क्या आपको भी लेटेस्ट Happy Mothers Day Status चाहिए? पढ़िए बेस्ट Happy Mothers Day Status in Hindi For Whatsapp और Wish करें
Mothers Day Status
एक ऐसा डॉक्टर जिसे डिग्री की ज़रुरत नहीं होती वो है माँ..!! हैप्पी मदर्स डे
ऐ अँधेरे देख ले मुँह तेरा काला हो गया, माँ ने आँखें खोल दीं घर में उजाला हो गया..!!
सबने बताया कि आज मां का दिन है, कौन बताएगा कि वो कौन सा दिन है जो मां के बिन है..!! Happy Mother’s Day
मौत के लिए बहुत रास्ते हैं पर, जन्म लेने के लिए केवल माँ है..!!
जिस घर में माँ की कदर नहीं होती, उस घर में कभी बरकत नहीं होती..!! हैप्पी मदर्स डे
माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे, वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे..!! Happy Mother’s Day
कोई कहता है अच्छे से जाना, कोई कहता है खाना टाइम पर खाना, एक माँ ही है मेरी जो कहती है कि बेटा जल्दी से घर आ जाना..!!
मेरी ख्वाहिश है की मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊँ, माँ से इस तरह लिपटूँ की बच्चा हो जाऊँ..!! हैप्पी मदर्स डे
माँ के लिए क्या शेर लिखूं, माँ ने मुझे खुद शेर बनाया है..!!
Mothers Day Status in Hindi
बूढी हुई मां तो हाथ पकडने को शरमाते हो, भूल गये बचपन मे गोद मे बेठ के रोटी खाई है..!!
सारी रौनक देख ली दुनिया की, मगर जो सकून तेरे पहलू में है माँ वो और कहीं नहीं है..!! Happy Mother’s Day
एक तेरा ही प्यार सच्चा है मां, औरो की तो शर्तें बहुत है..!!
मां की तरह कोई और ख्याल रख पाए, ये तो बस ख्याल ही हो सकता है..!! हैप्पी मदर्स डे
मां बिना जिंदगी वीरान होती है..!! Happy Mother’s Day
ये भी पढ़ें ⇓⇓⇓
खुद को संवारने की उसे कहां फुर्सत होती हैं, फिर भी बहुत खुबसूरत होती है..!!
जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था, माँ तूने गोद में उठा कर जब प्यार किया था..!!
माँ से बढ़ कर कोई गुरु नहीं होता..!! Happy Mother’s Day
इश्वर हर जगह नहीं हो सकते इसलिए उन्होंने माँ को बनाया..!! हैप्पी मदर्स डे
माँ का प्यार सफ़ेद रोशनी है जिसमे बच्चो की किलकारियां एक संगीत बनकर गूंजती है..!!
Happy Mothers Day Status
नाम बहुत है मतलब वही एक है कोई राम बुलाता है, कोई अल्लाह तो कोई माँ..!!
मेरी माँ आज भी अनपढ़ ही है, रोटी एक मांगता हूँ लाकर दो देती है..!! हैप्पी मदर्स डे
अपनी जुबान की ताकत उन माता पिता पे कभी मत आजमाओ, जिन्होने तुम्हें बोलना सिखाया है..!!
माँ के लिये क्या लिखूं दोस्तों, माँ ने मुझे खुद लिखा है..!! Happy Mother’s Day
हजार के नोटों से तो बस जरूरतें पूरी होती हैं, मजा तो माँ से मांगे एक रुपये के सिक्के में था..!!
सब पूछते है मुझसे मौहब्बत है क्या? मुस्करा देता हूँ मैं और याद आ जाती है माँ..!!
जन्नत का दूसरा नाम माँ है..!! Happy Mother’s Day
लबों पे उसके कभी बददुआ नहीं होती, बस एक माँ है जो मुझसे खफा नहीं होती..!! हैप्पी मदर्स डे
सीधा साधा भोला भाला मै ही सबसे अच्छा हूँ, कितना भी हो जाऊ बड़ा माँ, मै आज भी तेरा बच्चा हूँ..!!
बच्चे माँ के जीने का सहारा होते हैं..!!
Happy Mothers Day Whatsapp Status
वो मेरी माँ है त्रिलोक उस की मुठ्ठी में हैं, मरजाना भी कहती है तो मेरी उम्र बढ़ जाती है..!!
कौन कहता कि बचपन वापस नही आता, दो घड़ी माँ के पास तो बैठ कर देखो, बच्चा ना महसूस करो फिर कहना..!!
हालात बुरे थे मगर अमीर बनाकर रखती थी, हम गरीब थे ये बस हमारी माँ जानती थी..!! हैप्पी मदर्स डे
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते हैं, इस जहां में जिसका अंत नहीं उसे मां कहते हैं..!!
बुलंदियों के हर निशान को छुआ, जब मां ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ..!!
स्याही खत्म हो गयी मां लिखते-लिखते, उसके प्यार की दास्तान इतनी लंबी थी..!! Happy Mother’s Day
रुके तो चांद जैसी है, चले तो हवाओं जैसी है, वह मां ही है जो धूप में भी छांव जैसी है..!! Happy Mothers Day Whatsapp Status
उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता, दुनिया साथ दे ना दे पर मां का प्यार कभी कम नहीं होता..!!
उसकी डांट में भी प्यार नजर आता है, मां की याद में दुआ नजर आती है..!! हैप्पी मदर्स डे
चीनी से भी स्वीट है मेरी मां, फूलों से भी सुंदर है मेरी मां, दुनिया में सबसे बेस्ट है मेरी मां..!!
Mothers Day Special Status
किसी ने रोज़ा रखा किसी ने उपवास रखा, कुबूल उसका हुआ जिसने अपने मां-बाप को अपने पास रखा..!!
चलती फिरती हुई आंखों से अज़ां देखी है, मैंने जन्नत तो नहीं देखी है मां देखी है..!! हैप्पी मदर्स डे
अभी ज़िंदा है मां मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा, मैं घर से जब निकलता हूं दुआ भी साथ चलती है..!!
जिस घर में माँ होती है, वहां सब कुछ सही रहता हैं..!! Happy Mother’s Day
माँ तेरे दूध का कर्ज मुझसे कभी अदा नहीं होंगा, अगर कभी रही तू नाराज तो खुश वो खुदा मुझसे क्या होंगा..!!
इस दुनिया में बिना किसी स्वार्थ से प्यार सिर्फ माँ ही कर सकती हैं..!! हैप्पी मदर्स डे
कहते है पहला प्यार भुलाया नहीं जाता, फिर भी पता नी लोग मां बाप का प्यार क्यों भूल जाते हैं..!!
इज्जत भी मिलेगी तुम्हे दौलत भी मिलेगी, खिदमत करो मां बाप की जन्नत भी मिलेगी..!!
वह माँ ही है जो हमे दुनिया से 9 महीनों ज्यादा जानती है..!! Happy Mother’s Day
हम एक शब्द हैं तो वह पूरी भाषा है, हम कुंठित हैं तो वह एक अभिलाषा है, बस यही माँ की परिभाषा है..!!
- Desi Attitude Status in Hindi
- Hindi Status, Quotes in Hindi बेस्ट हिंदी स्टेटस
- Love Status in Hindi
- Attitude Status in Hindi For Whatsapp With HD Images
- Life Status in Hindi लाइफ स्टेटस हिंदी
आपको ये ब्लॉग “Mothers Day Status” और “Mothers Day Status in Hindi” “Happy Mothers Day Special Status” कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको “Mothers Day Status Hindi” पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद