पढ़िए लेटेस्ट Love Status in Hindi for Girlfriend और शेयर कीजिये अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बेस्ट Romantic Status for Girlfriend/GF हिंदी में
Love Status in Hindi for Girlfriend
तेरे लिए कितना भी करूं काफी नहीं है, तुमने मुझे दोबारा मुस्कुराना जो सिखाया है..!!
उसकी हंसी में कुछ ऐसा जादू है जो हर वक़्त करता मुझको बेकाबू है..!!
जैसे जरूरी है दिन के बाद रात होना, वैसे ही मेरे लिए ख़ुशी का मतलब है तेरे साथ होना..!!
काश तुम जोर से गले लगा कर कहो, डरती क्यों हो पागल मैं तुम्हारा ही हूँ..!!
मिली थी अजनबी बनकर, आज ज़िन्दगी की जरुरत हो तुम..!!
मुझे ऐसी लड़की चाहिए, जो Busy होकर भी मुझसे कहें, तुम्हारे लिए मै हमेशा Free हू..!!
बात सुन इतना Like तो मैं खुद को भी नहीं करता, जितना तेरे को करने लगा हूँ..!!
बस यू ही मेरे मुस्कराने की तुम वजह बने रहना, जिंदगी में न सही मगर मेरी जिंदगी बने रहना..!!
मेरा सफर अच्छा है लेकिन, मेरा हमसफ़र उससे भी अच्छा है..!!
Girlfriend ऐसी हो जो बोले बस तुम मेरे हो जाओ, कसम से रोज सुबह चाय बनाके पिलाया करूंगी..!!
Love Status for Girlfriend
तेरी यादों की खुशबू से हम महकते रहते हैं, जब जब तुझको सोचते हैं हम बहकते रहते हैं..!!
जान प्यारी है मगर जान से प्यारे हो तुम..!!
खफा तुमसे वफा तुमसे, देख लेना एक दिन निकाह भी तुमसे..!!
तेरे हुस्न को परदे की जरुरत ही क्या है, कौन होश में रहता है तुझे देखने के बाद..!!
मुझसे बिछड़ कर भी वो लड़की कितनी खुश रहती थी, जिस लड़की ने मुझसे बिछड़ कर मर जाने की ठानी थी..!!
ये भी पढ़ें ⇓⇓⇓
- Love Shayari in Hindi
- Hindi Status & Quotes in Hindi
- Love Status Punjabi
- Attitude Status With HD Images
- Love Status
- Love Attitude Status in Hindi
वजह नही चाहिये मुझे तुझे सोचने की, तू तो वो ख्याल है मुझमे से कभी जाता ही नही..!!
मेरी स्माइल का पासवर्ड हो तुम, दोबारा मत पूछना कि मेरी कौन हो तुम ?
तुम मुझे अच्छे या बुरे नहीं लगते, बस अपने लगते हो..!!
हुआ था शोर पिछली रात को दो चाँद निकले थे, बताओ क्या ज़रूरत थी छत पर तुम्हे टहलने की..!!
न चाहकर भी मेरे लब पर ये फ़रियाद आ जाती है, ऐ चाँद सामने न आ, किसी की याद आ जाती हैं..!!
Romantic Status for Girlfriend
जरुरत नही मुझे तुम्हारी तारीफ़ करने की, मैं लाया ही हूँ तुम्हे लाखो में चुन कर..!!
मै मिलने को तुमसे बहाने करू, तू मुस्कुराये और वजह मै बनू..!!
तुमसे बिछड़ने के ख्याल से तड़प जाते है हम, ये जान लो की तुम्हे कितना चाहते है हम..!!
एक ख़्वाब पर गुजार दी ज़िन्दगी हमने, पुरे करे ख्वाबों को ऐसा हमसफ़र चाहिए..!!
एक शख्श इस तरह मेरे दिल में उतर गया, जैसे वो जानता था मेरे दिल के सारे रास्ते..!!
चाहता हूँ तुझे दिल में छिपाना, क्योंकी बहुत बुरा हैं ये जमाना..!!
चेहरे पे ख़ुशी छा जाती है आंख़ों में, सुरूर आ जाता है जब तुम मुझे अपना कहते हो, अपने पे ग़ुरूर आ जाता है..!!
मेरे नजदीक आ के देख मेरे एहसास की शिद्दत को, मेरा ये दिल कितना धड़कता है तेरा नाम आने पर..!!
उसने चुपके से मेरी आँखों पर हाथ रखकर पूछा बताओ कौन, मैं मुस्करा कर धीरे से बोला मेरी जिन्दगी..!!
एक बार तुम सामने आ जाओ मेरी दुल्हन बनकर, मैं अपनी जान तक दे दूँगा तेरी मुँह दिखाई में..!!
Girlfriend Status
बड़ा अजीब सा डर लगता है जब भी मेरा दिल धड़कता है, कहीं कोई सुन ना ले मेरी धड़कन में तेरा नाम..!!
अगर छोड़ दूँ कलम तो तेरी यादें मर जायेगी,और छोड़ दूँ तेरी यादों को तो मैं मर जाऊँगी..!!
काश मैं चोकलेट हो जाऊ, फिर वो रोज मेरी ख्वाहिश करे..!!
मै उसको चाँद कह दू ये मुमकिन तो है मगर, लोग उसे रात भर देखें ये मुझे गवारा नहीं..!!
जिंदगी तब तक बहुत हसीन है, जब तक तुम साथ हो..!!
कोई पागल भी इतना पागल नहीं होगा, जितना मैं तेरे लिए पागल हूँ पगली..!!
GF Status in Hindi
इस नजाकत से मुझे ना देख पगली, लोग समझेंगें हम ही तुम्हारे आशिक हैं..!!
पूछा जो उनसे करोगे प्यार कब तक, रख के दिल पे हाथ कहा धड़केगा ये जब तक..!!
आईना साफ किया तो मैं नजर आया, और मैं को साफ किया तो तू नजर आया..!!
सबसे खतरनाक वायरस तेरी याद है, ना मिटा पाते हैं ना डिलीट कर पाते हैं..!!
कहने को तो मेरा दिल एक है, लेकिन जिसको दिल दिया, वह हजारों में एक है..!!
आपको ये ब्लॉग “Love Status in Hindi for Girlfriend” और “Romantic Status for Girlfriend” “GF Status in Hindi” कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको “Love Status in Hindi for Girlfriend” पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद