-कृष्ण का प्रेम हर दिल में विराजमान हैं..!!
हर शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती,
कुछ असर तो होता है दो आत्मा के मेल का,
वरना गोरी राधा सांवले कृष्णा की दीवानी न होती..!!
संगीत है श्रीकृष्ण, सुर है श्रीराधे,
शहद है श्रीकृष्ण, मिठास है श्रीराधे,
पूर्ण है श्रीकृष्ण, परिपूर्ण है श्रीराधे,
आदि है श्रीकृष्ण, अनंत है श्रीराधे..!!
मन की आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,
मेरा तो हर दिन प्रिय मोहन त्यौहार हो जाता है..!!
कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी,
जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी..!!
Radha Krishna Love Shayari

जिससे मिलने के बाद जीने की उम्मीद बढ जाये,
समझ लेना वही आपका प्रेम है..!!
सुध-बुध खो रही राधा रानी,
इंतजार अब सहा न जाएँ,
कोई कह दो सांवरे से,
वो जल्दी राधा के पास आएँ..!!
मधुवन में भले ही कान्हा किसी गोपी से मिले,
मन में तो राधा के ही प्रेम के है फूल खिले..!!
राधा ने कृष्ण से पूछा के प्रेम का असली मतलब क्या होता है,
तो कृष्ण ने हंस कर जवाब दिया के जहाँ मतलब होता है वह प्रेम नहीं होता..!!
आंखे बंद करके तुम्हे महसूस करने के सिवा,
मेरे पास तुमसे मिलने का कोई दूसरा रास्ता नहीं है..!!
मुझे राधा के क्रोध से ही नहीं राधा के हर भाव से प्रेम है,
अब यदि में राधा से ही भयभित रहने लगा तो भला प्रेम किस से करूँगा..!!
प्रेम का दावा बहुत लोग करते हैं,
किन्तु प्रेम की शक्ति केवल उन्हें प्राप्त होती है,
जो बिना किसी के भय के प्रेम निभाने का साहस रखते है..!!
सफलता उनको नहीं मिलती जो घर पे बैठे-बैठे केवल स्वपन देखते है,
सफलता स्वयं चलकर उनके पास जाती है जो निरंतर प्रयास करते है..!!
कान्हा जी कहते हैं इंसान कितना ही गोरा क्यों न हो,
लेकिन उसकी परछाई हमेशा काली होती है,
मैं श्रेष्ट हूँ ये आत्म विश्वास है लेकिन में ही श्रेष्ट हूँ यह अहंकार है..!!
बहुत खुबसूरत है मेरे ख्यालो की दुनिया,
बस कृष्ण से शुरू और कृष्ण पर ही खत्म..!!

प्रेम कितना भी सच्चा क्यों न हो,
शादी आखिर वही होती है जहाँ भाग्य में लिखा होता है..!!
कृष्ण का नाम लो सहारा मिलेगा,
यह जीवन ना तुमको दुबारा मिलेगा..!!
मुझे नहीं पता राधे तुम मुझे अपना कहती हो या नहीं,
पर हैं राधे तुम मेरी हो यह कहना मुझे सुकून देता है..!!
दर्द ये नहीं की आप मिल नहीं पाएंगे,
फ़िक्र तो इस बात की है की हम आपको भूल नहीं पाएंगे..!!
प्रेम होने को बस एक पल चाहिए लेकिन,
उसे भूलने के लिए एक ज़िन्दगी भी कम पड़ जाती है..!!
प्रेम किया है तुमसे राधे बेफिक्र रहो,
नाराजगी हो सकती है पर नफरत नहीं..!!
इंसान हँसता तो सबके सामने है लेकिन रोता उसी के सामने है,
जिस पर उसे खुद से ज्यादा भरोसा होता है..!!
श्री राधा जहाँ-जहां श्री कृष्ण वहाँ-वहाँ है,
जो हृदय में बस जाएँ वो बिछड़ता कहाँ है..!!
नन्दलाल की मोहनी सूरत दिल में बसा रखी हैं,
अपने जीवन को उन्ही की भक्ति लगा रखी हैं,
एक बार बाँसुरी की मधुर तान सुना दे कान्हा,
एक छोटी सी आस लगा रखी हैं..!!
राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम हैं..!!

अधूरा है मेरा इश्क तेरे नाम के बिना,
जैसे अधूरी है राधा श्याम के बिना..!!
वो प्रेम को कैसे जान पाएगा,
जिसने राधा को ही नहीं जाना..!!
प्रेम से राधा-राधा जपो हो जाएगा उद्धार,
यही वो नाम है जिससे मोहन करते प्यार..!!
कान्हा की मुरली से एक ही धुन बाजे है,
हाल ना पूछों मोहन का सब राधे-राधे है..!!
कितने सुंदर नैन तेरे ओ राधा प्यारी,
इन नैनों में खो गये मेरे बांके बिहारी..!!
हे कान्हा तुम संग बीते वक़्त का मैं कोई हिसाब नहीं रखती,
मैं सिर्फ तुम्हारे प्रेम में जीती हूँ इसके बाद कोई ख्वाब नहीं रखती..!!
देकर दर्शन कर दो पूरी प्रभु मेरे मन की तृष्णा,
कब तक तेरी राह निहारूं, अब तो आओ कृष्णा..!!
माना की जग की नजरों में उनका प्रेम अधूरा आधा है,
पर हर मन्दिर हर कण में कृष्ण के संग बस राधा है..!!
रंग बदलती दुनियाँ देखी देखा जग व्यवहार,
दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार..!!
जो हैं माखन चोर, जो हैं मुरली वाला,
वही हैं हम सबके दुःख दूर करने वाला..!!
Radha Krishna Sad Shayari

सच्ची मोहब्बत का अंजाम अगर निकाह होता,
तो रुक्मणि की जगह राधा का स्थान होता..!!
हे कान्हा, तुम्हे पाना जरूरी तो नहीं,
तुम्हारा हो जाना ही काफी हैं मेरे लिए..!!
मटकी तोड़े, माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये,
राधा के वो प्यारे मोहन, महिमा उनकी दुनिया गाये..!!
राधे राधे बोल श्याम भागे चले आएंगे,
एक बार आ गए तो कभी नहीं जायेंगे..!!
राधे-राधे जपो चले आएंगे बिहारी,
आएंगे बिहारी चले आएंगे बिहारी..!!
हर पल आंखों में पानी हैं क्योंकि चाहत में रुहानी हैं,
मैं हूँ तुझसे, तू हैं मुझसे, अपनी बस यही कहानी हैं..!!
राधा की कृपा, कृष्णा की कृपा, जिस पर हो जाए,
भगवान को पाए, मौज उड़ाए, सब सुख पाए..!!
चारों तरफ फैल रही हैं इनके प्यार की खुशबू थोड़ी-थोड़ी,
कितनी प्यारी लग रही हैं साँवरे-गोरी की यह जोड़ी..!!
कितने सुंदर नैन तेरे ओ राधा प्यारी,
इन नैनों में खो गये मेरे बांके बिहारी..!!
कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता हैं,
खुद को जितना भी रोक लू प्यार हो ही जाता हैं..!!

बहुत खूबसूरत हैं मेरे ख्यालों की दुनिया,
बस कृष्ण से शुरू और कृष्ण पर ही खत्म..!!
हे कान्हा, तुम संग बीते वक़्त का मैं कोई हिसाब नहीं रखती,
मैं बस लम्हे जीती हूँ, इसके आगे कोई ख्वाब नहीं रखती..!!
कर्तव्य पथ पर जाते-जाते केशव गये थे रूक,
देख दशा राधा रानी, ब्रम्हा भी गये थे झुक..!!
अब तो आँखों से भी जलन होती हैं मुझे ए कान्हा,
खूकि हो तो तलाश तेरी और बंद हो तो ख्वाब तेरे..!!
राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार,
क्योंकि यही वही वो नाम हैं जिससे कृष्ण को हैं प्यार..!!
अगर तुमने राधा के कृष्ण के प्रति समर्पण को जान लिया,
तो तुमने प्यार को सच्चे अर्थों में जान लिया..!!
जब सुकून ना मिले दिखावे की बस्ती में,
तब खो जाना मेरे श्याम की मस्ती में..!!
हर पल हर दिन कहता हैं कान्हा का मन,
तू कर ले पल-पल राधा का सुमिरन..!!
पर्दा ना कर पुजारी दिखने दे राधा प्यारी,
मेरे पास वक्त कम हैं और बाते हैं ढेर सारी..!!
पता नहीं कितना प्रेम हो गया है तुमसे,
नाराज होने पर भी तुम्हारी बहुत याद आती है..!!

गज़ब के चोर हो कान्हा,
चोरी भी करते हो और दिलो पर राज़ भी..!!
कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी,
जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी..!!
आज मोहे दर्शन से कर दो निहाल,
आओ आओ आओ यशोदा के लाल..!!
राधा सच्चे प्रेम का मिलता यह ईनाम,
कान्हा से पहले लिया जग ने तेरा नाम..!!
कर्तव्य पथ पर जाते-जाते केशव गये थे रूक,
देख दशा राधा रानी की ब्रम्हा भी गये थे झुक..!!
जो प्रेम की पूजा करते है,
राधा-कृष्ण उनके हृदय में बसते हैं..!!
जिस पर राधा को मान हैं,
जिस पर राधा को गुमान हैं,
यह वही कृष्ण हैं जो राधा के दिल हर जगह विराजमान हैं..!!
प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं,
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं..!!
संसार के लोगो की आशा न किया करना,
जब-जब मन विचलित हो राधा-कृष्ण नाम लिया करना..!!
जिसने चाह, साहस, और अनुभव इन तीन गुणों की तिगड़ी पा ली,
उनके लिए इस संसार में ऐसा कुछ भी नहीं जो वो न पा सके..!!
इश्क़ तो राधा ने किया था जिसको कृष्ण की,
दूरियां भी मंज़ूर थी और रुक्मणी भी कुबुल थी..!!
Final Words
आपको ये ब्लॉग Radha Krishna Shayari in Hindi कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको Radha Krishna Shayari पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद