पढ़िए Hanuman Status बजरंग बलि की तो दुनिया दीवानी है और पढ़िए उन्ही के Jai Hanuman Status in Hindi 2022 और शेयर करें Whatsapp और Facebook पर
Table of Contents
Hanuman Status

बजरंगबली एक बहुत ही महान नाम है,
जो उसका नाम जपते हैं उसकी बेड़ा पार है..!!
ये हनुमत बाबा आप से हाथ जोड़कर विनती करता हूं,
कि रखना मेरी लाज इस दौर को बांधे रखो, मेरे पालनहार यूं ही होता रहे..!!
महावीर ने जला दिया रावण की लंका जब सीता माता को लाए थे,
तभी पड़ी थी बहुत मुश्किल राम और लक्ष्मण को बचाया..!!
आज राम भक्त महावीर का और पवन पुत्र बजरंगबली ईश्वर का मिलकर सब लोग करो,
जय जयकार महावीर के जन्म दिवस पर बहुत-बहुत बधाई हो..!!
हनुमान जी का एक ही नारा एक ही नाम जय जय श्री राम..!!
Hanuman Status in Hindi
जय हनुमान ज्ञान गुन सागर जय कपीस लोक उजागर,
राम दूत अतुलित बल धामा अंजनि पुत्र पवनसुत नामा “जय श्री राम”..!!
ये जब हनुमान तुमको कहते हैं,
दुख भजन इस द के नर नारी सब शीश-झुकाते हैं,
नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं..!!
हनुमान के भक्तों को कहते हैं,
कि तेरे पास ऐसा क्या है जो तेरे नाम का इतना दहशत है..!!
मैंने कहा भाई मेरा दिल बहुत साफ है,
और माइंड गर्म है और बाकी महावीर का हाथ है..!!
अमेरिका में 6 G टेस्टिंग शुरू हो चुकी है
और जहां अपने हिंदुस्तान में जनता पैसों पर 21 लोगों को
जय श्री राम लिखकर भेजने में फ्री जिओ सिम के बैलेंस की उम्मीद जता रहे हैं..!!
- Krishna Quotes in Hindi
- Jai Shri Ram Status
- Kattar Hindu Status
- Mahakal Status
- God Status
- Suvichar
- Anmol Vachan
New Hanuman Status 2022

जिसको हनुमान का वरदान है महावीर जिस की शान है,
मारुति इसकी पहचान है संकट मोचन वह बजरंगबली है..!!
अरज मेरी सुनो भगवान निकाल दो मेरे दुखों का कष्ट तुम हो,
हनुमंत बाबा और सुख भजन करूं मैं तेरे दरबार में दिन रात..!!
श्री राम के चरणों में आपके,
और आपके पूरे परिवार को बजरंगबली के जन्म दिवस पर बहुत-बहुत बधाई हो..!!
आया है मां अंजनी के लाल का जन्मदिन,
और आप सबको महावीर के जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं..!!
हम सब मिलकर बोलते हैं जय श्री राम इस संसार को रचने वाला,
एक ही ईश्वर है वह संकट हरने वाला बजरंगबली..!!
Hanuman Jayanti Status
आओ मां अंजनी के लाल तुम्हें बुलाते हैं,
अब तो दे दो दर्शन श्री राम जो जोत जलाते हैं..!!
लाल रंगा है जिसके दिल में श्रीराम बसे उसके दिल में,
जो नाम ले श्री राम का तब महावीर जाते..!!
तुम कभी निराश मत होना महावीर का नाम सबको सुनाते रहना,
तेरे दिल में गर्म धूप की कोमलता है..!!
जिसके दिल में है राम जिसके मन में है
सियाराम चंद्र इस संसार में सबसे शक्तिशाली मेरे महावीर है..!!
जय महावीर इसका नाम हो,
तिरुपति बालाजी जिसका धाम हो,
मालिक उनके श्रीराम हो, वो लोग बड़े ही महान है..!!
Hanuman Status for Whatsapp

महावीर बजरंगबली को 101 बार हाथ जोड़कर प्रणाम है,
ये महावीर कृपा करो, मुझ पर जिंदगी भर में तुम्हें प्रणाम करता रहूंगा,
इस संसार में तेरे ही गुण गाते रहूंगा,
हर कदम पर तेरे चरणों में शीश नवाते हैं..!!
भूत प्रेत कभी निकट नहीं आवे,
जब बजरंगबली का नाम सुनावे नासे रोग हरे सब पीरा,
जब निरंतर हनुमत वीरा जय हो बजरंग बली की..!!
जय श्रीराम, जय श्रीराम करते हैं,
सबके बिगड़े काम जल्दी ही महावीर का नाम जपते जाओ,
अपनी दुख भरी जिंदगी में सुख पा लोगे..!!
ये बजरंगबली तेरे दरबार में खूब भीड़ भरी है,
भक्तों की जरा सुन भी लो, उनकी मन्नतें बजरंगबली के,
जब दर्शन पावे तो कर दो उनकी मन्नते पूरी..!!
श्री राम जय राम जय जय राम, हरे राम हरे राम हरे राम,
हनुमान जी की तरह जपते जाओ,
अपनी सारी बाधाए दूर करते जाओ,
जय वीर बजरंग बलि हनुमान की जय..!!
Jai Hanuman Ji Status
बजरंगबली लिफ्ट चाहिये श्री राम के पैरों में और जब भी कष्ट हो,
तब आए श्री राम के चरणों में दिल में..!!
हनुमत जिसका नाम हो, सत्संग जिसका काम हो,
ऐसे महावीर के लाल को मेरा प्रणाम है
और बजरंगबली की कृपा आप पर हमेशा के लिए बनी रहे,
इसी शुभकामनाओं के साथ हनुमान दिवस पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं..!!
श्री राम के सबसे प्यारे भक्तों मां अंजनी का पुत्र था,
जो कुछ पल में ही पूरी लंका को जला दिया था
और भगवान राम को सीता माता से मिलाया..!!
ऐ मां अंजनी के लाल तेरी भक्ति करने से मेरा हर काम हो जाता है,
तेरे दरबार में आते ही ज्ञान हो जाता है..!!
तब श्री राम के चरणों में मेरा ध्यान रहता है,
और इनके दर्शन से ही हर काम सफल हो जाता है..!!
Hanuman Status Photos Pic Images

सवेरे सवेरे ले मां अंजनी के लाल का नाम और सिद्ध करें,
आपके बिगड़े हुए काम “जय श्री राम”..!!
पहने लाल लंगोट, हाथ में है सोटा,
दुश्मन का करते हैं नाश, भक्तों को नहीं करते निराश..!!
जला दी लंका रावण की मैया सीता को लाये तुम,
पड़ी जब मुश्किल राम में लक्ष्मण को बचाए तुम,
आओ अब आ भी जाओ पवन पुत्र हम तुम्हे बुलाते हैं,
अब तो दे दो दर्शन भगवन ज्योत हम जलाते हैं..!!
जिनके सीने में श्री राम है, जिनके चरणों में धाम है,
जिनके लिए सब कुछ दान है, अंजनी पुत्र वो हनुमान है..!!
जानते है सभी राम सेवक हूँ, नाम मेरा हनुमान है,
बैर करे जो मेरे प्रभु से, मेरी मुट्ठी में उस दुष्ट के प्राण है,
जिनके नाम से जल में पत्थर तैरे,
तू भी तर जाये, रे बन्दे कहा तेरा ध्यान है..!!
Bajrangbali Status
हाथ जोड़ कर करूँ विनीति, प्रभु राखियो मेरी लाज,
इस डोर को बांधे रखो, मेरे पालनहार..!!
जिनको श्रीराम का वरदान है, गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी जिनकी पहचान है, संकट मोचन वो हनुमान है..!!
जिनके मन में है श्री राम, जिनके तन में हैं श्री राम,
जग में सबसे हैं वो बलवान, ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान..!!
ले दो अक्षर का नाम सफल तेरे काम भी होंगे,
जहां राम की चर्चा होगी वहां हनुमान भी होंग..!! -जय श्री राम जय हनुमान
प्रेम प्रतिताही कापी भजे, सदा धरे उर ध्यान,
तेहि के कारज सकल शुभ, सिघ करे हनुमान..!!
जय श्री हनुमान जय श्री राम
Hanuman Quotes

हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे,
करते तुमभक्तों के सपने पूरे,
माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे,
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे..!!
महावीर आप बहुत ही बेमिसाल हो आपसे नजरे मिलाते है,
तो कैसे मिलाए जब आप सूर्य को ही निकल गए थे..!!
हनुमान जी पहने लाल लंगोटा हाथ में घोटा भक्तों का करते हैं,
कल्याण और दुश्मनों का करते है नाश..!!
हे महावीर आपके बिना श्रीराम अधूरे हैं,
आप ही करते हो सभी लोगों के सपनों को पूरा मां अंजनी के पुत्र हो,
तुम राजदुलारी और राम सीता को लगते हैं सबसे प्यारे..!!
हनुमान है नाम महान, हनुमान करे बेड़ा पार,
जो लेता है नाम बजरंग बलि का,
सब दिन होते उसके एक समान…!!
अपने राम को छुपा के रखा है,
और मैंने भी अपना जीवन महावीर को दे रखा हूं..!!
Hanuman Shayari
अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन,
हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन,
इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं,
नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं..!!
हनुमान मंदिर में बुरी नियत वाले गायब हो जाते थे,
में गया गायब हो गया,
मेरा दोस्त गया, गायब हो गया,
तुम गए हनुमान जी गायब हो गए..!!
ये महावीर मुझ पर दया करना मैं आया हूं,
शरण तेरे दरबार में तेरी प्यारी सी सूरत तो दिल में श्री राम का नाम आ जाता है..!!
बजरंगबली हर इंसान को,
और हर प्राणी को हर खुशी दे जो वो चाहते हैं..!! -जय श्री राम
Final Words
आपको ये ब्लॉग Lord Hanuman Status in Hindi 2022 और Jay Hanuman Status for Whatsapp कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको Hanuman Status पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद