Kiss Day Status 2022: पढ़िए और किश डे विश कीजिये अपने पार्टनर को Happy Kiss Day Status Shayari Quotes Wishes in Hindi 2022 के साथ
Table of Contents
Kiss Day Status Shayari Quotes Message SMS in Hindi

उसके लबों को चूमते वक्त जब वो नजरों को झुकाती है,
दिल का हाल अजीब सा होता है जब वो हौले से मुस्कुराती है..!!
मुझसे मत पूछना कि,
मैं तुम्हे प्यार क्यूँ करता हूँ,
क्यूंकि तब मुझे अपने जीने,
कि वजह बतानी पड़ेगी..!!
हम तो नादान है क्या समझेगें मोहब्बत के उसूल
बस तूझे चाहा था, तूझे चाहते है, और तूझे ही चाहेंगे..!!
होंठो से तेरे होठ को गिला कर दूँ,
तेरे होंठो को मैं और भी रसीला कर दूँ..!!
हैप्पी किस डे
दिल अब बस तुझे ही चाहता है,
तेरी यादों में ये खो जाता है,
लग गयी है इस में इश्क की आग ऐसी के,
तेरे होंठो को चुमने को दिल चाहता है..!!
काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाए,
देखूँ जहाँ बस तेरा चेहरा नजर आये,
हो जाएँ हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,
होठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाएँ..!!
हैप्पी किस डे
मैने कहा तीखी मिरची हो तूम,
वो होंठ चूम कर बोली और अब..!!
चूम कर मेरे होंठों को वो एक अदा से बोली,
सच बता दिल में तेरे और भी अरमान हैं की बस..!!
मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,
एक नै शुरवात का पैगाम हो,
मिले तेरे होठ मेरे होठों से ऐसे,
जेसे मेरे होठ तेरे और तेरे होठ मेरे नाम हो..!!
होती नही मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद ही प्यारी लगती है,
कद्र जिनकी दिल में होती है..!!
Kiss Day Status in Hindi

मेरे प्यार का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खज़ाना भी है,
इसलिए चाहते है आपसे एक kiss माँगना ,
और आज तो माँगने का बहाना भी है..!!
Happy Kiss day
मेरी दोस्त का अफसाना भी है,
इस में प्यार का खज़ाना भी है,
इसलिए चाहते हैं आपसे एक Kiss मांगना,
और आज तो मांगने का बहाना भी है..!!
जज्बात-ए-इश्क नाकाम ना होने देंगे,
दिल की दुनिया में कभी शाम ना होने देंगे,
प्यार का हर इल्जाम अपने सर पर ले लेंगे,
पर हम तुम्हें कभी बदनाम ना होने देंगे..!!
मैं तुमसे एक अरमान मांगता हूं,
तुमसे अपनी जान मांगता हूं,
तुम सो जाओगी मोबाइल ऑफ करके,
इसलिए एक Good Night Kiss उधार मांगता हूं..!!
होठों से छू लो तुम मेरा गीत अमर कर दो,
बन जाओ मीत मेरे मेरी प्रीत अमर कर दो..!!
होठों से जो तेरे होठों को छूना मैंने,
हुआ एहसास कुछ इस तरह कि,
जैसे रूह में रूह बस गयी हो..!!
सूखे होंठों पर ही होती हैं,
मीठी बातें प्यास जब बुझ जाये तो,
लहजे बदल जाते हैं..!!
तलवार का ज़ख्म दवा से ठीक हो जाता है,
मगर ज़ुबान का ज़ख्म किसी दवा से ठीक नहीं होता,
सिर्फ Kissing से ठीक होता है..!!
चलो तुम्हें आज एक खेल सिखाऊँ,
तुम लगाओं अपने होठों पर लिपस्टिक,
में अपने होठो से मिटाऊँ..!!
कुछ पल के लिए हमें अपनी बाहों में सुला दो,
अगर आँखें खुली तो उठा देना ना खुली तो दफना देना..!!
Kiss Day Shayari in Hindi

मोहब्बत का सफर लंबा हुआ तो क्या हुआ,
थोड़ा तुम चलो थोड़ा हम चले,
थोड़ा तुम चलो थोड़ा हम चले,
फिर रिक्शा कर लेंगे..!!
याद आयेगी हमारी तो बीते कल की किताब पलट लेना,
यूँ ही किसी पन्ने पर मुस्कुराते हुए मिल जायेंगे हम..!!
ना आप कुछ कहना ना हम कुछ कहेंगे,
आप भी चुप रहना हम भी चुप रहेंगे,
एक दूजे को हम अपनी बाहों में भरेंगे,
फिर एक लम्बी वाली मस्त सी किस करेंगे..!!
सिर्फ एक बार चूमा था महबूब के होंठो को,
लोगो ने बस्ती से निकाल दिया शराब पीने के इल्ज़ाम में..!!
यूँ तेरा मुस्कुरा कर मुझे देखना,
मानो जैसे सब कुछ कुबूल है तुझे..!!
होंठों से प्यार के फ़साने नहीं आते,
साहिल पे समंदर के मोती नहीं आते,
ले लो अभी ज़िंदगी में दोस्ती का मज़ा,
फिर लौट के हम जैसे दीवाने नहीं आते..!!
Happy Kiss day
किस किस की महफिल में,
किस किस ने किस किस को किस किया,
एक वो है जिसने हर मिस को किस किया,
एक आप है जिसने हर किस मिस किया..!!
हैप्पी किस डे
काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाए,
देखों जहा बस तेरा ही चेरा नज़र आये,
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,
होठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाए..!!
उसके होठों को चूमा तो ये एहसास हुआ,
कि सिर्फ़ पानी ही ज़रुरी नहीं प्यास बुझाने के लिए..!!
चूम लूँ तेरे होंठो को दिल की ये ख्वाहिश हैं,
बात ये मेरी नही दिल की फ़रमाइश हैं..!!
Happy Kiss Day
One Line Status
Romantic Shayari
Kiss Day Quotes in Hindi

मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,
इक नई शुरूआत का पैगाम हो,
मेले तेरे होंठ मेरे होंठो से ऐसे,
जैसे मेरे होंठ तेरे और तेरे होंठ मेरे नाम हो..!!
हैप्पी किस डे
हंसी जो तेरी कातिल है इतनी ,
जायज है तेरा यूं खुदपे इतराना,
दिल थाम के बैठो अपना कही ऐसा ना हो ,
नाम हमारा ठहर जाए इन लबों पे रोजाना..!!
यह Kiss Day हैं,
मैं आपके गाल या माथे पर चुंबन नहीं करना चाहता,
मुझे अपने होंठ दे दो, मैं इसे लाल करना चाहता हूं..!!
मैने तुझसे जमाने की खुशी मांगी है,
एक हल्की सी मेरे लब पे हंसी मांगी है,
सामने तुझको बैठाकर देरा दीदार करूं,
जी में आता है जी भर के तुझे प्यार करूं..!!
तुम एक खूबसूरत गुलाब जैसी हो,
बहुत नाज़ुक हो एक सपना जैसी,
होठों से छूकर पी जाऊ तुम्हे,
सर से पाव तक एक शराब जैसी हो..!!
Kiss Day Wishes in Hindi
वो रूठ्कर बोली तुम्हे सारी शिकायते हमसें ही क्यू हैं,
हमने भी सर झुका कर बोल दिया कि,
हमें सारी उम्मीदे भी तो तुम से ही हैं..!!
साँसों में बड़ी बेकरारी है,
आँखों में कई रात जगे,
कहीं कभी लग जाये दिल तो,
कहीं फिर दिल ना लगे..!!
Friend और Girlfriend में फर्क,
Friend वो होता जिसके पास से हम उधार लेते है,
और Girlfriend वो होती है,
जिसके लिये हम उधार लेते है..!!
उसके हाथ में टूटे हुए शीशे की तरह हूँ,
इतना ही बहुत है कि वो मुझको बिखरने नहीं देता..!!
तुमको देखा तो मौहब्बत भी समझ आई,
वरना इस शब्द की तारीफ ही सुना करते थे..!!
हैप्पी किश डे
Kiss Day Messages in Hindi

आज बारिश में तेरे संग नहाना हैं,
सपना ये मेरा कितना सुहाना हैं,
बारिश की बूँदे जो गिरे तेरे होंठो पे,
उन्हें अपने होंठो से उठाना हैं..!!
हैप्पी किस डे
मुझे मालूम नही की मेरी आँखों को तलाश किस की है,
वैसे तुझे देखता हूँ तो मंजिल का गुमान होता है..!!
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में वो ख्वाब उनका था है,
कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया,
मर जाएंगे बिन आपके ये जवाब उनका था..!!
Happy Kiss day
हर रोज़ तुझे प्यार करूँ, हर रोज़ तुझे याद करूँ,
हर रोज़ तुझे Miss करूँ और आज के दिन में तुझे Kiss करूँ..!!
ना जाने कब वो हसीं रात होगी,
जब उनकी निगाहे हमारी निगाहों के साथ होगी,
बैठे है हम उस रात के इंतज़ार में,
जब उनके होंठों की सुर्खिया हमारे होंठों के साथ होगी..!!
Kiss Day SMS in Hindi
होंठ मिला दिए उसने मेरे होंठो से ये कहकर,
कि हम शराब छोड़ देंगे,
अगर ये जाम रोज़ मिलेगा..!!
जब आती है याद तुम्हारी,
तो कर के आँखें बंद तुम्हे Miss कर लेते हैं,
मुलाकात रोज़ हो नहीं पाती,
इसलिए ख्यालों में ही तुम्हे Kiss कर लेते हैं..!!
है मौसम प्यार का थोड़ा प्यार कर लो,
करते हो मोहब्बत अगर तो बाँहों में हमे भर लो,
चलो मेरे संग सपनो की दुनिया में घूम लो,
रोज़ हम चूमा करते हैं आज तुम हमें चूम लो..!!
आपके प्यार में मैं कुछ ऐसा कर जाऊंगा,
खुशबू बनकर फ़िज़ाओं में बिखर जाऊंगा,
भूलना चाहो तो सांसो को रोक लेना,
अगर सांस लोगे तो मैं दिल में उतर जाऊंगा..!!
मेरे लिए आपके लिए,
अपने प्यार का इजहार करने का सबसे अच्छा तरीका,
है कि आप अपने होंठ से मेरे होठो को बंद कर दें..!!
- Rose Day Status
- Propose Day Status
- Chocolate Day Status
- Teddy Day Status
- Promise Day Status
- Hug Day Status
Final Words on Kiss Day Status Shayari Quotes Wishes in Hindi
आपको ये ब्लॉग Happy Kiss Day Status 2022 और Best Kiss Day Status Shayari Wishes Quotes Message SMS in Hindi 2022 कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको Kiss Day Status पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद