क्या आप Life Quotes in Hindi ढूंड रहे है? तो पढ़िए Best Life Quotes in Hindi 2022 और शेयर करें Facebook, Whatsapp और Instagram पर
Life Quotes in Hindi

जिंदगी के मजे लेना सीखो,
वक्त तो तुम्हारे मजे लेता ही रहेगा..!!
एक बात ज़िन्दगी भर याद रखिये आपका ख़ुश रहना ही,
आपका बुरा चाहने वालो के लिए सबसे बड़ी सज़ा है..!!
ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है,
आसान करने के लिए समझना पड़ता है..!!
अगर जिंदगी में कुछ पाना हो तो,
तरीके बदलो इरादे नही..!!
खुशियों का कोई रास्ता नहीं होता,
खुश रहना ही रास्ता है..!!
जुबान सुधर जाए तो,
जीवन सुधरने में वक़्त नहीं लगता..!!
किसी को बुरे वक़्त पर साथ देना ही,
ज़िन्दगी का सबसे अच्छा काम है..!!
किसान की भी क्या दुविधा छत टपकी है उसकी,
फिर भी बारिश की दुआ करता है..!!
जीवन में सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में है,
जिसे लोग कहते है कि तुम नहीं कर सकते हो..!!
हम ज़िन्दगी में सोचते बहुत है,
पर महसूस बहुत कम करते हैं..!!
- Reality Life Quotes in Hindi
- Life Status
- Life Shayari
- Zindagi Quotes in Hindi
- Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes
- Heart Touching Quotes in Hindi
Best Life Quotes in Hindi

जिंदगी आप को हमेशा एक नया मौका देती है,
सरल शब्दो में उसे कल कहते है..!!
कुछ मिनट में ज़िन्दगी नहीं बदलती,
लेकिन मिनट में सोचकर लिया हुआ फैसला पूरी ज़िन्दगी बदल देता है,
इसलिए फैसलों को अहमियत दीजिए..!!
अगर आपको वक़्त का पता नहीं चल रहा है तो,
इसका मतलब कि आपका वक़्त अच्छा चल रहा है..!! Quotes on Life in Hindi
मनुष्य के दिमाग में दो घोड़े दौड़तें हैं, एक Negative और दुसरा Positive,
इनमें जितेगा वहीं जिसको ज्यादा खुराक मिलेगी..!!
दुनियाँ की सबसे अच्छी किताब हम स्वयं हैं,
खुद को समझ लीजिए सब समस्याओं का समाधान हो जाएगा..!!
वज़न तो सिर्फ हमारी इच्छाओं का है,
बाकी ज़िन्दगी बिलकुल हलकी फुलकी है..!!
लगता है आज ज़िन्दगी कुछ ख़फ़ा है,
चलिए छोड़िये कौन सी पहली दफ़ा है..!!
हाथ में टच फ़ोन बस स्टेटस के लिये अच्छा है,
सबके टच में रहो जिंदगी के लिये ज्यादा अच्छा है..!!
दुनिया की सबसे खतरनाक नदी है भावना,
सब बह जाते है इसमें..!!
बिना किताबों की जो पढ़ाई सीखी जाती हैं,
उसे जिंदगी कहते हैं..!!
New Life Quotes in Hindi

सिर्फ सूकून ढूंढिए,
ज़रूरते कभी पूरी नहीं होती..!!
जो कट जाती है उसे उम्र कहते हैं ,
और जिसे जीते हैं उसे जिंदगी कहते हैं..!!
समझनी है ज़िन्दगी तो पीछे देखो,
जीनी है ज़िन्दगी तो आगे देखो..!!
जो तुमसे तंग आ जाए उसे छोड़ दो,
क्योंकि बोझ बन जाने से याद बन जाना बेहतर है..!!
रोते हुए नयन देखे मुस्कुराता हुआ अधर देखा,
गैरों के हाथों में मरहम अपनों के हाथों में खंजर देखा..!!
मत पूछ इस ज़िन्दगी में इन आँखों ने क्या मंज़र देखा,
मैंने हर इंसान को यहाँ बस खुद से ही बेखबर देखा..!!
इज़्ज़त इंसान की नहीं होती है ज़रुरत की होती हैं,
ज़रुरत ख़त्म तो इज़्ज़त ख़त्म..!!
कभी कभी हम अनजाने में वक्त पर पावं रख देते है,
इसीलिए ज़िंदगी मुहं के बल गिर जाती है..!!
अपनी ज़िन्दगी में वही इंसान कामयाब है,
जिसे टूटे को बनाना और रूठें को मनाना आता हैं..!!
जिन्हें किसी चीज़ का लालच नहीं होता है,
वो ज़िन्दगी में अपना काम बहुत ज़िम्मेदारी से करते हैं..!!
- Osho Quotes in Hindi
- Emotional Quotes in Hindi
- Sad Quotes in Hindi
- Life Changing Quotes in Hindi
- Success Quotes in Hindi
- Sachi Bate
Life Quotes in Hindi 2022

ज़िन्दगी जिन्हें खुशी नहीं देती,
उन्हें तजुर्बे बहुत देती है..!!
मरने नहीं देती ज़िंदगी,
जब तक जीना ना सीखा देती..!!
ज़िंदगी चक्रव्यूह है,
और मैं अभिमन्यु..!! Quotation on Life in Hindi
अगर आप में अहंकार है और आपको बहुत गुस्सा आता है,
तो ज़िन्दगी में आपको किसी और दुश्मन की कोई ज़रूरत नहीं..!!
सोचा नहीं कि वक्त ऐसा भी आएगा,
फूर्सत सबको होगी पर मिल कोई नहीं पाएगा..!!
सच बोलने के लिए कोई तैयारी नही करनी पड़ती,
सच हमेशा दिल से निकलता है..!!
गलती उसी से होती है जो मेहनत से काम करता है,
निकम्मो की जिंदगी तो दुसरों की बुराई खोजने में खत्म हो जाती है..!!
रफ़्तार कुछ इस कदर तेज़ हुई है लाइफ की,
कि सुबह का दर्द शाम को पुराना हो जाता है..!!
खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो,
सहारे कितने भी भरोसेमंद हो, एक दिन साथ छोड़ ही जाते है..!!
बेइज़्ज़ती का जवाब इतने इज़्ज़त के साथ दीजिए,
कि सामने वाला भी शर्मिंदा हो जाए..!!
- Maa Quotes in Hindi
- Friendship Quotes in Hindi
- Positive Thoughts in Hindi
- Family Quotes in Hindi
- Death Quotes in Hindi
- Zindagi Status
Life Quotes in Hindi with Images

हर रोता हुआ लम्हा मुस्कुराएगा,
सब्र रख ऐ दोस्त वक़्त अपना भी आएगा..!!
दुनिया में अगर सबसे अच्छा सोचना है तो,
सबसे पहले किसी का बुरा सोचना बंद कीजिए..!!
अपनी ज़िन्दगी से कभी भी नाराज़ मत होना,
क्या पता आपके जैसी ज़िन्दगी दूसरों लोगों के लिए सपना हो..!!
ज़िन्दगी एक ऐसी किताब है जिसके हज़ारो पन्ने,
अभी तक आपने नहीं पढ़े हैं..!!
चीज़ो की क़ीमत मिलने से पहले होती है,
और इंसान की क़ीमत खोने के बाद..!!
खुद के ख्वाबों का कत्ल कर दिया,
किसी और की पूरी करने के लिए..!!
लफ्ज़ किसी और के अब असर नहीं करते हम पर,
अपने ही अल्फाजों में कैद हो गए इस कदर..!!
डर लगता है इस ज़माने से की किस बात पर सौदा कर ले..!!
जो रोज़ मिलते है वो जानते नहीं,
और जो जानते है वो रोज़ मिलते नहीं..!!
देखो पक्षी डाल पे बैठा है उड़ने को आतुर रहता है,
बादल भी रंग बदल करके बारिश को आतुर रहता है..!!
- Motivational Quotes in Hindi
- Krishna Quotes in Hindi
- Trust Quotes in Hindi
- Nature Quotes in Hindi
- Selfish Quotes in Hindi
- Beti Papa Quotes in Hindi
Life Quotes in Hindi 2 Line

लेकर आयी है किस मक़ाम पे ये लाइफ मुझे,
महसूस हो रही है ख़ुद अपनी कमी मुझे..!!
उड़ने में बुराई नहीं है आप भी उड़ें,
लेकिन उतना ही जहाँ से जमीन साफ़ दिखाई देती हो..!!
ये शान्त नदी कुछ कहती है हर रोज़ कहानी गढ़ती है,
कुछ तेरी मेरी बात कहे कुछ अपनी भी ये सुनाती है..!!
कागज़ पे लिख के छोड़ा है जो जगह तुम्हारे नाम का,
उस जगह पे शामिल करना तुम मेरे नाम से अपने नाम का..!!
खुद पर काबु रखना एक परिपक्व इंसान की निशानी है,
वक्त से पहले खुद पर काबु खो देना अपरिपक्वता की पहचान है..!!
बोलना सीखिए,
वरना ज़िन्दगी भर सुनना पड़ेगा..!! Beautiful Quotes on Life in Hindi
बस एक नजर है ले दे के अपने पास,
क्यूँ देखें लाइफ को किसी की नज़र से..!!
कुछ दिन से लाइफ मुझे पहचानती नहीं,
यूँ देखती है जैसे मुझे जानती ही नहीं..!!
इंतजार मत करो जितना तुम सोचते हो,
जिंदगी उस से कही ज्यादा तेजी से निकल रही है..!!
ज़िन्दगी लम्बी नहीं,
बड़ी होनी चाहिए..!!
Life Quotes in Hindi for Whatsapp Status

वक्त से पहले मिली चीजें अपना मूल्य खो देती है,
और वक्त के बाद मिली अपना महत्व..!!
सारे सबक़ किताबों में नहीं मिलते,
कुछ सबक़ ज़िंदगी भी सिखाती है..!!
इंसान एक दुकान है और जुबान उसका ताला,
ताला जब खुलता है तब मालूम होता है कि दुकान सोने की है या कोयले की..!!
ज़रूरत से ज़्यादा अच्छे बनोंगे तो,
लोग नींबू समझकर निचोड़ देंगे..!!
ज़िन्दगी में हर मौके का फायदा उठाओ,
लेकिन किसी के विश्वास का नहीं..!!
छोटी सोच शंकाओं को जनम देती है,
जबकि बड़ी सोच समाधान को..!!
जीवन मैं एक बार जो फैसला कर लो तो फिर पीछे मुड़कर मत देखना,
क्योंकि पलट कर देखने वाले इतिहास नहीं बनाते..!!
कोई भी परफ़ेक्ट नहीं है जिंदगी में,
इसीलिए पेंसिल के साथ इरेजर भी लेना पड़ता है..!!
गलती उसे कहतें है,
जिससे आपने कुछ नहीं सीखा..!!
जिंदगी ऐसे जियो आपका मजाक उड़ाने वाले लोग खुद मजाक बन जाये..!!
Hindi Life Quotes

अपनी ज़िन्दगी में हमेशा ऐसे लोगों को पसंद करो,
जिनका दिल चेहरे से ज़्यादा खूबसूरत हो..!!
चाय जैसी उबल रही है जिंदगी मगर,
हम फिर भी हर घूंट का आनंद शौक से लेंगे..!!
बड़ा आदमी बनना अच्छी बात है,
लेकिन अच्छा आदमी बनना बड़ी बात है..!! Famous Hindi Quotes on Life
ज़िन्दगी में कभी कभी लोग बेहतर की तलाश मे बेहतरीन को खो देते है..!!
जीवन का उद्देश्य है कि उद्देश्य भरा जीवन हो..!!
जितना मैंने सोचा था,
ज़िन्दगी उससे कहीं छोटी है..!!
यकीन करो जो तुम्हें भूल चुका है वो भी याद करेगा,
बस उसके मतलब के दिन आने दो..!!
हम सोचते थे ज़िन्दगी बदलने में बहुत समय लगेगा,
पर क्या पता था बदलता हुआ समय जिंदगी बदल देगा..!!
ज़िन्दगी में आदमी को केवल अमीर नहीं होना चाहिए,
उसके पास ज़मीर भी होना चाहिए..!!
अपनी ज़िन्दगी से मैं बहुत ख़ुश हूँ,
क्योंकि मुझे सपनो से ज़्यादा अपनों की फ़िक्र है..!!
Beautiful Quotes on Life in Hindi

तकलीफ तो ज़िन्दगी देती है,
मौत को तो लोग युही बदनाम करते है..!!
जो व्यक्ति हर वक्त दुख का रोना रोता है,
उसके द्वार पर खड़ा सुख बाहर से ही लौट जाता है..!!
काम करने की आदत ही आपको सफल बना सकती है..!!
ज़िंदगी में थोड़े पागलपन सपने पूरे करने के लिए बहुत जरुरी है..!!
बुरे इंसान ज़िंदगी में अक्सर अच्छा तजुर्बा दे कर जाते है..!!
ज़िंदगी को सुलझाते-सुलझाते मैं खुद उलझ गया..!!
कितने अजीब हैं ये जमाने के लोग,
खिलौना छोड़ कर जजबातों से खेलते है..!!
जब तक हम ये जान पाते हैं कि ज़िन्दगी क्या है?
तब तक ये आधी ख़तम हो चुकी होती है..!!
जीवन मे एक बार जो फैसला कर लिया तो फिर पीछे मुड़कर मत देखो,
क्योंकि पलट पलट कर देखने वाले इतिहास नहीं बनाते..!!
जिंदगी में गिरने से कभी मत डरो,
क्योकि उड़ते वही हे जो गिरने की हिम्मत रखते हैं..!!
Quotation on Life in Hindi

जिंदगी ने मुझे एक चीज सिखा दी,
अपने आप में खुश रहना और किसी से उम्मीद ना करना..!!
हम नींद में सपने देखते हैं लेकिन ईश्वर हमें हर दिन नींद से,
जगाकर अपने सपनों को पूरा करने का एक मौका देते हैं..!! Hindi Life Quotes
यदि आपके पास जो कुछ है उससे आप संतुष्ट हो,
और खुश हो तो आप बहुत अमीर हो..!!
अपने Struggle को तब तक Secret रखिए,
जब तक आप सफल नहीं हो जाते..!!
जिंदगी तेरे भी नखरे हैं एक दिन हँसा कर महीनों रुलाती हैं..!!
ज़िन्दगी जीने के लिए बाप की दौलत नही,
बाप का साया ही काफी होता हैं..!!
जब भी जिंदगी आपको रुलाए तो समझ लेना,
जिंदगी आपको रुला नही सीखा रही हैं..!!
जिंदगी में सभी का प्यार पाने का एक आसान तरीका है,
हमेशा नासमझ बने रहो..!!
जिंदगी की थकान में गुम हो गए,
वो लफ़्ज जिसे सुकून कहते है..!!
इरादे हमेशा साफ होते हैं,
इसिलीए कई लोग मेरे खिलाफ होते है..!!
बड़ी चालाक होती है ये ज़िदगी हमारी,
रोज नया कल देकर उम्र छिनती रहती है..!!
Final Words
आपको ये ब्लॉग Best Life Quotes in Hindi कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको Life Quotes in Hindi पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद