मूड ऑफ है? तो पढ़िए Mood Off Status और ये लेटेस्ट Mood Off Status in Hindi और शेयर कीजिये Facebook और Whatsapp और Instagram पर
Contents
Mood Off Status
वो क्या करेगा लेके जमाने की राहतें,
जिसको तुम्हारी याद में रोना पसंद है..!!
हम बने थे तबाह होने को,
आपका इश्क़ तो बहाना था..!!
न जाने हर बार ऐसा ही क्यों होता है,
जो सबको ख़ुशी देता है आखिर में वही रोता है..!!
कसूर तो बहुत किये ज़िन्दगी में,
पर सज़ा वहाँ मिली जहाँ बेक़सूर थे हम..!!
एक उलझन है मेरी सुलझा दे कोई,
भूला कैसे जाता है बता दे कोई..!!
छूट गया हाथों से वो मेरे कुछ इस कदर,
रेत फिसलती है जैसे बन्द मुट्ठी से..!!
महफ़िल में गले मिल के वो धीरे से कह गए,
ये दुनिया की रस्म है इसे मोहब्बत ना समझ लेना..!!
हर रोज आप मेरा दिल तोड़़ते हो,
कभी कभी इसको जोड़ने की भी मोहलत दे दिया करो..!!
बुरा कैसे बन गया साहब,
दर्द लिखता हुँ किसी को देता तो नही..!!
ऐ ज़िंदगी काश तू ही रूठ जाती मुझ से,
ये रूठे हुए लोग मुझ से मनाये नहीं जाते..!!
- Mood Off DP
- Mood Off Shayari
- Heart Broken Status
- Miss You Status
- 2 Line Status in Hindi
- Breakup Status
- Sad Status for Boys
New Mood Off Status 2022
Sad Mood Off Status in Hindi, Mood Off Status, Status on Sad Mood
हो मुमकिन तो आकर देखो कभी,
बहुत कुछ है जो अब तक नहीं बदला..!!
क्या कमी थी मुझमें जो तुमने मुझे छोड़ दिया,
वफ़ा करनी नहीँ आई या मैँ गरीब था..!!
ये उदास शाम और तेरी ज़ालिम याद,
खुदा खैर करे अभी तो रात बाकि है..!!
टूट कर चाहा था तुम्हे,
और तोड़ कर रख दिया तुमने मुझे..!!
साँसों का रूठ जाना आम बात है,
पर जान तब निकलती है जब अपने रूठ जाते है..!!
दर्द बनकर ही रह जाओ हमारे साथ,
सुना है दर्द बहुत वक़्त तक साथ रहता है..!!
मुझको छोड़ने की वजह तो बता जाते,
तुम मुझसे बेज़ार थे या हम जैसे हज़ार थे..!!
एक खेल रत्न उसको भी दे दो,
बड़ा अच्छा खेलती है वो दिल से..!!
मुझे सिर्फ इतना बता दो इंतज़ार करू तुम्हारा,
या बदल जाऊ तुम्हारी तरह..!!
शायद कोई तो कर रहा है मेरी कमी पूरी,
तब ही तो मेरी याद तुम्हे अब नहीं आती..!!
Mood Off Status in Hindi
Status Mood Off, Mood Off Whatsapp Status, Mood Off Status Quotes, Best Mood Off Status in Hindi
दिल तो करता हैं की रूठ जाऊँ कभी बच्चों की तरह,
फिर सोचता हूँ कि मनाएगा कौन ?
बताओ तो कैसे निकलता है जनाज़ा उनका,
वो लोग जो अन्दर से मर जाते है..!!
वादो से बंधी जंजीर थी जो तोड दी मैँने,
अब से जल्दी सोया करेँगेँ मोहब्बत छोड दी मैँने..!!
उनकी नज़रो में फर्क अब भी नही है,
पहले मुड़ के देखते थे और अब देख के मुड़ जाते है..!!
बहुत प्यार आता था उस पर जब वो रोते हुए कहती थी,
बहुत मारुंगी अगर मुझे छोड़कर गये तो..!!
है कोई वकील इस जहान में,
जो हारा हुआ इश्क जीता दे मुझको..!!
उसे किस्मत समझ कर सीने से लगाया था,
भूल गए थे के किस्मत बदलते देर नहीं लगती..!!
नींद तो बचपन में आती थी,
अब तो बस थक कर सो जाते है..!!
सिर्फ टूटे हुए लोग ही जानते है,
कि टूटने का दर्द क्या होता है..!!
कुछ हार गयी तकदीर कुछ टूट गए सपने,
कुछ गैरों ने बर्बाद किया कुछ छोड़ गए अपने..!!
Status on Sad Mood in Hindi
Mood Off Hindi Status, Mood Off Status Hindi, Mood Off Status Whatsapp
उस शहर में ज़िंदा रहने की सजा काट रही हूं,
जहां जज्बातों की कोई कदर ही नहीं..!!
बताओ तो कैसे निकलता है जनाज़ा उनका,
वो लोग जो अन्दर से मर जाते है..!!
मुकर जाने का कातिल ने निराला ढंग निकाला है,
हर एक से पूछता है कि उसको किसने मार डाला है..!!
आने वाला कल अच्छा होगा,
बस इसी सोच मे आज बीत जाता है..!!
कभी सोचा करती थी कैसे रह पाऊँगी तेरे बिना,
देख तूने ये भी सिखा दिया मुझे..!!
प्यार करने के लिए दिल चाहिए,
जो तुम्हारे पास नहीं है..!!
एक दिन वक्त भी साथ बैठकर रोया मेरे,
कहने लगा तू तो ठीक है बस मैं ही खराब हूं..!!
कभी नहीं रुलाते अपने हमें, रुलाते तो वो हैं,
जिन्हे हम अपने समझकर गलती कर देते हैं..!!
रोज एक नयी तकलीफ, रोज एक नया गम,
न जाने कब एलान होगा की मर गए है हम..!!
कई बार सोचता हूँ कि तुझसे सवाल करूँ,
फिर ख्याल आता है कि किस हक से..!!
Mood Off Whatsapp Status
Whatsapp Status on Sad Mood, Status on Sad Mood Hindi, Sad Mood Status in Hindi, Sad Mood Quotes in Hindi
शरारतें करने का मन अभी भी करता है,
पता नहीं बचपना जिंदा है या इश्क अधुरा है..!!
चले जाएगे चुपचाप एक दिन तेरी दुनिया से,
प्यार की कदर करना किसे कहते है ये तुझे वक़्त सीखा देगा..!!
कभी टूट कर बिखरो तो मेरे पास आ जाना,
मुझे अपने जैसा लोग बहुत पसंद है..!!
मेरे अकेलेपन को मेरा शौक ना समझो यारो,
बड़े ही प्यार से तोहफ़ा दिया है किसी चाहने वाले ने..!!
कितना और दर्द देगा बस इतना बता दे,
ऐसा कर ए खुदा मेरी हस्ती मिटा दे..!!
यु घुट घुट के जिने से तो मौत बेहतर है,
मैं कभी ना जागू मुझे ऐसी नींद सुला दो..!!
कभी आकर देखना मेरे दिल में कि,
कितना फुर्सत से टुटा हैं आशियाना मेरा..!!
मैं फिर से निकलुगा तालाश ए ज़िन्दगी में,
दुआ करना दोस्तों इस बार किसी से इश्क़ ना हो जाए..!!
इंसान कितना भी खुशकिस्मत क्यों न हो,
उसकी कुछ ख़्वाहिशे अधुरी रह ही जाती है..!!
इतनी ठोकरें देने के लिए शुक्रिया ज़िन्दगी,
चलना तो नहीं मगर सम्भलने का हुनर तो आ गया..!!
Final Words
आपको ये ब्लॉग Mood Off Status in Hindi कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको Mood Off Status पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद
Koi dil s n khala
Dil ka dard bhut chot deta h
Khalna h tho dimag s
Koi dard ni hoga