आपके लिए लेके आये है Khatu Shyam Status पढ़िए और शेयर करिए इन्ही Baba Khatu Shyam Status in Hindi को Facebook और Whatsapp पर दोस्तों के साथ
Table of Contents
Khatu Shyam Status

ना अमीरों की बात हैं, ना गरीबों की बात हैं,
श्याम तेरे धाम की सेवा, तो नसीबो की बात हैं..!!
मिश्री भी फीकी लगे अब, फीको गुड़ को स्वाद,
श्याम से प्रीत हुई जबसे और चखों प्रेम को स्वाद..!! -जय श्री श्याम
बड़े बड़े संकट टल जाते हैं, जब साथ हो श्याम हमारा,
हर विपदा पर भारी पड़ता, श्री श्याम का एक जयकारा..!!
मत घबराना विपदा से, श्याम दीवानों घड़ी घड़ी,
तुझ पर आने से पहले, विपदा को हरले मोर छड़ी..!! -जय श्री श्याम
श्याम तेरे मुख के उजाले से रोशन मेरा संसार है,
चरणों को छोड़ मैं जाऊँ कहाँ इन्हीं में मेरा घर द्वार है..!! -जय श्री श्याम
कितनी आंधी आई कितने तूफान आये लेकिन मेरा कुछ ना बिगाड़ पाये,
उन्हें क्या पता हारे का सहारा बाबा श्याम मेरा हर पल साथ निभाये..!!
मेरे श्याम,तुम पूछ लेना सुबह से, ना यकीन हो,
तो शाम से ये दिल धड़कता है सिर्फ बाबा श्याम तेरे ही नाम से..!!
वो शरीर ही किस काम का,
जो नाम ना ले श्याम का..!! -जय श्री श्याम
बड़े शौक से उतरे थे ऐ श्याम तेरे इश्क के समंदर में,
पहली लहर ने ही ऐसा डुबाया की अब तक किनारा ना मिला..!!
कई देवता इस दुनिया में हैं, सब के रूप सुहाने हैं,
खाटू में जो सजकर बैठे हैं, हम बस उनके दीवाने हैं..!! -जय श्री श्याम
- Krishna Quotes in Hindi
- Suvichar
- Anmol Vachan
- Bholenath Status
- Radha Krishna Status
- Sai Baba Status
- Jai Shri Ram Status
Khatu Shyam Status in Hindi

हाथों में ले श्याम ध्वजा, मन में ले विश्वास,
लो चल चले हम खाटू धाम, अब पूरे होगी आस..!!
जिन आंखों को श्याम के दर्शन की आदत हो,
वो आंखे अपने मुक्कदर पे रोया नहीं करती..!! -जय श्री श्याम
शोभा तेरे रूप की बाबा, देख नाचे मन की मोर, इत देखू, उत देखू,
देखू चारों ओर, तेरे जैसा बाबा ना कोई और..!!
माटी का शरीर तेरा, एक दिन माटी में ही मिल जायेगा,
ले शरण बाबा “श्याम” की, तेरा जीवन सफ़ल हो जायेगा..!!
हाथों में ले श्याम ध्वजा, मन में ले विश्वास,
लो चल चले हम खाटू धाम, अब पूरे होगी आस..!! -जय श्री श्याम
श्याम नाम अनमोल खजाना, जो बोले सो पायेगा,
बाकी सारा इस धरा का, यहीं धरा रह जायेगा..!! Khatu Shyam Status Hindi
जब जब हूँ मैं बाबा हारा, श्याम तूने दिया सहारा,
जब जब ना मिला किनारा, श्याम तूने पार उतारा..!! -जय श्री श्याम
हारे का सहारा हैं ये, इससे ज्यादा कोई राज नहीं,
जिस के सिर पर हाथ हो इसका, इससे महंगा कोई ताज नहीं..!!
तुम पूछ लेना सुबह से, ना यकीन हो तो शाम से,
ये दिल धड़कता हैं सिर्फ बाबा श्याम तेरे ही नाम से..!!
हारे का सहारा,
खाटू श्याम हमारा..!! -जय श्री श्याम
New Khatu Shyam Status 2022

चन्दन हैं खाटू की माटी, अमृत यहाँ का नीर,
ये दोनों जिसको मिल जाए, बहुत बड़ी तकदीर..!!
ना मांगू मैं महल, ना बंगला ना कोठी,
जन्म मिले उस आंगन में, जहां जले श्याम की ज्योति..!! -जय श्री श्याम
जब से पकड़ा तूने हाथ मेरा, ज़िन्दगी खुशहाल हो बन गयी,
दौलत मिली मुझे तेरे नाम की, तेरे प्रेमियों के बीच मेरी भी पहचान बन गयी..!!
काश किसी रोज, उतर आओ सांवरे, तुम अपनी तस्वीर से,
एक लम्हें की तरह दिल का हर, राज बयां हो जाये, फिर बारिश की तरह..!!
ना मांगू मैं महल, ना बंगला ना कोठी,
जन्म मिले उस आंगन में, जहां जले श्याम की ज्योति..!!
मत घबराना विपदा से, श्याम दीवानों घड़ी घड़ी,
तुझ पर आने से पहले, विपदा को हरले मोर छड़ी..!! -जय श्री श्याम
दिल का क्या हैं तेरी यादों के सहारे भी जी लेगा,
हैरान तो आंखे हैं जो तड़पती हैं तेरे दीदार को..!!
जब जब हूँ मैं बाबा हारा, श्याम तूने दिया सहारा,
जब जब ना मिला किनारा, श्याम तूने पार उतारा..!! -जय श्री श्याम
क्या जरूरत हैं घर से निकलने के पहले मुहूर्त देखने की,
मेरे श्याम की सूरत देख लो जरूरत ही नही पड़ेगी मुहुर्त की..!!
रूठी थी किस्मत मेरी भी अब मेहरबान हो गयी,
श्याम के नाम से ही अब मेरी पहचान हो गयी..!! -जय श्री श्याम
Best Khatu Shyam Status Pic Image Photo

मिश्री भी फीकी लगे अब, फीको गुड़ को स्वाद,
श्याम से प्रीत हुई जबसे और चखों प्रेम को स्वाद..!!
माटी का शरीर तेरा, एक दिन माटी में ही मिल जायेगा,
ले शरण बाबा “श्याम” की तेरा जीवन सफ़ल हो जायेगा..!! -जय श्री श्याम
बेससब चाहत रखते हैं श्याम, तेरे दीदार पाने की पर श्याम कहते हैं,
मैं तो तेरे दिल में बैठा हूँ, तुझे जरूरत नहीं, कहीं और जाने की..!!
मेरे श्याम ये जिन्दगी का सफर, कटे तेरे सम्मान मे,
चाहे आधी ही हो जिन्दगी, पर गुजरे तेरे गुणगान में..!! -जय श्री श्याम
भाव भरे हों आँख में आँसू दर्द भरा हो तराना,
दीन दयालु रुक नहीं सकता, श्याम’ को पड़ता ही हैं आना..!!
ना जाने कैसा जादू हैं, मेरे श्याम के दरबार का,
मैं जाता हूँ बिखर के, और आता हूँ निखर के..!! -जय श्री श्याम
कर दिया हैं बेफिक्र तूने, फिक्र अब मैं कैसे करूँ,
फिक्र तो यह हैं कि तेरा शुक्र कैसे करूँ..!! Khatu Shyam Ji Status
मेरे श्याम- ये जिन्दगी का सफर, कटे तेरे सम्मान मे,
चाहे आधी ही हो जिन्दगी, पर गुजरे तेरे गुणगान में..!! -जय श्री श्याम
याद किया ना कभी श्याम को बस माया ही जोड़ी,
श्याम नाम धन सिवा साथ जाये ना फूटी कोड़ी..!!
मेरे श्याम तेरी मेरी मोहब्बत का राज उस वक्त खुल गया,
जब दिल तेरी कसम खाने से मुकर गया..!! -जय श्री श्याम
Khatu Shyam Status for Whatsapp

शोभा तेरे रूप की बाबा, देख नाचे मन की मोर,
इत देखू, उत देखू, देखू चारों ओर, तेरे जैसा बाबा ना कोई और..!!
हर मंजर में मैं पाऊं तुम्हे कैसे कहूँ श्याम कितना चाहूं तुम्हें,
बस तुमसे ही हैं ये जिन्दगी मेरी यूं ही कैसे भूल जाऊं तुम्हें..!!
तेरे दर पर आने से पहले में बहुत कमजोर होता हूँ,
ओर जब छू लेता हूँ तेरी चौखट तो में कुछ और होता हूँ..!! -जय श्री श्याम
रहमतों के फूल बरसते हैं, जब श्याम का दीदार होता हैं,
बडे ही किस्मत वाले होते हैं वो, जिनको श्याम से प्यार होता हैं..!!
बाबा कदम कदम पर तुम साथ हो मेरे, तुमको नमन मैं करता रहूँ,
जब तक सांस रहे इस तन में, बाबा तुमको स्मरण करता रहूं..!! -जय श्री श्याम
कोई कहता है कि सारा जमाना है मेरा,
और कोई कहता है अपना भी बेगाना है मेरा,
कोई कहता है कुबेर का खजाना है मेरा,
पर मै कहता हु की श्याम के चरणों में ठिकाना है मेरा..!!
भाव भरे हों आँख में आँसू दर्द भरा हो तराना,
दीन दयालु रुक नहीं सकता, श्याम को पड़ता ही हैं आना..!! -जय श्री श्याम
अजब हैं तू दातार सांवरे, गजब तेरी दातारी रे,
हर लेता हैं पीड़ा भक्त की, चाहे विपदा हो कितनी भारी रे..!!
जिन आंखों को श्याम के दर्शन की आदत हो,
वो आंखे अपने मुक्कदर पे रोया नहीं करती..!! -जय श्री श्याम
ख्वाबों की सजी थी महफिल, पर हसरत नीलाम हो गई,
तूने क्या एक नजर देखा सांवरे, मेरी रूह तक गुलाम हो गई..!!
Khatu Shyam Shayari

श्याम प्रभु के पीछे पड़ जा, चाहत रंग दिखलाएगी,
प्रीत की डोरी बड़ी प्रबल हैं, श्याम से तुझे मिलाएगी..!!
श्याम नाम अनमोल खजाना, जो बोले सो पायेगा,
बकी सारा इस धरा का, यहीं धरा रह जायेगा..!! -जय श्री श्याम
साँवरे तेरी एक नजर ने दिल काबू में कर लिया,
तेरे दीदार का तेरे द्वार का मैं दीवाना हुआ मैं दीवाना हुआ..!!
सब चाहत रखते हैं श्याम, तेरे दीदार पाने की पर श्याम कहते हैं,
मैं तो तेरे दिल में बैठा हूँ तुझे जरूरत नहीं, कहीं और जाने की..!!
जगमग श्याम की ज्योत जगी हैं, श्याम का दर्शन पाओ जी,
खुश हो दाता बांट रहयो हो, पल्लो तुरन्त बिछाओ जी..!! -जय श्री श्याम
ना जोर चलेगा जमाने का, ना होड़ लगेगा हराने का,
जब श्याम की पलबल छाया हो, तो क्या बिगडे़गा दीवाने का..!!
शीश के दानी तेरे चरणों में हम अपना शीश झुकाते हैं,
और कहीं झुकने ना देना ये अरदास लगाते हैं..!! -जय श्री श्याम
तेरा शुक्र कैसे करूं मेरे बाबा, मैं तो रत्ती भर भी तेरे काबिल नहीं
तेरे प्रेम से जिन्दा हूँ मैं, तेरे सिवा इन लहरों का कोई साहिल नहीं..!!
कोई नही है मेरी फिक्र करने वाला, फिर भी बेफिक्र रहता हूँ,
बस एक है मेरे ऊपर जान छिडकने वाला,
जिसे मैं बाबा श्याम कहता हूँ..!! -जय श्याम सरकार की
आरज़ू ये नहीं की सोना, चांदी, बांग्ला कार मिल जाए,
हम तो तेरे दीवाने हैं बाबा, तमन्ना हैं की बस तेरा आशीर्वाद मिल जाये..!!
Khatu Shyam Quotes

बड़े शौक से उतरे थे ऐ श्याम तेरे इश्क के समंदर में,
पहली लहर ने ही ऐसा डुबाया की अब तक किनारा ना मिला..!! -जय श्री श्याम
जिस में तू नहीं वो तमन्ना अधूरी हैं, तू जो मिल जाये तो जिन्दगी पूरी हैं,
तेरे साथ जुड़ी हैं खुशियां, बाकी सबके साथ हंसना तो मजबूरी हैं..!!
सांवरे अगर तेरा सहारा ना होता, तो सुन्दर संसार हमारा ना होता,
तूफानों की तबाही में गुम हो जाते, अगर सर पे हाथ तुम्हारा ना होता..!!
मोर छड़ी और काली कमली, होंठो पे मुस्कान है,
बिन मांगे जो भर देता झोली, ऐसा है हमारा श्याम..!!
कठिन राह भी सरल हो जायेगी, मुश्किलें सारी हल हो जायेगी,
एक बार आजा तू शरण श्याम के, जिन्दगी तेरी सफल हो जायेगी..!!
थोड़ा सा गर विश्वास रखो तो तार देते हैं, मन में गर आस रखो तो संवार देते हैं,
ऐसे दयालु हैं मेरे श्याम, दिल के पास रखो तो बेइन्तहा प्यार देते हैं..!!
बाबा तेरी रहमतों के सहारे मैं पलता हूँ, और तेरा ही नाम लेकर आगे बढ़ता हूँ,
बाबा तू मुझसे नजर ना फेरना कभी, इक तू ही हैं जिसके सहारे मैं चलता हूँ..!!
उम्मीद बिखरी पड़ी थी, नाव भी टूटी पड़ी थी,
पर तूफान भी कुछ नही बिगाड़ पाया उसका,
क्योंकि सिर पर श्याम की मोर छड़ी थी..!! -जय खाटू वाले की
मेरे श्याम ना जाने कितनी मिठास हैं तेरे नाम मे,
सुबह-सुबह जो श्याम श्याम कह दिया, तो सारा दिन मुँह मीठा मीठा रहता हैं..!!
Final Words
आपको ये ब्लॉग Best Khatu Shyam Status 2022 और Khatu Shyam Status Shayari Quotes in Hindi कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको Khatu Shyam Status पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद