Mohabbat Ki Shayari ढूंड रहे है? तो हम लेके आये है Best Mohabbat Shayari in Hindi पढ़िए और शेयर करें Facebook, Whatsapp और Instagram पर
Table of Contents
Mohabbat Shayari

कौन कहता है की अलग अलग रहते है हम और तुम,
हमारी यादो के सफर मे हमसफर हो तुम,
ज़िन्दगी से बेखबर है हम,
हमारे दिल मे बसी इस कदर हो तुम..!!
आज फिर से हवाओं ने रुख बदला है,
आज फिर से फ़िज़ाओं में रंग ढला है,
मेरे दिल को हमेशा हो रहा है एहसास,
शायद किसी से इकरार होने वाला है..!!
चाहत का दामन कभी ना छूटे,
आप हमसे हम आपसे कभी ना रूठे,
इस कदर निभाये अपने प्यार को हम,
धड़कने खामोश हो जायें पर,
ये रिश्ता कभी ना टूटे..!!
तुमसे कितनी मोहब्बत है मालूम नहीं,
मगर मुझे लोग आज भी तेरी कसम देकर मना लेते है..!!
नहीं हो सकती ये मोहब्बत तेरे सिवा किसी और से,
बस इतनी सी बात है और तुम हो की समझते नहीं..!!
Mohabbat Shayari in Hindi
कभी किसी से प्यार मत करना,
हो जाये तो इंकार मत करना,
चल सके तो चलना उसकी राहों में,
वरना यूँही किसी की ज़िंदगी खराब मत करना..!!
जली को आग व बुझी को राख कहते हैं,
जब दो प्रेमी घुल मिल जाये,
तो उसे मोहब्बत की शुरुआत कहते हैं..!!
नाम ऐ मोहब्बत से खुशबु ऐ वफ़ा आती है,
मेरे दिल से तेरी धड़कन की सदा आती है,
जब भी करते हो याद हमें दिल से,
यूँ लगता है जैसे जन्नत से हवा आती है..!!
अनजाने वो पास मेरे जब आती है,
दिल की धड़कन बढ़ जाती है,
जाने! कैसे लोग मोहब्बत करते हैं,
दिल कहता है होती है हो जाती है..!!
अपने होठों पर सजा कर तुझे मैं,
तेरे ही गीत गाना चाहता हूँ,
जल कर बुझ जाना हमारी किस्मत में सही,
बस एक बार रोशन होना चाहता हूँ..!!
- Love Quotes in Hindi
- Love Shayari
- Romantic Shayari
- Love Shayari for Girlfriend in Hindi
- Love Shayari for Boyfriend in Hindi
- Hindi Shayari
Pyar Mohabbat Shayari 2022

मोहब्बत की आजमाइश दे दे कर थक गया हूँ ऐ खुदा,
किस्मत मेँ कोई ऐसा लिख दे, जो मौत तक वफा करे..!!
तेरी एक हसीं पे ये दिल कुर्बान कर जाऊं,
ऐतबार ना हो अगर तो तेरा दिल चुरा ले जाऊँ,
ना बहने दूँ कभी इन आँखों से आंसू,
तू कहे तो तेरे सारे सितम सह जाऊं..!!
मोहब्बत के अंजाम से डर रहे हैं,
निगाहों में अपनी खून भर रहें हैं,
मेरी जान को ले उड़ा है कोई,
और हम यही बैठे हुए शेर ओ शायरी कर रहे हैं..!!
इस कदर हद से ज़्यादा प्यार किया है मैंने,
इंतज़ार की हद तक इंतज़ार किया है मैंने,
कहने को कुछ भी कहें ये जहां वाले,
पर सिर्फ तुझ पर ही ऐतबार किया है मैंने..!!
सांवला रंग तेरा बेहतरीन लगता है,
नज़र को ये तेरा नज़ारा हसीन लगता है,
आते हो जब बाँहों में सिमट कर,
तो सारा आलम रंगीन लगता है..!!
हसीन पलों को याद कर रहे थे,
सितारों से आपकी बात कर रहे थें,
दिल को बड़ा सुकून मिला ये जानकार की,
आप भी मुझे याद कर रहे थे..!!
Sad Mohabbat Ki Shayari
यही तो खूबसूरत प्यार का नाता है,
जो बिना किसी शर्त के जिया जाता है,
रहे दूरियां दरमियान तो क्या हुआ,
प्यार तो हर पल दिल में बसाया जाता है..!!
मेरी दीवानगी को गलत ना समझना,
मैंने चाहा है तुम्हें हद से बढ़कर,
मेरी ज़िंदगी से कभी दूर ना जाना,
मैंने पाया है तुम्हें किस्मत की लकीरों से लड़कर..!!
तुम्हें देखते हैं तो दिल में ऐसी दस्तक होती है,
जैसे सागर में लहरों की हलचल होती है,
सोचा था कभी तुम्हें बता ना पाएंगे,
इन आँखों में तुम्हारी सूरत हर पल होती है..!!
जहर से अधिक खतरनाक हैं यह प्यार,
जो भी चख ले मर मर के जीता है,
उतर जाते है दिल मे कुछ लोग इस कदर,
उनको निकालो तो जान निकल जाती है..!!
- Love Attitude Shayari
- Pyar Bhari Shayari
- Couple Shayari
- I Love You Shayari
- Mirza Ghalib Shayari
- Ishq Shayari
Ishq Mohabbat Bhari Shayari

तेरे इश्क़ की दुनिया में खो गया हूँ इस कदर,
बन कर अफसाना रह गया हूँ इस कदर,
जादू तेरे इन आँखों का हो गया है इस कदर,
एक तेरे सिवा कुछ ना आये नज़र..!!
पलकों से आँखों की हिफाज़त होती है,
धड़कन दिल की अमानत होती है,
हमारा रिश्ता भी बड़ा प्यारा है,
कभी चाहत तो कभी शिकायत होती है..!!
मोहब्बत की हवा जिस्म की दवा बन गयी,
दूरी आपकी मेरी चाहत की सजा बन गयी,
कैसे भूलूँ आपको एक पल के लिए,
आपकी याद हमारे जीने की वजह बन गयी..!!
कोई तो होगा जो इस कदर हमें चाहेगा,
कोई तो होगा जो इस कदर हमें चाहेगा,
की दुनिया भूल बैठेंगे हम,
और ये दिल सिर्फ उनके लिये मुस्कुरायेगा..!!
फ़िज़ा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाये फिरते हैं हम यादें तुम्हारी,
इसलिए मेरी ज़िंदगी का दूसरा नाम हो तुम..!!
Mohabbat Wali Shayari
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी है,
सांसो में छुपी ये हयात तेरी है,
दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज़ तेरी है..!!
आशिक़ है तेरे सदियों से हम,
इतनी मोहब्बत किसने की है सनम,
हद से ज्यादा चाहा है तुमको हमने,
मांगे तू जान भी तो पीछे हटेंगे ना कभी मेरे कदम..!!
कैसे कहूं की अपना बना लो मुझे,
बाँहों में अपनी समा लो मुझे,
आज हिम्मत करके कहता हूँ की,
मैं तुम्हारा हूँ अब तुम ही संभालो मुझे..!!
तेरा वो चुपके से मुस्कुराना ही तो,
मुझे यूँ पागल कर देता है,
तेरी वो दिलकश आवाज़ ही तो,
इस दिल को घायल कर देती है..!!
तेरे महकते बदन की खुशबू से,
मुझे खुमार सा होने लगता है,
तेरी चाहत की दीवानगी देखूं तो,
मुझे खुद पर भी यकीन नहीं होता है..!!
Romantic Mohabbat Shayari Image

मोहब्बत वो नहीं जो दुनिया को दिखायी जाये,
अरे मोहब्बत तो वो है जो दिल से निभाई जाए..!!
अगर किसी के पास सब कुछ हो तो दुनिया जलती है,
अगर कुछ ना हो तो दुनिया हंसती है,
मेरे पास आपके लिये सिर्फ दुआ है,
जिसके लिए सारी दुनिया तरसती है..!!
फुलों में हसीन गुलाब है,
पढाई के लिये ज़रूरी किताब है,
दुनिया में हर सवाल का जवाब है,
अगर कोई तुम्हें मेरे बारे में पूछे तो कहना वो लाजवाब है..!!
उनका मिलना भी एक खूबसूरत कहानी होगी,
उनका प्यार पाना ही ज़िंदगानी होगी,
मुस्कुराहट भी उनके दम से होगी,
अगर वो दर्द भी दे तो उनकी मेहरबानी होगी..!!
क्या तारीफ़ करूँ आपकी बात की,
हर लफ्ज़ में जैसे खुसबू हो गुलाब की,
रब ने दिया है इतना प्यारा सनम,
हर दिन तमन्ना रहती है मुलाक़ात की..!!
Sachi Mohabbat Shayari
मोहब्बत कभी लौटकर नहीं आती क्युकी,
जो सच्ची मोहब्बत होती है वो कभी छोड़कर नहीं जाती..!!
मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं,
तेरी सूरत के सिवा कुछ याद नहीं,
मैं हूँ फूल तेरे गुलशन का,
तेरे सिवा मुझ पे किसी का हक़ नहीं..!!
जब से देखा है तेरी आँखों में झांककर,
कोई भी आइना अच्छा नहीं लगता,
तेरी मोहब्बत में ऐसे हुए हैं दीवाने,
तुम्हे कोई और देखे तो अच्छा नहीं लगता..!!
मोहब्बत लफ़्ज़ों की मोहताज़ होती है,
जब तन्हाई में आपकी याद आती है,
होठों पे एक ही फरियाद आती है,
खुदा आपको हर ख़ुशी दे,
क्योंकि आज भी हमारी हर ख़ुशी आपके बाद आती है..!!
लफ़्ज़ों में क्या तारीफ करूँ आपकी,
आप लफ़्ज़ों में कैसे समा पाओगे,
जब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे,
मेरी आँखों में ऐ जानू सिर्फ तुम नज़र आओगे..!!
Bepanah Mohabbat Shayari in Hindi

न जाने कौन कौन से विटामिन है तुझमें,
जब तक तेरा दीदार न कर लु बैचनी सी रहती है मुझमे..!!
मोहब्बत का मतलब इंतज़ार नहीं होता,
हर किसी को देखना प्यार नहीं होता,
यूँ तो मिलता है रोज़ मोहब्बत ऐ पैगाम,
प्यार है ज़िंदगी तो हर बार नहीं होता..!!
किसी के खातिर मोहब्बत की इन्तेहाँ करदो,
पर इतना भी नहीं की उसको खुदा कर दो,
मत चाहो किसी को टूटकर इतना भी,
अपनी ही वफाओं से उसको बेवफा कर दो..!!
तुझे बाँहों में भरने को दिल चाहता है,
तुझे टूटकर चाहने को दिल चाहता है,
काश दूर हो जाये ये फासले दरमियान हमारे,
की तुझे जी भर कर देखने को दिल चाहता है..!!
ज़िंदगी भर हम तुम्हे आवाज़ देंगे,
प्यार क्या है, हम तुम्हे बता देंगे,
तोड़ दो बंदिशे जमाने की,
एक दुनिया नयी हम बसा देंगे..!!
जज़्बात बहकता है, जब तुमसे मिलता हूँ
अरमां मचलता है, जब तुमसे मिलता हूँ,
हाथों से हाथ और होठों से होंठ मिलते हैं,
दिल से दिल मिलते हैं, जब तुमसे मिलता हूँ..!!
Mohabbat Shayari 2 Lines
दिल में जो आया वो लिख दिया,
कभी मिलन कभी जुदाई लिख दिया,
दर्द ऐ मोहब्बत के सिवा शायरी है तो है भी क्या,
जान तेरे नाम पे ग़ज़ल ऐ ज़िंदगी लिख दिया..!!
इस दिल का कहा मानो एक काम कर दो,
एक बनाम सी मोहब्बत मेरे नाम कर दो,
मेरी ज़ात पर फ़क़त इतना एहसान कर दो,
किसी दिन सुबह को मिलो और शाम कर दो..!!
आँखों ने आँखों से क्या कह दिया,
दिल को धड़कने का काम दे दिया,
कुछ भी कहो ऐ यारो इसे,
खुदा ने इसे मोहब्बत का नाम दे दिया..!!
क्यूँ तू मुझे अपना सा लगे,
जुदा होकर भी तू मेरा साया सा लगे,
कैसे बताऊं अब भी मोहब्बत है तुझसे,
तुझे खोकर भी तुझे पाया सा लगे..!!
ज़िंदगी गुज़र जाये पर प्यार कम ना हो,
याद हमे रखना चाहे पास हम ना हो,
क़यामत तक चलता रहे प्यार का सफर,
दुआ करो रब से ये रिश्ता कभी ख़तम ना हो..!!
खुशबु की तरह आपके पास बिखर जाऊंगा,
सुकून बनकर दिल में उतर जाऊँगा,
महसूस करने की कोशिश कीजिए,
दूर होकर भी पास नज़र आऊंगा..!!
Final Words
आपको ये ब्लॉग Pyar Mohabbat Bhari Shayari in Hindi और Sachi Mohabbat Wali Shayari और Sad Mohabbat Shayari कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको Mohabbat Shayari पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद