Hug Day Status 2022: पढ़िए और हग डे विश कीजिये अपने पार्टनर को Happy Hug Day Status Shayari Quotes Wishes in Hindi 2022 के साथ
Table of Contents
Hug Day Status Shayari Quotes Message SMS in Hindi

बाहों के दरमियाँ अब दूरी न रहे,
सीने से लगा लो कोई चाहत अधूरी न रहे..!!
Happy Hug Day
अपनी बाँहों में मुझे बिखर जाने दो,
साँसों से अपनी मुझे महक जाने दो,
दिल बेचैन है कबसे इस प्यार के लिए,
आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो..!!
बातो बातो मैं दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो,
अदाओ से अपनी इस दिल को धरकाते हो,
लेकर बाहों मै सारा जहाँ भुलाते हो..!!
रिवाज कर दिया पूरा हमने भी,
आज गले लगकर आपकी तस्वीर से,
अब ना कहना, कि हम दूर बहुत है..!!
आज के दिन तू मुझमें ऐसे समा और,
मैं भी तुझमे ऐसे खो जाऊँ कि,
सारी दुरियाँ मिट जाए और वक्त थम जाए..!!
तेरी धडकनो को मेरी धडकनो मे बसाना है,
बस इक बार तुझे सिने से लगाना है,
अधुरी इस एक खवाहिश को आज मुकम्मल बनाना है..!!
कोई कहे इससे जादू की झप्पी,
कोई कहे इसे प्यार,
मौका है खूबसूरत,
आ गले लग जा मेरे यार..!!
Wishing you Hug day
तेरा हाथ चाहती हूँ तेरा साथ चाहती हुँ,
बाहों में तेरी रहना में दिन रात चाहती हुँ,
बस यही वादा में तुमसे चाहती हूँ..!!
तेरी मोहब्बत कि तलब थी तो हाँथ फैला दिये हमने,
वरना हम तो अपनी जिन्दगी के लिए भी दुआ नही मागते..!!
पानी की बूंदे फूलों को भिगा रही हैं,
ठंडी लहरे एक ताज़गी जगा रही हैं,
हो जायें आप भी इनमें शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है..!!
Hug Day Status in Hindi

तुम्हारी बाँहों में आकर हमें जन्नत मिल गयी सारी,
खुदा से बोल दूँ की अपनी जन्नत अपने पास ही रखे..!!
मन ही मन करती हु बातें,
दिल्की हर एक बात कह जाती हूँ,
एक बार ले लो बाहों मै अब तो सजना,
यहीं हर बात कहते कहते रुक जाती हूँ ..!!
हैप्पी हग डे
एक बार तो मुझे सीने से लगा ले,
अपने दिल के भी सारे अरमान सजा ले,
कबसे है तड़प तुझे अपना बनाने की,
आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले..!!
सिर्फ एक बार गले लग कर मेरे दिल की धड़कन सुन ,
फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे..!!
हैपी हग डे
कोई कहे इससे जादू की झप्पी,
कोई कहे इसे प्यार,
मौका खूबसूरत है,
आ गले लग जा मेरे यार..!!
हम को हमी से चुरा लो दिल में,
कहीं तुम छुपा लो हम अकेले न हो जा,
ये दूर तुमसे न हो जाये पास आओ गले से लगा लो..!!
मन ही मन करती हूँ बातें,
दिल की हर एक बात कह जाती हूँ,
एक बार तो ले लो बाँहों में सजना,
यही हर बार कहते कहते रुक जाती..!!
पागल कर दिया उसने, एक बार देखकर,
मै कुछ भी ना कर सका लगातार देखकर..!!
Happy Hug Day
बातों – बातों में दिल ले जाते हो ,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो ,
अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते हो ,
लेकर बाँहों में सारा जहाँ भुलाते हो ..!!
तुमसे गले मिलना,
दुनिया की सबसे अच्छी बात है..!!
Hug Day Shayari in Hindi

बाँहों के दरमियाँ दो प्यार मिल रहे हैं,
जाने क्या बोले मन डोले सुनके बदन धड़कन बनी ज़ुबाँ,
आके तेरी बाँहों में हर शाम लगे सिंधूरी,
मेरे मन को महकाए तेरे मन की कस्तूरी ..!!
देखा है जबसे तुमको मेरा दिल नहीं है बस में,
जी चाहे आज तोड़ दूँ दुनिया की सारी रस्मे,
तेरा साथ चाहता हूँ तेरा हाथ चाहता हूँ,
बाँहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूँ..!!
गले लगना सार्वभौमिक दवाएं हैं,
जो किसी भी बीमारी को ठीक कर सकती हैं..!!
देख के तेरा हसीं चेहरा,
ख़ुशी से फूल जाती हूँ,
आके बाहों में तुम्हारी,
सारा दर्द भूल जाती हूँ..!!
हैप्पी हग डे जान
इतना ना तड़पाओ मेरे दिल को, इतना ना सताओ मेरे बाहों को,
इतना ना छुपाओ अपने प्यार को, आग तो दोनों तरफ ही लगी हैं,
आओ ले लो मुझे अपनी बाहों में..!!
हग वह उपहार है जिसमें कोई पैसा खर्च नहीं होता है,
और निश्चित रूप से प्यार बढ़ने में मदद करता है..!!
हैप्पी हग डे
गले लगना एक साधारण इशारा हो सकता है,
लेकिन जब आप मुझे गले लगा रहे हों तो यह आश्चर्यजनक लगता है..!!
हैप्पी हग डे
सिर्फ एक बार गले लग कर,
मेरे दिल की धड़कन सुन,
फिर लौटने का इरादा हम,
तुम पर छोड़ देंगे..!!
हैपी हग डे
बाहों के दरमियाँ अब दूरी न रहे,
सीने से लगा लो कोई चाहत अधूरी न रहे..!!
कोई कहे इससे जादू की झप्पी,
कोई कहे इसे प्यार,
मौका खूबसूरत है,
आ गले लग जा मेरे यार..!!
Happy Hug Day 2022
Hug Day Quotes in Hindi

अपनी बाँहों में मुझे बिखर जाने दो,
साँसों से अपनी मुझे महक जाने दो,
दिल बेचैन है कबसे इस प्यार के लिए,
आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो..!!
Happy Hug Day My Love
हम को हमी से चुरा लो,
दिल में कहीं तुम छुपा लो,
हम अकेले न हो जाये दूर तुमसे न हो जाये,
पास आओ गले से लगा लो..!!
Happy Hug Day My Love
एक ही तमन्ना एक ही आरजू,
बाँहों की पनाह में तेरे सारी जिन्दगी गुजर जाए ..!!
देख के तेरा हसीं चेहरा,
ख़ुशी से फूल जाती हूँ,
आके बाहों में तुम्हारी,
सारा दर्द भूल जाती हूँ..!!
लग जा गले के फिर ये हसीन रात हो न हो,
शायद फिर इस जनम में मुलाकात हो न हो..!!
Hug Day Wishes in Hindi
तुम गले मिले तो ऐसे लगा जैसे,
पिछले जनम की बिछड़ी रूह मिली हो ..!!
Happy Hug Day
मुझको फिर वही सुहाना नजारा मिल गया,
नजरों को जो दीदार तुम्हारा मिल गया,
और किसी चीज की तमन्ना क्यों करू,
जब मुझे तेरी बाहों में सहारा मिल गया..!!
Happy Hug Day Jaan
मेरा रूठना, तेरा बिन कुछ कहे, प्यार भरी झपपी दे जाना,
अधूरी सी कहानी को पूरी कर जाता है..!!
एक बार तो मुझे सीने से लगा ले ,
अपने दिल के भी अरमान सजा ले,
कबसे है तड़प तुझे अपना बनाने की,
आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले..!!
अपने हिस्से की दुनिया खुद में समेटना,
या उसका मेरे गले लगना,
शायद एक ही तो बात है..!!
Hug Day Message in Hindi

मुझे भी जरुरुत है तेरी बाहो की,
दुनिया के वजूद और दुनिया के रास्ते बहुत कमजोर है..!!
बड़ा सुकूं मिलता था उनकी बाहों में मुझको,
शायद जिस्म की रूह से मुलाक़ात हो जाती थी..!!
उड़ते पंछी को ठिकाना मिल गया,
मोजो को किनारा मिल गया,
घिरे जब तूफानो मै हम,
तेरी बाहो का सहारा मिल गया..!!
मुझे इस क़दर बाहों में भर लो,
ज़िन्दगी भर के लिए मुझे क़ैद कर लो..!!
फूलो की तरह महक जाना,
यारो के अपने गले लग जाना,
ऐसे दिन रोज़ नहीं आते,
कोई हो बुरी बात तो उसे भूल जाना..!!
Happy Hug Day
Hug Day SMS in Hindi
वो जादू की झप्पी मेरी माँ की,
मेरे हर दर्द की दवा उसका दुलार,
आँचल में उसके अनगिनत खुशियाँ,
और मेरे लिए दुआएं हज़ार ..!!
Happy Hug Day Maa
उसने काहा दील मे मुजे रख लो,
मेने काहा दील ही तुम रख लो..!!
हैप्पी हग डे
देखा है जबसे तुझको मेरा दिल नहीं है बस में,
जी चाहे आज तोड़ दूँ दुनिया की सारी रस्में,
तेरा साथ चाहता हूँ तेरा हाथ चाहता हूँ,
बाँहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूँ..!!
मैं तेरे ज़िक्र की वादी में सैर करता रहूँ,
हमेशा लब पे तेरे नाम की मिठास रहे..!!
नशा था तेरे प्यार का जिसमे हम खो गये,
तुम्हे भी नहीं पता चला कि कब हम तेरे हो गये..!!
Happy Hug day 2022
Final Words on Hug Day Status Shayari Quotes Wishes in Hindi
आपको ये ब्लॉग Happy Hug Day Status 2022 और Best Hug Day Status Shayari Wishes Quotes Message SMS in Hindi 2022 कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको Hug Day Status पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद