क्या आप Heart Touching Status ढूंढ रहे है? पढिए Best Heart Touching Status in Hindi और शेयर करें अपनी फीलिंगस Whatsapp, Facebook और Instagram पर
Contents
Heart Touching Status

वो खुश है इतनी कि अब मन नही करता कि उससे पूछू,
हमारी याद आती है या नही..!!
दुनिया में बुराई इसलिए नहीं फैल रही कि बुरे लोग अधिक हैं,
बल्कि इसलिए फैल रही हैं कि अच्छे लोग चुप हैं..!!
खुबसूरत लोग हमेशा अच्छे नहीं होते,
अच्छे लोग हमेशा खूबसूरत नहीं होते..!!
रिश्ते और रास्ते एक ही सिक्के के दो पहलु हैं,
कभी रिश्ते निभाते निभाते रास्ते खो जाते हैं,
और कभी रास्तो पर चलते चलते रिश्ते बन जाते हैं..!!
न समझ पाया मैं तो इस बेरहम दुनिया की बातें,
मुझे तो मतलब से भरे रिश्तों ने बेज़ार बना दिया..!!
टूटे हुए दिल भी धड़कते है उम्र भर,
चाहे किसी की याद में या फिर किसी फ़रियाद में..!!
लिखना तो ये था कि खुश हूँ तेरे बगैर भी,
पर कलम से पहले आँसू कागज़ पर गिर गया..!!
ना चाहा था कभी कुछ तुम्हें चाहने से पहले,
तुम मिल जो गए खवाइशें पूरी हो गई..!!
इस दुनिया के लोग भी कितने अजीब है ना,
सारे खिलौने छोड़ कर जज़बातों से खेलते हैं..!!
अजीब दस्तूर है मोहब्बत का,
रूठ कोई जाता है टूट कोई जाता है..!!

क्या मिला तुझे मेरा ना होकर,
तू भी नहीं रह पायेगा किसी और का होकर..!!
फुर्सत मिले तो बैठ कर सोचना,
तुम भी मेरे हो या सिर्फ हम ही तुम्हारे है..!!
जख्म है की दिखते नहीं,
मगर ये मत समझिये की दुखते नहीं..!!
ना जाने कितनी अनकही बातें साथ ले जायेंगे,
लोग झूठ बोलते है कि खाली हाथ आये थे खाली हाथ जायेंगे..!!
हर सजा कबूल की सर झुका के हमने,
कसूर बस ये था की बेक़सूर थे हम..!!
वो मेरे पास से गुज़रे तो मालूम हुआ,
जिंदगी यूं भी दबे पाओ गुज़र जाती है..!!
बात वफाओ की होती तो कभी ना हारते,
बात नसीब की थी तो कुछ कर भी ना सके..!!
पसंद ना आये साथ मेरा तो बता देना,
महसूस भी ना कर सकोगे इतनी दूर चले जायेंगे..!!
हंस कर सह लेता हूँ इस दर्द को,
क्योंकि देने वाले भी तो अपने ही है..!!
इंतजार तो बस उस दिन का है,
जिस दिन तुम्हारे नाम के पिछे हमारा नाम लगेगा..!!
Heart Touching Status in Hindi

तुम मौत भी बन जाओ तो तुम्हारी क़सम,
हम फिर भी तुमसे मिलने की दुआ करेंगे..!!
साथ मेरे बैठा था पर किसी और के करीब था,
वो अपना सा लगने वाला किसी और का नसीब था..!!
कुछ नया लिखना था मुझे पर,
जख्म सब पुराने नजर आते हैं..!!
वो दूंढ़ रहे थे मुझे भूल जाने के तरीके,
मैंने खफा होकर उनकी मुश्किल आसान कर दी..!!
मैं कहाँ से लाऊ बता मिलता कहा है वो नसीब,
जो उम्र भर के लिए तुझे मेरा कर दे..!!
कोई उम्मीद नही थी हमें उनसे मोहब्बत की,
एक जिद थी अगर दिल टूटे तो उन्ही के हांथो से टूटे..!!
गुमनामी का अँधेरा कुछ इस तरह छा गया है,
कि दास्ताँ बन के जीना भी हमें रास आ गया है..!!
हाथ क्या जुल्फ़ो मे भी रंगो को समेट कर रखती थी,
वो गिरगट से भी ज्यादा रंग बदलने वाली..!!
टुकड़े देख राह में किसी हसीना की तस्वीर के,
लगा मुझे कोई दीवाना आज समझदार हो गया..!!
कभी किसी को इतनी अहमियत मत दो कि,
जब वो छोड़ कर जाए तो तुम जी भी न सको..!!

जख्म बहुत है पर फिर भी मेरा होंसला तो देख,
तू हंस दिया तो मैं भी तेरे साथ हंस दिया..!!
सवाल जहर का नहीं था वो तो मैं पी गया,
तकलीफ लोगों को तब हुई जब मैं थोड़ा जी गया..!!
तेरे साथ जो बोया था हमने प्यार का एक पौधा,
वो तरस रहा आज पानी की एक-एक बूँद के लिए..!!
तमन्ना तेरे जिस्म की होती तो छीन लेते दुनिया से,
इश्क तेरी रूह से है इसलिए खुदा से मांगते हैं तुझे..!!
चलो मान लिया मुझे मोहब्बत करनी नहीं आती,
लेकिन ज़रा ये तो बताओ तुम्हे दिल तोडना किसने सिखाया..!!
जिनकी हम जितनी केयर करते हैं,
अक्सर वही लोग हमें नहीं समझते..!!
काश दिलो का भी कोई चुनावी मौसम आता,
ज़ज्बातों के गड्ढे पाँच साल में ही सही भर तो जाते..!!
जब में रूठ जाऊ तो तुम मुझे मना लेना,
कुछ मत कहना बस सीने से लगा लेना..!!
उसकी याद आई है साँसों ज़रा धीरे चलो,
धडकनों से भी इबादत में खलल पड़ता है..!!
करीब सिर्फ उसके रहो,
जो आपसे दूर ना रह सके..!!
Heart Touching Emotional Status

मोहब्बत में उस शख्स से हारे हैं,
जो कहता था कि हम सिर्फ तुम्हारे हैं..!!
जिंदगी में एक चीज कभी Delete नहीं होती,
और वो होती है किसी की याद..!!
इस दो पल की जिंदगी में,
हज़ार बार मर चुके हैं हम..!!
आप अच्छे हैं तो आपके साथ अच्छा ही होगा,
ये सब बस कहने की बात है..!!
जो आपके जज्बातों की कदर ना करे,
उसके पीछे पागल होना प्यार नहीं बेवाकूफी है..!!
उस इंसान से दूर हो जाओ,
जिसको आपके होते हुए भी किसी और की जरूरत हो..!!
जब बहुत कुछ होता है कहने को,
तब इंसान अक्सर ख़ामोश रहने लगता है..!!
जिंदगी का सच बस इतना सा है,
इंसान पल भर में याद बन जाता है..!!
बहुत हँसने वाले लोग अक्सर,
अपने लिए दुआ में मौत माँगते हैं..!!
रंगों में वो रंग कहाँ,
जैसे रंग लोग बदलते हैं..!!

बिछड़कर भी क्या लौटेगी वो,
जो साथ रहकर भी मेरी नहीं थी..!!
दर्द सहते-सहते इंसान सिर्फ हँसना ही नहीं,
रोना भी छोड़ देता है..!!
बहुत खूबसुरत है न ये वहम मेरा,
कि तुम जहाँ भी हो सिर्फ मेरे हो..!!
किसी को छोड़ने से पहले एक बार जरूर सोचना,
कि अब तक उसके साथ क्यों थे..!!
काश तुम मेरी मौत होती,
यकीन तो रहता की एक दिन आओगी जरूर..!!
गले लगाना है तो जीते जी लगा लो,
कफ़न में लिपटे को गले लगाया भी तो क्या लगाया..!!
कहीं ऐसा ना हो जब तक उन्हें एहसास हो,
वक़त मुझे उनसे बहुत दूर ले जा चुका हो..!!
हम ना रहे तो पछताओगे बहुत,
लौट कर आना आदत नहीं हमारी..!!
दूसरों की मानोगे तो मुझे बुरा ही पाओगे लेकिन,
खुद मिलोगे तो वादा रहा मुस्करा कर जाओगे..!!
आप हमसे प्यार करो या न करो,
हम हमेशा आपसे प्यार करते रहेंगे..!!
Heart Touching Sad Status

सोचता हूँ खुद से माफी मांग लूँ,
मैंने खुद का बहुत दिल दुखाया है..!!
जब दिल ठीक था तब सिर्फ एक लड़की से प्यार था,
अब टूट गया है तो जितने टुकड़े उतनी लड़कियाँ..!!
प्यार करना हर किसी के बस की बात नहीं,
जिगर चाहिए अपनी ही खुशियां बर्बाद करने के लिए..!!
मोहब्बत तो मैं भी बहुत करता हूँ,
बस कभी दिखावा नहीं किया..!!
करने हैं तेरे दिल पर एक बार दस्तख़त,
ताकि ख़ुदा से कह सकूँ तू मेरे नाम है..!!
यूं तो आदत नहीं मुझे मुड़ के देखने की,
तुम्हें देखा तो लगा एक बार और देख लूं..!!
बेहतरीन इंसान अपनी मीठी जुबान से ही जाना जाता है,
वरना अच्छी बातें तो दीवारों पर भी लिखी होती है..!!
इस कलयुग में रूपया चाहे कितना भी गिर जाए,
इतना कभी नहीं गिर पायेगा, जितना रूपये के लिए इंसान गिर चुका है..!!
रास्ते में अगर मंदिर देखो तो प्रार्थना नहीं करो तो चलेगा,
पर रास्ते में एम्बुलेंस मिले तब प्रार्थना जरूर करना शायद कोई जिन्दगी बच जाये..!!
जिसके पास उम्मीद हैं,
वह लाख बार हार के भी नही हार सकता..!!

सुना है कोई और भी चाहने लगा है तुमको,
हमसे बढ कर अगर चाहे तो उसी की हो जाना..!!
चाहत फिक्र इम्तेहान सादगी वफा,
मेरी इन्हीं आदतों ने मुझे मरवा दिया..!!
झट से बदल दूं इतनी न हैसियत न आदत है मेरी,
रिश्ते हों या लिबास मैं बरसों चलाता हूँ..!!
तुम्हारे दिल में कैद है हमारी धड़कने,
धड़कते रहो वरना मर जायेंगे हम..!!
इससे बड़ी जीत मेरी क्या होगी,
कि ये दिल सिर्फ तुम पे हारा है..!!
तेरी हालत से लगता है तेरा अपना था कोई,
वर्ना इतनी सादगी से बर्बाद कोई गैर नहीं करता..!!
रखा करो नजदीकियां ज़िन्दगी का कुछ भरोसा नहीं,
फिर मत कहना चले भी गए और बताया भी नहीं..!!
गलती सुधारने का मौका तो उसी दिन से मिलना बंद हो गया था,
जिस दिन हाथ में पेंसिल की जगह पेन थमा दिया था..!!
असल मोहब्बत तो वो पहली मोहब्बत थी,
इसके बाद हर शक्स में सिर्फ उसी को ढूढना हैं..!!
गलती तेरी नहीं है की तूने मुझे धोखा दिया,
गलती मेरी थी जो मैंने तुझे मौका दिया..!!
Best Heart Touching Status Hindi

जिनके दिल अच्छे होते है,
उनकी किस्मत खराब होती है..!!
कौन कहता है कि दिल सिर्फ सीने में होता है,
तुमको लिखूँ तो मेरी उँगलियाँ भी धड़कती हैं..!!
रोज रोज नहीं मिल पाते तो कभी कभी मिला करो,
मिल कर याद रहे हमेशा कुछ इस तरह मिला करो..!!
उसने जी भर के मुझे चाहा,
फिर हुआ यूं की उसका जी भर गया..!!
मुझे मुर्दा समझ कर रो लेना,
अगर मैं अब जिन्दा हूँ भी तो तुम्हारे लिए नहीं..!!
मुझे मंजूर है अब हर सितम,
पर मुझे मंजूर अब तुम नहीं.!!
रुला कर उसने मुझे कहा की अब मुस्कुराओ,
मैं हंस पड़ी क्योकि सवाल हंसी का नहीं था उसकी ख़ुशी का था..!!
कुछ लोग सिखाते है मुझे महोब्बत के कायदे कानून,
नहीं जानते वो हम इस गुनाह में हम सज़ा-ए-मौत के मुजरिम है..!!
जब किया प्यार तो जाना प्यार क्या होता है,
कभी खुसी कभी गम और जुदाई सजा सी होती है..!!
कितना आदि हो गया था वो सख्स तुम्हारा,
तुम्हारे बगैर जियेगा कैसे ये सोचकर मर गया..!!
मेरा हाथ थाम लो बस इतना ही काफी है,
फिर ख़ुशी मिले या गम ये मेरा नसीब है..!!

कोई तो पूरी कर रहा है कमी मेरी,
तभी तो तुम्हें मेरी याद नहीं आती..!!
वक़्त लेता है करवटें पता नहीं कैसी कैसी,
उम्र तो इतनी नहीं थी जितने सबक सीख लिए..!!
बहुत तकलीफ देते है वो जख्म,
जो बिना कसूर के मिलें हो..!!
गुज़र गया आज का दिन भी यूं ही बेवजह,
ना मुझे फुर्सत मिली न तुझे ख्याल आया..!!
जिंदगी में प्यार का मतलब वही समझ सकता हैं,
जिसका प्यार अधूरा रह गया हो..!!
अगर दूरियों से तुम्हारी मुस्कराहट लौट आये,
तो तुम्हें हक़ है हमसे दूर जाने का..!!
बहुत अच्छा लगता है जब भी तू हँसती है,
क्योंकि तेरे एक स्माइल में मेरी जान बसती है..!!
चाहता हूँ तुझे दिल में छिपाना,
क्युकी बहुत बुरा हैं ये जमाना..!!
मुझे भी सीखा दो ना भूल जाने के तरीके,
मैं थक गया हूँ तुम्हें याद करते करते..!!
मोहब्बत का शौक मुझे कहाँ था,
बस तुम पास आते गए और मोहब्बत होती गई..!!
Final Words
आपको ये ब्लॉग Heart Touching Status in Hindi कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको Heart Touching Status पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद