क्या आप Maa Ke Liye Shayari ढूंड रहे है तो पढ़िए Best Maa Shayari in Hindi शेयर करें अपनी माँ के साथ Whatsapp, Facebook और Instagram पर
Contents
Maa Shayari

पहाड़ो जैसे सदमे झेलती है उम्र भर लेकिन,
इक औलाद की तकलीफ़ से माँ टूट जाती है..!!
इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है,
माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है..!!
मां तुम्हारे पास आता हूं तो सांसें भीग जाती है,
मोहब्बत इतनी मिलती है की आंखें भीग जाती है..!!
हर घड़ी दौलत कमाने में इस तरह मशरूफ रहा मैं,
पास बैठी अनमोल मां को भूल गया मैं..!!
मुसीबतों ने मुझे काले बादल की तरह घेर लिया,
जब कोई राह नजर नहीं आई तो मां याद आई..!!
दुआ है रब से वो शाम कभी ना आए,
जब माँ दूर मुझसे हो जाए..!!
जमाने ने इतने सितम दिए की रूह पर भी जख्म लग गया,
मां ने सर पर हाथ रख दिया तो मरहम लग गया..!!
किसी भी मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता,
शायद अब घर से कोई मां के पैर छूकर नहीं निकलता..!!
तेरे क़दमों में ये सारा जहां होगा एक दिन
माँ के होठों पे तबस्सुम को सजाने वाले..!!
सख्त राहों में भी आसान सफ़र लगता है,
ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है..!!
- Maa Status
- Maa Quotes in Hindi
- Mothers Day Status
- Maa Baap Shayari
- Papa Shayari
- Bhai Shayari
- Sister Shayari
Maa Shayari in Hindi

सीधा साधा भोला भाला मैं ही सब से सच्चा हूँ
कितना भी हो जाऊं बड़ा माँ आज भी तेरा बच्चा हूँ..!!
घुटनों से रेंगते-रेंगते जब पैरों पर खड़ा हो गया,
माँ तेरी ममता की छाँव में जाने कब बड़ा हो गया..!!
जो मांगू वो दे दिया कर ऐ ज़िन्दगी,
तू बस मेरी माँ की तरह बन जा..!!
कुछ लोग कहते है जन्नत से खूबसूरत कुछ भी नहीं,
शायद उन्होंने कभी अपनी माँ को खुल के मुस्कुराते हुए नहीं देखा होगा..!!
बलाएं आकर भी मेरी चौखट से लौट जाती हैं,
मेरी माँ की दुआएं भी कितना असर रखती हैं..!!
वो उजला हो के मैला हो या मँहगा हो के सस्ता हो,
ये माँ का सर है इस पे हर दुपट्टा मुस्कुराता है..!!
हैरान हो जाता हूँ मैं अक़्सर, देखकर खुदाओं के दर पे हुजूम,
माँ तेरी गोद में मुझे, जन्नत का एहसास होता है..!!
इस दुनिया में जितने रिश्ते सारे झूठे बेहरूप,
एक माँ का रिश्ता सबसे अच्छा माँ है रब का रूप..!!
हालातों के आगे जब साथ ना जुबान होती है,
पहचान लेती है खामोशी में हर दर्द वो सिर्फ माँ होती है..!!
मुझे माफ़ कर मेरे या खुदा झुक कर करू तेरा सजदा,
तुझसे भी पहले माँ मेरे लिए ना कर कभी मुझे माँ से जुदा..!!
- Husband Wife Shayari
- Bhai Behan Shayari
- Papa Status
- Hindi Status
- Sister Status
- Brother Status
- Family Status
Maa Ke Liye Shayari

किसी भी मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता,
शायद अब घर से कोई माँ के पैर छूकर नहीं निकलता..!!
किसी को घर मिला किसी के हिस्से में दुकान आई,
मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में मां आई..!!
न जाने क्यों आज के इंसान इस बात से अनजान हैं,
छोड़ देते हैं बुढ़ापे में जिसे वो माँ तो एक वरदान है..!!
एक मुद्दत हुई मेरी मां नहीं सोई तबिश,
मैंने एक बार कहा था कि मुझे डर लगता है..!!
माँ तेरे दूध का हक़ मुझसे अदा क्या होगा,
तू है नाराज तो, खुश मुझसे खुदा क्या होगा..!!
ना जाने माँ क्या मिलाया करती हैं आटे में,
ये घर जैसी रोटियाँ और कहीं मिलती नहीं..!!
माँ है तो फिर सब कुछ है इस जहाँ में,
कौन कहता है यहाँ जन्नत नहीं मिलती..!!
कल माँ की गोद में, आज मौत की आग़ोश में,
हम को दुनिया में ये दो वक़्त बड़े सुहाने से मिले..!!
आँसू निकले परदेस में भीगा माँ का प्यार,
दुख ने दुख से बात की बिन चिट्ठी बिन तार..!!
भूल जाता हूँ परेशानियां ज़िंदगी की सारी,
माँ अपनी गोद में जब मेरा सर रख लेती है..!!
हालात बुरे थे मगर अमीर बना कर रखती थी,
हम गरीब थे यह बस हमारी मां जानती थी..!!
- Mood Off Status
- Emotional Status
- Miss You Status
- Happy Status
- I Love You Shayari
- Hindi Shayari
- Life Shayari
Maa Shayari Image

है गरीब मेरी माँ फिर भी मेरा ख्याल रखती है,
मेरे लिए रोटी और अपने लिए पतीले की खुरचन रखती है..!!
जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
में खुदा से पहले मेरी माँ को जानता हूँ..!!
मां वो सितारा है जिसकी गोद में जाने के लिए हर कोई तरसता है,
जो मां को नहीं पूछते वो जिंदगी भर जन्नत को तरसता है..!!
माँ की बूढी आंखों को अब कुछ दिखाई नहीं देता,
लेकिन वर्षों बाद भी आंखों में लिखा हर एक अरमान पढ़ लिया..!!
ना आसमां होता ना जमीं होती,
अगर मां तुम ना होती..!!
घर में धन, दौलत, हीरे, जवाहरात सब आए,
लेकिन जब घर में मां आई तब खुशियां आई..!!
जब दवा काम नहीं आती है,
तब माँ की दुआ काम आती है..!!
कोई सरहद नहीं होती, कोई गलियारा नहीं होता,
अगर मां की बीच होती, तो बंटवारा नहीं होता..!!
दरवाज़े पे जब लिखा हमने नाम अपनी माँ का,
मुसीबत ने दरवाज़े पे आना छोड़ दिया..!!
शरत लगी थी जब पूरी दुनिया को एक ही शब्द मे लिखने की,
तो वो पुरी किताबे ढुंढ रहे थे और मैने मां लिख दिया..!!
हर गली, हर शहर, हर देश-विदेश देखा,
लेकिन मां तेरे जैसा प्यार कहीं नहीं देखा..!!
- Love Shayari
- Motivational Shayari
- Rahat Indori Shayari
- Gulzar Shayari
- Mirza Ghalib Shayari
- Friendship Shayari
Best Maa Shayari 2 Lines

माँ ने अपने दर्द भरे खत में लिखा था,
सड़के पक्की है अब तो गाँव आया कर..!!
मांग लूँ यह मन्नत की फिर यही जहाँ मिले,
फिर वही गोद फिर वही माँ मिले..!!
मुश्किल घड़ी में ना पैसा काम आया, ना रिश्तेदार काम आये,
आँख बंद की तो सिर्फ मां याद आयी..!!
गिन लेती है दिन बगैर मेरे गुजारें हैं कितने,
भला कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी..!!
उम्र भर खाली यूं ही मकान हमने रहने दिया,
तुम गए तो दूसरे को कभी यहां रहने ना दिया,
मैंने कल सब चाहतों की किताबे फाड़ दी,
सिर्फ एक कागज पर लिखा मां रहने दिया..!!
कहीं भी चला जाऊं दिल बेचैन रहता है,
जब घर जाता हूं तो माँ के आंचल में ही सुकून मिलता है..!!
हर मंदिर, हर मस्जिद और हर चौखट पर माथा टेका,
दुआ तो तब कबूल हुई जब मां के पैरों में माथा टेका..!!
रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए,
चोट लगती है हमें और दर्द मां को होता है..!!
हम खुशियों में मां को भले ही भूल जाए,
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां..!!
खूबसूरती की इंतहा बेपनाह देखी,
जब मैंने मुस्कराती हुई माँ देखी..!!
सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है,
यह मेरी मां की दुआओं का असर लगता है..!!
Final Words
आपको ये ब्लॉग Best Shayari on Maa in Hindi with Images और Maa Par Shayari और Maa Ki Shayari और Maa Ke Upar Shayari कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको Maa Shayari पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद