क्या आप Maa Baap Shayari ढूंड रहे है? तो पढ़िए Mata Pita Shayari और Maa Baap Shayari in Hindi और शेयर करें दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर
माँ बाप ही है वो जिनकी वजह से हम आज ये दुनिया को देख पाए है और हमे उनका शुक्रगुजार होना चाहिए और हमेशा उनकी इज्ज़त करनी चाहिए और जितना साचा प्यार एक माता पिता अपने बच्चे से करते है वैसा प्यार कोई नहीं कर सकता दुनिया में.
फिर भी बहुत से लोग इसे होते है जो अपने माँ बाप की अहमियत को नहीं समज्ते और ऐसे काम करते है जिनसे उनके माँ बाप को निचा देखना पड़ता है.
माँ बाप की अहमियत को समजाने के लिए हम आपके लिए ये Shayari on Maa Baap लेके आये है पढ़िए Maa Baap Shayari और दुसरो के साथ भी शेयर करें ताकि उनका भी भला हो सके.
Contents
Maa Baap Shayari

कुछ पल बैठा करो माँ-बाप के पास,
हर चीज नहीं मिलती मोबाइल के पास..!!
जिस के होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ-बाप को जानता हूँ..!!
चाहे लाख करो तुम पूजा और तीर्थ करो हजार,
अगर माँ बाप को ठुकराया तो सब हैं बेकार..!!
खिलते हुए फूल का दामन हों आप,
वाकई मे बहुत खूबसूरत होगी ममता,
ममता के मन्दिर में तो उस,
मन्दिर की प्यारी मूर्ति हो आप..!!
हर पीड़ा हर दुःख को वो हंस के झेल जाता है,
बच्चो पर मुसीबत आती है तो पिता काल से भी खेल जाता हैं..!!
चट्टानो जैसी हिम्मत और जज्बातो की सुनामी लिए चलता है,
पूरा करने की हठ से पिता दिल मे बच्चो के अरमान लिए चलता है..!!
जिंदगी गुजर जाती है अपने बच्चों का फर्ज पूरा करने में,
उसी पिता के कई सपने बुढापे में लावारिस हो जाते हैं..!!
जिन लम्हों में मेरे माँ-बाप हंस रहे हो,
वह लम्हे और वह समय कभी खत्म ना हो..!!
माँ-बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे,
वरना सारी दुनिया जीतकर भी तुम हार जाओगे..!!
सूखते ही पत्ते पेड़ को छोड़ देते है,
माँ-बाप के बूढ़े होते ही बच्चे रिश्ते तोड़ देते है..!!

शौक तो माँ-बाप के पैसो से पूरे होते हैं,
अपने पैसो से तो बस ज़रूरतें ही पूरी हो पाती हैं..!!
बड़े होते ही बच्चे हाथ छोड़ देते है,
साठ पर क्या गए माँ-बाप ये साथ छोड़ देते है..!!
माँ की दुआएं और पिता का प्यार याद रखो,
दोस्तों कभी जाता नहीं बेकार..!!
पिता को पूजने से सद्बुद्धि आती है,
और माँ को पूजने से सुख समृद्धि आती है..!!
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत हैं,
मेरे माता पिता की बदौलत हैं..!!
चाहे लाख करो तुम पूजा और तीर्थ करो हजार,
अगर माँ बाप को ठुकराया तो सब ही हैं बेकार..!!
सब कुछ मिल जाता है दुनिया में मगर,
याद रखना की बस माँ-बाप नहीं मिलते,
मुरझा कर जो गिर जाये एक बार डालों से,
ये ऐसे फूल है जो फिर नहीं खिलते..!!
माता पिता के बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैं,
दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी हैं..!!
टुकड़ों में बिखरा हुआ किसी का जिगर दिखाएँगे,
कभी आना भूखे सोए बच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे..!!
अकेले में मिट्टी के खिलौने भी सस्ते ना थे मेले में..!!
Maa Baap Shayari in Hindi

माँ बाप का हाथ पकड़कर रखिये,
लोगो के पांव पकड़ने की जरूरत नही पड़ेगी..!!
घर की इस बार मुकम्मल में तलाशी लूँगा,
गम छुपा कर मेरे माँ-बाप कहाँ रखते थे..!!
घेर लेने को मुझे जब भी बलाएँ आ गईं,
ढाल बन कर सामने माँ-बाप की दुआएँ आ गईं..!!
जिनके अपने माँ बाप से रिश्ते गहरे होते है,
उनके कल और आज दोनों अच्छे होते है..!!
मेरे बच्चे तुझे और क्या चाहिए,
बूढ़े माँ बाप ने तुझको अपनी जवानी दी हैं..!!
औलाद को इंसान बनाने की फिक्र में,
माँ बाप को मरने की भी फुर्सत नहीं मिली..!!
किसी का दिल तोड़ना आज तक नही आया मुझे,
प्यार करना जो अपने माता-पिता से सीखा हैं मैंने..!!
तूने जब धरती पर साँस ली,
तब तेरे माँ-बाप तेरे साथ थे,
माता पिता जब अंतिम साँस ले,
तब तू भी उनके साथ रहना..!!
ना भगवान को पूजो ना मंदिर में जाओ,
बस माँ-बाप के चरणों में शीश झुकाओ..!!
हँसकर मेरा हर गम भुलाती है माँ,
मैं रोता हूँ तो सीने से लगाती है माँ,
बहुत दर्द दिया है जमाने ने मुझको,
सब कुछ झेलकर जीना सिखाती है माँ..!!

मेरी एक छोटी सी ख्वाहिश है,
के मेरे Mom और Dad की कोई भी ख्वाहिश अधूरी ना रह जाये..!!
मेरे बच्चे तुझे और क्या चाहिए,
बूढ़े माँ बाप ने तुझको अपनी जवानी दी हैं..!!
अपनो के दरमियान सियासत बेकार है,
मक़सद न हो कोई, तो विद्रोह बेकार है,
रोजा, नमाज, सदक़ा-ऐ-ख़ैरात या हो हज,
माँ बाप खुश ना हो तो सारी इबादत बेकार हैं..!!
गरीब हूँ किसी ज़रदार से नहीं मिलता,
जमीर बेच कर किसी मक्कार से नहीं मिलता,
जो हो सके तो इसको संभाल कर रखना,
ये माँ का प्यार है बाजार में नहीं मिलता..!!
जिंदगी में खुदा से इतना माँगना,
माँ-बाप के बिना कोई घर ने हो,
और कोई माँ-बाप बेघर ने हो..!!
माता पिता के बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैं,
दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी हैं..!!
जीवन में दो बार ही माँ बाप रोते हैं,
जब बेटी घर छोड़े, तथा बेटा मुह मोड़े..!!
घर की इस बार मुकमल में तलाशी लूँगा,
गम छुपा कर मेरे माँ-बाप कहाँ रखते थे..!!
घेर लेने को मुझे जब भी बलाएँ आ गईं,
ढाल बन कर सामने माँ-बाप की दुआएँ आ गईं..!!
टुकड़ों में बिखरा हुआ किसी का जिगर दिखाएँगे,
कभी आना भूखे सोए बच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे..!!
Shayari on Maa Baap

जिस घर में माँ-बाप की कदर नहीं होती,
उस घर में कभी बरकत नहीं होती..!!
घर आके माँ-बाप बहुत रोये अकेले में,
मिट्टी के खिलौने भी सस्ते ना थे मेले में..!!
माँ-बाप के लिए क्या शेर लिखूं,
माँ-बाप ने मुझे खुद शेर बनाया हैं..!!
घर आके माँ-बाप बहुत रोये अकेले में,
मिट्टी के खिलौने भी सस्ते ना थे मेले में..!!
इज़्ज़त भी मिलगी दौलत भी मिलगी,
सेवा करो माँ बाप की जन्नत भी मिलेगी..!!
माँ की ममता और पिता की क्षमता का अंदाजा लगाना भी संभव नही हैं..!!
मां बाप उमर से नहीं फिकर से बूढ़े होते हैं,
कड़वा हैं मगर सच हैं..!!
मेरे बच्चे तुझे और क्या चाहिए,
बूढ़े माँ बाप ने तुझको अपनी जवानी दी हैं..!!
औलाद को इंसान बनाने की फिक्र में,
माँ बाप को मरने की भी फुर्सत नहीं मिली..!!
टुकड़ों में बिखरा हुआ किसी का जिगर दिखाएँगे,
कभी आना भूखे सोए बच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे..!!

इस दुनिया में बिना स्वार्थ के,
सिर्फ माता पिता ही प्यार कर सकते हैं..!!
उस माँ बाप के सामने अकड़ के मत चलो,
जिसने तुम्हे हाथ पकड़ कर चलना सिखाया..!!
जिनके अपने माँ बाप से, रिश्ते गहरे होते है,
उनके कल और आज दोनों अच्छे होते है..!!
उनके चेहरे की चमक उड़ गई,
अपनी औलाद की किस्मतें बनाते-बनाते,
उसी पिता के नयनों मे आज,
कई आकाशो के तारे चमक रहे थे..!!
अगर मै रास्ता भटक जाऊ तो मुझे राह दिखाना,
आपकी जरूरत मुझे हर कदम पर होगी,
नही है दूजा कोई पापा आपसे बेहतर चाहने वाला..!!
अपने तो चारों दाम सदा पास में रहें,
माँ-बाप जब तलक हमारे साथ में रहें,
बूढों के आशीर्वाद ने हर वक्त बचाया,
वरना तो हजारों हामारी घात में रहें..!!
सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है,
ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता हैं..!!
कुछ ना पा सके तो क्या गम है,
माँ-बाप को पाया है ये क्या कम है,
जो थोड़ी सी जगह मिली इनके कदमों में,
वो क्या किसी जन्नत से कम हैं..!!
अपने माँ-बाप को कभी कोई दुःख मत देना,
क्योंकि उन्होंने पूरी जिन्दगी तुम्हारे लिए सिर्फ दुःख ही सहे हैं..!!
सब कुछ मिल जाता है दुनिया में मगर,
याद रखना की बस माँ-बाप नहीं मिलते,
मुरझा कर जो गिर जाये एक बार डालों से,
ये ऐसे फूल है जो फिर नहीं खिलते..!!
Maa Baap Par Shayari

कामयाब होना है तो माँ-बाप का दिल जीत लो,
वर्ना कामयाब होकर भी नाकामयाब रह जाओगे..!!
भगवान् का दिया हुआ सबसे कीमती तोहफा,
कुछ और नहीं बस मेरे पापा आप हो..!!
रुके तो चाँद जैसी है, चले तो हवाओं जैसी है,
वो माँ ही है जो धुप में छाँव जैसी है..!!
माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा,
माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा,
खुदा ने रख दी हो जिसके क़दमों में जन्नत,
सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा..!!
न हो तो रोती है हठे, इच्छाओं का पहाड़ होता है,
पापा है तो हमेशा बच्चों का दिल टाइगर होता है..!!
माँ बाप के बिना जिन्दगी अधूरी है,
माँ अगर धूप से बचाने वाली छाँव हैं,
तो पिता ठडी हवा का वह झोका है,
जो चेहरे से शिकवा की बूदो को सोख लेता है..!!
मै तो सिर्फ अपनी खुशियो में हंसती हु,
पर मेरी ख़ुशी देखकर कोई अपने,
गम भुलाए जा रहा है वो है मेरे पापा..!!
बच्चों को इंसान बनाने की टेंशन मे,
माँ बाप को मरने की भी फुर्सत नही मिली..!!
कष्ट देने को हमें जब भी आफत आ गई,
ढाल बन कर सामने माँ-बाप की दुआएँ आ गई..!!
मां करुणा का वह सागर है,
जो आपके जीवन से चली गई,
तो आप जीवन जिएंगे तो,
मगर जी नहीं पाएंगे..!!

जीवन में दो बार ही माँ बाप रोते हैं,
जब बेटी घर छोड़े और बेटा मुह मोड़े..!!
घर में सब अपना प्यार दिखाते हैं,
पर कोई बिना दिखाए भी इतना प्यार,
क्यों किये जा रहे हैं वो हैं मेरे पापा..!!
चाँद से ज्यादा चांदनी अच्छी लगती हैं,
आपसे ज्यादा आपकी मुस्कान अच्छी लगती हैं माँ..!!
खिलते हुए फूल का दामन हो आप,
हकीकत में बहुत खुबसूरत होगी,
ममता प्यार के मन्दिर में,
तो उस मन्दिर की प्यारी मूरत हो आप..!!
अपना सपना पूरा हो न हो अपने माँ बाप,
के सपनों को कभी ख़ाक में मत मिलाना..!!
हर इंसान अपनी चाहत को चाहता हैं,
पत्नी को प्यार करता हैं,
लेकिन माँ-बाप को पूजता हैं..!!
किसी का दिल तोड़ना आज तक नही आया मुझे,
प्यार करना जो अपने माता-पिता से सीखा हैं मैंने..!!
कोई कहता है अच्छे कर्म करोगे तो मरने के बाद स्वर्ग मिलेगा,
मैं कहता हूँ, माँ बाप की सेवा करोगे तो जीते जी स्वर्ग मिलेगा..!!
इस दुनिया में बिना स्वार्थ के सिर्फ माता पिता ही प्यार कर सकते हैं..!!
माँ और पिता ऐसे होते हैं,
जिनके होने का एहसास कभी नहीं होता,
लेकिन ना होने का एहसास बहुत होता हैं..!!
Mata Pita Shayari

आकाश के देवताओं की पूजा करने से पूर्व,
अपने माता-पिता की पूजा करो..!!
बंद किस्मत के लिये कोई ताली नही होती,
सुखी उम्मीदों की कोई डाली नही होती,
जो झुक जाए माँ बाप के चरणों में,
उसकी झोली कभी खाली नही होती..!!
अपने तो चारों दाम सदा पास में रहें,
माँ-बाप जब तलक हमारे साथ में रहें,
बूढों के आशीर्वाद ने हर वक्त बचाया,
वरना तो हजारों हामारी घात में रहें..!!
मंजिलें बहुत ऊची चढा़ मगर कुछ ना नजर आया,
मां के कदमों में देखा तो जन्नत का दरवाजा नजर आया..!!
कोई दुख हो तो वो समझ जाती हैं,
अपने गमं छुपा के हंस जाती हैं,
मैने देखा नहीं कोई समझदार इतना,
बिना कहे मां सबकुछ समझ जाती हैं..!!
मां की दुआएं जिन्दगी को जन्नत बना देती हैं,
वो खुद रो कर भी हमें हसना सिखा देती हैं..!!
जिदगी की पहली गुरु माँ,
ज़िन्दगी की पहली दोस्त भी माँ,
ज़िन्दगी भी माँ क्योंकि ज़िदगी देने वाली भी माँ..!!
अपने माता-पिता को खुश नहीं रखोगे तो याद रखो,
एक दिन आप भी किसी के माँ-बाप बनोगे..!!
मां पहले आंसू आते थे तो तुम आ जाती थी,
और अब तुम याद आती हो तो आंसू आ जाते हैं..!!
आज के युग में लोग खुद की बनाई मूर्तियों को पूजते हैं,
और जिन माँ बाप ने उन्हें बनाया उनको लावारिस छोड़ देते हैं..!!

माता पिता के बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैं,
दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी हैं..!!
अरे जो झुक जाता है अपने माँ-बाप के पैरो में,
उस इंसान की किस्मत कभी खाली नहीं होती..!!
अपना सपना पूरा हो न हो अपने माँ बाप,
के सपनों को कभी ख़ाक में मत मिलाना..!!
बाप चाहे अमीर हो या गरीब,
अपनी औलाद के लिए वो बादशाह ही होता है..!!
हर कोई माँ की मोहब्बत की बात करता है,
लेकिन बाप की कुर्बानियाँ का कोई जिक्र नहीं करता..!!
कोन कहता है बंद किस्मत वालो की कोई ताली नहीं होती,
सूखे पेड़ो पर क्या कभी डाली नहीं होती..!!
बहुत लोग मिलेंगे आपको इस दुनिया में,
लेकिन हर गल्ती को माफ़ करने वाले माता-पिता आपको कही नहीं मिलेंगे..!!
डांटकर बच्चों को वो खुद रोती हैं,
वो कोई और नही, सिर्फ मां होती हैं..!!
मजबूरी बडी हो तो भी किसी का दिल ना तोडना,
और धरती पर ही जन्नत देखनी हो तो,
अपने मां बाप को अकेला ना छोड़ना..!!
अभी भी चलती है जब आंधी कभी गम की,
माँ की ममता मुझे बाँहों में छुपा लेती है..!!
हालातों के आगे जब साथ न जुबां होती है,
पहचान लेती है ख़ामोशी में हर दर्द वह सिर्फ “माँ” होती है..!!
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत हैं,
मेरी माता पिता की बदौलत हैं..!!
Final Words
आपको ये ब्लॉग Maa Baap Ke Liye Shayari कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको Maa Baap Shayari पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद