Girlfriend के लिए Love Shayari ढूंड रहे है? पढ़िए Best Love Shayari in Hindi for Girlfriend 2022 और शेयर करिए Facebook, Whatsapp और Instagram पर
Contents
Love Shayari in Hindi for Girlfriend

रिश्ते किसी से कितना भी निभा लो,
चाहे उसके दिल के सभी गम चुरा लो,
इतना जबरदस्त असर छोड़ दो किसी पर अपना,
की वो खुद कहे हमें अपना बना लो..!!
ज़िन्दगी बहुत खुबसूरत हैं मुझे कभी यकीन ही नहीं हुआ,
आज तुम्हे पाकर लगता हैं जैसे आज ही इस दुनिया को समझा..!!
उनका क्या कहूं दोस्तों प्यार मेरा कैसा है,
वो चाँद तो नही चाँद उसके जैसा है..!!
काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो,
मैं ग़ले लगाऊँ और कहु सब कुछ..!!
मोहब्बत सूरत से नही होती, मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद ब खुद अच्छी लगने लगती जिनकी कद्र दिल में होती है..!!
हमेँ कँहा मालूम था क़ि इश्क़ होता क्या है,
बस एक तुम मिले और ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई..!!
हमे ये दिल हारने की बिमारी ना होती,
अगर आप के दिल जितने की अदाए इतनी प्यारी ना होती..!!
मेरी यादो मे तुम हो, या मुझ मे ही तुम हो,
मेरे खयालो मे तुम हो, या मेरा खयाल ही तुम हो,
दिल मेरा धडक के पूछे, बार बार एक ही बात,
मेरी जान मे तुम हो, या मेरी जान ही तुम हो..!!
दिल ही दिल में दिल की बात हो जाएगी,
आईने में देखो हम से बात हो जाएगी,
शिकवा ना कीजिये हमसे मिलने का,
बस आँखे बंद कीजिये हमसे मुलाकात हो जाएगी..!!
पगली तेरी आँखों में इश्क भी है और मोहब्बत भी है,
तभी तो हम कभी महकते भी हैं और कभी बहकते भी है..!!
- Love Status in Hindi for Girlfriend
- Love Quotes in Hindi
- Shayari for Wife
- Husband Wife Shayari
- One Sided Love Shayari
- True Love Shayari
Best Love Shayari in Hindi for Girlfriend 2022

एक पल के लिए जब तू पास आती है,
मेरा हर लम्हा ख़ास बन जाता है,
सँवरने सी लगती है ये ज़िन्दगी अपनी,
जब भी तू मेरी बाहों में मुस्कुराती है..!!
तुम्हारी प्यारी सी नज़र अगर इधर नहीं होती,
नशे में चूर फ़िज़ा इस कदर नहीं होती,
तुम्हारे आने तलक हम को होश रहता है,
फिर उसके बाद हमें कुछ ख़बर नहीं होती..!!
रब से आपकी खुशीयां मांगते है,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है,
सोचते है आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है..!!
सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर,
इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता,
बस पत्थर बन के रह जाता ताज महल,
अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता..!!
ख्वाब तो वो है जिसका हकीकत मे भी दीदार हो,
कोई मिले तो इस कदर मिले,
जिसे मुझ से ही नही मेरी रूह से भी प्यार हो..!!
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा..!!
अपनी मौत भी क्या मौत होगी,
यू ही मर जायेंगे एक दिन तुम पर मरते-मरते..!!
जिंदगी शुरू होती है रिश्तों से,
रिश्ते शुरू होते है प्यार से,
प्यार शुरू होता है अपनों से,
और अपने शुरू होते है आप से..!!
कई चेहरे लेकर लोग यहाँ जिया करते हैं,
हम तो बस एक ही चेहरे से प्यार करते हैं,
ना छुपाया करो तुम इस चेहरे को,
क्योंकि हम इसे देख के ही जिया करते हैं..!!
रब से आपकी खुशीयां मांगते है,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है,
सोचते है आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है..!!
Love Shayari for Girlfriend in Hindi

दिल होना चाहिए जिगर होना चाहिए,
आशिकी के लिए हुनर होना चाहिए,
नजर से नजर मिलने पर इश्क नहीं होता,
नजर के उस पार भी एक असर होना चाहिए..!!
लगता है तुम्हें नज़र में बसा लूँ ,
औरों की नजरों से तुम्हें बचा लूँ,
कहीं चूरा ना ले तुम्हें मुझसे कोई,
आ तुझे मैं अपनी धड़कन में छुपा लूँ..!!
तेरी सांस के साथ चलती है मेरी हर धड़कन,
और तुम पूछते हो मुझे याद किया या नही..!!
अंदाज-ऐ-प्यार तुम्हारी एक अदा है,
दूर हो हमसे तुम्हारी खता है,
दिल में बसी है एक प्यारी सी तस्वीर तुम्हारी,
जिस के नीचे आई मिस यू लिखा है..!!
मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो,
और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो..!!
पहली मोहब्बत मेरी हम जान न सके,
प्यार क्या होता है हम पहचान न सके,
हमने उन्हें दिल में बसा लिया इस कदर कि,
जब चाहा उन्हें दिल से निकाल न सके..!!
तू चाँद मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशिया हमारा होता,
लोग तुझे दूर से देखा करते
और सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता..!!
दिल ही दिल में तुम्हें प्यार करते हैं,
चुप-चाप मोहब्बत का इजहार करते हैं,
ये जानते हुए भी आप मेरी किस्मत में नहीं,
पर पाने की कोशिश बार-बार करते है..!!
हर कोई हमेशा कहता है हमेशा दिल की सुनो,
तो आप ये बताओ मेरी जान धक् धक् का मतलब क्या होता है..!!
तुम कितने खास हो तुम्हे क्या बताये,
ये लोगो को बताते बताते हम खास से आम हो गए..!!
छुपाना चाहता हूँ तुम्हे अपनी आग़ोश में इस क़दर,
कि हवा भी गुज़रने की इज़ाजत माँगे,
हो जाऊँ मैं मदहोश तुम्हारे इश्क़ में इस क़दर,
कि होश भी आने की इज़ाजत माँगे..!!
- Hindi Shayari
- Ishq Shayari
- Mohabbat Shayari
- Pyar Bhari Shayari
- Romantic Shayari
- Love Shayari for Boyfriend in Hindi
Romantic Love Shayari in Hindi for Girlfriend

मेरे वजूद में काश तू उतर जाए,
मै देखू आइना और आप नज़र आए,
आप हो सामने और वक़्त ठहर जाये,
ये जिंदगी तुझे यु ही देखते हुए गुजर जाये..!!
जब खामोश आँखों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,
न जाने कब दिन और कब रात होती है..!!
आपने नज़र से नज़र कब मिला दी,
हमारी ज़िन्दगी झूमकर मुस्कुरा दी,
जुबां से तो हम कुछ भी न कह सके,
पर निगाहों ने दिल की कहानी सुना दी..!!
तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा,
कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है..!!
पहली मोहब्बत थी और हम दोनों ही बेबस,
वो ज़ुल्फ़ें सँभालते रहे और मैं खुद को..!!
तेरा प्यार मेरी जिंदगी में बहार ले कर आया है,
तेरे आने से पहले हर दिन पतझड़ हुआ करता था..!!
तुम्हारे दिल की हर बात जान लूंगा चाहे मुझसे छुपा कर देख लेना,
मैं हर बार तुम्हारा साथ निभाऊंगा चाहे तुम आजमा कर देख लेना..!!
न ज़ाहिर हुई आपसे और न ही बया हुई हमसे,
बस सुलझी हुई आँखों में उलझी रही मोहब्बत..!!
प्यार तो बड़ा छोटा सा शब्द हैं,
मेरी तो धड़कन बस्ती हैं आप में..!!
जब जब देखा हैं आपकी आखो में कही खो सा गया हु,
देखा तो अपनी मर्जी से हैं पर अपनी मर्जी से निकल न पाया हूं..!!
तुम्हे चाहने वाले भले ही लाखो होंगे,
मगर तुम्हे महसूस सिर्फ मैंने ही किया है,
एक झलक देखकर जिस इंसान से प्यार हो जाये,
इतनी खुबसूरत हो आप..!!
Hindi Love Shayari for Girlfriend

दुआ करता हु कभी कभी एक दिन सपने में मिलु तुझे,
कुछ बाते हैं जो मैं सामने कह नहीं पाता..!!
तुम्हारी फिक्र है मुझे इसमें कोई शक नहीं,
तुम्हें कोई और देखे किसी को यह हक नहीं..!!
खुद-ब-खुद शामिल हो गए तुम मेरी साँसों में,
हम सोच के करते तो फिर मोहब्बत न करते..!!
आप दूर हो लेकिन दिल में यह एहसास होता है,
कोई ख़ास है जो हर वक़्त हमारे दिल के पास रहता है,
वैसे तो करते हैं याद हम सबको,
लेकिन आपकी याद का एहसास हमेशा ख़ास होता है..!!
आखों की गहराई में तेरी खो जाना चाहता हूँ,
आज तुझे बाँहों में लेकर सो जाना चाहता हूँ,
तोड़ कर हदे मैं आज सारी तुझे अपना बना लेना चाहता हूँ..!!
लम्हे ये सुहाने साथ हो न हो,
कल में आज ऐसी बात हो न हो,
आपसे प्यार हमेशा दिल में रहेगा,
चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो न हो..!!
हमेँ कँहा मालूम था क़ि इश्क़ होता क्या है,
बस एक तुम मिले और ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई..!!
मुहब्बत को जब लोग खुदा मानते है,
प्यार करने वालों को क्यों बुरा मानते है,
जब जमाना ही पत्थर दिल है,
फिर पथर से लोग क्यों दुआ मांगते है..!!
हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की,
बताओ कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा..!
उनके दीदार के लिए दिल तड़पता है,
उनके इंतजार में दिल तरसता है,
क्या कहें इस कम्बख्त दिल को,
अपना हो कर किसी और के लिए धड़कता है..!!
आप दूर हैं मगर दिल में एहसास हमेशा होता है,
कोई बहुत प्यारा, जो हर पल दिल के पास होता है,
याद तो सभी की आती हैं
मगर तुम्हारी याद का एहसास ही कुछ ख़ास होता है..!!
Final Words
आपको ये ब्लॉग Love Shayari for Girlfriend in Hindi कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको Love Shayari in Hindi for Girlfriend पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद