क्या आप Motivational Shayari ढूंड रहे है? तो पढ़िए Best Motivational Shayari in Hindi और शेयर करिए Facebook, Whatsapp और Instagram पर
Table of Contents
Motivational Shayari

जल को बर्फ़ में बदलने में वक्त लगता है,
सूरज को निकलने में वक्त लगता है,
किस्मत को तो हम बदल नही सकते,
लेकिन अपने हौसलो से किस्मत बदलने में वक्त लगता है..!!
जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये,
जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए,
ये आसमान भी आएगा ज़मीन पर,
बस इरादों में ऐसी गूंज होनी चाहिये..!!
कितने भी दलदल हों ज़िन्दगी में पैर जमाये ही रखना,
चाहे हाथ खाली हो ज़िन्दगी में लेकिन उसे उठाये ही रखना,
कौन कहता है छलनी में पानी रुक नही सकता,
अपना हौसला बर्फ़ जमने तक बनाये रखना..!!
निगाहों में मन्ज़िले हैं,
सामने कठिन रास्ते हैं,
लेकिन मैं हर मुश्किल से उलझ गया,
और मैं सबसे आगे निकल गया..!!
संघर्ष के मार्ग पर जो वीर चलता हैं,
वो ही इस संसार को बदलता हैं,
जिसने अन्धकार, मुसीबत और ख़ुद से जंग जीती,
सूर्य बनकर वही निकलता हैं..!!
आज बादलों ने फिर साजिश की,
जहाँ मेरा घर था वहीं बारिश की,
अगर फलक को जिद है बिजलियाँ गिराने की,
तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियाँ बसाने की..!!
सामने हो मंजिल तो रास्ते ना मोड़ना,
जो भी मन में हो वो सपना मत तोड़ना,
कदम कदम पर मिलेगी मुश्किल आपको,
बस सितारे छूने के लिए जमीन मत छोड़ना..!!
अगर अब भी खून ना खौला
तो खून नहीं वो पानी है,
जो जवानी अपने देश और माँ बाप के काम ना आए,
बेकार वो जवानी है..!!
मैं क्यों डरूं की ज़िन्दगी में क्या होगा,
मैं क्यों सोचूं की बुरा क्या होगा ,
बढ़ता रहूँगा अपनी मंज़िल की ओर,
मिल गई तो ठीक.. वरना तजुर्वा होगा.!!
अभी तो केवल शहनाइयां बजी है,
ढोल बजने अभी बाकी है,
अभी तो केवल गौरैयों ने उड़ान भरी है,
असली बाज की उड़ान अभी बाकी है..!!
- Suvichar
- Motivational Quotes in Hindi
- Motivational Status
- Success Quotes in Hindi
- Hard Work Quotes in Hindi
- Life Changing Quotes in Hindi
Motivational Shayari in Hindi

आंखों में जुनून और दिल में चिंगारी रखो,
जिंदा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो,
राह के पत्थर तो कुछ भी नहीं है,
मंजिलें आवाज देंगी सफर जारी रखो..!!
मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं,
फिर भी लोग इरादे तोड़ देते हैं,
अगर दिल में हो कुछ करने की चाहत,
तो सितारे भी अपनी जगह छोड़ देते हैं..!!
मुझे तो बस IAS ही बनना है,
महान लक्ष्य के लिए मेहनत करो,
फिर देखो जो लोग तुम्हे खोएंगे,
वो जीवन भर रोयेंगे..!!
अगर आप बार भी असफल हुए हैं तो,
एक बार और दुगुनी जोश से प्रयास करे,
हम असफल तभी होते हैं,
जब अपना % नहीं देते..!!
सपना है देश को बदलना है,
बदलाव के लिए मुझे बुराई से लड़ना है,
फैसला कर लिया UPSC पास कर जाना है,
IAS बन कर अपना कर्तव्य निभाना है..!!
ना संघर्ष न तकलीफ तो क्या मज़ा है जीने में,
बड़े बड़े तूफ़ान थम जाते हैं जब आग लगी हो सीने में..!!
तकदीर के खेल से निराश नहीं होते, जिंदगी में ऐसे कभी उदास नहीं होते,
हाथों की लकीरों पर क्यों भरोसा करते हो,
तकदीर उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते..!!
कामयाब हर इंसान बन सकता है,
बस कोई चोट खाकर बिखर जाता है, तो कोई चोट सहकर निखर जाता है..!!
ऐ इंसान !! इस ज़मी पर बैठ कर तू क्यों आसमान देखता है,
अपने पँखो को खोल ये ज़माना तो सिर्फ उड़ान देखता है..!!
जिंदगी मिली है तो कुछ बन क दिखाऊंगा,
आज वक़्त खराब है तो क्या हुआ जनाब,कल बदल कर दिखाऊंगा..!!
- Sandeep Maheshwari Quotes in Hindi
- Hindi Shayari
- Love Shayari
- Sad Shayari
- Romantic Shayari
- Attitude Shayari
- Life Shayari
Success Motivational Shayari

शमा परवाने को जलाना सिखाती है,
शाम सूरज को ढलना सिखाती है,
मुसाफिर को ठोकरों से होती तो हैं तकलीफें,
लेकिन ठोकरें ही एक मुसाफिर को चलना सिखाती हैं..!!
इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं,
हम वो सब कर सकते है, जो हम सोच सकते है
और हम वो सब सोच सकते है, जो आज तक हमने नहीं सोचा..!!
दूर से हमें आगे के सभी रास्ते बंद नजर आते हैं,
क्योंकि सफलता के रास्ते हमारे लिए तभी खुलते हैं,
जब हम उसके बिल्कुल करीब पहुँच जाते है..!!
एक ‘इच्छा’ कुछ नहीं बदलती,
एक ‘निर्णय’ कुछ बदलता है,
लेकिन एक ‘निश्चय’ सब कुछ बदल देता है..!!
जिंदगी में किसी से अपनी तुलना मत करना,
जैसे चाँद और सूरज की तुलना किसी से नहीं की जा सकती,
क्योकि यह अपने समय पर ही चमकते है..!!
जो सफ़र की शुरुआत करते है वह मंज़िल भी पा लेते है,
बस एक बार चलने का हौसला रखना ज़रूरी है,
क्योंकि अच्छे इंसानो का तो रास्ते भी इंतज़ार करते है..!!
कड़ी से कड़ी जोड़ते जाओ तो ज़ंजीर बन जाती है,
मेहनत पे मेहनत करो तो तक़दीर बन जाती है..!!
कोशिश के बावजूद हो जाती है कभी हार,
होके निराश मत बैठना ऐ यार,
बढ़ते रहना आगे हो जैसा भी मौसम,
पा लेती मंजिल चींटी भी… गिर गिर कर कई बार..!!
सोच ये ना रखें की मुझे रास्ता अच्छा मिले,
बल्कि ये होना चाहिए कि मैं जहां पाव रखूं वो रास्ता अच्छा हो जाए..!!
बिना संघर्ष कोई महान नही होता,
बिना कुछ किये जय जय कार नही होता,
जब तक नहीं पड़ती हथोड़े की चोट,
तब तक कोई पत्थर भी लोगों के लिए भगवान नही होता..!!
Best Motivational Shayari 2022

जब भी MOTIVATION कम होने लगे,
अपने माँ-बाप की तरफ देखकर पढ़ना शुरू करदे..!!
जिन्दगी में सफलता पाने के लिए,
थोड़ा जोखिम उठाना पड़ता है,
सीढ़ियाँ चढ़ते समय उपर जाने के लिए,
नीचे की सीढ़ी से पैर हटाना पड़ता है.!!
ज़िन्दगी एक Ice-Cream की तरह है,
इसे जितना Taste करना है करलो,
वरना पिघल तो वो रही ही है..!!
नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते हैं,
सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते हैं,
कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं दिशा को बदलो,
किनारे खुद ब खुद बदल जाते हैं..!!
अपनी जमीन अपना नया आसमान पैदा कर,
मांगने से जिंदगी कब मिली है ऐ दोस्त,
खुद ही अपना नया इतिहास पैदा कर..!!
जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते हैं,
बहादुर वे कहलाते हैं,जो हार निश्चित हो, फिर भी मैदान नहीं छोड़ते..!!
आज बादलों ने फिर साजिश की,
जहाँ मेरा घर था वहीं बारिश की,
अगर फलक को जिद है बिजलियाँ गिराने की,
तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियाँ बसाने की..!!
अगर सीखना है दिए से तो जलना नहीं, मुस्कुराना सीखो
अगर सीखना है सूर्य से तो डूबना नहीं, उठना सीखो अगर
पहुंचना हो शिखर पर तो राह पर चलना नहीं,राह का निर्माण सीखो..!!
नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते हैं,
सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते हैं,
कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं,
दिशा को बदलो किनारे खुद ब खुद बदल जाते हैं..!!
मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है,
पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है..!!
Motivational Shayari for Students

सफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो,
कुछ किए बिना ही जय जयकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती..!!
बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों,
लेकिन उनका लगातार बरसना बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है,
वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं..!!
ताश के पत्तों से महल नहीं बनता,
नदी को रोकने से समंदर नहीं बनता,
बढ़ाते रहो जिंदगी में हर पल,
क्यूंकि एक जीत से कोई सिकंदर नहीं बनता..!!
ज़मीर जिन्दा रख, कबीर जिंदा रख,
सुल्तान भी बन जाये तो, दिल में फ़कीर जिंदा रख,
हौसले के तरकश में कोशिश का वो तीर जिंदा रख,
हार जा चाहे जिंदगी में सब कुछ,
मगर फिर से जीतने की उम्मीद जिंदा रख..!!
ये मंजिलें बड़ी जिद्दी होती हैं, हासिल कहां नसीब से होती हैं।
मगर वहां तूफान भी हार जाते हैं, जहां कश्तियां जिद्द पे होती हैं..!!
अगर तुम उड़ नहीं सकते तो दौड़ो, दौड़ नहीं सकते तो चलो ,
चल नहीं सकते तो रेंगो, पर आगे की तरफ बढ़ते चलो..!!
2 Line Motivational Shayari in Hindi
कैसा डर है जो दिन निकल गया अभी तो पूरी रात बाकी है,
यूँ ही नहीं हिम्मत हार सकता मैं अभी तो कामयाबी से मुलाकात बाकी है..!!
पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नहीं आते..!!
निगाहों में मंजिल थी, गिरे और गिरकर संभलते रहे,
हवाओं ने बहुत कोशिश की, मगर चिराग आंधियों में भी जलते रहे..!!
मंजिल यूँ ही नहीं मिलती राही को,
जुनून सा दिल में जगाना पड़ता है,
पूछा चिड़िया से कि घोसला कैसे बनता है,
वो बोली कि तिनका तिनका उठाना पड़ता है..!!
जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा,
बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता,
जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा..!!
ऊँचे ख्वाबों के लिए दिल की गहराई से काम करना पड़ता है,
यूँ ही नहीं मिलती कामयाबी किसी को
मेहनत की आग में दिन रात जलना पड़ता है..!!
अभी को असली मंजिल पाना बाकी है,
अभी तो इरादों का इम्तिहान बाकी है, अभी
तो तोली है मुट्ठी भर जमीन,अभी तोलना आसमान बाकी है..!!
Final Words on Motivation Shayari
आपको ये ब्लॉग Famous Motivational Shayari in Hindi 2022 कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको Motivational Shayari पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद