पढ़िए Heart Touching Shayari दिल को छु जाने वाली शायरी और शेयर करिए Best Heart Touching Shayari in Hindi अपने Love, Girlfriend, Boyfriend, Best Friend, Wife and Husband के साथ
Contents
- 1 Heart Touching Shayari
- 1.1 Heart Touching Shayari in Hindi
- 1.2 Emotional Heart Touching Shayari
- 1.3 Best Heart Touching Shayari 2022
- 1.4 Heart Touching Shayari for Best Friend
- 1.5 Heart Touching Shayari for Girlfriend
- 1.6 Heart Touching Shayari for Wife
- 1.7 Heart Touching Shayari 2 Line
- 1.8 4 Line Heart Touching Shayari in Hindi
- 1.9 Heart Touching Shayari of a Love
- 1.10 Dil Chu Jane Wali Shayari
- 2 Final Words
Heart Touching Shayari

चले जाएगे चुप-चाप एक दिन तेरी दुनिया से,
प्यार की कदर करना किसे कहते है ये तुझे वक़्त सीखा देगा..!!
क्यों नाम दूं उसे बेवफा का वह तो वक्त था,
जिसे मेरी हंसी देखी नहीं गई..!!
ना आवाज हुई ना तामाशा हुआ,
बड़ी खामोशी से टूट गया एक भरोसा तो तुझ पर था..!!
तेरे बाद किसी को प्यार से ना देखा,
हमने हमें इश्क का शौक है आवारगी का नही..!!
मेरी आंखों को देख कर एक शख्श बोला कि,
तेरी खामोशी बताती है तुझे कभी हँसने का शौक था..!!
हर जुर्म पे उठती हैं उंगलियां मेरी तरफ,
क्या मेरे सिवा शहर में मासूम हैं सारे..!!
क्यों हम भरोसा करें गैरों पर,
जबकि हमें चलना है अपने ही पैरों पर..!!
हम यही सोच कर उसकी हर बात को उसकी सच मानते रहे,
की इतने खूबसूरत होठ झूठ कैसे बोलेंगे..!!
यकीन मानो ये मोहब्बत इतनी भी आसान नही,
हज़ारो दिल टूट जाते हैं एक दिल की हिफाज़त में..!!
बस यही सोच कर तुझसे मोहब्बत करते हैं,
कि मेरा तो कोई नही पर तेरा तो कोई हो..!!
- Heart Touching Status
- Heart Touching Quotes in Hindi
- Mood Off Shayari
- Dil Todne Wali Shayari
- Tanhai Shayari
- Judai Shayari
- Dil Tuta Shayari
- Dard Bhari Shayari
Heart Touching Shayari in Hindi

हिसाब किताब न पूंछ ए ज़िन्दगी,
जब तूने भी सितम न गिने तो हमने भी ज़ख्म न गिने..!!
आज उंगलियां उठाते हैं,
वो जिन्हें कभी हाथ उठा उठाकर मांगा था..!!
मैंने कुछ दिन खामोश रह कर देखा,
मेरा नाम तक भूल गए हैं मेरे साथ चलने वाले..!!
हमारे अपने हमे कभी नही रुलाते बल्कि रुलाते तो वो हैं,
जिन्हें हम अपना समझने की गलती कर लेते हैं..!!
लड़की से ज़्यादा मज़बूर तो एक लड़का होता है,
जो दिल टूटने के बाद भी रो नही सकता..!!
बूंदों का सवाब समझ सकता है,
वही जो वाकिफ़ हो भीग जाने के हुनर से..!!
कोई रूठे अगर तो उसे फ़ौरन मना लो,
क्युकी जिद की जंग में अक्सर जुदाई जीत जाती हैं..!!
तकिये के नीचे दबाकर रखे है,
तुम्हारे ख्याल बेपनाह इश्क और बहुत सारे साल..!!
टूटी चीजों का मैं भरोसा नहीं करता मगर,
दिल तो अब भी कहता है कि तुम मेरे हो..!!
ये मोहब्बत का गणित है साहिब,
यह दो में से एक भी जाए, तो कुछ भी नहीं बचता..!!
Emotional Heart Touching Shayari

ना-उम्मीद सी हो रही है सब उम्मीदे,
दिल था किसी दिन तेरे सीने से लगकर जी भर के रोने का..!!
गुज़र गया वो वक़्त जब तेरी हसरत थी मुझको,
अब तू खुदा भी बन जाए तो तेरा सजदा न करू..!!
तेरी हालत से लगता है तेरा अपना था कोई,
वर्ना इतनी सादगी से बर्बाद कोई गैर नहीं करता..!!
यूँ ही शौक़ है हमारा तो शायरी करना,
किसी की दुखती रग छू लूँ तो यारों माफ़ करना..!!
कर देना माफ़ अगर दुखाया हो दिल तुम्हारा,
क्या पता कफ़न में लिपटा मिले कल ये यार तुम्हारा..!!
सफ़र तुम्हारे साथ बहुत छोटा था मगर,
यादगार हो गये तुम अब जिदंगी भर के लिए..!!
इन्सान के जिस्म का सबसे खुबसूरत हिस्सा दिल होता है,
अगर वही साफ़ नहीं हैं तो चमकता चेहरा किसी काम का नहीं..!!
ठुकराया था हमने भी बहुतो को तेरी खातिर,
तुझसे फासला भी शायद, उन की बद-दुआओ का असर हैं…!!
माना की तेरे शहर में ग़रीब हमसे कम हैं,
अगर तेरी वफ़ा बिकी तो सबसे पहले ख़रीददार हम है,
तुझे खबर ना होगी अपनी कीमत की,
तुझे पाकर सबसे अमीर हम है..!!
अजीब मामला है मेरी शायरी का,
जिसके लिए लिखता हू उसे खबर ही नही..!!
Best Heart Touching Shayari 2022

आपके ज़िक्र के बिना कैसे अपनी पूरी कहानी लिखूँ,
बताइये आपको वफ़ा लिखूँ या अपनी जिन्दगानी लिखू..!!
कोई अगर सवाल करे तो किया कहूँ उसे,
बिछड़ने वाले कोई तो सबक बताता जा..!!
किसी को देख कर धीमें से मुश्कुरा देना,
किसी के वास्ते ये पूरी कायनात होती है..!!
ये भी अच्छा है की सिर्फ सुनता है दिल,
अगर बोलता तो कयामत हो जाती..!!
हुश्न और इश्क में क्या गजब की यारी है,
एक परिंदा है तो दूसरा शिकारी है..!!
एक कोशिश भी नहीं की उसने मुझे रोकने की,
शायद उसे मेरे चले जाने का ही इंतज़ार था..!!
मोहब्बत ने इस मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है की,
आगे बढ़े तो सब खफा ओर पीछे हटे तो बेवफा..!!
किसी रोज फुरसत मिले तो आना हमारी महफिल मे,
हम शायरी नही दर्दे-इश्क सुनाते है..!!
न जाने ख़त्म हुई कब हमारी आज़ादी,
ताल्लुक़ात की पाबंदियाँ निभाते हुए..!!
एक सच्चा प्यार चाहें दो पल के लिए ही क्यों ना हो,
मगर जिन्दगी भर के लिए एहसास दे जाता है..!!
Heart Touching Shayari for Best Friend

किस क़दर मासूम सा चेहरा था उस का,
धीरे से होंटो को चुम कर पागल कर गया मुझे..!!
हमने तो एक ही शख्स पर चाहत ख़त्म कर दी,
अब मोहब्बत किसे कहते है मालूम नहीं..!!
अच्छी सूरत को सवरंने की जरूरत ही क्या है,
सादगी भी कयामत की अदा़ होती है..!!
मुझे भी समझा दे अपनी मज़बुरीयां इस कदर,
की भुल जाऊ मै भी तुझे उन मज़बुरीयो के खातिर..!!
सुबह याद आते हो शाम याद आते हो कुछ हद ही कर रखे हो,
अब तो आईना हम देखते हैं और नजर तुम आते हो..!!
क्या हो जायेगा तेरे रोने या न रोने से ऐ दिल,
जब उसे कोई फर्क ही नही पड़ता तेरे होने या न होने से..!!
न देख कर ये चेहरा अब दिल खोलते हैं,
कभी कभी कुछ शीशे भी झूठ बोलते हैं..!!
अगर सुकुन मिलता है तुझे हम से जुदा होकर,
तो दुआ है ख़ुदा से कि तुझे कभी हम ना मिलें..!!
हमें हमारे डूबने का डर हो भी तो क्यों होगा भला,
कश्ती तेरी दरिया तेरा लहरें तेरी और हम भी तेरे..!!
ख्याल रखना अपना कभी हमारा ख्याल आए तो,
उस वक्त हम नही होंगे वहां तुम्हे सहारा देने के लिए..!!
Heart Touching Shayari for Girlfriend

दिल ने तो उनकी हर बात को सीने से लगा लिया,
पर उन्हों ने जरा सी बात पर मुझे नजरों से गिरा दिया..!!
कोई नहीं मिला इस दुनिया में तेरे जैसा,
फिर तुम्हें ये यकीन क्यूँ नहीं होता कि मैं सिर्फ तेरा हूँ..!!
लोग कहते है कि बिना मेहनत कुछ पा नहीं सकते,
ना जाने ये गम पाने के लिये कौन सी मेहनत करली मैने..!!
एक दिन खुद को अपने पास बिठाया हमने,
पहले यार बनाया, फिर समझाया हमने,
ख़ुद भी आख़िरकार उन्हीं वादों से बहले,
जिनसे सारी दुनिया को बहलाया हमने..!!
दुआओ को भी अजीब इश्क है मुझसे,
वो कबूल तक नहीं होती मुझसे जुदा होने के डर से..!!
तेरी सुनहरी यादें धुप की तरह खिल उठी है,
मेरे दिल के शहर में परछाई सिर्फ़ तेरी ही तेरी है..!!
तेरे दिल तक पहुंचें मेरे लिखें हुए हर लफ्ज,
बस इसी मकसद से मेरे हाथ कलम पकड़ते है..!!
खुश तो वो रहते है जो जिस्मों से मोहब्बत करते है,
रूह से मोहब्बत करने वालों को अक्सर तड़पते ही देखा है..!!
दर्द लेकर उफ़ भी ना करे ये दस्तूर है,
चल ए ईश्क़ हमे तेरी ये शर्त भी मंजूर है..!!
बिखरे अरमान भीगी पलकें और ये तन्हाई,
कहूँ कैसे कि मिला मोहब्बत में कुछ भी नहीं..!!
Heart Touching Shayari for Wife

प्यार ने प्यार को दूर से देखा,
प्यार ही प्यार को करीब लाया,
और प्यार भी प्यार में समा गया मगर अफ़सोस,
प्यार ही प्यार को समझ ना पाया..!!
ए खुदा क्या चीज मोहब्बत तू ने बनाईं हैं,
किसी को ये मिल जाती है और कोई सहता उम्र भर की तन्हाई हैं…!!
बहुत थक सा गया हुँ खुद को साबित करते करते,
मेरे तरीके गलत हो सकते है मगर मेरी मोहब्बत नहीं..!!
गलती से भी कभी ये भूल मत करना,
बहुत जल्दी किसी को क़ुबूल मत करना..!!
खुद ही आबाद खुद ही बर्बाद क्या खूब है,
कारोबार-ए-मोहब्बत..!!
अब ना करूँगा अपने दर्द को बयान,
जब दर्द सहना मुझको ही है तो तमाशा क्यों करना..!!
हम तड़पते रह गए यहाँ,
रात भर तुम तो आराम की नींद सो जाओगे..!!
मेरी ख़ामोशी से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता,
और शिकायत में दो लफ्ज़ कह दूँ तो वो चुभ जाते है..!!
हम विश्वास भी उन लोगो पर करते है,
जिनका विश्वास दुनिया नहीं करती..!!
वो रों रों कर कहती रही मुझे नफ़रत है तुमसे,
मगर एक सवाल आज भी परेशान किये हुए है,
कि अगर नफ़रत ही थी तो वो इतना रोई क्यों..!!
Heart Touching Shayari 2 Line

आहिस्ता चल ए ज़िन्दगी कुछ क़र्ज़ चुकाने बाकी है,
कुछ के दर्द मिटाने बाकि है कुछ फ़र्ज़ निभाने बाकि है..!!
हकीक़त कुछ और ही होती है,
हर गुमसुम इंसान पागल नहीं होता..!!
जहा आपको लगे की आपकी जरुरत नहीं है,
वहां ख़ामोशी से खुद को अलग कर लेना चाहिए..!!
वो दूंढ़ रहे थे मुझे भूल जाने के तरीके,
मैंने खफा होकर उनकी मुश्किल आसान कर दी..!!
पता है मुझे तुम्हे आदत है दिल दुखाने की,
पर मेरी भी जिद्द है तुझे अपना बनाने की..!!
यूँ तो कोई शिकायत नहीं मेरे आज से,
मगर कभी कभी बिता हुआ कल बहुत याद आता है..!!
आज आईने के सामने खड़े होकर खुद से माफ़ी मांग ली मैंने,
सब से ज्यादा खुद का ही दिल दुखाया है दुसरो को खुश करने में..!!
तनहा की उम्र गुजरती है,
लोग तसल्लिया देते है साथ नहीं..!!
क्या खूब मजबूरियां थी मेरी भी,
अपनी ख़ुशी को छोड़ दिया उसे खुश देखने के लिए..!!
तकलीफे तो हज़ारो है इस ज़माने पे लेकिन,
कोई अपना जब नजरअंदाज करता है तो बस सहा नहीं होता..!!
4 Line Heart Touching Shayari in Hindi

कितनी अजीब बात है ना देखो तो हम तो ना मिल सके,
लेकिन तुम्हारी यादें और मेरे अश्क़ हमेशा मिलते रहते हैं..!!
आँख खुलते ही याद आ जाता हैं तेरा चेहरा,
दिन की ये पहली खुशी भी कमाल होती है..!!
उदास कर देती है हर रोज़ ये शाम,
ऐसा लगता है जैसे भूल रहा है कोई धीरे धीरे..!!
प्यार तो सब करते है,
कोई दिल से करता है तो कोई दिमाग से..!!
नादांनियां झलकती है अभी भी मेरी आदतो से,
मै खुद हैरान हूं कि मुझे इश्क हुआ कैसे..!!
वादे वफ़ा के और चाहत जिस्म की,
अगर ये मोहब्बत है तो फिर हवस किसे कहते है..!!
कोई तो बात हैं तेरे दिल मे जो इतनी गहरी हैं,
कि तेरी हँसी तेरी आँखों तक नहीं पहुँचती..!!
हम तो बने ही थे तबाह होने के लिए,
तेरा छोड़ जाना तो महज़ बहाना बन गया..!!
मरना भी मुश्किल है जिस शख्श के वगैर,
उस शख्स ने ख्वाबों में भी आना छोड़ दिया..!!
हम तो जल गये उसकी मोहब्बत में मोम की तरह,
अगर फिर भी वो हमें बेवफा कहे तो उसकी वफ़ा को सलाम..!!
Heart Touching Shayari of a Love

हज़ारो मैं मुझे सिर्फ़ एक वो शख्स चाहिये,
जो मेरी ग़ैर मौजूदगी मैं मेरी बुराई ना सुन सके..!!
ख़्वाब ही ख़्वाब कब तलक देखू,
अब दिल चाहता है तुझको भी इक झलक देखू..!!
इन्ही पत्थरों पे चल कर अगर आ सको तो आओ,
मेरे घर के रास्ते में कोई कहकशाँ नहीं है..!!
बहुत जुदा है औरों से मेरे दर्द की कैफियत,
ज़ख्म का कोई पता नहीं और तकलीफ की इन्तेहाँ नहीं..!!
परखा बहुत गया है,
मुझे लेकिन समझा नहीं गया..!!
जो कुछ भी था सब कुछ खो चुका हूं मैं,
करके सबका भला अब बुरा बन चुका हूं मैं..!!
पहले चुभा बहुत अब आदत सी है,
यह दर्द पहले था अब इबादत सी है..!!
धोखा देने के लिए शुक्रिया,
तुम ना मिलते तो दुनिया समझ में ना आती..!!
समेट लेता हूं खुद को बंद कमरे में,
जब भी दिल को याद तेरी आती हैं..!!
ये कैसी पहचान बनाई है तुमने अपनी,
नाम तेरा आने पर भी लोग याद मुझे करते है..!!
Dil Chu Jane Wali Shayari
जीने की तमन्ना तो बहुत है पर,
कोई आता ही नहीं ज़िन्दगी में ज़िन्दगी बन कर..!!
मै पा तो लूँ जहाँ भर की खुशियाँ,
लेकिन उनसे तेरी कमी कहा पूरी होती है..!!
चले जायेंगे इस दुनिया से एक दिन फिर तुम्हे एहसास होगा की,
मेरा होना क्या था और मेरा ना होना क्या है..!!
बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का,
अधूरी हो सकती है मगर खत्म नहीं..!!
कितने आसान लफ्जों में कह गई वो मुझसे,
सिर्फ दिल ही तोड़ा है कौन सी जान ले ली तेरी..!!
Final Words
आपको ये ब्लॉग Best Heart Touching Shayari in Hindi और Sad Heart Touching Shayari in Hindi और Emotional Heart Touching Shayari in Hindi कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको Heart Touching Shayari पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद