क्या आप I Love You Shayari 2022 ढूंड रहे है? तो पढ़िए I Love You Shayari in Hindi और शेयर करें Girlfriend, Wife और Boyfriend, Husband के साथ
Contents
I Love You Shayari

मैं एक हाथ से पूरी दुनिया से लड़ सकता हूँ,
बस मेरे दुसरे हाथ में तेरा हाथ होना चाहिए..!! आई लव यू
दिल मे ना जाने कैसे तेरे लिए इतनी जगह बन गई,
तेरे मन की हर छोटी सी चाह मेरे जीने की वजह बन गई..!!
बात सिर्फ इतनी सी थी कि तुम अच्छे लगते थे,
अब बात इतनी बढ़ गयी है तुम्हारे सिवा कोई अच्छा ही नहीं लगता..!!
Love You Meri Jaan
मेरा अनोखा प्यार हो तुम,
जिंदगी की नयी पहचान हो तुम,
I LOVE U बोल कर एक बार तो देखो,
मेरे जिंदगी भर का अरमान हो तुम..!!
अपने दर्द को छुपा लेना धीरे से,
I LOVE U बोल कर गले लगा लेना धीरे से..!!
I Love You Shayari in Hindi
सूरज ने खुदा से रोशनी मांगी, चाँद ने खुदा से चाँदनी मांगी,
रब ने हमसे पूछा क्या चाहिए तुझे? हमने दुआ में बस तेरी खुशी मांगी..!!
आई लव यू जान
दिल करता है आज इक बात बोल दूँ,
इस सुहाने मौसम में तुझे I Love you बोल दूँ..!!
करके दीदार तेरा आई लव यू तुझे कहना है,
पकड़के हाथ तेरा पूरी उम्र तेरे संग रहना है..!!
हासिल करके तो हर कोई मोहब्बत कर सकता है,
बिना हासिल किए किसी को चाहना कोई हमसे पूछे..!!
Love U Jaan
कभी नजर ना लगे तेरी मुस्कान को,
दुनियाँ की हर खुशी मिले मेरी जान को..!!
I Love You Shayari 2022

कभी नहीं सोचा था किसी से इतना प्यार हो जाएगा,
कि उससे बात किए बिना रहा ना जाएगा..!!
I really love You
तुम्हारा I LOVE U मेरे लिए एक तोफा है,
जिससे बड़ा इस दुनिया में कुछ और ना है..!!
प्यार जताकर वो मेरे दिल में ऐसे जगह बना लेती है,
जैसे कोई मछली पानी में अपना घर बसा लेती है..!!
कसूर तो था इन निगाहों का,
जो चुपके से दीदार कर बैठा,
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी,
पर बेवफा ये जुबान इजहार कर बैठा..!!
तुम्हारी मोहब्बत में डूब जाना, अगर ख़ता हैं तो ख़ता ही सही,
करनी है मुझे ये खुबसूरत ख़ता, अंजाम चाहें हो सज़ा ही सही..!!
I Love You Shayari Image Photo
प्यार कब हुआ कैसे हुआ उसका तो कुछ नहीं पता,
बस आपसे है और आपसे ही रहेगा..!!
आई लव यू बोल के यूं रुलाया ना कर,
दूर रहके मुझसे यूं सताया ना कर,
तू जानती है, कितना चाहता हूँ मैं,
अपनी मीठी बातों से यूं बहलाया ना कर..!!
दिल का मौसम कभी तो खुशगवार हो जाये,
एक पल को सही तुझे भी मुझसे प्यार हो जाये..!!
तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा है,
के जी करता है तुम्हें ही तंग करते रहे..!!
I Love YOU SweetHeart
तुम्हें पाकर खो नहीं सकते, दूर होकर रो नहीं सकते,
तुम हमेशा रहना मेरी मोहब्बत बनकर,
क्योकि अब हम किसी और के हो नहीं सकते..!!
- Shayari for Wife
- Mohabbat Shayari
- Love Attitude Shayari
- Pyar Bhari Shayari
- I Miss You Shayari
- Couple Shayari
- Flirt Shayari
I Love You Shayari 2 Lines

रब ने यूं ही नहीं लिखा तुझे मेरी किश्मत में,
वो भी जानता है कितनी मोहब्बत है मुझे तुझसे..!!
I Love U Jaan
तेरी धड़कन से लिपट कर खो जाऊ,
मै धीरे से I LOVE U बोल कर तेरी बहो में ही सो जाऊ मै..!!
I LOVE U सिर्फ तेरे लिए, तू प्यार है सिर्फ मेरे लिए,
किसी का भूल कर भी होना नहीं,
तू सिर्फ मेरा है कभी किसी और का होना नहीं..!!
मेरी बस एक ही ख्वाहिश है, तू ही मेरी हर आजमाईस है,
ना जाने क्यों बेक़रार हो जाते है तुझे देखते ही देखते ये प्यार हो जाता है..!!
एक अदा आप की दिल चुराने की,
एक अदा आपकी दिल में बस जाने की,
और एक चेहरा आप का चाँद सा,
एक जिद हमारी चाँद पाने की..!!
I Love You Shayari for Girlfriend
बेइंतेहाँ मोहब्बत है तुमसे बस हमें कहना नहीं आता,
बस इतना जानते है तुम्हारे बिना रहना नहीं आता..!!
Love You My Dear Wife
दीवाने हैं तेरे नाम के, इस बात से इनकार नहीं,
कैसे कहें हमे आपसे प्यार नहीं,
कुछ तो कसूर आपकी अदावों का है,
हम अकेले ही तो गुनहगार नहीं..!!
हाथों की लकीरों में तुम हो या ना हो,
ज़िंदगी भर दिल में सिर्फ तुम रहोगी..!!
I Love You
पता है तेरी और मेरी मुस्कान में क्या फर्क है,
तू खुश होकर मुस्कुराती है, मैं तुम्हें खुश देखकर मुस्कुराता हूँ..!!
I Love You Baby
तुम किसी के लिए कुछ भी रहो,
मेरे लिए मेरी ज़िंदगी और मेरे जीने की जरूरत हो तुम..!!
Jaana I Love U
- Hindi Shayari
- Ishq Shayari
- Romantic Shayari
- Love Shayari for Girlfriend in Hindi
- Love Shayari for Boyfriend in Hindi
- Cute Shayari
I Love You Shayari for Wife

आई लव यू बोलना चाहता हूँ, मगर कह नहीं पता हूँ,
अपने ही मन में बड़बड़ता हूँ, ना जाने क्यों कह नहीं पता हूँ..!!
उन्हें ये परेशानी है के वो हर किसी को देखकर मुस्कुराते है,
वो नादान ये नहीं समझते के हमें हर चेहरे में वो नजर आते है..!! आई लव यू
ना चाँद की चाहत, ना ही तारों की फर्माहीश,
7 जन्मो में आप मिले, बस यही है ख़्वाहिश..!!
Love You Jaan
I Love You Shayari for Boyfriend
दिल से प्यार है दिल से निभाउंगी,
जब तक हूँ जिंदा सिर्फ और सिर्फ तुझे चाहूंगी..!!
Love You Meri Jaan
तू हर चीज़ मांग ले मुझसे, तुझपर सब कुर्बान है,
बस एक जान मत माँगना, क्यूंकि तू ही तो मेरी जान है..!!
Love You Jaan
तुझे इनकार है मुझसे, मुझे इकरार है तुझसे,
तू खफा है मुझसे, मुझे चाहत है तुझसे,
तू मायूस है मुझसे, मुझे खुशी है तुझसे,
तुझे नफ़रत है मुझसे और मुझे प्यार है तुझसे..!!
उसका प्यार और मेरा गुस्सा एक जैसा है,
ना मेरा गुस्सा कम होता है और ना उसका उसका प्यार..!!
I Love You Pagal
I Love You Shayari for Husband
ज़िंदगी तुझसा ना मिलेगा कोई साथी,
एक तू ही तो है, जो मरने तलक साथ निभाएगी..!!
चेहरे पर हंसी छा जाती है आँखों में सुरूर आ जाता है
जब तुम मुझे अपना कहते हो अपने पर गुरूर आ जाता है..!! लव यू
बहुत चाहती है मुझे, पर इकरार नहीं करती,
वो पागल है या नादान, क्यूँ इजहार नहीं करती,
इंग्लिश में कहती है “I LOVE YOU”
उर्दू में कहती है मै तुमसे प्यार नहीं करती..!!
Final Words
आपको ये ब्लॉग I Love You Shayari in Hindi with Image Photo 2022 कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको I Love You Shayari पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद