हमने Husband Wife Shayari का कलेक्शन डाला है पढ़िए Pati Patni Shayari और Husband Wife Shayari in Hindi और शेयर करें अपने पार्टनर के साथ सोशल मीडिया पर
पति पत्नी का रिश्ता बहुत ही प्यारा और पवित्र होता है यह तो सब जानते ही है इस रिश्ते को बनाये रखने के लिए बहुत सी चीजे जरुरी होती है जैसे की एक दुसरे का हर अच्छे और ख़राब टाइम में साथ देना और एक दुसरे के साथ प्यार से रहना.
इस रिश्ते को देखते हुए हम स्पेशल लेकर आये है Husband Wife Shayari का एक बहुत ही अच्छा सा भंडार जो आप सभी को पसंद आयेगा और Wife Husband Shayari को आप अपने पार्टनर Husband या Wife के साथ शेयर करके भी अपना प्यार दिखा सकते है जिस से आपके साथी को अच्छा और स्पेशल महसूस होगा.
Contents
Husband Wife Shayari

मेरे प्यार की हद न पूछो तुम,
हम जीना छोड़ सकते है पर तुम्हे प्यार करना नहीं..!!
उसके साथ खुश रहना मेरी आदत है, उसके पनाह में रहना मेरी चाहत है,
उसके साथ जिंदगी बिताना मेरी मंजिल है..!!
एक पति पत्नी के बिना अधूरा है,
और एक पत्नी पति के बिना अधूरी है,
जिस तरह शरीर के बिना आत्मा अधूरी है,
और आत्मा के बिना शरीर अधूरा है..!!
मेरी ज़िन्दगी के हर पल में मैने आपको अपनाया,
मेरे मोहब्बत के हर पल मै मैने आपको ही पाया..!!
तुम पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से,
ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से..!!

सब कहते हैं की बीवी केवल तकलीफ देती है,
कभी किसी ने ये नहीं कहा की तकलीफ में,
हमारा साथ भी सिर्फ वही देती है..!!
मेरी हर खुशी तुम पर कुर्बान,
मेरे हर ख्वाब तुम पर कुर्बान,
तुम्हारे लिए तो मेरी ये जान भी कुर्बान..!!
हर वक़्त मुस्कुराना आपकी फितरत में है,
और ये मुस्कुराहट बनाये रखना हमारी किस्मत में है..!!
जब वो इश्क़ करते हैं, हर पल अच्छा सा लगता हैं,
शरारतें कुछ होती हैं और प्यार भी सच्चा सा लगता है..!!
साथ देना मेरा तुम हर एक मोड़ पर,
तुम्हारे बिन मेरा सब कुछ अधूरा है..!!
- Husband Wife Quotes in Hindi
- Husband Romantic Shayari
- Shayari for Wife
- Maa Baap Shayari
- One Sided Love Shayari
- True Love Shayari
Husband Wife Shayari in Hindi

चाहे पूछ लो सूरज से या चांद से,
मेरा दिल धड़कता है बस तेरे ही नाम से..!!
तुम जैसा न कोई है, न कोई हो पायेगा,
जो प्यार है हमें तुमसे वो किसी और से न हो पाएगा..!!
सब मिल गया आपको पाकर,
हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर,
सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ,
आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर..!!
बेधड़क मोहब्बत की बात न कीजिए जनाब,
सदियां गुजार दी हमने इस प्यार को पाने के लिए..!!
जिंदगी में बार-बार सहारा नही मिलता ,
बार-बार प्यार से कोई प्यारा नही मिलता,
है जो पास उसे संभाल के रखना,
खोकर वो कभी दुबारा नही मिलता हैं..!!

मोहब्बत को बयां करने का तरीका मुझे भी सिखा ऐ जिंदगी,
सुना है लोग अपने महबूब के लिए जान भी दे देते हैं..!!
ना कोई आहट ना कोई शरारत होगी,
मेरे लबो पे आपके प्यार की चाहत होगी..!!
आपका साथ जब से हमने पाया है,
खुद को बेहद खुशनसीब पाया है..!!
यह वादा है तुमसे यह मोहब्बत का रिश्ता हर दम निभाएंगे,
रोज तुमसे लड़ेंगे और तुम्हे मनाएंगे..!!
किस्मत और पत्नी भले ही परेशान करती हो,
लेकिन जब साथ देती है तो जिन्दगी बदल जाती है..!!
True Love Husband Wife Shayari

मै कैसे समझाऊं की आप मेरे क्या हो,
आप ही मेरी जमीन और आसमान हो..!!
तेरी मोहब्बत का नूर मेरी आंखो पर छाया है,
तेरे इश्क से ही मुझे जीना आया है..!!
रिश्तें गर बंधे हो दिल की डोरी से,
तो दूर नहीं होते किसी भी मजबूरी से,
शादी तो एक नाम था,
खुदा देना चाहता तोहफा मेरी इबादत का..!!
मेरी हर खुशी हर बात तेरी है,
सांसो मै छुपी यह हर सांस तेरी है तुम,
जिंदगी हो मेरी यह बात ही मेरे लिए बड़ी है..!!
यादें अक्सर होती है सताने के लिए,
कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए,
रिश्तें निभाना कोई मुश्किल तो नही,
बस दिलों में प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए..!!

मेरी जिंदगी से बस यही ख्वाहिश है,
हर जन्म आप जैसा हमसफ़र मिले यही मेरी फरमाइश है..!!
पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो,
दिल उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो..!!
पति-पत्नी के रिश्ते की शान बन जाओ,
एक दूसरे के लबो की मुस्कान बन जाओ,
दिल उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो..!!
मेरे दिल की धड़कन मै तुम बसे हो,
तुमसे रिश्ता जन्नत तक का चाहिए..!!
तेरी हर खुशी और गम से रिश्ता है मेरा मै तेरा इश्क,
और तू मेरी जिंदगी का अनमोल हिस्सा है मेरा..!!
Husband Wife Love Shayari

जैसा मांगा उपरवाले से वैसा तेरे जैसा यार मिला,
कुछ और नहीं ख़्वाहिश मेरी तेरा जो इतना प्यार मिला..!!
मेरे बीमार दिल का इलाज हो तुम,
मेरी हर ख़ुशी का एहसास हो तुम..!!
सुबह की चाय तभी अच्छी लगती है,
जब उस पल में आपका साथ हो..!!
बहुत अजीब से हो गये है ये रिश्ते आजकल के,
सब फुर्सत में है पर वक्त किसी के पास नहीं..!!
तू जान मेरी हम राह मेरी,
तुमसे ही जीवन की नई शुरूआत हुई,
हर कदम कदम पर है तू साथ मेरे,
मेरी दुनिया आबाद हुई..!!

कुछ और मुझे अब खुदा से नहीं चाहिए,
आप मिले मेरी जिंदगी मुझे मिल गई..!!
जिन्दगी तुम्हारे बिना अब कटती नहीं है,
तुम्हारी यादें मेरे दिल से मिटती नहीं है,
तुम बसे हो मेरी आँखों में,
निगाहों से तेरी तस्वीर हटती नहीं है..!!
जिंदगी में कोई सबसे प्यारा नहीं मिलता,
बचा के रखना अपना प्यार जीवनसाथी के लिए,
उससे बेहतर यार दोबारा नहीं मिलता..!!
जब खामोश आंखों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तेरे ही खयालों में खोये रहते हैं,
ना जाने कब दिन और रात होती है..!!
जाती नही आँखों से सूरत आपकी,
जाती नही दिल से मोहब्बत आपकी,
महसूस ये होता हैं जीने के लिए,
पहले से ज्यादा जरूरत हैं आपकी..!!
Wife Husband Romantic Shayari

साथ देना मेरा तुम हर एक मोड़ पर,
तुम्हारे बिन मेरा सब कुछ अधूरा है..!!
जिसे तुम समझ सको वो बात है हम,
जो नही सुबह लाये वो रात है हम,
तोड़ देते है लोग रिश्ते बनाकर,
जो कभी छूटे ना वो साथ है हम..!!
पल पल के रिश्ते का वादा है आपसे,
अपनापन कुछ इतना ज़्यादा है आपसे,
ना सोचना के भूल जाएँगे आपको,
ज़िंदगी भर चाहेंगे ये वादा है आपसे..!!
तेरी खुशी से नही गम से भी रिश्ता है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अनमोल हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत सिर्फ़ लफ़ज़ो की मोहताज़ नही,
तेरी रूह से रूह का रिश्ता है मेरा..!!
मेरी हर सांस में सनम बस नाम तेरा,
हर धड़कन की आवाज़ हो तुम,
तुमसे ही अमर है सुहाग मेरा,
मेरी मोहब्बत के सरताज़ हो तुम..!!

रखकर तेरे कांधे पे सर ताउम्र का साथ चाहती हूँ,
अपने सारे अहसास सिर्फ तेरे संग बांटना चाहती हूँ..!!
करीब रहो इतना कि रिश्तों में प्यार रहे,
दूर भी रहो इतना कि आने का इतज़ार रहे,
रखो उम्मीद रिश्तों के दरमिया इतनी,
कि टूट जाये उम्मीद मगर रिश्ते बरकरार रहें..!!
खुश्बू बनकर तेरी सांसो में समा जाएँगे,
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाएँगे,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिए,
दूर रहते हुए भी पास नज़र आएँगे..!!
जिंदगी में कोई भी ख्वाइश न बाकी हो,
बस सुबह-सुबह बिस्तर पर कॉफी देने वाली साथी हो..!!
आपसे ही हर सुबह हो मेरी,
आपसे ही हो हर शाम सुहानी,
ऐसा कुछ रिश्ता बन गया आपसे कि,
हर सांस में सिर्फ तेरा ही नाम है..!!
Wife Husband Shayari Hindi

मेरी ज़िंदगी की कहानी तेरी हकीकत बन गई है,
साथ मिला जबसे तेरा मेरी किस्मत बदल गई है..!!
कुछ खाश मिला है आप से,
मेरे दिल को साथ मिला है आप से,
जिस प्यार का सपना हर लड़की देखती है,
वो प्यार मुझे मिला है आप से..!!
आपकी वफ़ा हमेशा मुझपर उधार रहेगी,
मेरी ज़िंदगी आपकी मुस्कुराहट पर निसार रहेगी,
दिया है आपने इतना प्यार मुझे,
की मर कर भी मेरी ज़िंदगी आपकी कर्ज़दार रहेगी..!!
दो लफ्ज उसने कहे थे दिल की पीड़ा मिट गई,
दुनियां ने हमेशा पूछा कि तुम्हे क्या हो गया,
बेकरार आँखों ने मुस्करा के रह गया,
यह भी ना कह सका कि तुमसे प्यार हो गया..!!
एक तू तेरी आवाज़ याद आएगी,
तेरी कही हुई हर बात याद आएगी,
दिन ढल जाएगा रात याद आएगी,
हर लम्हा पहली मुलाकात याद आएगी..!!

जो ढल के नयी सुबह लाये वो रात है हम,
छोड़ देते है लोग नाते बनाकर जो कभी न छूटे वो साथ है हम..!!
जीवन तुमारे बिना अब कटता नही है,
तुमारी याद मेरे जेहन से मिटती नही,
तुम बसे हो मेरी आँखों मे,
निगाहो से तेरी तस्वीर हटती नही..!!
हम कई रिशतों को टूटने से बचा सकते हैं,
केवल अपनी सोच में यह छोटा सा बदलाव करके,
कि सामने वाला गलत नहीं है,
सिर्फ हमारी उम्मीद से थोङा अलग है..!!
आज भी बेपनाह मोहब्बत है आपसे बस,
अब आपको पाने की चाहत छोड़ दी हमने..!!
वो रात दर्द और सितम की रात होगी,
जिस रात रुखसत उनकी बारात होगी,
उठ जाता हूँ मैं ये सोचकर नींद से अक्सर कि,
एक गैर की बाहों में मेरी सारी कायनात होगी..!!
Pati Patni Shayari

आकाश में चाँद हो और तारे ना हो,
मेरे जीवन में साँसे हो और तुम ना हो ये हो नहीं सकता..!!
पति पत्नी के रिश्ते में तकरार भी है और प्यार भी है,
रूठना भी है और मनाना भी है और यही रिश्ता खुशियों का संसार भी है..!!
ऐ चाँद चमकना छोड़ भी दे,
तेरी चाँदनी मुझे सताती हैं,
तेरे जैसा ही उसका चेहरा हैं,
तुझे देखके वो याद आती हैं..!!
तुम्हे मानाने का एक अलग ही मजा है,
तुम्हारा रूठना भी तो एक सजा है..!!
पति-पत्नी के रिश्ते की शान बन जाओ,
एक दूसरे के लबो की मुस्कान बन जाओ..!!

जो दिल से चाहा था वो मिला हमकों,
ईश्वर से ना जमें कोई गिला शिकवे है,
ना ही कोई तमन्ना है अब हमारी,
जब से हमने आपकों पाया हैं..!!
आपसे ही हर सुबह हो मेरी,
आपसे ही हो हर शाम सुहानी,
ऐसा कुछ रिश्ता बन गया आपसे,
कि हर सांस में सिर्फ तेरा ही नाम..!!
बहुत सारी मन्नते मागूँगा तुम्हारे लिए,
क्योंकी तुमने मुझे जिन्दगी दी है,
मैं तो बेसहारा था प्यार के लिए,
शुक्रिया तुमको मेरी जिन्दगी में आने के लिए..!!
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं..!!
तुमसे गले मिल कर जाना बस एक बात बतानी है,
तेरे सीने में जो दिल धड़कता है वो मेरी निशानी है..!!
Final Words
आपको ये ब्लॉग Husband Wife Shayari in Hindi और Pati Patni Shayari कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको Husband Wife Shayari पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद