पापा के लिए स्टेटस ढूंड रहे हो? तो सही जगह पर हो पढ़िए Best Papa Status in Hindi और शेयर करिए अपनी फीलिंग्स Facebook, Whatsapp और Instagram पर
Contents
Papa Status

जब पापा का हाथ सर पर है,
तो डरने की क्या बात है..!!
खुशियां तब भी हमारे करीब थी,
जब हम गरीब थे क्योंकि पिता हमारे करीब थे..!!
मुझे अपने पिताजी पर बहुत गर्व है,
पिताजी साथ हैं तो खुश हर पर्व है..!!
मैं क्या छिपाऊ उनसे मेरी हंसी खुशी वो सब जानते है,
वो है पापा मेरे जो मुझसे बेहतर मुझे जानते है..!!
पिता की छांव,
मकान की छांव से भी गहरी होती है..!!
Papa Ke Liye Status
पापा आप हमेशा से ही अच्छे थे,
मै ही आपको समझ नही सका..!!
परिवार की हिम्मत और विश्वास है,
उम्मीद और आस की पहचान है मेरे पिता..!!
जब-जब जग ने रुलाया है,
पापा ने ही गोद में उठाया है..!!
जिसकी डांट में भी प्यार छुपा होता है,
ऐसे होते है पिता..!!
कहे जो भी कहता रहे जमाना,
मैने मेरे बाप से सीखा है दर्द में भी मुस्कुराना..!!
Papa Status in Hindi

पता नहीं कितने छाले हैं उनके पैरों में,
जो हमारे सपनों की खातिर कितने दिनों तक नंगे पांव चले हैं.!!
आज भी मेरी फरमाइशें कम नही होती,
तंगी के आलम में भी पापा की आँखें कभी नम नहीं होती..!!
सपने तो मेरे थे पर उनको पूरा करने का रास्ता,
कोई और दिखाए जा रहा था और वो थे मेरे पापा..!!
मेरी रब से एक गुज़ारिश है, छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है..!!
पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया,
शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया..!!
Papa Status Hindi
पिता वो अनमोल रिश्ता होता हैं जिसके गुस्से में प्यार होता हैं,
डांट में अपनापन होता है..!!
जीना है तो ऐसे जियो की पिता को भी लगे,
कि हां मैंने एक शेर पाला है..!!
मैं तब तक अमीर था,
जब तक पापा करीब थे..!!
जेब खाली हो तब भी मना करते नहीं देखा,
मैंने पापा से अमीर इंसान नहीं देखा..!!
रुवाब थे ख्वाब थे हमारे तो ठाठ ही ठाठ थे,
जब तक पिता मेरे साथ थे सबसे ऊंचे मेरे नसीब थे..!!
Best Papa Status Hindi

पिता नीम के पेड़ जैसा होता है,
उसके पत्ते भले ही कड़वे हों पर वो ठंडी छाया देता है..!!
पिता है तो मेरा हर एक ख्वाब है,
पिता है तो हम ही नवाब है..!!
धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है,
जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है..!!
पिता है तो घर जन्नत है,
पिता है तो हर एक मन्नत है..!!
न मजबूरियाँ रोक सकीं, न मुसीबतें ही रोक सकी,
आ गया पिता जो बच्चों ने याद किया उसे तो मीलों की दूरी भी न रोक सकी..!!
मेरी ताकत, मेरी पूंजी, मेरी पहचान है पिता..!!
Papa Status in Hindi
हर बेटी की सबसे बड़ी विश होती है,
कि उसके पापा मुस्कुराते रहे..!!
दहेज क्या है ये उस बाप से पूछो,
जिसकी जमीन भी चली जाती है और बेटी भी..!!
चार दिन भी कोई दूसरा नहीं निभा सकता,
जो किरदार पिता पूरी जिंदगी निभाता है.!!
दुनिया में लाखों चलते है साथ में लेकिन,
जो मेरे हर सुख दुख में साथ है वो मेरे पिता है..!!
Papa Ke Liye Status

दुनिया में केवल पिता ही एक ऐसा इंसान है,
जो चाहता है कि मेरे बच्चे मुझसे भी ज्यादा कामयाब हों..!!
बाप उम्र से नहीं फ़िक्र से बूढ़े होते है..!!
मेरी दुनिया में आज जो इतनी दौलत शोहरत और इज्जत है,
वो मेरे पापा के बदौलत है..!!
पिता की दौलत पर क्या घमंड करना,
मज़ा तो तब है जब दौलत अपनी हो और घमंड पिता करे..!!
अगर मैं रास्ता भटक जाऊं,
पापा मुझे फिर राह दिखाना..!!
Hindi Papa Status
चुपके से एक दिन रख आऊं सभी खुशियां उनके सिरहाने में,
जिन्होंने एक अरसा बिता दिया, मुझे बेहतर इंसान बनाने में..!!
इस धरती पर एक माता पिता ही हैं,
जो हमसे निस्वार्थ प्यार करते हैं..!!
पिता नारियल की तरह होते हैं भले ही ऊपर से वो कड़क दिखाई दें,
पर अंदर से हमारे लिए उनमे असीम प्रेम होता है..!!
एक पिता की निराशा बहुत ही घातक शक्ति हो सकती है..!!
पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है,
तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है..!!
तूफानों से लड़ना, किसी के आगे नहीं झुकना,
हंसते-हंसते जीवन बिताना यही सिखाते पिता..!!
Status for Papa in Hindi

मुझ को छांव में रखा और खुद भी वो जलता रहा,
मैंने देखा इक फरिश्ता पिता की परछाईं में..!!
मेरी छोटी सी ख़ुशी के लिए,
सब कुछ सहन कर जाते है मेरे पापा..!!
नहीं समझ पा रहा हूँ कैसे करू तारीफ आपकी,
वो लफ्ज नहीं है मेरे पास जो एहमियत बता सके आपकी..!!
बेमतलब की दुनिया में वो हमारी शान है,
किसी शख्स के वजूद की पापा ही पहली पहचान है..!!
एक बूढ़े होते हुए पिता के लिए उसकी बेटी से अधिक प्रिय और कुछ भी नहीं..!!
पापा के लिए है क्या कहना,
वो तो है परिवार का गहना..!!
Status for Papa in Hindi
पिता के आंसुओं का मोल,
खुदा भी नहीं लगा सकता..!!
जिंदगी की धूप में बादल के जैसे है पिता,
हमारे घर में ईश्वर का रूप है पिता..!!
माता-पिता की जितनी जरूरत हमें बचपन में होती है,
उतनी ही जरूरत उन्हें बुढ़ापे में हमारी होती हैं..!!
नसीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता है,
जिद पूरी हो जाती हैं सारी अगर पिता का साथ होता है..!!
इस दुनिया में सबसे बड़ा योध्दा पिता होता हैं..!!
Final Words
आपको ये ब्लॉग Papa Status in Hindi कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको Papa Status पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद