Life Status in Hindi: पढ़िए लाइफ स्टेटस और शेयर करिए अपनी फीलिंग्स इन Sad Life Status in Hindi for Whatsapp 2022 के साथ में
Contents
- 1 Life Status
- 1.1 Life Status in Hindi
- 1.2 New Life Status in Hindi 2022
- 1.3 Sad Life Status in Hindi
- 1.4 Life Whatsapp Status Hindi
- 1.5 Life Status Hindi
- 1.6 2 Line Life Status in Hindi
- 1.7 Alone Life Status in Hindi
- 1.8 Life Status Shayari in Hindi
- 1.9 Life Motivation Status in Hindi
- 1.10 Life Status in Hindi 2 Line
- 1.11 Heart Touching Life Status in Hindi
- 1.12 Best Life Status in Hindi 2022
- 1.13 Life Emotional Status in Hindi
- 1.14 Hindi Life Status
- 1.15 Status for Life in Hindi
- 1.16 Latest Life Status in Hindi for Whatsapp
- 1.17 One Line Status on Life in Hindi
- 1.18 Short Status About Life in Hindi
- 1.19 Whatsapp Status on Life in Hindi
- 2 Final Words
Life Status

दुनियाँ की सबसे अच्छी किताब हम स्वयं हैं,
खुद को समझ लीजिए सब समस्याओं का समाधान हो जाएगा..!!
वज़न तो सिर्फ हमारी इच्छाओं का है,
बाकी ज़िन्दगी बिलकुल हलकी फुलकी है..!!
हाथ में टच फ़ोन बस स्टेटस के लिये अच्छा है,
सबके टच में रहो, जिंदगी के लिये ज्यादा अच्छा है..!!
जो कट जाती है उसे उम्र कहते हैं,
और जिसे जीते हैं उसे जिंदगी कहते हैं..!!
समझनी है ज़िन्दगी तो पीछे देखो,
जीनी है ज़िन्दगी तो आगे देखो..!!
ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है,
आसान करने के लिए समझना पड़ता है..!!
अगर जिंदगी में कुछ पाना हो तो,
तरीके बदलो, इरादे नही..!!
खुशियों का कोई रास्ता नहीं होता,
खुश रहना ही रास्ता है..!!
जिंदगी के मजे लेना सीखो,
वक्त तो तुम्हारे मजे लेता ही रहेगा..!!
जुबान सुधर जाए तो,
जीवन सुधरने में वक़्त नहीं लगता..!!
- Life Quotes in Hindi
- Zindagi Quotes in Hindi
- Hindi Status
- Life Shayari
- Motivational Status
- Life Changing Quotes in Hindi
- Motivational Quotes in Hindi
Life Status in Hindi

जिंदगी आप को हमेशा एक नया मौका देती है,
सरल शब्दो में उसे कल कहते है..!!
इंतजार मत करो, जितना तुम सोचते हो,
जिंदगी उस से कही ज्यादा तेजी से निकल रही है..!!
वक्त से पहले मिली चीजें अपना मूल्य खो देती है,
और वक्त के बाद मिली अपना महत्व..!!
किसी को बुरे वक़्त पर साथ देना ही,
ज़िन्दगी का सबसे अच्छा काम है..!!
जीवन में सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में है,
जिसे लोग कहते है कि तुम नहीं कर सकते हो..!!
हम ज़िन्दगी में सोचते बहुत है,
पर महसूस बहुत कम करते हैं..!!
कुछ मिनट में ज़िन्दगी नहीं बदलती,
लेकिन मिनट में सोचकर लिया हुआ फैसला पूरी ज़िन्दगी बदल देता है,
इसलिए फैसलों को अहमियत दीजिए..!!
ज़रूरत से ज़्यादा अच्छे बनोंगे,
तो लोग नींबू समझकर निचोड़ देंगे..!!
ज़िन्दगी में हर मौके का फायदा उठाओ,
लेकिन किसी के विश्वास का नहीं..!!
छोटी सोच शंकाओं को जनम देती है,
जबकि बड़ी सोच समाधान को..!!
New Life Status in Hindi 2022

सारे सबक़ किताबों में नहीं मिलते,
कुछ सबक़ ज़िंदगी भी सिखाती है..!!
लगता है आज ज़िन्दगी कुछ ख़फ़ा है,
चलिए छोड़िये कौन सी पहली दफ़ा है..!!
दुनिया की सबसे खतरनाक नदी है,
भावना सब बह जाते है इसमें..!!
जिंदगी बहुत दौड़ाती है,
बचपन गुजर जाने के बाद..!!
जब तक हम ये जान पाते हैं कि ज़िन्दगी क्या है,
तब तक ये आधी ख़तम हो चुकी होती है..!!
तकलीफ तो ज़िन्दगी देती है,
मौत को तो लोग युही बदनाम करते है..!!
जिंदगी तेरे भी नखरे हैं,
एक दिन हँसा कर महीनों रुलाती हैं..!!
जब भी जिंदगी आपको रुलाए तो समझ लेना,
जिंदगी आपको रुला नही सीखा रही हैं..!!
दुनिया मे सबसे कीमती गहना हमारा परिश्रम है,
और जिंदगी मे सबसे अच्छा साथी हमारा आत्मविश्वास है..!!
ज़िन्दगी जीने के लिए बाप की दौलत नही,
बाप का साया ही काफी होता हैं..!!
- Sad Status for Boys
- Instagram Status
- One Line Status
- Emotional Status
- Sad Shayari
- Sandeep Maheshwari Quotes in Hindi
Sad Life Status in Hindi

जिंदगी ने मुझे एक चीज सिखा दी,
अपने आप में खुश रहना और किसी से उम्मीद ना करना..!!
बिना किताबों की जो पढ़ाई सीखी जाती हैं,
उसे जिंदगी कहते हैं..!!
जीवन मे एक बार जो फैसला कर लिया तो फिर पीछे मुड़कर मत देखो,
क्योंकि पलट पलट कर देखने वाले इतिहास नहीं बनाते..!!
जिंदगी में गिरने से कभी मत डरो,
क्योकि उड़ते वही हे जो गिरने की हिम्मत रखते हैं..!!
हम नींद में सपने देखते हैं, लेकिन ईश्वर हमें हर दिन नींद से जगाकर,
अपने सपनों को पूरा करने का एक मौका देते हैं..!!
यदि आपके पास जो कुछ है उससे आप संतुष्ट हो,
और खुश हो तो आप बहुत अमीर हो..!!
जिंदगी की थकान में गुम हो गए,
वो लफ़्ज जिसे सुकून कहते है..!!
अपने Struggle को तब तक Secret रखिए,
जब तक आप सफल नहीं हो जाते..!!
जिंदगी में सभी का प्यार पाने का एक आसान तरीका है,
हमेशा नासमझ बने रहो..!!
जिंदगी में खुश रहना है,
तो हँसने का बहाना तलाशें..!!
- 2 Line Status
- Dhoka Status
- Heart Broken Status
- Dard Bhari Shayari
- Ignore Status Shayari Quotes
- Maa Status
- Heart Broken Status
Life Whatsapp Status Hindi

चाय जैसी उबल रही है जिंदगी,
मगर हम फिर भी हर घूंट का आनंद शौक से लेंगे..!!
ज़िन्दगी लम्बी नहीं,
बड़ी होनी चाहिए..!!
जीवन मैं एक बार जो फैसला कर लो तो फिर पीछे मुड़कर मत देखना,
क्योंकि पलट कर देखने वाले इतिहास नहीं बनाते..!!
कोई भी परफ़ेक्ट नहीं है जिंदगी में,
इसीलिए पेंसिल के साथ इरेजर भी लेना पड़ता है..!!
गलती उसे कहतें है,
जिससे आपने कुछ नहीं सीखा..!!
जिंदगी ऐसे जियो आपका मजाक उड़ाने वाले लोग,
खुद मजाक बन जाये..!!
बड़ा आदमी बनना अच्छी बात है,
लेकिन अच्छा आदमी बनना बड़ी बात है..!!
ज़िन्दगी में कभी कभी लोग बेहतर की तलाश मे बेहतरीन को खो देते है..!!
जीवन का उद्देश्य है कि,
उद्देश्य भरा जीवन हो..!!
जितना मैंने सोचा था,
ज़िन्दगी उससे कहीं छोटी है..!!
Life Status Hindi

जो चाहो वो हर बार मिल जाए तो,
ज़िन्दगी और ख्वाब में क्या फर्क रहेगा..!!
ये मत सोचिये कि कौन, कब,कहाँ, कितना बदल गया,
बस ये सोचिये कि क्या दे गया और क्या सीखा गया..!!
ज़िन्दगी में अच्छे लोगों की तलाश मत करो, खुद अच्छे बन जाओ,
आपसे मिलकर शायद किसी की तालाश पूरी हो..!!
आर्थिक स्थिति मजबूत हो या ना हो,
खुश रहने के लिए मानसिक स्थिति मजबूत होना बहुत जरुरी है..!!
ये ज़िन्दगी जब मेरी खुदकी है तो इस पे हक़ किसी और का क्यों है,
और जिसे हक़ है मुझपे, उसे फैसले करने का हक़ क्यूँ नहीं है?
ज़िन्दगी को जिओ उसे समझने की कोशिश ना करो,
चलते वक़्त के साथ चलो वक़्त को बदलने की कोशिश ना करो..!!
वो लोग जो बोलते है ना की मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता,
वो अंदर से बिलकुल टूटे हुए होते हैं..!!
अनुभव कहता है कि वो सब लौट आएंगे जो तुम्हें छोड़ कर गए थे,
बस एक बार कामयाब हो कर तो देखो..!!
कर्म अच्छे कर लो फल का क्या है,
वो तो बाजार में भी मिल जाता है..!!
दर्द तो बहोत मिले ज़िन्दगी में,
मगर हमने मुस्कुराना नहीं छोड़ा..!!
2 Line Life Status in Hindi

कौन, कब, किसका और कितना अपना है,
यह सिर्फ वक़्त बताता है..!!
जख्म कहाँ कहाँ से मिले हैं छोड़ इन बातों को,
जिंदगी, तू बता सफर कितना बाकि है..!!
खुश रहने का बस एक ही मंत्र है,
उम्मीद बस खुद से रखो किसी और इंसान से नहीं..!!
जीवन में अच्छे दिनों में कभी उन लोगों को न भूलें,
जो बुरे दिनों में आपके साथ थे..!!
मैं कल को ढूंढता रहा दिनभर,
और शाम होते होते मेरा आज भी चला गया..!!
आजाद रहिये विचारों से,
लेकिन बंधे रहिये संस्कारों से..!!
किसी ने धूल क्या झोंकी आँखों में,
कम्बख्त पहले से बेहतर दिखने लगा..!!
उम्मीद मत छोड़ना कल का दिन आज से बेहतर होगा..!!
नतीजे की कोई परवाह नहीं मुझे,
प्रयासों का अपना अलग ही मज़ा है..!!
खुद को पढ़ता हूँ, फिर छोड़ देता हूँ!!
एक पन्ना ज़िन्दगी का मैं रोज मोड़ देता हूँ..!!
Alone Life Status in Hindi

कश्मीर सी हो गयी है जिंदगी,
खूबसूरत तो बहुत लेकिन बवाल ही बवाल है..!!
प्यार करना है तो रात की तरह करो साहब,
जिसे चाँद भी कुबूल और उसके दाग भी कुबूल..!!
मैं भले ही वो काम नहीं करता जिससे खुदा मिले पर,
वो काम जरूर करता हूँ जिससे दुआ मिले..!!
हमेशा याद रखना, बेहतरीन दिनों के लिए,
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है..!!
पीठ पीछे कौन क्या बोलता है मुझे कुछ फर्क नहीं पड़ता,
सामने किसी का मुँह नहीं खुलता इतना काफी है..!!
लोगों को खोने से मत डरो–डरो इस बात से की कहीं,
लोगों का दिल रखते–रखते तुम खुद को ना खो दो..!!
पूरे की ख्वाहिश में ये इंसान बहुत कुछ खो देता है,
भूल जाता है की आधा चाँद भी खूबसूरत होता है..!!
अगर कोई आपसे कुछ मांगे तो दे दिया करो,
शुक्र करो ऊपर वाले ने आपको देने वालों में रखा है मांगने वालों में नहीं..!!
अजीब तरह से गुजर रही है जिंदगी,
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ..!!
आप किसी का अच्छा करते रहो करते रहो,
फिर होता यह है की वह आपको बेवकूफ समझने लग जाता है..!!
Life Status Shayari in Hindi

जिंदगी की उलझनों ने मेरी शरारतें कम कर दीं,
और लोग समझते है कि मैं समझदार हो गया..!!
अगर जिंदगी में कुछ पाना हो तो,
तरीके बदलो, इरादे नही..!!
वक़्त सबको मिलता है जिंदगी बदलने के लिये,
पर जिंदगी दोबारा नहीं मिलती वक़्त बदलने के लिये..!!
जुबान सुधर जाए तो,
जीवन सुधरने में वक़्त नहीं लगता..!!
खुशियों का कोई रास्ता नहीं होता,
खुश रहना ही रास्ता है..!!
यहां लोग अपनी गलती नहीं मानते,
किसी को अपना कैसे मानेंगे..!!
जिंदगी तो उसकी है जिसकी मौत पे जमाना अफसोस करे,
वरना जनम तो हर किसी का मरने के लिए ही होता है..!!
कितना भी समेट लो हाथों से फिसलता ज़रूर है,
ये वक्त है दोस्तों बदलता ज़रूर है..!!
जिंदगी में खुश रहना है,
तो हँसने का बहाना तलाशें..!!
कोई तराजू नही होता रिश्तों के लिए,
परवाह बताती है के ख्याल कितना है..!!
Life Motivation Status in Hindi

ज़िन्दगी मिलती है ज़िन्दगी में बस एक बार,
तो इसे डरकर या मरकर नहीं हँसी ख़ुशी से जीना चाहिए..!!
ना रहो उदास जी लो हर एक पल ख़ुशी से ज़िन्दगी को,
जो ये चला जायेगा तो वापस कभी नहीं आने वाला..!!
भीड़ से दूर रहो,
अच्छे लोगों की भीड़ नहीं होती..!!
कहाँ ज़ख़्म दिखाने बैठ गया पगले,
ये नमक का शहर है..!!
समय कभी हमारा साथ नहीं छोड़ता,
हम ही समय के साथ चलना छोड़ देते है..!!
आजकल वही अनजान बनते है,
जिनको सब पता होता है..!!
मैं तो इतना सरल हूँ कि सब को समझ आ जाता हूँ,
शायद तुमने ही पन्ने छोड़ छोड़ कर पढ़ा है मुझे..!!
जब रिश्ते में आई गलतफहमियों के जवाब तुम खुद बनाने लग जाओ तो,
समझ लेना रिश्ता टूटने की कगार पर है..!!
मुँह में ज़ुबान सबके होती है पर,
कमाल तो वो लोग करते है जो इसे सम्भाल कर रखते है..!!
बेवजह ही मुस्कुरा दिया मैंने,
दर्द का दिल दुखा दिया मैंने..!!
Life Status in Hindi 2 Line
एक बार फिर सुलह हुई हैं ज़िन्दगी से पर 1 शर्त पर उसने कहा है कि,
तू अब दिल की नहीं दिमाग की सुनेगा..!!
यदि लक्ष्य ना मिले तो रास्ते बदलो,
क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियां बदलते हैं जड़े नहीं..!!
तुम्हारी ज़िन्दगी में हम जैसे हजारों होंगे,
लेकिन हमारी ज़िन्दगी में तुम जैसी एक हो..!!
सपना खुली आंखो से देखो,
नही तो सपना सपना ही रह जाता है..!!
समुद्र जब लहरे लेना छोड़ दे तो,
समझ लेना चाहिए कि अब सुनामी आएगी..!!
एक दिन बड़ा शायर बन ही जायेंगे,
अभी तो बस हसीन गम कि तालाश मे है..!!
दुनिया को अक्सर वो लोग बदल देते हैं,
जिन्हे दुनिया कुछ करने लायक नहीं समझती..!!
तुम्हारी यादों से है ज़िन्दगी में रौनक,
इसलिए अपनी नहीं तुम्हारी ज़िन्दगी की दुआ करते हैं..!!
मिलता तो बहुत कुछ है ज़िन्दगी में पर,
हम गिनती उसी की करते है जो हासिल ना हो सका..!!
ख्वाईश बड़ी ही बेवफा होती है,
पूरे होते ही बदल जाती है..!!
Heart Touching Life Status in Hindi
आए थे कुछ लोग मेरा दुःख बाँटने,
पर जैसे ही मैं थोड़ा खुश हुआ वो नाराज़ होकर चल दिए..!!
चर्चा उसी की होती है, हर महफ़िल में,
जिसके दिल में प्रेम की धारा बहती है..!!
परखो तो कोई अपना नही,
समझो तो कोई पराया नहीं..!!
ना किस्सों में ना किश्तों में,
ज़िन्दगी का मज़ा है सच्चे रिश्तों में
सच्चे इंसान को झूठे इंसान से अक्सर ज्यादा सफाई देनी पड़ती है..!!
सपनो की ऊंचाई जितनी लम्बी होती है उतनी ही परेशानियां बड़ी होती है,
पर जिसकी परेशानियाँ बड़ी होती है उसकी ही सफलता शोर करती है..!!
मीठे लोगों से मिल कर जाना कि,
कड़वे लोग अक्सर सच्चे होते हैं..!!
इंसान की चाहत है कि उड़ने को पर मिले,
और परिंदे सोचते है कि रहने को घर मिले..!!
मौका जितना छोटा ये शब्द है,
उतनी ही देर के लिए ये आता है..!!
अनुशासन ही है जो,
आपको आपकी मंज़िल तक पहुंचा सकता है..!!
Best Life Status in Hindi 2022
बहुत कुछ सोचना पड़ता है मुँह खोलने से पहले,
क्योंकि दुनिया अब दिल से नी दिमाग से रिश्ते निभाती है..!!
आज तक जिया दूसरों के लिए पर दुःख के सिवा कुछ नहीं मिला,
उम्मीद थी थोड़ी मुझे प्यार की पर नफरत के सिवा कुछ नहीं मिला..!!
कुछ भी आसान नहीं है ज़िन्दगी की राह पर,
पर हिम्मत वालों के लिए सब आसान हो जाता है..!!
मित्र और चित्र दिल से बनाओगे,
तो उनके रंग ज़रूर निखर कर आएंगे..!!
कई रंग हैं ज़िन्दगी के बस उसे देखने का नजरिया चाहिए,
ख़ुशी ही पाओगे इसमें बस उसे पाने का दिल में जज्बा चाहिए..!!
ज़िन्दगी किसी की आसान नहीं होती है,
इंसान का हौसला उसे जीने की राह देता है..!!
याद रखो मनुष्य तब तक नहीं हार सकता,
जब तक की वो खुद न हार मान ले..!!
मन से अपने जो हार मान लेता है,
उसे किस्मत भी नहीं जीत दिला सकती..!!
हर एक पल ज़िन्दगी का कुछ न कुछ सभी को सिखा जाता है,
बीता हुआ कल आने वाले कल के लिए बहुत कुछ समझा जाता है..!!
जब मनुष्य मन पर अपने अंकुश नहीं कर पाता है,
तो ज़िन्दगी उसके मन पर सिर्फ पछतावे को छोड़ जाता है..!!
Life Emotional Status in Hindi
मनुष्य कितना भी गोरा क्यों न हो परन्तु,
उसकी परछाई सर्वदा काली होती है..!!
किसी के बुरे वक्त पर हँसने की गलती मत करना,
ये वक्त है चेहरे याद रखता है..!!
शोर मचाने से सुर्खियां नहीं मिलती जनाब,
कर्म ऐसा करो की ख़ामोशी भी अख़बारों में छाप जाए..!!
दुनियाँ की सबसे अच्छी किताब हम स्वयं हैं,
खुद को समझ लीजिए सब समस्याओं का समाधान हो जाएगा..!!
सारे सबक़ किताबों में नहीं मिलते,
कुछ सबक़ ज़िंदगी भी सिखाती है..!!
वज़न तो सिर्फ हमारी इच्छाओं का है,
बाकी ज़िन्दगी बिलकुल हलकी फुलकी है..!!
कीमत दोनों की चुकानी पड़ती है,
बोलने की भी और चुप रहने की भी..!!
इतना मत बोलिए कि लोग चुप होने का इंतज़ार करें
बल्कि इतना बोलकर चुप हो जाइए की
लोग दोबारा बोलने को इंतजार करें..!!
कोई नहीं हैं दुश्मन अपना, फिर भी परेशान हूँ मैं,
अपने ही क्यों दे रहे हैं जख्म, इस बात से हैरान हूँ मैं..!!
चिंताएं तेरी बेवजह है नादान परिंदे
जिसने पंख दिए है वो आसमान भी देगा उड़ने के लिए..!!
Hindi Life Status
लोग कहते हैं कि जिसे हद से ज्यादा प्यार किया जाए वो प्यार की कदर नहीं करता,
पर सच तो यह है मेरे दोस्त जो प्यार करता है उसकी कदर कई नहीं करता..!!
कमाल के लोग हैं टाइम किसी के पास नहीं है,
लेकिन टाइम पास सब कर रहे है..!!
जो इंसान तुम्हें ये बोलेगा मुझे कभी मत छोड़ना,
कभी मत छोड़ना, लास्ट में वही तुम्हें छोड़ जाता है..!!
चाहत की चुनौतियों से नहीं हम अपनी
अंदर की कमजोरियों से हारते हैं..!!
अगर आप सही हो तो कुछ भी साबित करने की जरुरत नहीं है,
बस सही बने रहो गवाही वक्त खुद दे देगा..!!
पकड़ लो हाथ मेरा प्रभु, जगत में भीड़ भारी है,
कहीं में खो ना जाऊं जिम्मेदारी ये तुम्हारी है..!!
जो आपका गुस्सा सहन करके भी आपका ही साथ दे,
उससे ज्यादा प्यार आपको कोई नहीं कर सकता..!!
जिंदगी में कठिनाई आए तो उदास मत होना,
बस यह याद रखना की मुश्किल रोल अच्छे एक्टर को ही दिए जाते है..!!
मौका देने वाले को धोखा और
धोखा देने वाले को मौका कभी मत दो..!!
नमक की तरह हो गयी है जिंदगी,
लोग स्वादानुसार इस्तेमाल कर लेते हैं..!!
Status for Life in Hindi
मुस्कुराने के बहाने जल्दी खोजो,
वरना जिन्दगी रुलाने के मौके तलाश लेगी..!!
खुद को खुश रखने की तरीके खोजें,
तकलीफें तो आपको खोज ही रही है..!!
अमीरी दिल की हो तो लोग साइकिल पर भी खुशी मनाते हैं,
नहीं तो हमने कारों में भी लोगों को रोते देखा है..!!
हमारी खुशी हमारी सोच पर निर्भर है हम शिकायत कर सकते हैं कि,
गुलाब की झाड़ियों में कांटे हैं, या खुश हो सकते हैं कि काँटों की झाड़ियों में गुलाब है..!!
जीवन में पछतावा करना छोड़ो,
कुछ ऐसा करो की तुम्हें छोड़ने वाला पछताए..!!
वक्त वक्त की बात है, आज आपका है,
उड़ लीजिये, कल हमारा आएगा उड़ा देंगे..!!
जब लोग बदल सकते है,
तो किस्मत क्या चीज है..!!
नाम एक दिन में नहीं बनता,
लेकिन अगर ठान लो तो एक दिन जरूर बनता है..!!
पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए,
क्यूँकि शाबासी और धोखा दोनों पीछे से मिलती है..!!
नफरत कमाना भी आसान नहीं हैं इस दुनिया में,
बहुत सी खुबिया रखनी पड़ती हैं किसी की आँखों में खटकने के लिए..!!
Latest Life Status in Hindi for Whatsapp
हाथ में टच फ़ोन बस स्टेटस के लिये अच्छा है,
सबके टच में रहो ज़िन्दगी के लिये ज्यादा अच्छा है..!!
ज़िन्दगी में अगर गुलाब की तरह खिलना है ऐ दोस्त,
तो कांटों से तालमेल की कला सीखनी होगी..!!
हमेशा जिन्दगी में ऐसे लोगों को पसंद करो,
जिनका दिल चहेरे से ज्यादा खुबसुरत हो..!!
ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है,
आसान करने के लिए समझना पड़ता है..!!
मैं कभी भी किसी से नाराज़ नहीं होता,
बस ख़ास से आम कर देता हूँ..!!
मिली थी जिंदगी किसी के काम आने के लिए,
पर वक़्त बीत रहा है कागज के टुकड़े कमाने के लिए..!!
मुझे दोस्ती करनी हैं वक़्त के साथ,
सुना हैं ये अच्छे अच्छे को बदल देती हैं..!!
सपने के सच होने की सम्भावना ही आपके जीवन को रोचक बनाती है ..!!
फर्क नहीं पड़ता मुझें, कोई अमीर हो चाहे गरीब हो,
सच्चा इंसान तो वही है,जो किसीके दिल के करीब हो..!!
स्वयं के प्रति संतोष दूसरे के प्रति दया,
इन्हीं दो पंखों से जीवन के आकाश को छु सकते हैं हम..!!
One Line Status on Life in Hindi
जब नाराज़गी अपनों से हो तो ख़ामोशी ही भली,
अब हर बात पर जंग हो ये ज़रूरी नहीं..!!
कोई उनसे पूछे जो गमों से भागते है,
वो कहाँ पनाह लेंगे जिनको ख़ुशी रास ना आई..!!
जुबान में मिठास काम होती जा रही है,
शरीर में शुगर बढ़ती जा रही है..!!
रिश्तों का नाम हो ये ज़रूरी नहीं,
कुछ बेनाम रिश्ते रुकी हुई ज़िन्दगी को साँसे दे जाते हैं..!!
आदमी को अमीर नहीं होना चाहिए,
उसका ज़मीर होना चाहिए..!!
ज़िद्दी बनो जो लिखा नहीं मुकद्दर में,
उसे हासिल करना सीखो..!!
बहुत तेज़ रफ़्तार से चल रही है ज़िन्दगी,
समझ नहीं पा रहा हूँ , ये पड़ाव है या मंज़िल मेरी..!!
अगर आप में अहंकार है और आपको बहुत गुस्सा आता है,
तो आपको किसी और दुश्मन की कोई ज़रुरत नहीं..!!
रूठती हमेशा खुशियाँ ही है,
दुखों के कहाँ इतने नखरे होते हैं..!!
ज़िन्दगी जिन्हें ख़ुशी नहीं देती,
उन्हें तज़ुर्बे ज़रूर देती है..!!
Short Status About Life in Hindi
कई बार ज़िन्दगी परिस्थिति बहुत कठिन कर देती है,
क्योंकि किसी भी चीज़ को पाने के लिए कुछ खोना पड़ता ही है..!!
ज़िन्दगी जीने के रहस्य को किताबों में नहीं पढ़ा जा सकता,
क्योंकि ये सिर्फ अनुभव और बीते कल के समझ से ही मिलता है..!!
कहते हैं ज़िन्दगी उसे सुख दुःख होता है जिसमे,
पर सुख तो नाम का दुःख ही होता है इसमें..!!
रिश्ते जलकर भी राख नहीं होते,
बस सुलगते रहते हैं..!!
वो सारी अधूरी हसरतें ज़िन्दगी की,
आती है कभी कभी आज भी हिसाब करने..!!
रिश्ता क्या है ये जानने से अच्छा है,
इसमें कितना अपनापन है ये महसूस कीजिए..!!
एक बात बोलूं, आप सबसे ज्यादा जिसको अपनी लाइफ में देते होंगे ना,
उसकी लाइफ में सबसे कम आपकी ही होगी..!!
साँसे थी तो अकेला था,
साँसे गई तो सब आ गए..!!
अगर चाहते हो कि भगवान् मिले,
तो ऐसे कर्म करो जिससे दुआ मिले..!!
दिल्लगी कर ज़िन्दगी से, दिल लगा कर चल,
ज़िन्दगी है थोड़ी, थोड़ा मुस्कुरा के चल..!!
Whatsapp Status on Life in Hindi
जो दिल में शिकवा और ज़ुबान पर शिकायत कम रखते है,
वो हर रिश्ता निभाने का दम रखते है..!!
किन लफज़ों मे लिखूँ मैं अपने इंतज़ार को,
बेजुबां सा इश्क खमोशी से ढूँढता है तुम्हे..!!
पूरी उम्र सीख ना सके जो किताबें पढ़ कर,
करीब से कुछ चेहरे पढ़े तो ना जाने कितने सबक सीख लिए..!!
कई बार हमारे साथ कुछ ऐसे हादसे हो जाते हैं जिनके बारे में हम सोचते रहते हैं,
क़ि ये कब, कहाँ, कैसे और क्यों हुआ और यकीन मानिये “प्यार” इनमे से सबसे खतरनाक है..!!
पता नहीं क्यों, लोग रिश्ते छोड़ देते हैं,
लेकिन जिद नहीं..!!
नादान लोग ही जीवन का मज़ा लेते हैं,
समझदारों को तो हमने हमेशा मुश्किलों में ही देखा है..!!
बस ग़मों को गुमराह कर दो,
खुशियाँ खुद लौट आएँगी..!!
वक़्त सब भुला देता है लेकिन सच तो यह है कि,
इंसान की फिदरत है वक़्त को भुला देने की..!!
जनाजों में भीड़ ऐसे ही नहीं होती,
हर इंसान अच्छा है बस इस दुनिया से चले जाने के बाद..!!
खुबसूरत सा वो पल था,
पर क्या करें वो कल था..!!
Final Words
आपको ये ब्लॉग Sad Life Status in Hindi और Best Life Status in Hindi 2022 कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको Life Status पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद
I am in fact happy to read this weblog posts which contains plenty of helpful facts,
thanks for providing such information.
Valuable information. Fortunate me I found your website by
chance, and I’m surprised why this coincidence didn’t took place earlier!
I bookmarked it.
Very very nice article about life status
Touching life Quotes
gajab likha hai bhohat apne
very nice status on life