अपने प्यार को ज़ाहिर करिए Love Shayari in Hindi के साथ और पढ़िए और अपनी गर्लफ्रेंड के पास भेजें स्पेशल Love Status Shayari in Hindi For Girlfriend
Love Shayari
अकेला वारिस हूँ उसकी तमाम नफरतों का,
जो शख्स सारे शहर में प्यार बाटंता है !!
मेरी रूह को छू लेने के लिए बस कुछ लब्ज ही काफी है,
कह दो बस इतना ही के तेरे साथ जीना अभी बाकि है !!
प्यार से देख लो यू ही मर जायेंगे,
हर सितम आजमाना जरूरी नहीं
हर वक्त फिजाओं में महसूस करोगे तुम,
मैं प्यार की खशबू हूँ महकूँगी जमाने तक
अजीब का प्यार था उसकी उदास आँखों में,
महसूस तक न हुआ की मुलाकात आखरी है
तुम्हारा नाम आया और हम तकने लगे रास्ते,
तुम्हारी याद आई और खिडकी खोल दी हमने
तुम्हारे प्यार का मौसम,
हर मौसम से प्यारा है
इस प्यार का किस्सा क्या लिखना,
एक बैठक थी बर्खास्त हुयी
तेरा प्यार पहन कर पूरी हूँ,
नहीं करना हार श्रृंगार पिया
तुम्हारे बाद भला जिंदगी कहाँ जीते,
तुम्हारे बाद तो साया भी हमसफर न था
Love Shayari in Hindi
हर किसी को प्यार से देखते हो,
इस से बडी दुश्मनी किआ होगी
ये माना न खुल सका, कौन हूँ,
किस से प्यार करता हूँ
आग लगी दिल में जब वो खफ़ा हुए,
एहसास हुआ तब, जब वो जुदा हुए!
करके वफ़ा वो हमे कुछ दे न सके,
लेकिन दे गये बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए।
किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है,
एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है!
खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा,
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है।
तुम्हारी बात लम्बी है दलीलें है बहाने हैं,
हमारी बात इतनी है हमारी जिंदगी हो तुम
ये भी पढ़ें ⇓⇓⇓
- Hindi Shayari
- Love Status
- Dard Bhari Shayari
- Life Status
- Sad Shayari in Hindi
- Best Romantic Shayari
- Funny Shayari
- Love Attitude Status
- Love Status in Hindi for Girlfriend
- Miss You Status in Hindi
दिल मैं तुम्हारी अपनी कमी छोड जायेंगे,
आँखों में इंतजार की लकीर छोड जायेंगे
नहीं लिखते हथेलियों पर अब तुम्हारा नाम,
कारोबार में सबसे हाथ मिलाना पडता है
बेवफा से वफा कर के गुजरी है जिंदगी,
मैं बरस रहा हूँ तेज बारिश की तरह
मसरूफियत में आती है बेहद तुम्हारी याद,
फुर्सत में तेरी याद से फुरसत नहीं मिलती
एहसास-ए-मुहब्बत के लिए बसइतना ही काफी है,
तेरे बगैर भी हम, तेरे ही रहते हैं !!
Beautiful Hindi Love Shayari
चेहरा हसीन गुलाबो से मिलता जुलता है,
नशा पीने से ज्यादा तुमको देखने से चढ़ता है !!
उसने पुछा के सबसे ज्यादा क्या पसन्द है तुम्हे,
हम बहुत देर तक उसे देखते रहे के शायद वो समझ जाये !!
मेरा बस चले तो तेरी अदायेँ खरीद लूं,
अपने जीने के वास्ते तेरी वफायेँ खरीद लूं!
कर सके जो हर वक्त दीदार तेरा,
सब कुछ लुटा के वो निगाहेँ खरीद लूं !!
सुर्ख फूलों से महक उठती हैं दिल की राहें,
दिन ढले यूँ तेरी आवाज़ बुलाती है हमें!
जिन्दगी जब भी तेरी बज़्म में लाती है हमें,
ये ज़मीं चाँद से बेहतर नज़र आती है हमें !!
मुझको तो होश नहीं तुमको खबर हो शायद,
लोग कहते है की तुमने मुझे बर्बाद कर दिया !!
मुझे ये दिल की बीमारी ना होती अगर तू इतनी प्यारी ना होती..!!
मुलाक़ात हो आपसे, कुछ इस तरह हमारी,
सारी उम्र बस एक, मुलाक़ात में गुज़ार लूँ!!
मुस्कुराने की आदत भी कितनी महेंगी पड़ी हमको,
भुला दिया ये कहकर की तुम तो अकेले भी खुश रह लेते हो !
हथेलियो पर मेहदी का जोर ना डालिये,
दब के मर जाएगी लकीरे मेरे नाम की
हुई जो तेरे होंठो की तलब,
हमने खिलता हुआ गुलाब चूम लिया !!
Love Shayari In Hindi For Girlfriend
उसकी वो जाने उसके पास वफ़ा था या न था,
तुम फ़राज़ अपनी तरफ से तो निभाते जाते !!
बहुत देर से कोई हिचकी नहीं आई,
भूलने वालों की खुदा खैर करे !!
याद रखो किसी भी हवाले से,
हर हवाले से हम तुम्हारे हैं !!
मोहब्बत मिली तो नींद भी अपनी न रही फराज,
गुमनाम ज़िन्दगी थी तो कितना सुकून था !!
सारी दुनियां के रूठ जाने से मुझे कोई गर्ज़ नहीं,
बस एक तेरा खामोश रहना मुझे तकलीफ देता हैं !!
किसी मासूम लम्हे में किसी मासूम चेहरे से,
मोहब्बत की नहीं जाती, मोहब्बत हो जाती है !!
सबसे यूं मिलना के जैसे दिल में कोई दुख न हो,
मुझमे ये खूबी है सब खामियों के बावजूद !!
ये भी एक तमाशा है इश्क़-इ-मोहब्बत में,
दिल किसी और का होता है और बस किसी और का !!
खैरात में मिली ख़ुशी हमें अच्छी नहीं लगती,
हम अपने दुखों में रहते हैं नवाबों की तरहं !!
तेरी वफ़ा के तक़ाज़े बदल गए वरना,
मुझे तो आज भी तुमसे अज़ीज़ कोई नहीं हैं !!
Best Love Shayari
रख मेरे हाथ पे अपने हाथ का भरोसा,
के अबके बिछड़े तो मौत आ जाये !!
कुछ इस अदा से सुनाना हल इ दिल हमारा उसे,
वो खुद हे कह दे किसी को भूल जाना बुरी बात है !!
मेरे खामोश रहने पे कोई इलज़ाम न देना,
समंदर तो समंदर हैं… कभी बोला नहीं करते !!
मुझ में बेइंतेहा मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है,
तुम अगर चाहो तो मेरी सांसों की तलासी ले लो !!
अजब पहेलियां है हाथों की लकीरों में,
सफर ही सफर लिखा है हमसफर कोई नहीं !!
तुम्हारी याद मे जीने की आरजू है अभी,
कुछ अपना हाल सभालू अगर इजाजत हो
तूने छुआ मेरी रूह को, कुछ इस तरह,
कि सदियों तक वो तेरी ग़ुलाम बन गई
बख्सा है हमको हुस्न तुम्हारी निगाह ने,
तुम लेके आये हमे हद इ गुरूर तक
खुदा महफूज रखें आपको तीनों बलाओं से..
वकीलों से, हक़ीमों से, हसीनो की निगाहो से
तुम्हारी याद मेरे साथ साथ चलती रहे,
तेरे ख्याल के रंगों के दायरों में रहे
पता नही ये बादल क्यूँ भटक रहे हैं फ़िज़ा में दर-बदर,
शायद इनसे भी बात नहीं करता, इनका अपना कोई !!
बातें हज़ारों से महफ़िल में होती है,
इशारे बस दिलबर को किये जाते हैं !!
- Attitude Status
- Hindi Status
- Sad Status
- Indian Army Status | Fauji Status
- Bholenath Status
- Romantic Status in Hindi
- Breakup Status
Final Words on Love Shayari
आपको ये ब्लॉग “Love Shayari in Hindi” और “Best Love Shayari in Hindi” “Love Shayari in Hindi for Girlfriend” “Love Shayari with Images in Hindi” कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको “Love Shayari in Hindi” पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद