पढ़िए Miss You Status क्या आपको अपने पार्टनर की याद आ रही है? तो शेयर करिए अपनी फीलिंग्स इन Best Miss You Status in Hindi for Whatsapp
Table of Contents
Miss You Status

काश तुम्हें ख्वाब ही आ जाये,
कि हम तुम्हे कितना याद करते है..!!
खुल जाता है तेरी यादों का बाजार सुबह सुबह,
और इसी रौनक में मेरा दिन गुज़र जाता है..!!
बारिश के बाद तार पर टंगी आख़री बूंद से पूछना,
क्या होता है अकेलापन..!!
अखबार तो रोज़ आता है घर में,
बस अपनों की ख़बर नहीं आती..!!
तुझे याद करना न करना अब मेरे बस में कहाँ,
दिल को आदत है हर धड़कन पे तेरा नाम लेने की..!!
कभी तो हिसाब करो हमारा भी,
इतनी मोहब्बत भला कौन देता है उधार में..!!
अपनी यादों से कहो एक दिन की छुट्टी दे हमें,
इश्क के हफतो में भी इतवार होना चाहिए..!!
सुनो तुम अपनी यादो को समझा लो जरा,
मुझे तंग करती हैं एक कर्जदार की तरह..!!
तू देख सकता काश रात के पहरे में मुझको,
कितनी बेदर्दी से तेरी याद मेरी नींद चुरा लेती है..!!
कितनी हसीन हो जाती है उस वक़्त दुनिया,
जब अपना कोई कहता है तुम याद आ रहे हो..!!
Miss You Status in Hindi

कुछ अच्छा होने पर जो इंसान सबसे पहले याद आते हैं,
जिंदगी का सबसे कीमती इंसान होता है..!!
कैसे करूँ मैं साबित कि तुम याद बहुत आते हो,
एहसास तुम समझते नही और अदाएं हमे आती नहीं..!!
ये अजीब खेल चल रहा है मेरी ज़िन्दगी में,
जहाँ याद का लफ्ज़ आ जाए, वहां तुम याद आ जाते हो..!!
कुछ तो बात है तेरी फितरत में ऐ दोस्त,
वरना तुझको याद करने की खता हम बार-बार न करते..!!
नाम तेरा ऐसे लिख चुके है अपने वजूद पर,
कि तेरे नाम का भी कोई मिल जाए, तो भी दिल धड़क जाता है..!!
ये ठंडी सी रात तेरी याद दिलाती हैं,
मुझसे दूर है तू फिर भी तेरी आहट सुनाती हैं..!!
कोशिश करेंगे जल्द से जल्द लौट आएँ,
मगर फिर भी दुआओं में याद रखना हमें..!!
जब सारी दुनिया सोती है,
तेरी यादें मुझ पर हावी होती है..!!
जब भी तेरी याद आती है तब मै अपने दिल पे हाथ रखता हूं,
क्युकी मुझे पता है तू कही नही मिले तो यहा जरुर मिलेगी..!!
हमारे पास तो सिर्फ तेरी यादे हैं,
ज़िन्दगी तो उसे मुबारक हो, जिसके पास तू है..!!
Miss You Status for Whatsapp

तेरी याद बिलकुल मेरे परफ्यूम की तरह है,
कमबख्त जब भी आती है जिंदगी महका जाती है..!!
सोचा था हर मोड़ पर याद करेंगे उन को,
पर कमबख्त पूरी सड़क ही सीधी निकली..!!
बन्द कर दिए हैं हमने तो दरवाजे इश्क के,
पर तेरी यादें तो दरारों से भी चली आयी..!!
मुझे किसी के बदल जाने का कोई गम नहीं,
बस कोई था जिस से यह उम्मीद नहीं थी..!!
कोशिशें मेरी हर रोज नाकाम हो जाती है,
यादें तेरी जकड़ ही लेती है शाम होते-होते..!!
सिर्फ अश्क ही गवाही दे सकते है मेरी,
कि दिल कितनी शिद्दत से याद करता है तुझे..!!
कुछ दिन खामोश होकर देखना,
लोग सच में भूल जाते है..!!
यादें क्यों नहीं बिछड़ जातीं,
लोग तो पल में बिछड़ जाते हैं..!!
इस दुनिया मेँ अजनबी रहना ही ठीक है,
लोग बहुत तकलीफ देते है अक्सर अपना बना कर..!!
इतनी तो तेरी सूरत भी नहीं देखी मैने,
जितना तेरे इंतज़ार में घड़ी देखी है..!!
Miss You Status for Girlfriend

काश तू सुन पाता खामोश सिसकियां मेरी,
आवाज़ करके रोना तो मुझे आज भी नहीं आता..!!
बस जीने ही तो नही देगी,
और क्या कर लेगी यादें तेरी..!!
तेरी यादों को पसंद आ गई, मेरी आँखों की नमी,
हँसना चाहू तो रूला देती हैं तेरी कमी..!!
एक दुसरे को यह सोचकर खो देते हैं,
वो याद नही करता तो मैं क्यूँ याद करूँ..!!
अगर आंसू बहा लेने से यादें बह जाती,
तो एक ही दिन में हम तेरी याद मिटा देते..!!
Miss You Status for Boyfriend
काश मुझे भी सिखा देते तुम भूल जाने का हुनर,
मैं थक गई हूं हर लम्हा हर सांस तुम्हें याद करते करते..!!
कभी उनकी याद आती है कभी उनके ख्व़ाब आते हैं,
मुझे सताने के सलीके तो उन्हें बेहिसाब आते हैं..!!
मेरी यादों की कश्ती उस समुन्दर मेँ तैरती हैं,
जिस में पानी मेरी अपनी पलको का ही होता है..!!
बेचकर नीदें अपनी करवटें खरीद ली हमने,
सौदागर सा हो गया दिल यादों के मामलें में..!!
ए चाँद चमकना छोड़ दे, तेरी चाँदनी हमको सताती है,
तेरे जैसा ही उसका चेहरा है, तुझे देख के वो याद आती है..!!
Miss You Status for Husband

हर नई चीज अच्छी होती है,
पर तेरी पुरानी यादें दिल को बेहद अच्छी लगती है..!!
यदि रात को तुम्हारे सपने में भी आए,
तो जान लोगों हम कितना याद करते है..!!
आज चौराहें से गुजरा तो तेरी याद आ गई,
तुमने भी ट्रैफिक सिंग्नल की तरह रंग बदला था..!!
अपने को मेरे दिल में भूल गई,
तुझे तो ढंग से छोड़ जाना भी नहीं आता..!!
उसने बेवफाई भरी आँखों से जिस स्थान पर अलविदा कहा,
आज भी दिल उसी जगह उनके आने के इंतजार में खड़ा हैं..!!
नहीं कर पाओगे खुद को कभी माफ़,
जब तुम्हे कभी हमारी कमी खलेगी..!!
Miss You Status for Friends
आप तो ऑनलाइन होकर भी जवाब नहीं देते,
हम तो हिचकी आते ही मेसेज की राह में नेट चालू कर देते है..!!
तेरी यादों की सुनामी बस उसी समन्दर में आती है,
जहाँ पानी सिर्फ आँखों का ही होता है..!!
बह निकलते है अश्क जब भी याद आती है,
ये बारिश वो है जिसका कोई सीजन नहीं होता..!!
न चाहते हुए भी होठों पे याद आ जाती है,
हे चाँद न दिख हमें किसी की याद आ जाती है..!!
बस यादे भी बनकर हमारा साथ निभाते हो,
इस एहसान के बदले लाख लाख शुक्रिया..!!
Final Words
आपको ये ब्लॉग Sad Miss You Status in Hindi कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको Miss You Status पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद