Maa Ke Liye Status ढूंड रहे हो? पढ़िए Best Maa Status in Hindi और शेयर करिए अपनी फीलिंग्स Whatsapp, Facebook और Instagram पर
Contents
Maa Status

एक तेरा ही प्यार सच्चा है माँ,
औरो की तो शर्ते ही बहुत है..!!
मांग लूँ यह दुआ कि फिर यही जहाँ मिले,
फिर वही गोद मिले फिर वही माँ मिले..!!
तुम क्या सिखाओगे मुझे प्यार करने का सलीका,
मैंने माँ के एक हाथ से थप्पड़ तो दुसरे हाथ से रोटी खायी है..!!
इस दुनिया में उतने फूल नहीं के मैं माँ को बता सकूँ,
वो मेरे लिए कितनी मायने रखती है..!!
मेरी ख्वाइश है की मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊं,
माँ से इस तरह लिपट जाऊं की बच्चा हो जाऊं..!!
Maa Status Hindi
वो माँ ही है जिसका प्यार कभी कम या खत्म नही होता..!!
इस दुनिया में उतने फूल नहीं के मैं माँ को बता सकूँ,
वो मेरे लिए कितनी मायने रखती है..!!
ज़िन्दगी कैसे जीनी है इसका कोई मैन्युअल साथ नहीं आता,
बस माँ साथ आती है..!!
अगर माँ है तो किसी और सुपरहीरो की क्या जरूरत..!!
यूँ ही नहीं गूँजती किलकारियाँ घर आँगन के कोने में,
जान हथेली पर रखनी पड़ती है माँ को माँ होने में..!!
Maa Status in Hindi

वक्त बदला, लोग बदले,
जो नहीं बदला, वो थी सिर्फ मेरी माँ..!!
दम तोड़ देती है माँ बाप की ममता,
जब बच्चे कहते है तुमने हमारे लिए किया ही क्या है..!!
डांट कर बच्चों को खुद अकेले में रोती है,
वो माँ है साहब जो ऐसी ही होती है..!!
एक माँ का दिल एक गहरी खाई है,
जिसके तल पर आपको हमेशा माफी मिलेगी..!!
कोई फर्क नहीं पड़ता आपकी उम्र कितनी है,
कभी कभी आपको सिर्फ माँ की ही जरूरत होती है..!!
Status of Maa
किसी भी मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता,
शायद अब घर से कोई माँ के पैर छूकर नहीं निकलता..!!
लोग चले है जन्नत पाने की खातिर,
बेख़बरो को इब्तिदा कर दो की माँ घर पे ही है..!!
मां तेरे दूध का हक़ मुझसे अदा क्या होगा,
तू है नाराज तो खुश मुझसे खुदा क्या होगा..!!
खाने की चीज़ें माँ ने जो भेजी हैं गाँव से,
बासी भी हो गई हैं, तो लज़्ज़त वही रही..!!
घर की माँ को खुश रखो,
मंदिर वाली माँ अपने आप खुश हो जाएगी..!!
Best Maa Status Hindi

भगवान हर जगह नहीं हो सकता,
इस लिए उसने माँ को बनाया..!!
मेरी तकदीर में एक भी गम न होता,
अगर तकदीर लिखने का हक मेरी माँ को होता..!!
दुनिया की सभी माओं में से मुझे ख़ुशी है,
कि तुम मेरी माँ हो..!!
मैं जो कुछ भी हूँ,
अपनी माँ की बदौलत हूँ..!!
माँ से बड़ा कोई नायक नहीं..!!
दुनिया में मेरी इतनी जो शौहरत है,
ये सब मेरी माँ की बदौलत है..!!
माँ की कोमल गोद ही दुनिया की सबसे सुरक्षित जग़ह है..!!
खूबसूरती को इतनी खूबसूरती से देखा है,
जब मैने मुस्कुराती मेरी माँ को देखा है..!!
दिल तोड़ना कभी नहीं आया मुझे,
प्यार करना जो सीखा है माँ से..!!
माँ का होना भी किसी खजाने से कम नहीं है..!!
Sad Maa Status

दुनिया में एक माँ के सिवा ऐसा कोई नहीं,
जो बिना कहे दिल की हर बात समझे..!!
दुआ अगर काम ना आये तो नजर भी उतारती है,
ये माँ है साहब हार कहाँ मानती है..!!
हर कामयाब शख्स के पीछे,
उसकी माँ की दुआ होती है..!!
माँ वो हस्ती है,
जिसकी दुआओं से रहमत बरसती है..!!
खूबसूरती की इंतहा बेपनाह देखी,
जब मैंने मुस्कुराती हुई माँ देखी..!!
Sad Maa Status
दिल तोड़ना कभी नहीं आया मुझे,
प्यार करना जो सीखा है माँ से..!!
तेरी डिब्बे की वो दो रोटिया कही बिकती नहीं,
माँ मेंहगे होटलों में आज भी भूख मिटती नहीं..!!
जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
मेरे रब के बाद मैं बस अपनी माँ को जानता हूँ..!!
किताबों से निकल कर तितलियाँ ग़ज़लें सुनाती हैं,
टिफ़िन रखती है मेरी माँ तो बस्ता मुस्कुराता है..!!
कदम जब चूमले मंज़िल तो जज़्बा मुस्कुराता है,
दुआ लेकर चलो माँ की तो रस्ता मुस्कुराता है..!!
Maa Status in Hindi 2 Line

कोई कितना भी अच्छा क्यों ना हो,
माँ की कमी को पूरा नहीं कर सकता..!!
एक मुद्दत से मेरी माँ नहीं सोई,
मैंने इक बार कहा था मुझे डर लगता है..!!
जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था,
गोद में उठाकर जब माँ ने प्यार किया था..!!
दुनिया में सब कुछ बिकता है,
सिवाए माँ के प्यार के..!!
एक अच्छी माँ हर किसी के पास होती है,
लेकिन एक अच्छी औलाद हर माँ के पास नहीं होती..!!
माँ सबकी जगह ले सकती है पर,
कोई माँ की जगह नहीं ले सकता..!!
दुनिया में हर कोई आपकी फिक्र करना छोड़ सकता है,
मगर माँ नहीं..!!
वो माँ की दुआ ही है जो आपको हर मुसीबत से बचाती है..!!
कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है पर माँ नहीं मिलती..!!
ज़िन्दगी में खुदा से बस इतना मांग लेना,
एक माँ के बिना कोई घर न हो और कोई माँ कभी बेघर न हो..!!
Final Words
आपको ये ब्लॉग Maa Status in Hindi कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको Maa Status पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद
Nice Sir …. Very Good Content . Thanks For Share It.
बहुत ही अच्छे स्टेटस का संकलन किया है आपने बहुत बहुत धन्यवाद्।