पढ़िए Janmashtami Status 2022 (जन्माष्टमी स्टेटस) और साथ मे पढ़ें Happy Janmashtami 2022 Status, Shayari, Quotes & Wishes in Hindi शेयर करिए अपने दोस्तों के साथ स्टेटस लगाकर Facebook, Whatsapp और Instagram पर
Contents
Happy Janmashtami 2022 Status, Shayari, Quotes & Wishes in Hindi

जो है माखन चोर जो है मुरली वाला,
वही है हम सबके दुःख दूर करने वाला..!!
जय हो मुरली धर गोपाल की,
जय हो कन्हैया लाल की..!!
हरे कृष्ण हरे मुरारी पुजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये..!!
कर भरोसा राधे नाम का धोखा कभी न खायेगा,
हर मौके पर कृष्ण तेरे घर सबसे पहले आयेगा..!!
हे कान्हा आपके हृदय में मुझे उम्रकैद मिले,
थक जायें सारे वकील फिर भी जमानत ना मिले..!!
आंखे झुकें और नमन हो जाए मस्तक झुके और दर्शन हो जाए,
ऐसी दृष्टि कंहाँ से लाऊँ मेरे कन्हैया कि याद करूँ आपको और आपके दर्शन हो जाए..!!
तूने मुझ पर सांवरे कोई कमाल कर रखा है,
पर सच तो यह है कि तूने ही मुझे संभाल रखा..!!
हम भी आपकी सुंदर मूरत मन में छिपाये बैठे हैं,
आपकी प्यारी सी छवि पलको में बसाये बैठे हैं,
एक बार बांसुरी की मधुर तान सुनादे कान्हा,
हम भी एक छोटी सी आस जगाये बैठे हैं..!!
कृष्ण जिनका नाम गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवन को हम सब का प्रणाम..!!
टकी तोड़े माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये,
राधा के वो प्यारे मोहन महिमा उनकी दुनिया गाये..!!
- Janmashtami Images
- Radha Krishna Status
- Radha Krishna Shayari
- Krishna Quotes in Hindi
- God Status
- Jai Shri Ram Status
- Hanuman Status
Janmashtami Status in Hindi
Happy Janmashtami Status, Janmashtami Status, Janmashtami Status in Hindi, Janmashtami Status 2022, Krishna Janmashtami Status

तुम्हें ये जग ढूंढता है कान्हा मगर इसे ये खबर नहीं है,
बस एक मेरे है भाग्य मोहन अगर कहीं हो तो तुम यहीं हो..!!
कृष्ण तुम पर क्या लिखूं कितना लिखूं,
रहोगे फिर भी आप अपरिभाषित चाहे जितना लिखूं..!!
माखन चुराकर जिसने खाया बंसी बजाकर जिसने सबको नचाया,
ख़ुशी मनाओ उनके जन्मदिन की जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया..!!
इस जन्माष्टमी पर श्री कृष्णा आपके घर आये,
और माखन मिश्री के साथ सारे दुःख और कष्ट भी ले जाए..!!
कर भरोसा राधे नाम का धोखा कभी न खायेगा,
हर मौके पर कृष्ण तेरे घर सबसे पहले आयेगा..।।
कृष्णा का नाम लो सहारा मिलेगा,
यह जीवन ना तुमको दोबारा मिलेगा..!!
माखन का कटोरा मिश्री का थाल, मिटटी की खुशबु बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीदें कन्हैया का प्यार, मुबारक हो जन्माष्टमी का त्यौहार..!!
इस जन्माष्टमी पर श्री कृष्णा आपके घर आये,
और माखन मिश्री के साथ सरे दुःख और कष्ट भी ले जाए..!!
छोटी छोटी गैयाँ छोटे छोटे ग्वाल,
छोटो सो मेरो नंद गोपाल..!!
प्यार दो आत्माओं का मिलन होता हैं ठीक वैसे हीं जैसे,
प्यार में कृष्ण का नाम राधा और राधा का नाम कृष्ण होता हैं..!!
Janmashtami Shayari in Hindi
Happy Janmashtami Shayari, Janmashtami Shayari, Janmashtami Shayari in Hindi, Janmashtami Shayari 2022, Krishna Janmashtami Shayari

जानते हो कृष्ण क्युं तुम पर हमें गुरुर हैं,
क्युंकि तुम्हारे होने से हमारी ज़िन्दगी मे नूर हैं..!!
एक तरफ साँवले कृष्ण दूसरी तरफ राधिका गोरी,
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी..!!
टकी तोड़े माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये,
राधा के वो प्यारे मोहन महिमा उनकी दुनिया गाये..!!
श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी,
हे नाथ नारायण वासुदेव..!!
मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया जमुना के तट पे विराजे हैं,
मोर मुकुट पर कानों में कुण्डल कर में मुरलिया साजे है..!!
किसी के पास ego हैं किसी के पास attitude हैं,
मेरे पास तो मेरा साँवरा हैं वो भी बड़ा cute हैं..!!
कोई प्यार करे तो राधा-कृष्ण की तरह करे,
जो एक बार मिले तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं..!!
श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम,
लोग करें मीरा को यूं ही बदनाम,
सांवरे की बंसी को बजने से काम,
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम..!!
पलकें झुकें और नमन हो जाए,
मस्तक झुके और वंदन हो जाए,
ऐसी नजर कहां से लाऊ, मेरे कन्हैया,
कि आपको याद करूं और दर्शन हो जाएं..!!
हे दिल तू अब कोई तप कर ले,
एक पल में हजारों बार कान्हा का नाम का जप कर ले..!!
Janmashtami Quotes in Hindi
Happy Janmashtami Quotes in Hindi, Janmashtami Quotes in Hindi for Whatsapp, Janmashtami Quotes in Hindi 2022, Janmashtami Quotes in Hindi Text

गोकुल में जिसने किया निवास,
जिसने गोपियों के संग रचा इतिहास ,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया ,
ऐसे है हमारे कृष्ण कन्हैया..!!
रंग बदलती दूनियाँ देखी देखा जग व्यवहार,
दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार..!!
राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार,
क्योंकि यही वही वो नाम है जिससे कृष्ण को प्यार..!!
किसी को कैसे बताये की कितने बेबस है हम,
एक तुम्ही को चाहा है हमने और तुम्ही से दूर है हम..!!
कृष्ण की प्रेम मुरलिया सुन के भई वो प्रेम दिवानी,
जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी..!!
प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो,
दिल की हर इच्छा पूरी होगी,
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ,
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी..!!
कृष्ण जिनका नाम गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को हम सब का प्रणाम..!!
होता है प्यार क्या दुनिया को जिसने बताया,
दिल के रिश्तों को जिसने प्रेम से सजाया,
आज उन श्री कृष्ण का जन्मदिन है आया..!!
बाल रूप है सब को भाता माखन चोर वो कहलाया है,
आला आला गोविंदा आला छोटे छोटे ग्वालों ने शोर मचाया है,
झूम उठे हैं सब ख़ुशी में देखो मुरली वाला आया है..!!
प्यार से कान्हा का नाम भजो उनकी हर मुराद पूरी होगी,
कान्हा आराधना में इतना लीन हो जाओ,
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी..!!
Janmashtami Wishes in Hindi
Happy Janmashtami Wishes in Hindi, Janmashtami Wishes in Hindi 2022, Janmashtami Wishes in Hindi text, Best Janmashtami Wishes in Hindi, Shri Krishna Janmashtami Wishes in Hindi

श्री कृष्ण के कदम आपके घर आए,
आप खुशियों के दीप जलाएं परेशानी आपसे आंखे चुराए..!!
मोहन तुझे सपनों में पाकर दिल खो ही जाता हैं,
खुदको जितना भी रोक लू प्यार हो ही जाता हैं..!!
दही की हांड़ी बारिश की फुहार,
माखन चुराने आया नन्दलाल..!!
छीन लूं तुझे दुनिया से मेरे बस में नहीं,
मगर मेरे दिल से तुझे कोई निकाल दे ये भी किसी के बस में नहीं..!!
माखन चुराकर जिसने खाया बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया..!!
डग डग वो चला आएगा खुशियां भी अपने साथ लाएगा,
आएगा नटखट नंदलाल आपका जीवन सुख समृद्धि से भर जाएगा..!!
अरे पर्दा तो ना कर प्यारे पुजारी दिखने दे रानी राधा प्यारी,
मेरे पास समय कम हैं और बाते हैं ढेर सारी..!!
हर तरफ फैल रही हैं इनके प्यार की खुशबू थोड़ी-थोड़ी,
कितनी प्यारी लग रही हैं मेरे साँवरे-गोरी की यह जोड़ी..!!
देदो कर दो पूरी भगवान मेरे दिल की तृष्णा,
कब तक तेरी राह निहारूं अब तो आओ मेरे प्यारे कृष्णा..!!
हे मन तू अब कोई तप कर ले,
एक पल में सौ-सौ बार कृष्ण नाम का जप कर ले..!!
Final Words
आपको ये ब्लॉग कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको Happy Janmashtami 2022 Status, Shayari, Quotes & Wishes in Hindi पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद