आप Husband Wife Quotes in Hindi ढूंड है ना? तो सही जगह पर है पढ़िए Best Husband Wife Quotes in Hindi और शेयर करें अपनी फीलिंग्स को सोशल मीडिया पर
Contents
- 1 Husband Wife Quotes in Hindi
- 1.1 Married Life Husband Wife Quotes in Hindi
- 1.2 Husband Wife Love Quotes in Hindi
- 1.3 Husband Wife Relationship Quotes in Hindi
- 1.4 Importance of Wife in Husband’s Life Quotes in Hindi
- 1.5 Emotional Husband Wife Quotes in Hindi
- 1.6 Husband Wife Sad Quotes in Hindi
- 1.7 Pati Patni Quotes in Hindi
- 1.8 Husband Wife Status in Hindi
- 1.9 Love Quotes for Wife in Hindi
- 1.10 Love Quotes for Husband in Hindi
- 2 Final Words
Husband Wife Quotes in Hindi

मुझे बड़ी और ख़ूबसूरत जिन्दगी नहीं चाहिए,
बल्कि जब तक तू साथ है तब तक जिन्दगी चाहिए..!!
हमसे नाराज मत होना कभी यही इक गुजारिश है,
महकी हुई इन साँसों की साँसों से सिफारिश है..!!
बहुत लापरवाह हूँ,
पर तुम्हारी बहुत परवाह करता हूँ..!!
माना कि जिन्दगी का तजुर्बा थोड़ा कच्चा है,
पर खुदा की कसम मुहब्बत आपसे सच्चा है..!!
इक-दूजे में इक-दूजे की मुस्कान छिपी है,
इक-दूजे में इक-दूजे की जान छिपी है..!!
तू मेरी धड़कन तू मेरी जान मेरी दुनिया हो,
तू मेरी परी है और ये दुनिया बहुत बुरी है..!!
इश्क़ को न जाने लोग क्या क्या कहते हैं,
मेरी जान हम तो तेरे नाम को ही इश्क़ कहते हैं..!!
तुम्हारे चेहरे की मुस्कान को देखकर,
मेरे दिल को अजीब सुकून मिलता हैं..!!
दिल में को चाह नही जब से तुम मिले हो,
जन्नत की ख्वाहिश नहीं जब से तुम मिले हो,
हर ख्वाब मुक्कमल हो गया जब से तुम मिले हो,
जैसे मेरा ख़ुदा मिल गया है जब से तुम मिले हो..!!
काश तू मेरी दिल का धड़कन होती,
जिस दिन तू नाराज हो जाती वो दिन,
मेरी जिन्दगी का आखिरी दिन होता..!!
- Husband Wife Shayari
- Beti Papa Quotes in Hindi
- Love Quotes in Hindi
- Sad Quotes in Hindi
- Friendship Quotes in Hindi
Married Life Husband Wife Quotes in Hindi

ना जाने तू हमे कब कैसे और कहाँ मिल गया,
अब तू मिल गया तो मानो हमे सारा जहान मिल गया..!!
मन नहीं भरता अब फ़ोन पर बात करने से,
दिल तरसता है तुझे सामने बिठाकर बात करने को..!!
धड़कन मेरी तुमसे है आशिकी मेरी तुमसे है,
बताए तो कैसे बताए तुमको मेरी जिंदगी मेरी सासे तुमसे है..!!
होंठो पर हंसी, आंखों में नमी है,
हर सांस कहती है बस तेरी कमी है..!!
आपसे ही हर सुबह हो मेरी, आपसे ही हो हर शाम सुहानी,
ऐसा कुछ रिश्ता बन गया आपसे कि हर सांस में सिर्फ तेरा ही नाम..!!
रूठ जाने के बाद गलती चाहे जिसकी भी हो,
बात शुरू वही करता है जो बेपनाह मोहब्बत करता है..!!
पत्नी के आगे दुनिया में किसी भी पति की कुछ भी नहीं चलती..!!
जहाँ तकरार होता है,
वहाँ प्यार भी होता हैं..!!
कौन कहता है कि तु बस पिता की जिम्मेदारी है,
तु भी तो जिंदगी है मेरी तुझसे ही तो मेरी साझेदारी है..!!
तुझे क्या हम तो तेरी कही हर बात चाहते हैं,
अब बस हम तुझे चाहते हैं और तेरा साथ चाहते हैं..!!
Husband Wife Love Quotes in Hindi

तेरा मेरी ज़िन्दगी में आने के बाद पता लगा कि,
खुदा भी ज़मीन और ज़िन्दगी में मिल सकता है..!!
वो लोग बहुत ख़ुशनसीब होते है जिन्हें कोई प्यार करता है,
और ऐसे प्यारे लोगों को अपने दिल में सम्भाल कर रखना चाहिए..!!
मुझे ज़िन्दगी में तेरा ही असर नज़र आता है कि,
मुझे सभी में बस तेरा चेहरा नज़र आता है..!!
माफ़ करना अगर एक बात कह दूँ तो मुझे,
तेरे चेहरे से ज्यादा तेरा दिल खूबसूरत लगता है..!!
दुनिया में मेरे चाहने वाले बहुत है पर,
मेरे लिए तो बस तेरा प्यार ही बहुत है..!!
जब-जब तेरी याद आई है,
तब-तब ख़ुशी का एहसास लाई है..!!
दिल तो हर किसी के पास होता है,
लेकिन सभी दिलवाले नहीं होते..!!
जो लाखो में सिर्फ एक होता है,
आप वो हो मेरे लिए..!!
दुनिया क्या कहे मुझे परवाह नहीं,
लेकिन जब तुम कुछ कहते हो तो जान निकल जाती है..!!
मेरी आँख के आंसुओं को तुम्हारे हाथ की आदत पड़ गई है,
जानबूझ कर निकलते है ताकि तुम उन्हे छूओ..!!
Husband Wife Relationship Quotes in Hindi

तू ज़िन्दगी है मेरी और मुझे मेरी ज़िन्दगी पर मान है,
तू ही दिल है मेरा तू ही मेरी जान है..!!
तेरी यादों में अक्सर मैं खो जाता हूँ,
यही सोचते सोचते मैं सो जाता हूँ..!!
शादी तो सिर्फ रिश्तो को बनाती है,
पति-पत्नी ही परिवार बनाते है..!!
जो शादी का लड्डू खाए वह पछताए,
और जो नहीं खाए वह और ज्यादा पछताए..!!
एक-दुसरे के लिए अपनी ख़ुशी कुर्बान करना ही,
शादी के मायनों को दर्शाता है..!!
तू प्यार है तू ही अहसास है,
जिससे चलती है जिंदगी तू वो मेरी सांस है..!!
पूरी दुनिया को छोड़कर मैंने तुझे अपनी दुनिया बना ली है,
तुझसे इस कदर मुहब्बत है मुझे कि तेरे सपनों को अपने आँखों में सजा ली है..!!
मेरा दिल एक है मेरी जान एक है,
जिसे मैंने दिल दिया वो करोड़ो में एक है..!!
जिंदगी में कुछ ना पा संकु तो क्या गम है,
आप जैसा हमसफर पाया ये क्या कम है…!!
जो पति-पत्नी अपनी गलती मान कर एक दूसरे से माफी मांग लेते है,
उनका प्यार कभी खत्म नहीं होता..!!
Importance of Wife in Husband’s Life Quotes in Hindi

माँ बाप की लाड़ली तो सभी होती हैं,
हमसफर की लाडली होना नसीब की बात होती है..!!
शादी का मतलब एक दूसरे के साथ रहना ही नहीं होता,
बल्कि हर फीलिंग समझनी पड़ती हैं रिश्ता निभाने के लिए..!!
रिश्ता अगर खून का ही सच्चा है,
तो पति पत्नी का रिश्ता इतना गहरा क्यूं..!!
पत्नी के स्वाभिमान का प्रथम एवं अंतिम रक्षक,
केवल उसका पति ही होता हैं..!!
सुना था पति के दिल का रास्ता पेट से होकर जाता है,
भूखी प्यासी जुटी रही वो उस रास्ते को तय करने में..!!
वो रोटी भी बना लेता है वो चोटी भी बना लेता है,
वो पति हैं जनाब पन्नी को सती भी बना लेता है..!!
तुम्हारे ख्यालो के साथ जो पल में बिताती हूं,
जिस पल तुम मेरे साथ नहीं होते..!!
आज भी याद है तुम्हारी वो पहली झलक,
जिसने मुझे दीवाना कर दिया था..!!
यदि आप में मेरे साथ है तो मैं,
आपके लिए पूरी दुनिया से लड़ सकता हूं..!!
सब कुछ सह सकता हु मैं लेकिन,
तुम्हारा इंतजार नहीं सह सकता..!!
Emotional Husband Wife Quotes in Hindi

तुम मेरे पास हो तो,
सब गम खत्म हो जाते है..!!
तुमने जो मेरे लिए किया है उसका कर्ज,
मैं सात जन्म तक चुकाना चाहता हु..!!
दुनिया में एक ही ऐसी भाषा है जिसे बोलने के लिए शब्दों की जरूरत नहीं होती है,
सुनने के लिए कानों की जरूरत नहीं होती है वो है प्यार की भाषा..!!
तुम मेरी धर्म पत्नी हो इसलिए मुझे भी,
तुम्हारी सेवा करके अपने धर्म का पालन करने दो..!!
आज से मेरी सारी गलिया तेरी हो गयी,
आज से मेरा घर तेरा हो गया..!!
कभी कभी तो मुझे मौत से भी भयानक,
तुम्हारे चले जाने का ख्याल लगता है..!!
जो तुमको करना चाहिए था,
और मैं भी वही करूँगा जैसा तुम चाहती हो..!!
कुछ जन्मो साथ न समझना इसे क्योकि,
हर जन्म में मेने तुमको भगवान से माँगा है..!!
कुछ ख्याल मुझे सोने नहीं देते है,
जिनमे से एक तुम भी हो..!!
प्यार करो तो ऐतबार भी करों वरना,
शक तो सब कुछ बर्बाद कर देता है..!!
Husband Wife Sad Quotes in Hindi

बिना विश्वास, पवित्रता, और त्याग के,
पति-पत्नी का रिश्ता आगे कभी नहीं बढ़ सकता..!!
कभी आप नाराज हुए तो हम झुक जायेंगे,
कभी हम नाराज हो तो आप गले लगा लेना..!!
मेरी जान हो तुम,
मेरा सारा जहान हो तुम..!!
मुहब्बत को समझ सकते है, मगर उसे कह नहीं सकते हैं,
होठों से ये बयाँ नहीं होता कि आपके बिना हम रह नहीं सकते हैं..!!
जिन्दगी भर तुम्हारे पास रहूँगा तुम्हारा साथ दूँगा,
तुम्हारे मुस्कान के लिए सब कुछ कुर्बान कर दूंगा..!!
तुमसे मिला तो ऐसा लगा जैसे जिन्दगी से मिल गया,
सदियों से जो खोया था मेरे रूह का हिस्सा वो हिस्सा मिल गया..!!
ना जाने तू हमे कब कैसे और कहाँ मिल गया,
अब तू मिल गया तो मानो हमे सारा जहान मिल गया..!!
तेरा हाथ पकड़कर घूमने का मन करता है,
फिर चाहे वो हकीकत में हो या ख्वाबों में..!!
दुनिया में मेरे चाहने वाले बहुत है पर,
मेरे लिए तो बस तेरा प्यार ही बहुत है..!!
आप सामने हो और हम हद में रहे,
मोहब्बत में कोई इतना भी शरीफ नहीं होता..!!
Pati Patni Quotes in Hindi

जो मुश्किल में भी साथ ना छोड़े,
ऐसा होता है पति पत्नी का रिश्ता..!!
कभी आप नाराज हुए तो हम झुक जायेंगे,
कभी हम नाराज हो तो आप गले लगा लेना..!!
रिश्ता बनाया है तो निभाएंगे भी रोज,
तुमसे लड़ेंगे भी और तुम्हे मनाएंगे भी..!!
पति और पत्नी के संबंध में प्यार, खुशी और मिठास तब बढ़ जाती हैं,
जब एक दुजे के लिये समझदारी और अहमियत बढ़ जाती हैं..!!
ये वादा है हमारा कभी,
ना छोड़ेंगे साथ तुम्हारा..!!
जब से तुम मेरे जिन्दगी में आयें हो,
मुहब्बत बनकर मेरे रूह में समायें हो..!!
लम्बी बातों से मुझे कोई मतलब नहीं,
मुझे तो आपका अच्छा जी कहना भी कमाल लगता है..!!
शादी का मतलब एक दूसरे के साथ रहना ही नहीं होता,
बल्कि हर फीलिंग समझनी पड़ती हैं रिश्ता निभाने के लिए..!!
मैं जहाँ भी देखूँ तू ही तू नजर आयें,
काश मुझे तुमसे ऐसी मोहब्बत हो जायें..!!
मैं जहाँ भी देखूँ तू ही तू नजर आयें,
काश मुझे तुमसे ऐसी मोहब्बत हो जायें..!!
Husband Wife Status in Hindi

मेरी नींद, मेरा ख्वाब हो आप,
जीने की वजह होटों की मुस्कान हो आप..!!
तुम बहुत प्यारे हो इसलिए,
तो जान तुम हमारे हो..!!
रिश्ता हमारा पति पत्नी का है,
पर मेरे तुम तो सब कुछ हो..!!
जब तक इश्क की बातें करते हैं,
तब तक इश्क को समझ नहीं पातें है,
जब इश्क हो जाता है जब इश्क समझ जाते हैं,
फिर उसका जिक्र ही नहीं कर पाते हैं..!!
नफरत तब-तब शर्मिंदा होता हैं,
दिलों में जब-जब प्यार जिन्दा होता हैं..!!
तुम्हारें दिल में मैं इतनी मुहब्बत भर दूंगा,
नफरत के लिए वजह ढूंढते-ढूंढते थक जाओगी..!!
पैसे से अमीर तो लोग बेईमानी करके भी बन जाते हैं,
पर दिल का अमीर बनने के लिए सब कुछ लुटाना पड़ता हैं..!!
जो मोहब्बत के खजाने को लुटा न सका,
वो अपने दिल के दर्द को कभी मिटा न सका..!!
जब से तुम मेरे जिन्दगी में आयें हो,
मुहब्बत बनकर मेरे रूह में समायें हो..!!
तुझे ऐसी निशानी दूँ जो तेरे पास रहे,
मेरी मोहब्बत का हमेशा एहसास रहे..!!
Love Quotes for Wife in Hindi

कितना सुकून मिलता है जब कोई,
आपसे कहता है मैं हमेशा तुम्हारा हूँ..!!
तुझ पर सब कुछ लुटा कर,
मैं बड़ी अमीर हो जाती हूँ..!!
सोने से पहले उठने के बाद आता है तेरा ही ख्याल,
ख़्वाबों में भी हम अक्सर मिलते हैं..!!
वो ख्वाब ही क्या जिसमें तुम न हो, वो बात ही क्या जिसमें तुम न हो,
वो रात ही क्या जिसमें तुम न हो, वो जिंदगी ही क्या जिसमें तुम न हो..!!
इंसान दो जगह हमेशा हार जाता है,
एक अपने प्यार से दूसरे अपने परिवार से..!!
मेरी जिन्दगी में रौनक तेरे आने से है,
कभी तुझे सताने में तो कभी तुझे मनाने में..!!
जिसके साथ रोज बात करने की आदत हो,
उसके साथ बात किये बिना नींद नहीं आती..!!
चाहे पूछ लो सुबह से या शाम से,
ये धडकनें चलती हैं बस तेरे नाम से..!!
कभी मैंने ख़्वाब में भी नहीं सोचा था,
कि तेरा मेरा साथ रहने का ख़्वाब भी सच हो जाएगा..!!
जरा सा हक़ जाताना तुम भी सिख लो,
अगर इश्क़ है तो बताना सिख लो..!!
तुमसे मुहब्बत इतनी है कि कभी मेरा ख्याल नहीं बदलेगा,
ये मौसम साल बदलेंगे मगर मेरे दिल का हाल नहीं बदलेगा..!!
Love Quotes for Husband in Hindi

तमन्ना है नहीं अब किसी और की हमको,
तुम ही काफी हो ज़िन्दगी भर के लिए..!!
मेरे प्यार की हद न पूछो तुम हम जीना छोड़ सकते है,
पर तुम्हे प्यार करना नहीं..!!
ये दिल बड़ी बेबस चीज़ है,
देखता सबको है पर ढूंढ़ता सिर्फ तुमको है..!!
हर दिन तेरा दीदार हो,
फिर चाहे दुःख हज़ार हो..!!
जिंदगी में कोई भी ख्वाइश न बाकी हो,
बस सुबह-सुबह बिस्तर पर कॉफी देने वाली साथी हो..!!
तेरा एक फ़ोन आने से जो ख़ुशी मुझे मिलती है,
वह मुझे दुनिया की सबसे बड़ी ख़ुशी लगती है..!!
तुमसे गले मिल कर जाना बस एक बात बतानी है,
तेरे सीने में जो दिल धड़कता है वो मेरी निशानी है..!!
साथ निभाने वाले,
हालात नहीं देखा करते..!!
मेरी ज़िंदगी की कहानी तेरी हकीकत बन गई है,
साथ मिला जब से तेरा मेरी किस्मत बदल गई है..!!
अगर तूने मुझे हजारों में चुना है तो सुन,
हम भी तुम्हें लाखों की भीड़ में खोने नहीं देंगे..!!
तुमसे लड़ते-झगड़ते है और नाराजगी भी रखते हैं,
पर तुम्हारे बिना जीने का ख्याल नहीं रखते हैं..!!
Final Words
आपको ये ब्लॉग Husband Wife Quotes Hindi कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको Husband Wife Quotes in Hindi पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद