आपका Mood Off है? तो स्पेशल आपके लिए हम लेकर आए है Best Mood Off Shayari in Hindi पढिए और शेयर करें अपनी फीलिंगस को सोशल मीडिया पर
Contents
Mood Off Shayari

प्यार भी खत्म,
और तेरे लिए वक्त भी खत्म..!!
ये मोहब्बत के हादसे अक्सर दिलों को तोड़ देते है,
तुम मंज़िल की बात करते हो,
लोग राहों में ही साथ छोड़ देते है..!!
कुछ प्यार भरे लफ्जों की तलाश में,
हम रो पडे़ खुद को तसल्ली देते हुए..!!
रिश्ता बनाए रखना हो तो झूठी तारीफों के पुल बांधते जाइए,
और खत्म करने के लिए सच्चाई बयां कर दीजिए..!!
मुझको छोड़ने की वजह तो बता जाते,
तुम मुझसे बेज़ार थे या हम जैसे हज़ार थे..!!
प्यार और विश्वास दो ऐसे पंछी है,
एक उड़ जाए तो दूसरा भी उड़ जाता है..!!
है कोई वकील इस जहान में,
जो हारा हुआ इश्क जीता दे मुझको..!!
भुला के मुझको अगर तुम भी हो सलामत,
तो भुला के तुझको संभालना मुझे भी आता है
नहीं है मेरी फितरत में ये आदत वरना,
तेरी तरह बदलना मुझे भी आता है..!!
किसी का दिल जीतने के लिए,
उसके पास दिल भी होना चाहिए..!!
सुख मेरा काँच सा था,
ना जाने कितनों को चुभ गया..!!
- Broken Heart Shayari
- Dhoka Shayari
- Ignore Shayari
- Yaad Shayari
- Emotional Sad Shayari
- Dil Todne Wali Shayari

वो भूलता जा रहा है मुझे, मेरे दिल ने उसे याद किया है,
जिसे सबसे ज्यादा चाहा मैनें, उसी ने मुझे बर्बाद किया है..!!
तूझे मेरी मुस्कान अच्छी लगती थी,
ले आज तूझे वो भी दे दी, जब अपने ही दगाबाज हो तो,
गैरों पर हम किस तरह इलज़ाम लगा सकते हैं..!!
जब भी मेरा Mood Off होता है, वो पल में मुझे हंसाती है,
न जाने कैसे वो मेरा हाल-ए-दिल, बिना बोले समझ जाती है..!!
नासमझ तो वो ना थे इतना,
कि प्यार को हमारे समझ ना सके..!!
पेश किया दर्द-ए-दिल हमने नगमों मे,
उसे भी वो सिर्फ शेर समझ बैठे..!!
तुमसे बिछड़ना एक पल भी गवारा नहीं था,
पर रोकते भी कैसे तुम्हे तू हमारा जो नहीं था..!!
हमें तो उनके साथ वक़्त गुज़ारने के लिए भी इज़ाज़त लेनी पड़ती थी,
उन्होंने बिना इज़ाज़त लिए हमारा दिल तोड़ दिया..!!
दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे,
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे,
वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का,
और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बेठे..!!
मेरे अकेलेपन को मेरा शौक ना समझो यारो,
बड़े ही प्यार से तोहफ़ा दिया है किसी चाहने वाले ने..!!
तन्हाई ना पाए कोई साथ के बाद,
जुदाई ना पाए कोई मुलाकात के बाद,
ना पड़े किसी को किसी की आदत इतनी,
कि हर सांस भी आए उसकी याद के बाद..!!
Mood Off Shayari in Hindi

न खुशी खरीद पाता हूं न गम बेच पता हूं,
फिर भी न जाने क्यूं हर रोज़ कमाने जाता हूं..!!
उसने मेरे प्यार का अजीब सबूत मांगा,
इसे भूल जाओ, विश्वास करो कि मैं प्यार में हूँ..!!
उदास आँखों में ख्वाब होंगे,
कहीं कांटे होंगे तो कहीं गुलाब मिल जाएंगे..!!
मैं अकेले मजे कर रहा था,
मैं तुमसे क्यों मिला..!!
हो सके तो कभी आकर देख लेना,
बहुत कुछ है जो अभी भी नहीं बदला है..!!
एक दिन वक्त भी साथ बैठकर रोया मेरे,
कहने लगा तू तो ठीक है बस मै ही खराब हूँ..!!
किसी का दिल जीतने के लिए,
उसके पास दिल भी होना चाहिए..!!
आज मूड ऑफ है,
दुनिया ब्लैक एंड वाइट लग रही है बिना गलती के..!!
दिल पर जख्म कुछ ऐसे मिले,
फूलों पर भी सोया ना गया,
दिल तो जल कर राख हो गया,
और आँखो से रोया भी न गया..!!
काश यह जालिम जुदाई न होती,
ए खुदा तूने ये चीज़ बनाई न होती,
न हम उनसे मिलते न प्यार होता,
जिंदगी जो अपनी है वो परायी न होती..!!

रुलाना छोड दे ऐ-ज़न्दगी तू हमे,
हम खफा हुए तो एक दिन तुझे छोड़ देंगे..!!
न जाने हर बार ऐसा ही क्यों होता है,
जो सबको ख़ुशी देता है आखिर में वही रोता है..!!
कोई नहीं आएगा मेरी जिंदगी में तुम्हारे बिना,
एक मौत ही हैं जिसका मै वादा नहीं करता..!!
मेरे ख्वाबों में आना आपका कसूर था,
आपसे दिल लगाना हमारा कसूर था,
आप आए थे ज़िन्दगी में पल दो पल के लिए,
आपको जिंदगी समझ लेना हमारा कसूर था..!!
आँसू तेरी यादो की कैद में है,
तेरी याद आने से इन्हें जमानत मिल जाती हैं..!!
तेरी दोस्ती ने दिया सकूं इतना,
की तेरे बाद कोई अच्छा न लगे
तुझे करनी है बेवफाई तो इस अदा से कर,
की तेरे बाद कोई भी बेवफा न लगे..!!
दर्द-ए-दिल को तोबा आ जाए,
जिसमे तुम हो काश कहीं से वो ख़्वाब आ जाए..!!
अजब है तेरी दुआओ का दस्तूर भी मेरे मौला,
मुहब्बत भी उन्ही को मिलती हैं जिन्हें निभानी नहीं आती..!!
जो भी हमसे नाराज़ हुए उन्हें बहुत मनाया,
आज हम खफा हुए तो कोई नहीं आया..!!
कीमत चुकाई है तेरे प्यार की,
तभी तो तुम हमारा दिल दुखा रहे हो..!!
Mood Off Shayari Girl

कभी सोचा करता था कैसे रह पाउगा तेरे बिना,
देख तुने ये भी सिखा दिया मुझे..!!
वाकई पत्थर दिल ही होते हैं शायर,
वर्ना अपनी आह पर वाह सुनना कोई मज़ाक नहीं..!!
कभी आकर देखना मेरे दिल में,
कि कितना फुर्सत से टुटा हैं आशियाना मेरा..!!
लिखु क्या आज वक्त का तकाजा है,
दर्द ए दिल अभी ताजा हैं..!!
जहर देता हैं कोई, कोई दवा देता हैं,
जो भी मिलता हैं मेरा दर्द बढ़ा देता हैं..!!
सुख मेरा काँच सा था,
ना जाने कितनों को चुभ गया..!!
किन लफ़्ज़ों में बंया करूँ दर्द-ए-दिल को मैं,
सुनने वाले तो बहुत हैं समझने वाला कोई नही..!!
अजीब सबूत मागा उसने मेरी मोहब्बत का,
भूल जाओ तो मानू कि मुझसे मोहब्बत हैं..!!
उदास नज़रों में ख्वाब मिलेंगे,
कहीं काँटे तो कहीं गुलाब मिलेंगे..!!
कहीं न कहीं रंग बदलते देखे है इंसानों के,
अरे अपना काम निकालने के लिए,
हद से ज्यादा ढंग बदलते देखे है मैंने इंसानों के..!!

प्यार और विश्वास दो ऐसे पंछी है,
एक उड़ जाए तो दूसरा भी उड़ जाता है..!!
तेरे हिसाब से अब और दिखा न जाएगा,
ज़ख्म अब नासूर बन गए हैं ज़िन्दगी,
मुझसे अब दर्द-ए-दिल और लिखा न जाएगा..!!
बदला हुआ वक्त है जालिम जमाना है,
यहां मतलबी रिश्ते है फिर भी निभाना है..!!
एक उलझन है मेरी सुलझा दे कोई,
भूला कैसे जाता है बता दे कोई..!!
रुलाना छोड दे ऐ-ज़न्दगी तू हमे,
हम खफा हुए तो एक दिन तुझे छोड़ देंगे..!!
जिसके दिल पर भी क्या खूब गूजरी होगी,
जिसने इस दर्द का नाम मोहब्बत रखा होगा..!!
शायद कोई तो कर रहा है मेरी कमी पूरी,
तब ही तो मेरी याद तुम्हे अब नहीं आती..!!
पता है लाश पानी पर क्यों तैरती है,
क्योंकि डूबने के लिए ज़िंदगी चाहिए..!!
अफसोस होता हैं उस पल का,
जब अपनी पसंद कोई और चुरा लेता हैं,
ख्वाब हम देखते रहते हैं,
और हकीकत कोई और बना लेता हैं..!!
वो रूह में उतर जाए तो पा ले हमको,
इश्क़ के सौदे में जिस्म नहीं तौले जाते..!!
Mood Off Shayari Boy

कसूर तो बहुत किये ज़िन्दगी में,
पर सजा वहा मिली जहाँ बेकसूर थे हम..!!
वह मेरा सब कुछ है पर मुक़द्दर नहीं,
काश वो मेरा कुछ न होता पर मुक़द्दर होता..!!
कभी टूट कर बिखरो तो मेरे पास आ जाना,
मुझे अपने जैसा लोग बहुत पसंद है..!!
छूट गया हाथों से वो मेरे कुछ इस कदर,
रेत फिसलती है जैसे बन्द मुट्ठी से..!!
मुश्किल कोई आ जाए तो डरने से क्या होगा जनाब,
कोई तरकीब निकालो यूं डर डर के मरने से क्या होगा..!!
दिल को बुझाने का बहाना कोई दरकार तो था,
दुःख तो ये है तेरे दामन ने हवायें दी हैं..!!
न वो आ सके न हम कभी जा सके,
न दर्द दिल का किसीको सुना सके
बस खामोश बैठे है उसकी यादों में,
न उसने याद किया न हम उसे भुला सके..!!
हम बने थे तबाह होने को,
आपका इश्क़ तो बहाना था..!!
मेरी फ़ितरत में नहीं कि अपना गम बयाँ करू,
अगर तेरे दिल का हिस्सा हूँ तो महसूस कर तकलीफ मेरी..!!
हँसकर कबूल क्या कर लीं सजाएँ मैंने,
ज़माने ने दस्तूर ही बना लिया,
हर इलज़ाम मुझ पर लगाने का..!!

पता नही जिंदगी क्या चाहती है मुझसे,
जिनको मैं चाहता हूँ उन्ही को मुझसे दूर कर देती है..!!
जिनकी याद में हम दीवाने हो गए, वो हम ही से बेगाने हो गए,
शायद उन्हें तलाश है अब नए दोस्त की,
क्यूंकि उनकी नजर में अब हम पुराने हो गए..!!
बदला हुआ वक्त है झालिम जमाना है,
यहां मतलबी रिश्ते है फिर भी निभाना है..!!
जो ढूंढ रहे थे हमें भुला देने का रास्ता,
हमने खफा होकर उनका काम आसान कर दिया..!!
मैं ज़िन्दगी गिरवी रख दुगा,
तू सिर्फ किमत बता मुस्कुराने की..!!
नासमझ तो वो ना थे इतना,
कि प्यार को हमारे समझ ना सके..!!
प्यार करने के लिए दिल चाहिए,
जो तुम्हारे पास नहीं है..!!
फ़रियाद कर रही हैं तरसती हुई निगाहे,
देखे हुए किसी को जमाना गुजर गया..!!
क्या बात है बड़े चुपचाप से बैठे हो,
कोई बात दिल पे लगी है या दिल कही लगा बैठे हो..!!
इश्क़ लिखना चाहा तो कलम भी टूट गयी,
ये कहकर अगर लिखने से इश्क़ मिलता तो,
आज इश्क़ से जुदा होकर कोई टुटता नहीं..!!
Sad Mood Off Shayari Hindi

टूटा है यकीन अब दूसरी बार नहीं करेंगे,
पहले की तरह इंतजार नहीं करेंगे,
जा अब तेरी सारी चालाकियां माफ है,
तुझपे फिर कभी ऐतबार नहीं करेंगे..!!
रातों में खूब बातें होतीं हैं खुद से,
कौन कहता है अकेला हूँ मैं..!!
इस दौर के लोगो मै वफ़ा ढूंढ रहे हो,
बड़े नादान हो सहाब जहर की शीशी में दवा ढूंढ रहे हो..!!
होठों पर मोहब्बत के फ़साने नहीं आते,
साहिल पर समंदर के खजाने नहीं आते,
पलकें भी चमक उठती हैं सोते हुए हमारी,
आँखों को अभी ख्वाब छुपाने नहीं आते..!!
मेरी आँखों में छुपी उदासी को महसूस तो कर,
हम वह हैं जो सब को हंसा कर रात भर रोते हैं..!!
मुझे तुमसे बात ही नहीं करनी,
ऐसा कहकर वो call काट देते हैं,
मैं मनाऊं उनको ऐसा सोचकर,
मेरी कॉल का इंतजार करते हैं..!!
मोहब्बत की मिसाल में बस इतना ही कहूँगा,
बेमिसाल सज़ा है किसी बेगुनाह के लिए..!!
बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से,
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से,
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले,
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से..!!
दिल के दरिया में धड़कन की कश्ती है,
ख़्वाबों की दुनिया में यादों की बस्ती है,
मोहब्बत के बाजार में चाहत का सौदा है,
वफ़ा की कीमत से तो बेवफाई सस्ती है..!!
नहीं है हम इतने हसीन की हर किसी के दिल में बस जाए,
पर जिसके साथ चल पड़े जिन्दगी उसी के नाम कर देते है..!!

पता है लाश पानी पर क्यों तैरती है,
क्योंकि डूबने के लिए ज़िंदगी चाहिए..!!
झूठ बोल बोलकर हमसे उसको जरा भी थकान ना आई,
फरेब करता रहा हमसे और उसके माथे पर शिकन ना आई..!!
अब दिल नही लगता है इधर उधर,
तू बस गया है मेरी रूह में इस कदर..!!
कोई अपना हो कर भी अपना सा नही लगता,
कोई पराया होकर भी अपना सा लगता है..!!
तुम्हे एहसास हुआ है इश्क का हमे रुलाने के बाद,
हमें दर्द हुआ है तुम्हें हंसाने के बाद..!!
मोहब्बत करने लगा हूं, उलझनो में जीने लगा हूं,
दीवाना तो मैं था नहीं लेकिन तेरा दीवाना अब होने लगा हूं..!!
ख्वाब टूट कर बिखरे तो हकीकत समझो,
कोई अपना रूठे तो मोहब्बत समझो..!!
कौन सा जख्म था जो ताजा न था,
इतना गम मिलेगा इश्क में हमें अंदाजा ना था..!!
एक अजीब सा मंजर नज़र आता है,
हर एक आँसू समंदर नज़र आता हैं,
कहाँ रखु मैं शीशे सा दिल अपना,
हर किसी के हाथ में पत्थर नज़र आता हैं..!!
न वो आ सके न हम कभी जा सके,
न दर्द दिल का किसी को सुना सके,
बस खामोश बैठे है उसकी यादों में,
न उसने याद किया न हम उसे भुला सके..!!
Final Words
आपको ये ब्लॉग Mood Off Shayari in Hindi कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको Mood Off Shayari पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद