पढ़िए Happy Independence Day 2022 Status, Shayari, Quotes, Wishes, Messages, Images and Photos in Hindi और शेयर कीजिये Whatsapp और Facebook पर
Table of Contents
Happy Independence Day 2022 Status, Shayari, Quotes, Wishes, Messages, Images and Photos in Hindi

ये धरा है भारत भूमि हमारी,
माँ भारती को प्रणाम हम करते हैं,
देश हित मे छोड़कर स्वार्थ सब,
देशभक्ति का संकल्प हम करते हैं..!!
हर तूफान को मोड़ दे जो हिंदुस्तान से टकराए,
चाहे तेरा सीना हो छलनी, तिरंगा उंचा ही लहराए..!!
पहली गोली वो चलाएंगे और आखिरी हम..!!
चड़ गये जो हंसकर सूली,
खाई जिन्होने सीने पर गोली,
हम उनको प्रणाम करते हैं,
जो मिट गये देश पर हम उनको सलाम करते है..!!
ये मत पूछो कि वतन ने तुम्हें क्या दिया है,
ये पूछों कि तुमने वतन के लिये क्या किया है..!!
ना सरकार मेरी है ना रौब मेरा है,
ना बड़ा सा नाम मेरा है,
मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है,
मै हिन्दुस्तान का हूँ और हिन्दुस्तान मेरा है..!!
जो देश के लिए शहीद हुए उनको मेरा सलाम है,
अपने खून से जिस जमीं को सींचा उन बहादुरों को सलाम है..!!
शहीदों के त्याग को हम बदनाम नही होने देंगे,
भारत की इस आजादी की कभी शाम नही होने देंगे..!!
ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में भी लिपट कर सोने में सिमटकर मरे हे कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता..!!
हम आजाद हैं ये आजादी कभी छिनने नहीं देंगे,
तिरंगे की शान को हम कभी मिटने नहीं देंगे,
कोई आंख भी उठाएगा जो हिंदुस्तान की तरफ,
उन आंखों को फिर दुनिया देखने नहीं देंगे..!!
Independence Day Status

लिपट कर बदन कई तिरंगे में आज भी आते हैं,
यूँ ही नहीं दोस्तों हम ये पर्व मनाते हैं..!!
चलो फिर से आज वह नज़ारा याद कर ले,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद करले,
जिसमे बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पे,
देशभक्तो के खून की वो धारा याद करले..!!
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
तो कुछ नशा तिरंगे की आन हैं,
हम लहराएँगे हर जगह ये तिरंगा,
ताकि ये नशा हिंदुस्तान की शान का है..!!
मैं मुस्लिम हूँ तू हिन्दू है है दोनों इंसान,
ला मैं तेरी गीता पढ़ लूँ तू पढ़ ले कुरान,
इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हैं मेरा बस एक ही अरमान,
एक थाली में खाना खाए सारा हिन्दुस्तान..!!
ना पूछो ज़माने को क्या हमारी कहानी हैं,
हमारी पहचान तो सिर्फ ये हैं की हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं..!!
Independence Day Status in Hindi
स्वतंत्रता दिवस का त्यौहार राष्ट्रीय प्रेम और सद्भाव का त्यौहार है,
जिसे हम सभी भारतीय खुशी और उल्लास के साथ मनाते हैं,
इस दिन देशभर में देशभक्ति के नारे, राष्ट्रीय गीत, राष्ट्रगान के गीत गूंजते हैं..!!
उन आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं,
जब मेहँदी वाले हाथों ने मंगल-सूत्र उतारे हैं..!!
हम गोरखा हैं देश के लिए मरने से डरता नहीं,
हिन्दुस्तान है देश हमारा,
यहाँ हर किसी को जीने से डर नहीं,
आजादी से जिओ आजादी होकर मरो..!!
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मात्रभूमि की शान का है,
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है..!!
हम लोग परिवार के साथ चैन से सो सके,
चैन से जी सके इसलिए हमारे जवान रोज बॉर्डर पर मरते हैं..!!
Independence Day Status 2022

वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की,
तोड़ता है दीवार नफरत की,
मेरी खुशनसीबी, मिली जिंदगी इस चमन में,
भुला न सके कोई इसकी खुशबू सातों जन्म में..!!
कांटों में भी फूल खिलाएं,
इस धरती को स्वर्ग बनाएं,
आओ, सब को गले लगाएं,
हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं..!!
हम हाथ मिलाना भी जानते है उखाड़ना भी,
और हम गांधी जी को भी पूजते है और चंद्रशेखर आज़ाद को भी..!!
काले गोरे का भेद नहीं,
इस दिल से हमारा नाता है,
कुछ और न आता हो हमको,
हमें प्यार निभाना आता है..!!
वो तिरंगे वाले DP हो तो लगा लेना भाई जी,
सुना है कल देशभक्ति दिखने वाली तारीख हैं..!!
Independence Day Shayari
ना मरो सनम बेवफा के लिए,
दो गज़ जमीन नहीं मिलेगी दफ़न होने के लिए,
मरना हैं तो मरो वतन के लिए,
हसीना भी दुप्पट्टा उतार देगी तेरे कफ़न के लिए..!!
पंख फैलाये हुए मौर बहुत देखे है,
घन पे छाये घनघोर बहुत देखे है,
नाला कहता है समंदर से उमड़ना सीखो,
हमने बरसात के ये शौर बहुत देखे है..!!
शहीदों के त्याग को हम बदनाम नही होने देंगे,
भारत की इस आजादी की कभी शाम नही होने देंगे..!!
वो तिरंगे वाले DP हो तो लगा लेना भाई जी
सुना है कल देशभक्ति दिखने वाली तारीख हैं..!!
मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं,
ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है..!!
Independence Day Quotes in Hindi

उन आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं,
जब मेहँदी वाले हाथों ने मंगल-सूत्र उतारे हैं..!!
आर्मी तो है देश की शान,
जिन्दादिली है जिसकी पहचान..!!
मोक्ष पाकर स्वर्ग में रखा क्या है,
जीवन सुख तो मातृभूमि की धरा पर है,
तिरंगा कफ़न बन जाए इस जनम में,
तो इससे बड़ा धर्म क्या है..!!
देश भक्तों के बलिदान से स्वतंत्र हुए हैं हम,
कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम..!!
दिल मे तूफानों की टोली और नसों में इन्कलाब,
होश दुश्मन के उडा देंगे हमें रोको न आज,
दूर रह पाये जो हमसे दम कहाँ मंजिल में है,
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है..!!
ये बात हवाओं को बताये रखना,
रौशनी होगी बस चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना..!!
दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे,
आजाद हैं और आजाद ही रहेंगें..!!
फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को,
सदा ही लहराता रहे ये तिरंगा हमारा,
सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा..!!
कुछ तो बात है मेरे देश की मिट्टी में साहेब,
सरहदें कूद के आते हैं यहाँ दफ़न होने के लिए..!!
खून से खेलेंगे होली अगर वतन मुश्किल में है,
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है..!!
Hindi Shayari
Attitude Status
Fadu Status
Badmashi Status
Independence Day Wishes in Hindi

खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं,
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों,
तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है..!!
खयाल तो है कि अभी जीना है मुझे,
भारत माँ का सपूत होने का फ़र्ज़ अभी निभाना है मुझे,
शहीद होना तो मेरा सौभाग्य है पर ऐ मातृभूमि,
तेरा गौरव बढ़ाने को अभी बहुत कुछ करना है मुझे..!!
मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा ये मुल्क मेरी जान है,
इसकी रक्षा के लिए मेरा दिल और जान कुर्बान है..!!
मैं भारतवर्ष का हरदम अमिट सम्मान करता हूँ,
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ..!!
अनेकता में एकता ही हमारी शान हैं,
इसीलिए मेरा भारत महान हैं..!!
वो ज़िन्दगी ही क्या जिसमे देशभक्ति ना हो,
और वो मौत ही क्या जो तिरंगे में ना लिपटी हो..!!
आर्मी तो है देश की शान,
जिन्दादिली है जिसकी पहचान..!!
वतन हमारा मिसाल मोहबत की,
तोड़ता है दीवार नफरत की,
मेरी खुश नसीबी मिली ज़िन्दगी इस चमन,
में भुला न सके कोई इसकी खुशबू सातों जनम में..!!
न सर झुका है कभी और न झुकायेंगे कभी,
जो अपने दम पे जियें सच में ज़िन्दगी है वही..!!
लिख रहा हु मैं अंजाम जिसका कल आगाज़ आयेगा,
मेरे लहू का हर एक कतरा इन्कलाब लायेगा,
मैं रहू या न रहू पर ये वादा है तुमसे मेरा,
मेरे बाद वतन पर मरने वालो का सैलाब आयेगा..!!
Independence Day Messages in Hindi
कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धुप में जल कर देख लेना,
कैसे होती है हिफाजत मुल्क की,
कभी सरहद पर चल कर देख लेना..!!
आजादी की कभी शाम ना होंगे देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे,
बची है लहू की एक बूँद भी रगों में,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम ना होने देंगे..!!
तिरंगा लहरायेंगें,
भक्ति गीत गुनगूनायेंगें,
वादा करो इस देश को,
दुनिया का सबसे प्यारा देश बनायेंगें..!!
मैं भारत का हर दम सम्मान करता हूं,
यहां की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूं,
मुझे चिंता नहीं स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफन बस यही अरमान रखता हूं..!!
गुलाम बने इस देश को आजाद तुमने कराया है,
सुरक्षित जीवन देकर तुमने कर्ज़ अपना चुकाया है,
दिल से तुमको नमन है करते,
ये आजाद वतन जो दिलाया है..!!
जिसका ताज हिमालय है जहां बहती है गंगा,
जहां अनेकता में एकता है,
सत्यमेव जयते जहाँ नारा है,
वह भारत देश हमारा है..!!
गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा,
चमक रहा आसमान में देश का सितारा,
आजादी के दिन आओ मिलकर करें दुआ,
बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा..!!
चलो फिर से वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर,
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें..!!
मुझे तन चाहिए ना धन चाहिए,
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए,
जब तक जिंदा हूं मातृभूमि के लिए,
और जब मरू तो तिरंगा कफन चाहिए..!!
जय भारत जय जवान जय किसान..!!
Independence Day SMS in Hindi
सीने में जुनून और आंखों में देशभक्ति की चमक रखता हूँ,
दुश्मन की सांसे थम जाए आवाज में इतनी धमक रखता हूं..!!
जिन्हें है प्यार वतन से वो देश के लिए अपना लहू बहाते हैं,
माँ की चरणों में अपना शीश चढ़ाकर देश की आजादी बचाते हैं,
देश के लिए हँसते-हँसते अपनी जान लुटाते हैं..!!
वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,
दिल हमारे एक है एक है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा हैं हम हैं इसकी शान..!!
आजाद की कभी शाम नहीं होने देंगें,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगें,
बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगें..!!
मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा ये मुल्क मेरी जान है,
इसकी रक्षा के लिए मेरा दिल और जान कुर्बान है..!!
बेबी को बेस पसन्द हैं सलमान को केस पसन्द हैं,
मोदी को विदेश पसन्द हैं और मुझे मेरा देश पसंद हैं..!!
स्वतंत्रता दिवस का यह त्यौहार,
हम सभी भारतीयों को इन बहादुर बेटों के बलिदान,
त्याग और शहादत की याद दिलवाता है,
जिनकी वजह से हम आजाद भारत में आजाद होकर रहते हैं..!!
जिक्र अगर हीरो का होगा,
तो नाम हिंदुस्तान के वीरों का होगा..!!
जिनकी पत्नी वेकेशन करने मायके चली गई है,
वो स्टेटस पर तिरंगा लगा कर अपनी आज़ादी का ऐलान कर सकते हैं..!!
मेरा हिंदुस्तान महान था महान हैं और महान रहेगा,
होगा हौसला सबके दिलो में बुलंद तो एक दिन पाक भी जय हिन्द कहेगा..!!
Independence Day Images, Photos, Pics in Hindi
चलो फिर से खुद को जागते है,
अनुसासन का डंडा फिर घूमाते है,
सुनहरा रंग है गणतंत्र स्वतंत्रता का,
शहीदों के लहू से ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते है..!!
चलो फिर से आज वह नज़ारा याद कर ले,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर ले,
जिसमे बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पे,
देशभक्तो के खून की वो धारा याद करले..!!
काश मेरी जिंदगी मे सरहद की कोइ शाम आए,
मेरी जिंदगी मेरे वतन के काम आए,
ना खौफ है मौत का ना आरजु है जन्नत की,
लेकीन जब कभी जीक्र हो शहीदो का काश मेरा भी नाम आए..!!
हमारी जुबां भी हमारी गोली की तरह,
दुश्मनों से सीधी बात करती है..!!
आन देश की शान देश की देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा अपनी ये पहचान है..!!
अब तक जिसका खून न खौला वो खून नहीं वो पानी है,
जो देश के काम ना आये वो बेकार जवानी है..!!
जहाँ स्वतंत्रता निवास करती है वही मेरा देश है,
देशभक्ति मतलब सिर्फ ध्वज को लहराना नही है,
बल्कि अपने देश को मजबूत और सशक्त बनाने में सहायता करना भी है..!!
खाली पेट वाले झंडे बेच रहे हैं,
और भरे पेट वाले मुल्क..!!
खुशनसीब होते है वो लोग जो इस देश पर कुर्बान होते है,
जान गवां कर भी वो लोग देश के लिए अमर हो जाते है,
करते हैं सलाम उन बीर देश प्रेमियों को,
जिनके कारण इस तिरंगे का मान होता है..!!
देश हमारा ऐसा है कि कोई भी इसे छोड़ नहीं पाया,
रिश्ता हमारा ऐसा है की कोई तोड़ ना पाया,
दिल हमारा एक है एक हमारी जान है,
और हिंदुस्तान हमारा है और हम इसकी शान हैं..!!
Independence Day Captions in Hindi
इश्क़ तो करता हैं हर कोई
मेहबूब पे मरता हैं हर कोई,
कभी वतन को मेहबूब बना कर देखो,
तुझ पे मरेगा हर कोई..!!
यूनान-ओ-मिस्र-ओ रोमा सब मिट गए जहाँ से,
अबतक मगर है बाकि नाम-ओ-निशाँ हमारा,
कुछ बात है की हस्ती मिटती नहीं हमारी,
सदियों से रहा है दुश्मन दौर-ए-जहाँ हमारा,
सारे जहा से अच्छा हिन्दूस्तान हमारा..!!
आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे,
बची हो जो एक बूंद भी लहू की,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे..!!
भारत का वीर जवान हूँ मैं,
ना हिन्दू, ना मुसलमान हूँ मैं,
जख्मो से भरा सीना हैं मगर,
दुश्मन के लिए चट्टान हूँ मैं,
भारत का वीर जवान हूँ मैं..!!
देश भक्तों को अक्सर लोग पागल कहते हैं,
कह दो उन्हें सीने पर जो जख्म हैं सब फूलों के गुच्छे हैं,
हमें पागल ही रहने दो,
हम पागल ही अच्छे हैं..!!
साले अपने खुद के देश में एक सुई नहीं बना सकते,
और हमारा देश तोड़ने का सपना देखते हैं..!!
जब इश्क और क्रांति का अंजाम एक ही है,
तो राँझा बनने से अच्छा है भगतसिंह बन जाओ..!!
ये पेड़ ये पत्ते ये शाखें भी परेशान हो जाएं,
अगर परिंदे भी हिन्दू-मुसलमान हो जाएं..!!
मोहब्बत का दूसरा नाम है मेरा देश,
अनेकों में एकता का प्रतीक है मेरा देश,
चंद गैरों की सुनना मुझे गँवारा नहीं,
हिंदू हो या मुस्लिम सभी का प्यारा है मेरा देश..!!
फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती,
ये वतन की मोहब्बत है जनाब पूछ कर की नहीं जाती..!!
Independence Day Thoughts in Hindi
न मस्जिद को जानते हैं न शिवालों को जानते हैं,
जो भूखे पेट होते हैं वो सिर्फ निवालों को जानते हैं..!!
ज़माने भर में मिलते आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
सोने के कफ़न में लिपट मरे शख्स कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता..!!
आओ झुक कर सलाम करे उनको जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है..!!
गूंज उठता हैं जहां में चारो ओर,
लोगो की जुबान से वन्दे मातरम का नारा..!!
क्यों मरते हो यारो सनम के लिए,
ना देगी दुपट्टा कफ़न के लिए,
मारना है तो मरो वतन के लिए,
तिरंगा तो मिले कफन के लिए..!!
दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं..!!
वतन की सर बुलंदी के लिए ये दिल क्या,
ख़ुशी ख़ुशी मिट जाए ये जिस्म भी हमारा..!!
आओ देश का सम्मान करें, शहीदों की शहादत को याद करें,
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान,
हम हिन्दुस्तानी अपने हाथ धरे,
आओ स्वंतंत्र दिवस का सम्मान करें!
जो शहीद हो गए वो अमर कहलाये,
अक्सर उनकी कुरबानियों के आगे सदा नमन हमारा..!!
हम आजाद हैं ये आजादी कभी छिनने नहीं देंगे,
तिरंगे की शान को हम कभी मिटने नहीं देंगे,
कोई आंख भी उठाएगा जो हिंदुस्तान की तरफ,
उन आंखों को फिर दुनिया देखने नहीं देंगे..!!
इस देश के वासी बखूबी ये जानते हैं,
कि सोने की चिड़िया कहलाता प्यारा देश हमारा..!!
Final Words
आपको ये ब्लॉग Happy Independence Day 2022 Status, Shayari, Quotes, Wishes, Messages, Images and Photos in Hindi कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको Independence Day Status पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद
Nice Post, I got it what i was searching. thanks and really Good Content
Thank You Once Again