मुझे पता है आप Heart Touching Quotes in Hindi ढूंढ रहे है आप सही जगह पर आए है पढिए Very Heart Touching Quotes, Thoughts & Lines in Hindi शेयर करें सोशल मीडिया पर
Contents
- 1 Heart Touching Quotes in Hindi
- 1.1 Heart Touching Life Quotes in Hindi
- 1.2 Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi
- 1.3 Emotional Heart Touching Quotes in Hindi
- 1.4 Heart Touching Thoughts in Hindi
- 1.5 Heart Touching Lines in Hindi
- 1.6 Best Heart Touching Quotes in Hindi
- 1.7 Deep Heart Touching Quotes in Hindi
- 1.8 Latest Heart Touching Quotes Hindi
- 1.9 हार्ट टचिंग कोट्स इन हिंदी
- 2 Final Words
Heart Touching Quotes in Hindi

आप कितनी ही कोशिश कर ले,
ये दुनिया आपसे कभी खुश नहीं होगी..!!
मुश्किलें आप पर कितनी ही हावी होने लगे ,
मगर आपके मजबूत मन के सामने हलकी ही पड़ेंगी..!!
बेशक आप महफ़िल में रहो,
मगर मन से अकेले रहो..!!
बिना कुछ किये यहाँ कुछ नहीं मिलता ,
फिर ये तो आपके सपने है..!!
बिन बात के मेरे दर्द मेरे पास,
मुझे रुलाने आ जाते हैं तेरी याद लेकर..!!
खामोश हूं तो बस तेरी खुशी के लिए,
यह मत सोचना कि मेरे दिल को दर्द नहीं होता..!!
कौन भुला सकता है किसी को,
बस अकड़ ही रिश्ते खत्म कर देती है..!!
यह तो मन का वहम है जो जीते जी ना मिले,
वह मर कर क्या मिलेंगे..!!
थोड़ा बहुत इश्क तो उसको भी होगा,
सिर्फ दिल तोड़ने के लिए कोई इतना समय खराब नहीं करता..!!
पहले हंसता था आज रोने को दिल करता है,
जो होना भूले थे उन्हें दोबारा पाने को दिल करता है..!!
- Heart Touching Status
- Heart Touching Shayari
- Sad Quotes in Hindi
- Emotional Quotes in Hindi
- Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes
- Death Quotes in Hindi
Heart Touching Life Quotes in Hindi

हर सवाल का हल नहीं होता है,
माँ जैसा प्यार कोई और नहीं करता है..!!
जब कोई अपना चला जाता है तो इस तरह लगता है,
कि शब्दों में से अर्थ ही निकल गए हो..!!
कितनी भी शिद्दत से निभा लो आप रिश्ते,
बदलने वाले बदल ही जाते हैं..!!
मैंने तो आपसे जिंदगी के लिए रोशनी मांगी थी,
लेकिन आपने तो आग ही लगा दी..!!
तेरी नाराजगी भी जायज है मैं तो,
खुद से ही खुश नहीं हूं आजकल..!!
सुना था कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है,
पता नहीं मुझे खोकर उसने क्या पाया..!!
दूर होना भी मुश्किल है और पास आ नहीं सकती,
होना भी नहीं चाहते और उनको पा भी नहीं सकते..!!
कसूर किसी का भी हो पर,
आंसू बेकसूर के ही निकलते हैं..!!
ज़िंदगी रहे ना रहे लेकिन ज़िंदगी में,
माँ का रहना बहुत जरुरी है..!!
उस से एक मुलाकात हुई,
और मुकम्मल मैं हो गया..!!
Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi

कुछ बात लफ्ज़ो से बेहतर,
खामोशियाँ बयाँ कर दिया करती है..!!
आज जो मेरे पास मयस्सर है, कल मैं उसके जुस्तुजू में था,
और आज मैं जिसके जुस्तुजू में हूँ, शायद कल वो मयस्सर होगा..!!
शब्द छोटे हो या बड़े हो,
वज़नदार होने चाहिए..!!
ज़िंदगी की तलाश इच्छा से शुरू होती है,
और इच्छा के चलते ही ख़त्म होती है..!!
झगड़ा तो किया ही नहीं,
किस मुँह से माफ़ी मांगू..!!
इतना चोट पहुंचा है इस रिश्ते को तेरे एक झूठ बोलने से,
फ़िर भी इसमे दरार नहीं..!!
अब दूरियां ही सही रहेंगी तुझसे,
अब दिल और दर्द नहीं सह सकता..!!
कितना हसीन कल का दिन था तुम थी हम थे,
और एक अन्धेरी रात थी पर अफ़सोस ये है कि वो कल था..!!
पानी में पत्थर मत मारो उसे भी कोई पिता होगा,
जिंदगी में उदास कभी ना रहना यारों,
क्योंकि तुम्हें भी देख कर कोई जीता होगा..!!
इतना भी आसान नहीं होता अपनी ज़िन्दगी जी पाना,
बहुत लोगो को खटकने लगते है, जब हम खुद को जीने लगते है..!!
Emotional Heart Touching Quotes in Hindi

कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं,
जिनको जोड़ते जोड़ते इन्सान खुद टूट जाता है..!!
किसी के नजर में अच्छा हूँ, किसी की नजर में बुरा हूँ,
हकीकत तो ये है कि जो जैसा है, उसकी नजर में वैसा हूँ..!!
प्यार कभी किसी से इसलिए मत करो की आप उसे कंट्रोल कर सको,
इसलिए करो की आप उसे दुनिया की हर फ़्रीडम दे सको..!!
मुझे छोड़कर वो खुश है तो शिकायत कैसी,
अब मैं उन्हे खुश भी ना देखूं तो मोहब्बत कैसी..!!
पूरी उम्र सीख न सके जो किताबे पढ़कर,
करीब से कुछ चेहरे पड़े तो न जाने कितने सबक सीख लिए..!!
Heart Touching Quotes Hindi
मेरी आंखों को देख कर एक शख्श बोला कि,
तेरी खामोशी बताती है तुझे कभी हँसने का शौक था..!!
दुश्मनों ने जो दुश्मनी की है, दोस्तों ने भी क्या कमी की है,
दर्द की भी अपनी एक अदा है, वो भी सहने वालों पर ही फिदा है..!!
ऐ आईने तेरी भी हालत अजीब है,
मेरे दिल की तरह तुझे भी बदल देते है,
यह लोग तोड़ने के बाद..!!
जिन्हें मालूम है कि अकेलापन क्या होता है,
वो लोग हमेशा दूसरों के लिए हाज़िर रहते है..!!
मुस्कुराते रहोगे तो दुनिया आपके क़दमों में होगी,
वरना आंसुओं को तो तो आँखें भी पनाह नहीं देती..!!
Heart Touching Thoughts in Hindi

दुनिया के सारे शौर शराबों से दूर जब अकेला बैठा,
तब खुद से मिलने का कहीं मौका मिला..!!
माँ मेरी वाकई बहुत अनपढ़ है मैं मांग बस,
एक रोटी की करता हूँ वह मुझे हमेशा ही दो रोटी परोस देती है..!!
दोस्ती, प्यार और दान कभी धर्म देख कर नहीं किया जाता..!!
अक्सर जुबां पर हलकी-सी हसी लेकर,
घूमने वालो का दिल बहुत भारी होता है..!!
इश्क़ दिल से किया जाता है साहब,
जिस्म से तो बस मतलब पूरे होते हैं..!!
माँ बाप के त्यागों को कभी फ़र्ज़ मत समझ लेना,
वरना ज़िन्दगी में बहुत पछताओगे..!!
ज़माना भी सिर्फ़ उसे याद रखता है,
जो कामयाबी की बुनियाद रखता है..!!
दौलत और शौहरत से नहीं,
खुशियाँ अपनों से मिलती है..!!
कभी-कभी क्षमताओं का पता,
जीतने के बाद पता लगता है..!!
माना की पैसा बोलता है,
पर मैं बहरा हूँ..!!
Heart Touching Lines in Hindi

मोहब्बत उसकी जगह अगर खुद से की होती,
तो अकेलापन ज़रूर होता पर ये दर्द नहीं..!!
कुछ अजीब-सा हादसा हुआ है मेरे साथ,
जिन-जिन को मैंने अच्छे समय से मिलाया था,
आज उनके पास ही वक़्त नहीं मेरे लिए..!!
मामूली हूँ मैं पर हर कोई मेरे लिए ख़ास है,
धोखे खाये काफी पर आज भी मुझे विश्वास पर विश्वास है..!!
कुछ से माफ़ी मांग लेना और कुछ को माफ़ कर देना,
यही बड़े दिल की निशानी होती है..!!
धर्म को अलग रख दे सभी एक हैं,
और लालच हटा दोगे तो बन्दे सारे नेक हैं..!!
कुछ बात लफ्ज़ो से बेहतर खामोशियाँ बयाँ कर दिया करती है..!!
कौन कहता है वक़्त किसी का नहीं होता,
मैने मेरे ही वक़्त को मुझे बर्बाद करते देखा है..!!
भीख के शहरी किले मुझे नहीं भाते,
मैं तो जीता हूँ अपने गांव की कुटिया में नवाबों की तरह..!!
अभी ज़रा वक़्त है उसे मुझे आज़माने दो,
वह रो-रो के पुकारेगी बस मेरा वक़्त तो आने दो..!!
मौसम भी मेरी ज़िन्दगी का अजीब बदला,
सब बदल गए पर ना जाने क्यों मैं ना बदला..!!
Best Heart Touching Quotes in Hindi

वो भी बहुत अजीब थी,
वो ज़िन्दगी बदलकर खुद भी बदल गयी..!
हिम्मत इतनी थी की समुंदर भी पार कर सकते थे,
मजबूर इतने हूए की दो बूँद आँसूओ ने डूबो दिया हमें..!!
तारीख गवाह हैं जिन्हें अखबारों में बने रहने का शोक रहा हैं,
वक़्त बीतने के साथ वो रद्दी के भाव बिक गए..!!
थोड़ा डूबूँगा थोड़ा टूटँगा लेकिन फिर लौट आऊँगा,
ए ज़िंदगी तू देख मैं फिर जीत जाऊँगा..!!
दूर होकर भी कैसे दूर करें तुम्हें,
क्योकि महसूस जो करते है तुम्हें..!!
ये गंदगी तो महल वालो ने फैलाई है साहिब,
वरना गरीब तो सङको से थैलीयाँ तक उठा लेते है..!!
ऐ आईने तेरी भी हालत अजीब है,
मेरे दिल की तरह तुझे भी बदल देते है यह लोग तोड़ने के बाद..!!
किसी ने सच कहा था तन्हाई में जीना सीख लो,
मोहब्बत जितनी भी सच्ची हो साथ छोड़ ही जाती है..!!
बहुत मुश्किल होता है,
हँसकर दर्द बर्दाश्त करना..!!
तजुर्बे ने एक बात सिखाई है,
एक नया दर्द ही पुराने दर्द की दवाई है..!!
Deep Heart Touching Quotes in Hindi

मत मांग किसी से सहारे की भीख,
तेरी मुसीबतों का सहारा तू खुद है..!!
कोशिश हमेशा आखरी सांस तक करनी चाहिए,
या तो लक्ष्य हासिल होगा या अनुभव..!!
हमे नहीं पता था जी ज़िंदगी क्या होती है,
बस तुम मिले और ज़िंदगी बन गए..!!
रुकना नहीं है मुसीबतों को देखकर,
नदियाँ कभी चट्टानों को देख कर रास्ता बदला नहीं करती..!!
गिराया जिसे अपनों ने वो उठकर फिर क्या करता,
परायों से जो लड़ा नहीं वो अपनों से क्या लड़ता..!!
Best Heart Touching Quotes in Hindi
कभी-कभी क्षमताओं का पता जीतने के बाद पता लगता है..!!
हम तो बने ही थे तबाह होने के लिए,
तेरा छोड़ जाना तो महज़ बहाना बन गया..!!
दिल तो हम भी तोड़ सकते थे मगर क्या करें,
कमबख्त हमें किसी का दिल दुखाने की आदत नहीं..!!
मामूली हूँ मैं पर हर कोई मेरे लिए ख़ास है,
धोखे खाये काफी पर आज भी मुझे विशवास पर विशवास है..!!
अपनी नजदीकियों से दूर ना कर मुझे,
मेरे पास जीने की वजह सिर्फ तुम हो..!!
Latest Heart Touching Quotes Hindi

इस दुनिया के लोग भी कितने अजीब है ना,
सारे खिलौने छोड़ कर जज़बातों से खेलते हैं..!!
बैठा हूँ आज कुछ रिश्तों का हिसाब करने,
गर वफाओं में तुझे रख दिया तो बाकी रिश्ते नाराज़ हो जायेंगे..!!
सोचता हूँ अगर कुछ ख्वाहिशे अधूरी न होती तो,
जीने में मज़ा क्या आता..!!
जब पैसा पास था सारे सांप रेंग कर मेरे तलवे चाटा करते थे,
अब पैसा जाते ही मानो मेरे हाथ में लाठी आ गई है..!!
गर्म कपड़ों के सारे बैग खुल गए,
प्यार से बुना कोई स्वेटर नहीं निकला..!!
कैसी है ये आज की दुनिया, जहां किसी को न तो कायदे पसंद हैं,
न तो वादे पसंद हैं, बस सिर्फ और सिर्फ फायदे पसंद हैं..!!
इंसान घर बदलता है, रिश्ते बदलता है, दोस्त बदलता है,
फिर भी परेशान क्यों रहता है, क्योंकी वो खुद को नहीं बदलता..!!
कदर वो होती है जो किसी की मौजूदगी में हो,
जो किसी के जाने के बाद हो उसे पछतावा कहते है..!!
कभी-कभी पत्थर की ठोकर से भी नहीं आती खरोंच,
और कभी जरा सी बात से इंसान बिखर जाता है..!!
जरुरत के मुताबिक जिंदगी जिओ, ख्वाहिशों के मुताबिक नहीं,
क्योंकि जरुरत तो फकीरों की भी पूरी हो जाती है,
और ख्वाहिशें बादशाहों की भी अधूरी रह जाती है..!!
आपकी तारीफ में शायद कोई कुछ ना कहेगा,
मगर आपकी तरफ उठी उंगलियों का ढेर होगा..!!
हार्ट टचिंग कोट्स इन हिंदी

आप खुद की नज़रो में अच्छे रहे,
दूसरो के लिए तो खुदा भी बेकार है..!!
महज़ आपके हालात बुरे है,
भगवान तो अभी भी अच्छे है.!!
आप इतने तो कमज़ोर नहीं ,
कि ज़िंदगी को अपने कंधो पर उठा ना सको..!!
शोर बच्चो का ही रहने दो ,
बड़ो के होने पर तो शांति ही सही है..!!
अगर आपका मन इस पल में है,
तो आपका हर पल बेहतरीन है..!!
ढल जाती है हर चीज अपने वक़्त पर,
बस एक व्यव्हार और लगाव ही है जो कभी बूढ़ा नहीं होता..!!
खुशियों से नाराज है मेरी जिंदगी,
प्यार की मोहताज़ है मेरी ज़िन्दगी,
हँस लेता हूँ लोगों को दिखाने के लिए,
वरना दर्द की किताब है मेरी ज़िन्दगी..!!
मैं झुक के उसके सामने खड़ा क्या हुआ,
उसने मुझे पायदान बना दिया..!!
सभी के चेहरे पर काला सच छिपा है,
सभी यहाँ गुनहगार लगते हैं..!!
बुरा हुआ मुझ संग,
तेरा ना होना मुझे मजबूर कर गया..!!
आपने जो भी काम किया है,
उसका अंजाम देर से ही सही मगर मिलेगा ज़रूर..!!
जब आप अपनी खासियत जान जाओगे,
बस तभी तो आप खास बन जाओगे..!!
Final Words
आपको ये ब्लॉग Deep Heart Touching Quotes in Hindi कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको Heart Touching Quotes in Hindi पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद