आई मिस यू शायरी चाहिए? पढ़िए Best I Miss You Shayari in Hindi with Image & Photo शेयर करे Boyfriend, Husband, Girlfriend, Wife या Jaan के साथ
Contents
I Miss You Shayari

मुझे कुछ भी नहीं कहना इतनी सी गुजारिश है,
बस उतनी बार मिल जाओ जितना याद आते हो..!!
मेरी हर सांस में तू है मेरी हर ख़ुशी में तू है,
तेरे बिन ज़िन्दगी कुछ नहीं क्योकि मेरी पूरी ज़िन्दगी ही तू है..!!
दिल में आप हो और कोई खास कैसे होगा,
यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा,
हिचकियॉं कहती हैं आप याद करते हो,
पर बोलोगे नहीं तो मुझे एहसास कैसे होगा..!!
महसूस हो रही है हवा में खुशबू,
लगता है वो मेरी यादों में सांस ले रहा है..!!
हम चाहे तो भी तुझे भुला नहीं सकते,
तेरी यादों से दामन चुरा नहीं सकते,
तेरे बिना जीना एक पल भी मुमकिन नहीं,
तुम्हें चाहते हैं इतना कि बता नहीं सकते..!!
सोचा था कि मिटाकर सारी निशानियाँ चैन से सो जायेंगे,
बंद आँखो ने अक्स देखा तेरा तो बेचैन दिल ने पुकारा तुझको..!!
वो वक़्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे,
दुनिया में हम सबसे खुशनसीब होंगे,
दूर से जब इतना याद करते हैं आपको,
क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे..!!
आपसे दूर जाने का इरादा तो नहीं था,
साथ-साथ रहने का भी वादा तो नहीं था,
तुम याद आओगे ये जानते थे हम,
पर इतना याद आओगे अंदाज़ा नहीं था..!!
तुम्हे ना देख कर कब तक सबर करूँ,
आँखे तो बँद कर लूँ पर इस दिल का क्या करूँ..!!
कुछ खूबसूरत पलों की महक सी हैं तेरी यादें,
सुकून ये भी है कि ये कभी मुरझाती नहीं..!!
I Miss You Shayari in Hindi

ऐसा नहीं है की दिन नहीं ढलता या रात नहीं होती,
सब अधुरा सा लगता है जब तुमसे बात नहीं होती..!!
नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल में ए सनम,
मेरी पहली और आखिरी आरज़ू बस तुम हो..!!
उन को देखता हूँ बार बार,
मगर शौक है के पूरा ही नहीं होता..!!
अपने दिल से निकाल सकते हो तो मानो,
उसे छोड़ जाना कोई कमाल नहीं..!!
यादो में बसा रखा है तुझे इस क़दर की,
कोई वक़्त भी पूछता है तो तेरा नाम बता देते हैं..!!
कोशिशें मेरी हर रोज नाकाम हो जाती है,
यादें तेरी जकड़ ही लेती है शाम होते-होते..!!
तुझे फुर्सत कहाँ है चाहत वालो से बात करने की,
वो हम है जो हर रात तेरी खैरियत की दुआ माँग के सोते हैं..!!
सिर्फ अश्क ही गवाही दे सकते है मेरी,
कि दिल कितनी शिद्दत से याद करता है तुझे.!!
क्यों तुम मेरे ख्यालों में आकर चली जाती हो,
अपनी जुल्फों को बिखराकर चली जाती हो,
रग रग में उमड़ आता है तूफान हुस्न का,
तुम जो फूल सा मुस्कुराकर चली जाती हो..!!
हर एक पहलू तेरा मेरे दिल में आबाद हो जाये,
तुझे मैं इस क़दर देखूं मुझे तू याद हो जाये..!!
- Life Shayari
- Sad Shayari for Girls
- Sad Shayari for Boys
- Dard Bhari Shayari
- Heart Touching Shayari
- Maut Shayari
New I Miss You Shayari 2022

मौसम की पहली बारिश का शौक तुम्हें होगा,
हम तो रोज किसी की यादों में भीगें रहते है..!!
मंजर भी बेनूर थे और फिजायें भी बेरंग थी,
तुम्हारी याद आई और मौसम सुहाना हो गया..!!
मुझे कुछ भी नहीं कहना इतनी सी गुजारिश है,
बस उतनी बार मिल जाओ जितना याद आते हो..!!
ढूढ़ोगे उजड़े रिश्तों में वफ़ा के खजाने,
तुम मेरे बाद मेरी मोहब्बत को याद करोगे..!!
तेरे बिना कैसे गुजरेगी ये रातें,
तन्हाई का गम कैसे सहेंगी ये रातें,
बहुत लंबी है घड़ियां इंतजार की,
करवट बदल-बदल कर कटेंगी ये रातें..!!
नहीं फुर्सत यकीं मानो हमें कुछ और करने की,
तेरी यादें तेरी बातें बहुत मसरूफ़ रखती हैं..!!
याद करते है तुम्हे तनहाई में,
दिल डूबा है गमो की गहराई में,
हमें मत ढूंढना दुनिया की भीड़ में,
हम मिलेंगे तुम्हे तुम्हारी परछाई में..!!
काश मुझे भी सिखा देते तुम भूल जाने का हुनर,
मैं थक गई हूं हर लम्हा हर सांस तुम्हें याद करते करते..!!
रोज तेरा इंतजार होता है रोज यह दिल बेकरार होता है,
काश के तुम समझ सकते कि चुप रहने वालों को भी प्यार होता है..!!
सिर्फ चेहरे की उदासी से भर आए तेरी आंखों में आंसू,
मेरे दिल का क्या आलम है यह तो तू अभी जानता नहीं..!!
- Sad Shayari for Girlfriend in Hindi
- Emotional Shayari
- Alone Shayari
- Sorry Shayari
- Love Shayari
- Family Shayari
I Miss You Shayari Image Photo

उन लम्हों की याद को जरा संभाल के रखना जो हमने साथ बिताए थे,
क्योंकि हम याद तो आएंगे मगर लौट कर नहीं..!!
काश तू भी बन जाए तेरी यादों की तरह,
न वक़्त देखे न बहाना बस चली आये..!!
हर दूरी मिटानी पड़ती है, हर बात बतानी पड़ती है,
लगता है दोस्तों के पास वक़्त ही नहीं है,
आज कल खुद अपनी याद दिलानी पड़ती है..!!
अक्सर जब हम उनको याद करते हैं,
अपने रब से यही फरयाद करते हैं,
उम्र हमारी भी लग जाये उनको,
क्योंकी हम उनको खुद से ज्यादा प्यार करते हैं..!!
अल्फ़ाज़ चुराने की ज़रूरत ही ना पड़ी कभी,
तेरे बे-हिसाब ख्यालों ने बे-तहाशा लफ्ज़ दिए..!!
तुम मेरी बेबसी देखो,
मुझे तुमसे मोहब्बत के सिवा कुछ नहीं आता..!!
कभी याद आती है कभी उनके ख्वाब आते हैं,
मुझे सताने के सलीके तो उन्हें बेहिसाब आते हैं..!!
कोशिश करेंगे जल्द से जल्द लौट आएँ,
मगर फिर भी दुआओं में याद रखना हमें..!!
अब तक ये समझ न पाए हम, ग़म तेरा क्यूँ ख़रीद लाये हम,
इक हवेली थी मोम की अपनी छत पे, सूरज उतार लाये हम..!!
कुछ गैर ऐसे मिले जो मुझे अपना बना गए,
कुछ अपने ऐसे निकले जो गैर का मतलब बता गए,
दोनो का शुक्रिया दोनों जिंदगी जीना सीखा गए..!!
गुजर गई है मगर रोज याद आती है,
वो एक शाम जिसे भूलने की हसरत है..!!
2 Line I Miss You Jaan Shayari

काश तुम्हें ख्वाब ही आ जाये कि,
हम तुम्हे कितना याद करते है..!!
मोहब्बत की शमा जला कर तो देखो,
जरा दिल की दुनियाँ सजा कर तो देखो,
तुम्हें हो ना जाए मोहब्बत तो कहना,
जरा हमसे नजरें मिलाकर तो देखो..!!
कुछ हसरतें अधूरी ही रह जायें तो अच्छा है,
पूरी हो जाने पर दिल खाली खाली सा हो जाता है..!!
मैं लोगों से मुलाक़ातों के लम्हें याद रखता हूँ,
मैं बातें भूल भी जाऊं पर लहज़े याद रखता हूँ,
जरा सा हट के चलता हूँ ज़माने की रवायत से,
जो सहारा देते हैं वो कन्धे हमेशा याद रखता हूँ..!!
तुझे देखे बिना तेरी तस्वीर बना सकता हूँ,
तुझसे मिले बिना तेरा हाल बता सकता हूँ,
है मेरी दोस्ती में इतना दम
तेरी आँख का आँसू अपनी आँख से गिरा सकता हूँ..!!
आज दिल ने तेरे दीदार की ख्वाहिश रखी है,
मिले अगर फुरसत तो ख्वाबों मे आ जाना..!!
सरहदें तोड़ के आ जाती है किसी पंछी की तरह,
ये तेरी याद है जो बंटती नहीं मुल्कों की तरह..!!
दिल का हाल बताना नही आता,
किसी को ऐसे तडपाना नही आता,
सुनना चाहते है एक बार आवाज आपकी,
मगर बात करने का बहाना नही आता..!!
हर रात रो-रो के उसे भुलाने लगे,
आँसुओं में उसके प्यार को बहाने लगे,
ये दिल भी कितना अजीब है कि,
रोये हम तो वो और भी याद आने लगे..!!
खूबसूरत है ज़िन्दगी एक ख्वाब की तरह,
जाने कब टूट जाये कांच की तरह,
मुझे न भूलना किसी बात की तरह,
अपने दिल में ही रखना खूबसूरत याद की तरह..!!
बंद आंखों में मेरी चले आते हो तुम अपनों की तरह,
आंख खुलते ही तुम खो जाते हो कहीं सपनों की तरह..!!
Final Words
आपको ये ब्लॉग New I Miss You Shayari in Hindi 2022 कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको I Miss You Shayari पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद
Aapane bahut badhiya jankari di hai