क्या आप Ishq Shayari ढूंड रहे है? तो पढ़िए Mohabbat Ishq Shayari in Hindi और शेयर करें अपने Partner के साथ Facebook, Whatsapp और Insatgram पर
Table of Contents
Ishq Shayari

होश वालों को खबर क्या बेखुदी क्या चीज़ है,
इश्क कीजिये फिर समझिये ज़िन्दगी क्या चीज़ है..!!
फ़रिश्ते ही होंगे जिनका हुआ इश्क मुकम्मल,
इंसानों को तो हमने सिर्फ बर्बाद होते देखा है..!!
मैं भी हुआ करता था वकील इश्क वालों का कभी,
नज़रें उस से क्या मिलीं आज खुद कटघरे में हूँ..!!
Romantic Ishq Shayari
इश्क है वही जो हो एक तरफा,
इजहार है इश्क तो ख्वाईश बन जाती है,
है अगर इश्क तो आँखों में दिखाओ,
जुबां खोलने से ये नुमाइश बन जाती है..!!
मैं भी हुआ करता था वकील इश्क वालों का कभी,
नज़रें उस से क्या मिलीं आज खुद कटघरे में हूँ..!!
बंद कर दिए हैं हमने तो दरवाजे इश्क के,
पर कमबख़्त तेरी यादें तो दरारों से ही चली आई..!!
मेरे इश्क़ से मिली है,
तेरे हुस्न को ये शौहरत..!!
कुछ तो शराफत सीख ले ऐ इश्क़ शराब से,
बोतल पे लिखा तो होता है मैं जानलेवा हूँ..!!
चलते थे इस जहाँ में कभी सीना तान के,
ये कम्बख्त इश्क़ क्या हुआ घुटनो पे आ गए..!!
मेरे इश्क़ से मिली है तेरे हुस्न को ये शौहरत,
तेरा ज़िक्र ही कहाँ था मेरी दीवानगी से पहले..!!
Ishq Shayari in Hindi

जाने कब उतरेगा क़र्ज़ उसकी मोहब्बत का,
हर रोज आँसुओं से इश्क की किस्त भरते हैँ..!!
मासूम सी मोहब्बत का बस इतना सा फ़साना है,
कागज की हवेली है बारिश का ज़माना है..!!
इश्क़ है तो शक कैसा,
अगर नहीं है तो फिर हक कैसा..!!
खूबसूरत मैं नहीं ये तुम्हारा इश्क़ है,
जो नूर बनकर मेरी आँखों से छलकता है..!!
रास्ते खुद ही तबाही के निकाले हमने,
कर दिया दिल किसी पत्थर के हवाले हमने,
हमें मालूम है इश्क के लिए क्या राय है लोगों की,
घर फूंक कर देखे हैं उजाले हमने..!!
रोकना मेरी हसरत थी और चले जाना उनका शौक,
वो शौक पूरा कर गए मेरी हसरतें तोड़ कर..!!
दिवाना हर शख़्स को बना देता है इश्क़,
सैर जन्नत की करा देता है इश्क,
मरीज हो अगर दिल के तो कर लो इस्क,
क्योंकि धड़कना दिलों को सिखा देता है इश्क..!!
इश्क़ सभी को जीना सिखा देता है,
वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है,
इश्क़ नहीं किया तो करके देखो,
जालिम हर दर्द सहना सीखा देता है..!!
इश्क ने हमसे कुछ ऐसी साजिशें रची हैं,
मुझमें मैं नहीं हूँ अब बस तू ही तू बसी है..!!
इक बात कहूँ इश्क़ बुरा तो नहीं मानोगे,
बड़ी मौज के थे दिन, तुमसे पहचान से पहले..!!
- Romantic Shayari
- Love Shayari for Girlfriend in Hindi
- Love Shayari for Boyfriend in Hindi
- Mohabbat Shayari
- Dil Shayari
Mohabbat Ishq Shayari Hindi

नाराजगी चाहे कितनी भी हो तुझसे,
पर तुझे भूलने का ख्याल आज भी नहीं आता..!!
तुझसे इश्क़ क्या हुआ,
खुद से मोहब्बत हो गयी..!!
इश्क की बहुत सारी उधारियां है तुम पर,
चुकाने की बात करो तो कुछ किश्तें तय कर लें..!!
Best Ishq Shayari Hindi
इश्क के दामन से लिपटा गम ही होता है,
तन्हाई की आंच से प्रीत कम नहीं होता है,
खुदा भी अफ़सोस करता है आसमान पर,
जब भी जमीन पर कभी आशिक रोता है..!!
प्यार तो प्यार है इसमें तकरार क्या,
इश्क तो दिल की अमानत है इससे इंकार क्या,
मैं तो दिन रात तड़पता हूँ तेरी याद में,
तू भी है मेरे इश्क में बेकरार क्या..!!
इश्क का समंदर भी क्या समंदर है,
जो डूब गया वो आशिक जो बच गया वो दीवाना..!!
लोग कहते हैं कि इश्क इतना मत करो,
कि हुस्न सर पर सवार हो जाये,
हम कहते हैं कि इश्क इतना करो,
कि पत्थर दिल को भी तुमसे प्यार हो जाये..!!
तू यकीन करें या ना करें तेरे साथ से मैं संवर गई,
तेरे इश्क के जूनून मे मैं सारी हदों से गुजर गई..!!
साँसों की तरह तुम भी शामिल हो मुझमें,
साथ भी रहते हो और ठहरते भी नहीं..!!
जिन्दगी तुम्हारे बिना अब कटती नहीं है,
तुम्हारी यादें मेरे दिल से मिटती नहीं है,
तुम बसे हो मेरी आँखों में,
निगाहों से तेरी तस्वीर हटती नहीं है..!!
Adhura Ishq Ki Shayari

पता नहीं इश्क़ है या कुछ और,
पर तेरी परवाह करना अच्छा लगता है मुझे..!!
लोग मुझे पत्थर मारने आये तो वो भी साथ थे,
जिनके गुनाह कभी हम अपने सर लिया करते थे..!!
तेरा ज़िक्र ही कहाँ था,
मेरी दीवानगी से पहले..!!
दिवाना हर शख़्स को बना देता है इश्क़,
सैर जन्नत की करा देता है इश्क़,
मरीज हो अगर दिल के तो कर लो इश्क़,
क्योंकि धड़कना दिलों को सिखा देता है इश्क़..!!
चलते तो हैं वो साथ मेरे पर अंदाज देखिए,
जैसे की इश्क करके वो एहसान कर रहें है..!!
इश्क में जिसने भी बुरा हाल बना रखा है,
वही कहता है अजी इश्क में क्या रखा है..!!
रब ना करें इश्क की कमी किसी को सताए,
प्यार करो उसी से जो तुम्हें दिल की हर बत बताए..!!
इश्क एक नशा है दिल का चाहत है,
दिलों का सरूर प्यार हो जाता है,
नजरों से किसकी खता किसका कसूर..!!
तेरे इश्क़ में हर इम्तिहान दे देंगे,
हमे है तुमसे मोहब्बत सारी दुनिया से कह देंगे..!!
वो अच्छे हैं तो बेहतर बुरे हैं,
तो भी कबूल मिजाज़ ए इश्क में,
ऐब ओ हुनर देखे नहीं जाते..!!
Romantic Ishq Shayari

इश्क़ अधूरा रह जाए तो खुद पर नाज़ करना,
कहते है सच्ची मोहब्बत मुकम्मल नहीं होती..!!
बहुत शौक था हमे भी दिल लगाने का,
शौक शौक में ज़िन्दगी बर्बाद कर बैठे..!!
साहिब ए अकल हो तो एक मशविरा तो दो,
एहतियात से इश्क करुं या इश्क से एहतियात..!!
अब छोड़ दिया है इश्क़ का स्कूल हमने भी,
हमसे अब मोहब्बत की फीस अदा नही होती..!!
एक पल की जुदाई ग़वारा ना कर सके,
ऐसा इश्क़ हम दोबारा ना कर सके,
जान तक लुटा दी उन के प्यार में मगर,
एक दिल ही वो अपना हमारा ना कर सके..!!
बहक ना जाए कहीं लौ की नीयत,
होठों से दिया तु बुझाया ना कर..!!
इश्क़ चख लिया था इत्तेफाक से ,
जुबां पर आज भी दर्द के छाले है..!!
एक ख़लिश सी रह गयी दिल में,
मुझ जैसा इश्क़ करता मुझसे भी कोई..!!
ये आग के घर में रहने का शौक़ीन है बहुत,
इश्क को दिल की बस्ती में पनाह मत देना..!!
हमने तो सिर्फ हाथ फैलाकर इश्क मांगा था,
उसने तो हाथ चूमकर मेरी जान ही ले ली..!!
Final Words
आपको ये ब्लॉग Adhura Ishq Shayari in Hindi कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको Ishq Shayari पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद