पढ़िए Love Shayari (लव शायरी) और अपने Partner को खुस करिए इन Best Love Shayari in Hindi 2022 के साथ और स्टेटस लगाइए Facebook और Whatsapp पर इन True Love Shayari Images, Photo और Pic को
Table of Contents
Love Shayari / लव शायरी

आखों की गहराई में तेरी खो जाना चाहता हूँ,
आज तुझे बाँहों में लेकर सो जाना चाहता हूँ,
तोड़ कर हदे मैं आज सारी तुझे,
अपना बना लेना चाहता हूँ..!!
वैसे कुछ खास लफ्ज नहीं होते मेरे पास,
पर जब उसकी याद आती है तो,
मेरे लिखे लफ्जो मे भी,
प्यार की मिठास आ जाती है..!!
मै लब्ज हूँ और मेरी बाते तुम हो,
मै तब हूँ जब मेरे साथ हर कदम मे तुम हो..!!
हमेँ कँहा मालूम था क़ि इश्क़ होता क्या है,
बस एक तुम मिले और ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई..!!
आप और आपकी हर बात मेरे लिए ख़ास है,
यही शायद प्यार का पहला एहसास है..!!
तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे मगर,
हमारी बेचैनियों की वजह बस तुम हो..!!
नज़रे करम मुझ पर इतना न कर,
की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं,
मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की,
मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं..!!
तू हज़ार बार भी रूठे तो मना लूँगा तुझे,
मगर देख मोहब्बत में शामिल कोई दूसरा ना हो..!!
मोहब्बत करने की बात हो तो किसी से भी कर लेंगे,
मगर जो मोहब्बत होने की बात है वो तो बस तुमसे है..!!
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना,
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता..!!
- Love Quotes in Hindi
- Love Status
- Romantic Status
- Love Shayari for Girlfriend in Hindi
- Love Shayari for Boyfriend in Hindi
- I Love You Shayari
Love Shayari in Hindi

बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है,
वो हजारो रातों में वो एक रात होती है,
जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ,
तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है..!!
मरे तो लाखों होंगे तुझपर,
मैं तो तेरे साथ जीना चाहता हूँ..!!
वापस लौट आया है हवाओं का रुख मोड़ने वाला,
दिल में फिर उतर रहा है दिल तोड़ने वाला..!!
अपनों के बीच बेगाने हो गए हैं,
प्यार के लम्हे अनजाने हो गए हैं,
जहाँ पर फूल खिलते थे कभी,
आज वहां पर वीरान हो गए हैं..!!
जो शख्स तेरे तसव्वुर से है महक जाये,
सोचो तुम्हारे दीदार में उसका क्या होगा..!!
मोहब्बत का एहसास तो हम दोनों को हुआ था,
फर्क सिर्फ इतना था की उसने किया था और मुझे हुआ था..!!
सांसों की डोर छूटती जा रही है,
किस्मत भी हमे दर्द देती जा रही है,
मौत की तरफ हैं कदम हमारे,
मोहब्बत भी हम से छूटती जा रही है..!!
समझता ही नहीं वो मेरे अलफ़ाज़ की गहराई,
मैंने हर लफ्ज़ कह दिया जिसे मोहब्बत कहते है..!!
समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए,
तेरे शहर में ज़िन्दगी कही तो होनी चाहिए..!!
नज़रों से देखो तोह आबाद हम हैं,
दिल से देखो तोह बर्बाद हम हैं,
जीवन का हर लम्हा दर्द से भर गया,
फिर कैसे कह दें आज़ाद हम हैं..!!
Best Love Shayari

मुझे नहीं मालूम वो पहली बार कब अच्छा लगा,
मगर उसके बाद कभी बुरा भी नहीं लगा..!!
सच्ची मोहब्बत कभी खत्म नहीं होती,
वक़्त के साथ खामोश हो जाती है..!!
ज़िन्दगी के सफ़र में आपका सहारा चाहिए,
आपके चरणों का बस आसरा चाहिए,
हर मुश्किलों का हँसते हुए सामना करेंगे,
बस ठाकुर जी आपका एक इशारा चाहिए..!!
जिस दिल में बसा था नाम तेरा हमने वो तोड़ दिया,
न होने दिया तुझे बदनाम बस तेरे नाम लेना छोड़ दिया..!!
प्यार वो नहीं जो हासिल करने के लिए कुछ भी करवा दे,
प्यार वो है जो उसकी खुशी के लिए अपने अरमान चोर दे..!!
आशिक के नाम से सभी जानते हैं,
इतना बदनाम हो गए हम मयखाने में,
जब भी तेरी याद आती है बेदर्द मुझे,
तोह पीते हैं हम दर्द पैमाने में..!!
हम इश्क़ के वो मुकाम पर खड़े है,
जहाँ दिल किसी और को चाहे तो गुन्हा लगता है..!!
सच्चे प्यार वालों को हमेशा लोग गलत ही समझते है,
जबकि टाइम पास वालो से लोग खुश रहते है आज कल..!!
गिलास पर गिलास बहुत टूट रहे हैं,
खुसी के प्याले दर्द से भर रहे हैं,
मशालों की तरह दिल जल रहे हैं,
जैसे ज़िन्दगी में बदकिस्मती से मिल रहे हैं..!!
जरूरी नहीं इश्क़ में बनहूँ के सहारे ही मिले,
किसी को जी भर के महसूस करना भी मोहब्बत है..!!
True Love Shayari

नशे में भी तेरा नाम लब पर आता है,
चलते हुए मेरे पाँव लड़खड़ाते हैं,
दर्द सा दिल में उठता है मेरे,
हसीं चेहरे पर भी दाग नजर आता है..!!
हमने भी एक ऐसे शख्स को चाहा,
जिसको भुला न सके और वो किस्मत मैं भी नहीं..!!
सच्चा प्यार किसी भूत की तरह होता है,
बातें तो सब करते है देखा किसी ने नहीं..!!
मत पूछ ये की मैं तुझे भुला नहीं सकता,
तेरी यादों के पन्ने को मैं जला नहीं सकता,
संघर्ष यह है कि खुद को मारना होगा,
और अपने सुकून की खातिर तुझे रुला नहीं सकता..!!
दुनिया को आग लगाने की ज़रूरत नहीं,
तो मेरे साथ चसल आग खुद लग जाएगी..!!
तरस गये है हम तेरे मुंह से कुछ सुनने को हम,
प्यार की बात न सही कोई शिकायत ही कर दे..!!
तुम नहीं हो पास मगर तन्हाँ रात वही है,
वही है चाहत यादों की बरसात वही है,
हर खुशी भी दूर है मेरे आशियाने से,
खामोश लम्हों में दर्द-ए-हालात वही है..!!
करने लगे जब शिकवा उससे उसकी बेवफाई का,
रख कर होंट को होंट से खामोश कर दिया..!!
आप और आपकी हर बात मेरे लिए ख़ास है,
यही शायद प्यार का पहला एहसास है..!!
तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे मगर,
हमारी बेचैनियों की वजह बस तुम हो..!!
Love Shayari Image

खुशबू बनकर तेरी साँसों में शमा जायेंगे,
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिये एक बार,
दूर रहते हुए भी पास नजर आएंगे..!!
ये जिंदगी चाहे कितने पल की भी मिले,
बस यही दुआ है बस तेरे संग मिले..!!
बस मुझे अपने बाहों में सुलालो,
फिर चाहे कितना भी मुझे रुला लो..!!
मैं चाहती हूँ तुम पे,
सिर्फ मेरा हक़ हो..!!
तेरे सिवा किसी और की चाहत नहीं,
तेरे सिवा किसी और से मोहब्बत नहीं..!!
तुम पूछ लेना सुबह से न यकीन हो तो शाम से,
ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से..!!
हम तो तेरी आवाज़ से प्यार करते हैं,
तस्सवुर में तेरे तन्हाइयों से प्यार करते हैं,
जो मेरे नाम से तेरे नाम को जोड़े ज़माने वाले,
उन चर्चों से अब हम प्यार करते हैं..!!
मोहब्बत कभी किसी की इजाज़त की मोहताज नहीं,
ये हमेशा से होती चली आई है,
और हमेशा होती रहेगी..!!
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना,
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता..!!
बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है,
वो हजारो रातों में वो एक रात होती है,
जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ,
तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है..!!
Love Shayari Photo

आग लगी दिल में जब वो खफ़ा हुए,
एहसास हुआ तब, जब वो जुदा हुए,
करके वफ़ा वो हमे कुछ दे न सके,
लेकिन दे गये बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए..!!
किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है,
एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है,
खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा,
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है..!!
बहुत बुरे हो तुम,
फिर भी तुमसे अच्छा कोई नहीं लगता..!!
उन हसीं पलो को याद कर रहे थे,
आसमान से आपकी बात कर रहे थे ,
सुकून मिला जब हमे हवाओ ने बताया ,
आप भी हमें याद कर रहे थे..!!
और कितना प्यार करू मैं तुम्हे,
की तुम्हे दिल में रख कर भी दिल नहीं भरता..!!
तेरे बिना तो सिर्फ साँसे चलती हैं,
ज़िन्दगी तो वो होती है, जब तू पास होती है..!!
तुमसे ही रूठ कर तुम्ही को याद करते हैं,
हमे तो ठीक से नाराज़ होना भी नहीं आता..!!
नहीं बसती किसी और की सूरत अब इन आँखों में,
काश की हमने तुझे इतने गौर से न देखा होता..!!
ज़िन्दगी में कुछ सपने सजा लेना,
अगर वक़्त मिले तो कुछ अरमान जगा लेना,
हम आप की राहों से सब दर्द छुपा लेंगे..!!
जिसने भर दिया दामन को बेरंग फूलों से,
उनके एक दर्द पर हम क्यों तड़पने लगते है..!!
Love Shayari Pic

मुझसे वादा करो मुझे रुलाओगे नहीँ,
हालात जो भी हो मुझे भुलाओगे नहीं..!!
हर पल हर लम्हा हम होते बेक़रार है,
तुझसे दूर होते है तो लगता है लाचार है,
बस एक बार देखो आँखों में मेरी,
मेरे इस दिल में तेरे लिए कितना प्यार है..!!
दिल का हाल बताना नही आता,
हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता,
सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को,
पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता..!!
नफरतों के जहाँ में हमको,
प्यार की बस्तियां बसानी हैं,
दूर रहना कोई कमाल नहीं,
पास आओ तो कोई बात बने..!!
अगर ताल्लुक हो तो रूह से रूह का हो,
इल तो अक्सर एक दूसरे से भर जाते हैं..!!
अंदाज़ बदलने लगते हैं,
आँखों में शरारत रहती है,
चहरे से पता चल जाता है,
जब दिल में मोहब्बत होती है..!!
निकला करो इधर से भी होकर कभी कभी,
आया करो हमारे भी घर पर कभी कभी,
माना के रूठ जाना यूँ आदत है आपकी,
लगते मगर हैं अच्छे ये तेवर कभी कभी..!!
दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते हैं,
बस एक जान है जब दिल चाहे मांग लो..!!
उनके साथ जीने का एक मौका दे दे, ऐ खुदा,
तेरे साथ तो हम मरने के बाद भी रह लेंगे..!!
ज़िन्दगी बन गए हो तुम मेरी,
आरज़ू बन गए हो तुम मेरी,
मेरा खुदा मुझे माफ़ करे,
बंदगी बन गए हो तुम मेरी..!!
New Love Shayari

तमन्ना यही है मेरी,
कि मेरे हाथों में हाथ तेरा हो,
जिंदगी चाहे पल भर की हो या हो सदियों की,
सारी जिंदगी बस साथ तेरा हो..!!
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आएगा..!!
किताबों से दलील दूँ,
या खुद को सामने रख दूँ,
वो मुझसे पूछ बैठा है,
मोहब्बत किसको कहते हैं..!!
बहुत बुरे हो तुम,
फिर भी तुमसे अच्छा कोई नहीं लगता..!!
उनसे कह दो किसी और से मोहब्बत की न सोचे,
एक हम ही काफी हैं उम्र भर चाहने के लिए..!!
चलो अपनी चाहते नीलाम करते हैं,
मोहब्बत का सौदा सरे आम करते हैं,
तुम केबल अपना साथ हमारे नाम कर दो,
हम अपनी जिंदगी तुम्हारे नाम करते हैं..!!
कैसे बीती रात किसी से मत कहना,
सपनो वाली बात किसी से मत कहना,
कैसे उठे बादल और कहाँ जाकर टकराये,
कैसे हुई बरसात किसी से मत कहना..!!
मेरे वजूद में काश तू उतर जाये,
मैं देखूं आइना और तू नज़र आये,
तू हो सामने और वक़्त ठहर जाये,
और तुझे देखते हुए ज़िन्दगी गुजर जाये..!!
नहीं जो दिल में जगह तो नजर में रहने दो,
मेरी हयात को तुम अपने असर में रहने दो,
मैं अपनी सोच को तेरी गली में छोड़ आया हूँ,
मेरे वजूद को ख्वाबो के घर में रहने दो..!!
सोचा याद न करके थोड़ा तड़पाऊं तुम्हे,
किसी और का नाम लेकर जलाऊं तुम्हे,
पर चोट लगेगी तुम्हे तो दर्द मुझे ही होगा,
अब ये बताओ किस तरह सताऊं तुम्हे..!!
Hindi Love Shayari Status

तुम अपना रंजो ग़म अपनी परेशानी मुझे दे दो,
तुम्हे मेरी कशम ये दुःख ये हैरानी मुझे दे दो,
ये माना मैं किसी काबिल नहीं इन निगाहों के,
बुरा क्या है अगर इस दिल की वीरानी मुझे दे दो..!!
हमदम तो साथ साथ चलते हैं,
रास्ते तो बेवफा बदलते हैं,
तेरा चेहरा है जब से आँखों में,
जाने क्यों मुझ से लोग जलते हैं..!!
हर बार उनकी सलामती की दुआ करेंगे,
उनकी आरज़ू में अपनी हस्ती फ़ना करेंगे,
वो चाहे दामन बचा ले हमसे लेकिन,
हम मरते दम तक उनसे वफ़ा करेंगे..!!
संगमरमर के महल में तेरी तस्वीर सजाऊंगा,
मेरे इस दिल में ऐ सनम तेरे ख्वाब सजाऊंगा,
आजमा के देख ले तेरे दिल में बस जाऊंगा,
प्यार का प्यासा हूँ तेरे आगोष में सिमट जाऊंगा..!!
ऐसा क्या लिखूं के तेरे दिल को तसल्ली हो जाये,
क्या ये बताना काफी नहीं कि मेरी जिंदगी हो तुम..!!
हमने देखी है इन आँखों की महकती खुसबू,
हाथ से छू के इसे इश्क का इल्ज़ाम न दो,
एक एहसास है इसे रूह से महसूस करो,
प्यार को प्यार ही रहने दो इसे कोई दूसरा नाम न दो..!!
प्यार में इसलिए भी धोखा खाने लगे हैं लोग,
दिल की जगह जिस्म को चाहने लगे हैं लोग..!!
तुम मेरी वो स्माइल हो,
जिसे देखकर सब घर वाले मुझ पर शक करते हैं..!!
तेरी यादें तेरी बातें बस तेरे ही फसाने है,
हाँ कबूल करते है कि हम तेरे दीवाने है..!!
मेरी फूल सी फितरत तेरा काटेंदार वजूद,
तो क्यों ना मिलकर हम गुलाब हो जाएं..!!
Love Shayari SMS

दिल करता है स्टेटस डाल दु तेरे नाम का,
पर मुझे ये अच्छा नही लगेगा कि कोई तुझको Like करे..!!
मोहब्बत में गुस्सा और शक़ वही करता है,
जिसमें मोहब्बत कूट-कूट के भरी होती है..!!
ख़ुशियाँ क्या होती हमें नहीं पता,
मैं तो तुम्हें online देखकर भी पगलों की तरह Smile करने लगता हु..!!
एक अच्छा फ्यूचर देने वाली तो सबको मिल जाती है,
लेकिन सच्चा प्यार करने वाली किस्मत से मिलती है..!!
सब तुझे चाहते होंगे तेरा साथ पाने के लिये,
मै तुझे चाहता हूँ तेरा साथ देने के लिये..!!
तुम्हारी बात लम्बी है दलीलें है बहाने हैं,
हमारी बात इतनी है हमारी जिंदगी हो तुम..!!
तूने छुआ मेरी रूह को, कुछ इस तरह,
कि सदियों तक वो तेरी ग़ुलाम बन गई..!!
बख्सा है हमको हुस्न तुम्हारी निगाह ने,
तुम लेके आये हमे हद इ गुरूर तक..!!
खुदा महफूज रखें आपको तीनों बलाओं से,
वकीलों से हक़ीमों से हसीनो की निगाहो से..!!
तुम्हारी याद मेरे साथ साथ चलती रहे,
तेरे ख्याल के रंगों के दायरों में रहे..!!
Love Shayari in Hindi Text

दिल मैं तुम्हारी अपनी कमी छोड जायेंगे,
आँखों में इंतजार की लकीर छोड जायेंगे..!!
तुम्हारी याद में जीने की आरजू है अभी,
कुछ अपना हाल सभालू अगर इजाजत हो..!!
नहीं लिखते हथेलियों पर अब तुम्हारा नाम,
कारोबार में सबसे हाथ मिलाना पडता है..!!
बेवफा से वफा कर के गुजरी है जिंदगी,
मैं बरस रहा हूँ तेज बारिश की तरह..!!
मसरूफियत में आती है बेहद तुम्हारी याद,
फुर्सत में तेरी याद से फुरसत नहीं मिलती..!!
रूबरू मिलने का मौका मिलता नहीं है रोज,
इसलिए लफ्ज़ों से तुमको छू लिया मैंने..!!
वो रख ले कहीं अपने पास हमें कैद करके,
काश कि हमसे कोई ऐसा गुनाह हो जाये..!!
मुकम्मल ना सही अधूरा ही रहने दो,
ये इश्क़ है कोई मक़सद तो नहीं है..!!
रोज साहिल से समंदर का नजारा न करो,
अपनी सूरत को शबो-रोज निहारा न करो,
आओ देखो मेरी नजरों में उतर कर खुद को,
आइना हूँ मैं तेरा मुझसे किनारा न करो..!!
मुझ में लगता है कि मुझ से ज्यादा है वो,
खुद से बढ़ कर मुझे रहती है जरुरत उसकी..!!
Love Shayari 2022

चाहत हुई किसी से तो फिर बेइन्तेहाँ हुई,
चाहा तो चाहतों की हद से गुजर गए,
हमने खुदा से कुछ भी न माँगा मगर उसे,
माँगा तो सिसकियों की भी हद से गुजर गये..!!
राज़ खोल देते हैं नाजुक से इशारे अक्सर,
कितनी खामोश मोहब्बत की जुबान होती है..!!
खुशबू बनकर तेरी साँसों में शमा जायेंगे,
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिये एक बार,
दूर रहते हुए भी पास नजर आएंगे..!!
ये जिंदगी चाहे कितने पल की भी मिले,
बस यही दुआ है बस तेरे संग मिले..!!
बस मुझे अपने बाहों में सुलालो,
फिर चाहे कितना भी मुझे रुला लो..!!
मैं चाहती हूँ तुम पे,
सिर्फ मेरा हक़ हो..!!
तेरे सिवा किसी और की चाहत नहीं,
तेरे सिवा किसी और से मोहब्बत नहीं..!!
मेरी मुहब्बत की हद ना तय कर पाओगे तुम,
तुम्हें सांसों से भी ज्यादा मुहब्बत करते हैं हम..!!
बदलना नहीं आता हमें मौसम की तरह,
हर एक रूप मैं तेरा इंतज़ार करता हूँ,
ना तुम समझ सको कयामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करते है..!!
मेरे प्यार की हद न पूछो तुम,
हम जीना छोड़ सकते है
पर तुम्हे प्यार करना नहीं..!!
Best Love Shayari in Hindi

कोई ग़ज़ल सुना कर क्या करना,
यूँ बात बढ़ा कर क्या करना,
तुम मेरे थे तुम मेरे हो,
दुनिया को बता कर क्या करना..!!
तुम साथ निभाओ चाहत से,
कोई रस्म निभा कर क्या करना,
तुम खफ़ा भी अच्छे लगते हो,
फिर तुमको मना कर क्या करना..!!
तमन्ना है मेरी कि आपकी आरज़ू बन जाऊं,
आपकी आँख का तारा न सही आँसू बन जाऊं,
मैं आपकी जिंदगी की खुशी बनूँ या न बनूँ,
पर आपके ग़म में आपका सहारा बन जाऊं..!!
उन हसीं पालो को याद कर रहे थे,
आसमान से आपकी बात कर रहे थे,
सुकून मिला जब हमे हवाओ ने बताया,
आप भी हमें याद कर रहे थे..!!
और कितना प्यार करू मैं तुम्हे,
की तुम्हे दिल में रख कर भी दिल नहीं भरता..!!
तेरे बिना तो सिर्फ साँसे चलती हैं,
ज़िन्दगी तो वो होती है जब तू पास होती है..!!
तुमसे ही रूठ कर तुम्ही को याद करते हैं,
हमे तो ठीक से नाराज़ होना भी नहीं आता..!!
नहीं बस्ती किसी और की सूरत अब इन आँखों में,
काश की हमने तुझे इतने गौर से न देखा होता..!!
ज़िन्दगी में कुछ सपने सजा लेना ,
अगर वक़्त मिले तो कुछ अरमान जगा लेना,
हम आप की राहों से सब दर्द छुपा लेंगे..!!
जिसने भर दिया दामन को बेरंग फूलों से,
उनके एक दर्द पर हम क्यों तड़पने लगते है..!!
Love Wali Shayari

मुझसे वादा करो मुझे रुलाओगे नहीँ,
हालात जो भी हो मुझे भुलाओगे नहीं..!!
हर पल हर लम्हा हम होते बेक़रार है,
तुझसे दूर होते है तो लगता है लाचार है,
बस एक बार देखो आँखों में मेरी,
मेरे इस दिल में तेरे लिए कितना प्यार है!!
हकीकत जान लो जुदा होने से पहले,
मेरी सुन लो अपनी सुनने से पहले,
यह सोच लेना भूलने से पहले,
बहुत रोई है यह आँखें मुस्कुराने से पहले..!!
हम ना अजनबी हैं ना पराए हैं,
आप और हम एक रिश्ते के साए हैं,
जब भी जी चाहे महसूस कर लीजिएगा,
हम तो आपकी मुस्कुराहट में समाए हैं..!!
तेरा रूठना भी इतना अच्छा लगता है,
कि दिल करता है दिनभर तुझे छेड़ता ही रहूँ..!!
मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर गुस्से में भी तेरा नाम सुन कर,
तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है तो सोच तुझसे कितनी होगी..!!
मत पूछ वजह की क्यू चाहती हूँ तुझे,
क्योंकि साचा इश्क वजह से नहीं बेवजह होता है..!!
आता नही था हमें इकरार करना,
ना जाने कैसे सीख गये प्यार करना,
रुकते ना थे दो पल कभी किसी के लिए,
ना जाने कैसे सीख गये इंतेज़ार करना..!!
हमने देखा था खुद को तेरी सूरत में,
आईना देख कर अब रात कट जाती हैं..!!
दिल की खिड़की से बाहर देखो ना कभी
बारिश की बूँदों सा है एहसास मेरा..!!
Beautiful Love Ki Shayari

दिल में दर्द है आँखों में बेकरारी है,
हमें लगी इश्क की अजीब बीमारी है..!!
तुम्हारी आँखों की गहराई में,
खोना चाहता हूँ मैं,
भरकर तुम्हे अपनी बाहों में,
सोना चाहता हूँ मैं..!!
अपने प्यार पर है, इतना यक़ीन दोस्तों,
कि जो हमारा हो गया, वो कभी किसी और का नहीं हो सकता..!!
अपने जैसी कोई तस्वीर बनानी थी मुझे,
मेरे अंदर से सभी रंग तुम्हारे निकले..!!
समझता ही नहीं वो मेरे अलफ़ाज़ की गहराई,
मैंने हर लफ्ज़ कह दिया जिसे मोहब्बत कहते है..!!
अपनी मोहब्बत पे इतना भरोसा तो है मुझे,
मेरी वफायें तुझे किसी और का होने न देंगी..!!
प्यार मोहब्बत आशिकी ये बस अल्फाज थे,
मगर जब तुम मिले तब इन अल्फाजो को मायने मिले..!!
एक उमर बीत चली है तुझे चाहते हुए,
तू आज भी बेखबर है कल की तरह..!!
तुझे क्या पता कि मेरे दिल में,
कितना प्यार है तेरे लिए,
जो कर दूँ बयान तो,
तुझे नींद से नफरत हो जाए..!!
वो तो शायरों ने लफ्जो से सजा रखा है,
वरना मोहब्बत इतनी भी हसीँ नही होती..!!
Cute Love Shayari Hindi

हँसते हुए तुझको जब भी देखता हूँ मैं,
तू ही दुनिया है मेरी यही सोचता हूँ मैं..!!
हमे फिर सुहाना नज़ारा मिला है,
क्योंकि जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है,
अब जिंदगी में कोई ख्वाइश नही रही,
क्योंकि हमे अब तुम्हारी बाहों का सहारा मिला है..!!
रूठ गया वो खुदा भी हमसे,
जब हमने अपनी हर दुआ में आपको मागा..!!
चाहु तो नाम लिख दू उसका अपनी हर शायरी के साथ,
लेकिन फिर सोचता हूँ की बहुत भोली है मेरी जान कहीं बदनाम ना हो जाए..!!
दिल का हाल बताना नही आता,
हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता,
सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को,
पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता..!!
हम भी कुछ प्यार के गीत गाने लगे हैं,
जब से ख़्वाबों में मेरे वो आने लगे हैं..!!
होती नहीं है मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,
कदर जिनकी दिल में होती है..!!
सावन की बूंदों में झलकती है उनकी तस्वीर,
आज फिर भीग बैठे हैं उन्हें पाने की चाहत में..!!
माना कि तू नहीं है मेरे सामने,
पर तू मेरे दिल में बसता हैं,
मेरे हर दुख में मेरे साथ होता है,
और हर सुख में मेरे साथ हसता है..!!
तू मुझे क्यों इतना याद आता है,
तू मुझे क्यों इतना तड़पाता है,
माना के ज़िन्दगी है सिर्फ तेरे लिए,
फिर मुझे तू क्यों इतना रुलाता है..!!
Love Shayari Writing

दिल के बाज़ार में दौलत नही देखी जाती।
प्यार अगर हो जाये तो सूरत नही देखी जाती..!!
तेरे खामोश होठों पर मोहब्बत गुन गुनाती है,
तू मेरी है मैं तेरा हूँ बस यही आवाज़ आती है..!!
काश इक दिन ऐसा भी आये हम तेरी बाहों में समा जाएँ,
सिर्फ हम हो और तुम हो और वक्त ही ठहर जाए..!!
तुम्हे देखकर ये निगाह झुक जायेगी,
ख़ामोशी हर बात कह जाएगी,
पद लेना इन निगाहों में अपने प्यार को,
तुम्हरी कसम साडी कायनात वही रुक जाएगी..!!
मेरी हर खुशी हर बात तेरी है,
मेरी साँसों में बसी वो महक तेरी है,
इक पल भी नही रह सकते बिन तेरे,
धड़कनो से निकलती हर आवाज़ तेरी है..!!
लबो पर लफ्ज़ भी अब तेरी तलब लेकर आते हैं,
तेरे जिक्र से महकते हैं तेरे सजदे में बिखर जाते हैं..!!
मेरी बाहों में बहकने की सज़ा भी सुन ले,
अब बहुत देर में मैं आजाद करूँगा तुझको..!!
अपनी हर सांस में आबाद किया है तुमको,
ऐ मेरी जाना बहुत याद किया है तुमको,
मेरी जिंदगी में तुम नहीं तो कुछ भी नहीं,
अपनी जिंदगी से बढ़कर प्यार किया है तुमको..!!
उसकी मोहब्बत लाख छुपाई ज़माने से मैंने,
मगर आँखों में उसके अक्स को छुपा न सका..!!
छू जाते हो तुम मुझे हर रोज एक नया ख्वाब सा बनकर,
ये दुनिया तो खामखां कहती है कि तुम मेरे करीब नहीं..!!
True Love Shayari in Hindi

तुम्हारे प्यार की दास्तान हमने अपने दिल में लिखी है,
न थोड़ी न बहुत बे-हिसाब लिखी है,
किया करो कभी हमे भी अपनी दुआओं में शामिल,
हमने अपनी हर एक सांस तुम्हारे नाम लिखी है..!!
नाम तेरा ऐसे लिख चुके हैं,
अपने वजूद पर कि,
तेरे नाम का भी कोई मिल जाए,
तो भी दिल धड़क जाता है..!!
किस्मत यह मेरा इम्तेहान ले रही है,
तड़पकर यह मुझे दर्द दे रही है,
दिल से कभी भी मैंने उसे दूर नहीं किया,
फिर क्यों बेवफाई का वह इलज़ाम दे रही है..!!
खुदा ही जाने क्यों हाथो पर तुम मेहँदी लगाती हो,
बहुत ना समझ हो फूलों पर पत्तों के रंग चढ़ाती हो..!!
क्या बताऊं यार तुझको प्यार मेरा कैसा है,
चांद सा नही है वो चांद उसके जैसा है..!!
चाहत है आपको अपना बनाने की,
आपसे दिल लगाने की,
आप हमे चाहें या ना चाहें,
हमारी तो चाहत है आप पर मर मीट जाने की..!!
लम्हे ये सुहाने साथ हो न हो,
कल में आज ऐसी बात हो न हो,
आपसे प्यार हमेशा दिल में रहेगा,
चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो न हो..!!
मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो,
और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो..!!
पहली मोहब्बत मेरी हम जान न सके,
प्यार क्या होता है हम पहचान न सके,
हमने उन्हें दिल में बसा लिया इस कदर कि,
जब चाहा उन्हें दिल से निकाल न सके..!!
तू चाँद मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशिया हमारा होता,
लोग तुझे दूर से देखा करते ,
सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता..!!
Shayari Love

हम पीना चाहते है उनकी निगाहों से,
हम जीना चाहते हैं उनकी पनाहों में,
और हम चलना चाहते हैं उनकी राहों में,
हम मरना चाहते हैं उनकी बाहों में..!!
दिल ही दिल में तुम्हें प्यार करते हैं,
चुप-चाप मोहब्बत का इजहार करते हैं,
ये जानते हुए भी आप मेरी किस्मत में नहीं,
पर पाने की कोशिश बार-बार करते है..!!
जादू है उनकी हर एक बात मैं,
याद बहुत आती है दिन और रात मैं,
कल जब देखा था सपना मैने रात मैं,
तब भी उनका ही हाथ था मेरा हाथ मैं..!!
हमने जो की थी मोहब्बत वो आज भी है,
तेरे जुल्फों के साये की चाहत आज भी है,
रात कटती है आज भी ख्यालों में तेरे,
दीवानों सी मेरी वो हालत आज भी है..!!
किसी और के तसब्बुर को उठती नहीं,
बेईमान आँखों में थोड़ी सी शराफत आज भी है..!!
Top Love Shayari

जब खामोश आँखों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,
न जाने कब दिन और कब रात होती है..!!
उदास मत होना क्यूकी मै साथ हूँ,
सामने ना सही आस पास हूँ,
आंखो को बंद करो, दिल से याद करो,
मै हमेशा आप के लिए एक प्यार भरा ऐहसास हूँ..!!
मुहब्बत को जब लोग खुदा मानते है,
प्यार करने वालों को क्यों बुरा मानते है,
जब जमाना ही पत्थर दिल है,
फिर पथर से लोग क्यों दुआ मांगते है..!!
हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की,
बताओ कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा..!!
उनके दीदार के लिए दिल तड़पता है,
उनके इंतजार में दिल तरसता है,
क्या कहें इस कम्बख्त दिल को,
अपना हो कर किसी और के लिए धड़कता है..!!
Final Words
आपको ये ब्लॉग Love Shayari in Hindi कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको Love Shayari पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद
Kitna waqt hogaya hai hamein ..
Chalo ek mulaqaat karte hai !
Hakikat mein nahi khwabon mein sahi ..
Aao waqt nikal kar ..
Hum hamare baare mein kuch baat karte hai ..
Kuch apne kisse sunane hai aur kuch tumhare sunne hai !
Baatein jo hooni thee hum dono ke bich ..
Kahi tham se gaye hai ..
Kya majboori hai ya zamaane ka darr hai ?
Hakikat mein nahi khaboob mein sahi ..
Tum waqt nikaal kar toh aana ..
Hum hamare baare mein kuch baat karte hai !
Kitna waqt hogaya na chalo ek mulaqaat karte hai !!
Great shayari for who loves shayari