क्या आप Positive Thoughts in Hindi ढूंड रहे है? पढ़िए Best Positive Thoughts Status Quotes in Hindi for Instagram, Whatsapp, Facebook शेयर करें
Positive Thoughts in Hindi

जिंदगी समझनी है तो पीछे देखो,
और जीनी है तो आगे देखो..!!
दूसरे की शर्तों पर सुल्तान बनने से कई गुना ज्यादा बेहतर है,
अपनी ही मौज का फकीर बने रहना..!!
वो बुलंदी किस काम की जनाब,
जहां इंसान चढ़े पर इंसानियत उतर जाए..!!
लोग आजकल माफी गलती मानने के लिए नहीं,
बात खत्म करने के लिए मांगते है..!!
हमेशा अपने दिल की सुनो,
लेकिन दिमाग को भी साथ लेकर चलो..!!
Best Positive Thoughts in Hindi
मन का झुकना भी बहुत जरुरी है,
सिर्फ सर झुकाने से भगवान नहीं मिलते..!!
जीतने से पहले जीत,
और हारने से पहले हर कभी नहीं माननी चाहिए..!!
जो सच बोलता है,
उससे ही अधिक घृणा की जाती है..!!
जिंदगी में इतनी तेजी से आगे बढ़ो कि,
लोगों के बुराई के धागे आपके पैरों में उलझने से पहले ही टूट जाएं..!!
किसी को हराना बहुत आसान है,
लेकिन किसी को जितना बहुत कठिन होता है..!!
- Self Respect Quotes in Hindi
- Thought of the Day in Hindi
- Chanakya Quotes in Hindi
- Osho Quotes in Hindi
- Krishna Quotes in Hindi
- Success Quotes in Hindi
- Motivational Quotes in Hindi
Life Positive Thoughts in Hindi

जीवन में दुनिया को नहीं अपने आप को बदलो,
दुनिया तो अपने आप बदल जाएगी..!!
ये जिंदगी हैं साहब… उलझेगे नहीं तो सुलझेगे कैसे,
और बिखरेंगे नहीं तो निखरेगी कैसे..!!
मन मे उतरना और मन से उतरना,
केवल आपके व्यवहार पर निर्भर करता है..!!
मेरे कदम कैसे डगमगा सकतें है,
मुझे चलना जो मेरे पापा ने सिखाया है..!!
खुशी या प्रसन्नता कोई पहले से निर्मित चीज नहीं है,
बल्कि यह हमें हमारे ही कर्मों से मिलती है..!!
Life Positive Thoughts in Hindi
जीवन में कोई शॉर्टकट रास्ता नहीं होता,
मंजिल हमेशा मेहनत करके हासिल की जाती है..!!
अब कोई मेरा अपना नही चलो अच्छा हुआ,
अब कोई खतरा नही..!!
अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो,
पूरी कायनात उसे हमसे मिलाने में लग जाती है..!!
इंतजार करने वाले लोगों को केवल उतना ही मिलता है,
जितना कोशिश करने वाले लोग छोड़ कर चले जाते हैं..!!
हमें कठिनाइयों का डटकर सामना करना चाहिए
क्योंकि क्या पता दूसरे काम में इससे भी ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़े..!!
- Self Love Quotes in Hindi
- Swami Vivekananda Quotes in Hindi
- APJ Abdul Kalam Quotes in Hindi
- Karma Quotes in Hindi
- Sachi Bate
- Nature Quotes in Hindi
Best Positive Thoughts in Hindi

देखा हुआ सपना, सपना ही रह जाता हैं,
जब तक उसे पूरा करने के लिए मेहनत न की जाए..!!
हम अपनी योग्यता के दम पर आगे बढ़ते हैं,
किसी की दया से नहीं..!!
जब तक हम अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते रहेंगे,
तब तक हम अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते..!!
वक़्त आपका है चाहे तो सोना बना लो,
या चाहे तो सोने में गुजार दो..!!
अगर आप उन बातों एंव परिस्थितियों की वजह से चिंतित हो जाते है,
जो आपके नियंत्रण में नहीं तो इसका परिणाम समय की बर्बादी एवं भविष्य पछतावा है..!!
Hindi Positive Thoughts
दूर से हमें आगे के सभी रास्ते बंद नजर आते हैं,
क्योंकि सफलता के रास्ते हमारे लिए तभी खुलते
जब हम उसके बिल्कुल करीब पहुँच जाते है..!!
हम चाहे तो अपनी मेहनत और आत्मविश्वास के बल पर,
अपना भाग्य खुद बदल और लिख सकते हैं,
अगर हमें मेहनत करनी नहीं आती,
तो हम अपना भाग्य नहीं लिख सकते और परिस्थितियां हमारा भाग्य लिख देती है..!!
दिल साफ रखो,
तुम खुद हद से ज्यादा खूबसूरत लगने लगोगे..!!
हर वक़्त दूसरों की सफलता के बारे में जानने के बजाय,
खुद की सफलता पर काम करो..!!
उलझनों का बोझ दिल से उतार दो बहुत छोटी है,
जिंदगी हंस के गुजार दो..!!
- Buddha Quotes in Hindi
- Anmol Vachan
- Motivational Status
- Hindi Status
- Motivational Shayari
- Education Quotes in Hindi
New Positive Thoughts in Hindi

अंदाज़ा ताक़त का लगाया जा सकता है,
किसी के हौसले का नहीं..!!
गम की चादर हटाओ और जरा बाहर देखो,
औरों के दर्द से तो तुम्हारा दर्द कम है..!!
जज्बात, जेब और जूता हमेशा मजबूत रखना,
आजकल इंसान सीधा सुनता नहीं है..!!
मंजर बुरा हो सकता है मजिंल नहीं,
दौर बुरा हो सकता है, लेकिन जिंदगी नहीं..!!
कभी हार मत मानो। आज दिन बुरा है,
कल और भी बुरा होगा पर परसों धुप जरूर खिलेगी..!!
New Positive Thoughts in Hindi
सफलता की ख़ुशी मानना अच्छा है,
पर उससे ज़रूरी है अपनी असफलता से सीख लेना..!!
जितने का मज़ा तब आता है,
जब सभी आपके हारने का इंतजार कर रहे हो..!!
पंछी कभी अपने बच्चों को भविष्य के लिए घोसला बनाकर नहीं देते,
वे बस उन्हें उड़ने की कला सिखातें हैं..!!
कल धूप से परेशान, आज तकलीफ बारिश से,
शिकायतें बेशुमार है, इंसान की आदत में..!!
इंसान के दो नाम होतें है एक के साथ वो पैदा होता है,
और दूसरा जो वो काम करके बनाता है..!!
- Good Night Quotes in Hindi
- Smile Quotes in Hindi
- Love Quotes in Hindi
- Life Quotes in Hindi
- Sad Quotes in Hindi
- Friendship Quotes in Hindi
Good Positive Thoughts in Hindi

मानो तो मौज है,
वरना मुसीबत तो हर रोज़ है..!!
डरो मत अगर तुम डरते नहीं हो तो बहुत काम कर सकते हो,
अगर तुम डरते हो तो तुम कुछ भी नहीं कर सकते हमेशा कहो डर कुछ नहीं है..!!
अगर आप जिंदगी की दौड़ में धीरे चलते हुए भी कभी रुके नहीं है,
तो यकीन मानिए आप सबसे तेज़ है..!!
जिसकी मस्ती जिंदा उसकी हस्ती जिंदा है,
वरना यह समझ लो जबरदस्ती जिंदा है..!!
गुण मिले तो गुरु बनाओ, चित मिले तो चेला,
मन मिले तो मित्र बनाओ, वरना रहो अकेला..!!
Good Positive Thoughts in Hindi
दूरियां जब बढ़ी तो गलतफहमियां भी बढ़ गयी,
फिर उसने वो भी सुना जो मैंने कहा ही नहीं..!!
जब हम पैदा हुए थे तब हम रो रहे थे,
जबकि सारी दुनिया जश्न मना रही थी,
हमे अपना जीवन ऐसे जीना चाहिए,
की हमारी मृत्यु पर सारी दुनिया रोये और हम जश्न मनाएं..!!
कुछ भी शुरू करने के लिए हमारा महान होना आवश्यक नहीं है,
लेकिन महान होने के लिए हमे कुछ शुभ आरंभ करना अत्यंत आवश्यक है..!!
सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है
और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है..!!
बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं,
क्योंकि लौटने में आपको उतनी ही दूरी तय करनी होगी,
जितनी दूरी तय करके आप लक्ष्य तक पहुंच सकते थे..!!
- Sandeep Maheshwari Quotes in Hindi
- Hard Work Quotes in Hindi
- Life Changing Quotes in Hindi
- Suvichar
- Time Quotes in Hindi
Hindi Positive Thoughts

महानता कभी न गिरने में नहीं,
बल्कि गिरकर उठ जाने में है..!!
बुद्धिमान व्यक्ति कभी चिंता नहीं करते,
वो हमेशा चिंतन करते हैं..!!
अगर हमे जीवन में कामयाब होना है,
तो हमे हमारी कमजोरी को ढूंढ़ कर उसे अपनी ताकत बनाए..!!
ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां हमारी है लेकिन फिर भी गलती हमारी है,
क्योंकि हम अपनी आंखों पर हाथ रख लेते हैं और फिर रोते हैं कि कितना अन्धकार है..!!
सपने केवल उन्हीं लोगों के साथ होते हैं,
जो उन्हें पूरा करने में विश्वास रखते हैं,
अर्थात सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते है,
सपने वो है जो हमे नींद नहीं आने देते..!!
मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता हैं,
जैसा वो विश्वास करता हैं वैसा वो बन जाता हैं..!!
सब कुछ काॅपी हो सकता है,
लेकिन चरित्र और व्यवहार नहीं..!!
दिमाग में विचारों का ट्रैफिक जितना कम होगा,
जिंदगी का सफर उतना ही आसान होगा..!!
आप यह नहीं कह सकते कि आपके पास समय नहीं है,
क्योंकि आपको भी दिन में उतना ही समय (24 घंटे) मिलता है,
जितना समय महान एंव सफल लोगों को मिलता है..!!
बात इतनी मधुर रखो कि,
कभी वापस लेनी पड़े तो खुद को कड़वी न लगे..!!
Positive Quotes in Hindi

अपने रास्ते खुद चुनिए,
क्योंकि आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता..!!
भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है जो रास्ता आसान लगता है,
लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि भीड़ हमेशा सही रास्ते पर ही चलती है..!!
इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं,
हम वो सब कर सकते हैं! जो हम सोच सकते हैं,
और हम वो सब सोच सकते हैं, जो आज तक हमने सोचा ही नहीं..!!
मुश्किल कोई आन पड़े तो, घबराने से क्या होगा,
जीने की तरकीब निकालो, मर जाने से क्या होगा..!!
जिन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है,
आसान करने के लिए समझना पड़ता..!!
अगर हम समय पर अपनी गलतियों को स्वीकार नहीं करते,
तो हम और गलतियाँ कर बैठते है! हम गलतियों से तभी सीख सकते है,
जब हम अपनी गलतियों को स्वीकार करते है..!!
बदल जाओ वक्त के साथ या फिर वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसे, हर हाल में चलना सीखो..!!
इंसान चेहरा तो साफ रखता है,
जिस पर लोगों की नज़र होती है पर दिल को साफ नहीं रखता,
जिस पर ऊपर वाले की नज़र होती हैं..!!
गलती भूल जाओ,
मगर सबक हमेशा याद रखो..!!
सिर्फ सोचने से कुछ नहीं होता,
यहां कुछ करके दिखाना पड़ता है..!!
Positive Status

अगर आप अपनी लाइफ में,
कोई हीरो नहीं ढूंढ पाते तो खुद बनो..!!
अगर आप वो करोगे जो दूसरे नहीं कर रहे,
तो आपको वो मिलेगा जो दूसरों को नहीं मिल रहा..!!
बुराई भी होनी जरूरी है,
छोटे हर रोज़ तारीफ मिलेगी तो आगे नहीं बढ़ पायेगा..!!
दुआएं कभी खाली नहीं जाती हैं,
बस सही वक्त पर कबूल होती है..!!
मेहनत इतनी खामोशी से करो,
की कामयाबी शोर मचा दे..!!
असफलता अक्सर प्रयास बन्द कर देने का ही परिणाम है..!!
जिंदगी की थकान में गुम हो गए,
वो लफ्ज जिसे सूकून कहतें है..!!
जिंदगी में अगर बुरा वक्त नहीं आता तो,
अपने में छुपे हुए गैर और गोरो में छुपे हुए अपने कभी नजर नहीं आते..!!
मंजर धुंधला हो सकता है मंजिल नहीं,
दौर बुरा हो सकता है जिंदगी नहीं..!!
सिर्फ सूरज के निकलने से ही सवेरा नहीं होता,
विचारों को बदलने से भी नया दिन निकलता है..!!
Positive Status in Hindi

वक़्त सभी को मिलता है जिंदगी बदलने के लिए,
लेकिन जिंदगी दोबारा नहीं मिलती वक़्त बदलने के लिए..!!
खोने की दहशत और पाने की चाहत ना होती,
तो ना खुदा होता ना कोई इबादत होती..!!
कठिनाईयां मनुष्य को जितना सीखा सकती है,
दस गुरु मिलकर भी उतना नहीं सीखा सकते..!!
कभी जिंदगी एक पल में गुजर जाती है,
कभी जिंदगी का एक पल नही गुजरता..!!
जमाने को दोष देकर,
अपने को निर्दोष सिद्ध करना एक भूल है..!!
विश्वास में वो शक्ति है जो अंधकार में प्रकाश
अर्थात उजड़ी हुई दुनिया में प्रकाश लाया जा सकता है,
विश्वास पत्थर को भगवान बना सकता है,
और अविश्वास भगवान के बनाए इंसान को भी पत्थर बना सकता है..!!
अन्याय एक चुनौती है,
जो इंसान की इंसानियत को ललकारती है..!!
जो व्यक्ति इंद्रियों की तृप्ति में ही लगा रहता है,
उसे उसकी वासना ही खा जाती है..!!
बारिश के समय में जहां सारे पक्षी आश्रय की तलाश करते हैं,
वहीं बाज़ बादलों के ऊपर उड़कर बारिश को ही Avoid कर देता है,
समस्या Common बस सोच का Difference है..!!
एक व्यक्ति का बड़प्पन इस बात पर निर्भर करता है,
कि उसके सोचने का तरीका और काम करने का ढंग क्या है..!!
सकारात्मक विचार इन हिन्दी

सब्र कोई कमज़ोरी नही होती है,
ये वो ताकत होती है जो सब में नहीं होती..!!
जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते है,
वो ही अक्सर मंजिल तक पहुंचते है..!!
अगर सुकून चाहते हो तो,
लोगो की बातों को दिल से लगाना छोड़ दो..!!
जिंदगी में कुछ नेक काम ऐसे भी करने चाहिए जिनका,
उस ऊपर वालें के सिवा कोई दुसरा गवाह ना हो..!!
जो व्यक्ति धैर्य का मालिक है,
वो बाकि सभी चीजों का मालिक है..!!
जैसे हो वैसे ही रहो,
क्योंकि Original की कीमत Duplicate से ज्यादा होती है..!!
भगवान के भरोसे मत बैठे रहो,
क्या पता भगवान आपके ही भरोसे बैठा हो..!!
जो लोग अपनी सोच नहीं बदल सकते
वे कुछ नहीं बदल सकते..!!
सफल वो होते है,
जो अपने ऊपर फैके गये पत्थर से भी ईमारत बना लेते है..!!
बुरा वक्त भी गुज़र ही जाता है,
बस रब को हमारा सबर आजमाना होता है..!!
Final Words
आपको ये ब्लॉग Best Positive Status Quotes Thoughts in Hindi कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको Positive Thoughts in Hindi पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद