क्या आप Gussa Shayari ढूंढ रहे हैं? तो सही जगह पर है पढिए Gussa Shayari in Hindi और शेयर करिए अपनी फीलिंगस को सोशल मीडिया पर
Contents
Gussa Shayari

गुस्सा इतना है कि तुमसे कभी बात भी न करू,
फिर भी दिल में तेरी फ़िक्र खुद से ज्यादा है..!!
कभी-कभी खुद पर ही गुस्सा आ जाता है,
कि मुझे इतना गुस्सा क्यो आता है..!!
गुस्से में लोग सब भूल जाते है,
कर्मो के मोल सब वसूल जाते है,
कभी सोचते नही है क्या होगा आगे,
क्योकि जिन्दगी छोड़कर ही वो झूल जाते है..!!
बेहद गुस्सा करते हो आजकल,
नफरत करने लगे हो या मोहब्बत ज्यादा हो गयी..!!
कितना गुस्सा था मन में मेरे,
उसके दो आँसू देखकर ही बह गया..!!
जब कोई गुस्से में आपके सामने बात करे,
तो उसे खामोशी के साथ गौर से सुने,
क्योकि इंसान अक्सर गुस्से मेे बहुत कड़वा बोल देता है..!!
तुम जब गुस्सा हो जाते हो तो ऐसा लगता है,
मनाते मनाते ज़िन्दगी गुजार दूँ..!!
मेरा गुस्सा वहां पर ख़त्म हो जाता है,
जहां प्यार से वो पगली बोलती है अच्छा बाबा सॉरी..!!
तुम्हारा गुस्सा भी इतना प्यारा है की,
दिल करता है तुम्हे दिन भर तंग करते रहे..!!
मुझे तेरे गुस्से से डर नहीं लगता,
तेरा गुस्सा में झेल लेती हूँ,
हाँ दिल तो दुखता है तेरे गुस्से से,
लेकिन तुझे खोने के डर से चुप रहती हूँ..!!

जिन्हें गुस्सा आता हैं वो लोग सच्चे होते है,
मैंने झूठो को अक्सर मुस्कराते हुए देखा है..!!
थोड़े गुस्से वाली थोड़ी नादान हो तुम,
पर जैसी भी हो मेरी जान हो तुम..!!
प्यार लफ़्ज़ों में नहीं होता दिल में होता है,
और गुस्सा लफ़्ज़ों में होता है दिल मे नहीं..!!
मुझे गुस्सा उन पर नहीं खुद पर आता है,
के मैंने इतनी ज्यादा उन्हें मोहब्बत क्यों दी थी..!!
गुस्सा बहुत चतुर होता है,
अक्सर कमजोर पर भी निकलता है..!!
बहुत परेशान मेरा दिल आज है,
बता मेरे गुस्से का क्या इलाज है..!!
रिश्तों में मिठास लाने के लिए कई ज़हर पिये है मैंने भी,
इसलिए लोग पूछते है अब गुस्सा क्यों नही आता मुझे..!!
हमारा रूठना-मनाना तो लगा रहता है,
हमारी आँखों में प्यार उनके चेहरे पर गुस्सा तो सदा रहता है..!!
ये जो मेरे गुस्से को भी मुस्कुराहट में बदल देते हो,
बस यही वजह कि तुम दिल को इतना भाते हो..!!
कभी कभी इंसान गुस्से में ही सही,
कुछ कुछ सच बयान कर ही देता हैं,
वो सच जो वो खुद से भी छिपाता फिरता है..!!
Gussa Shayari in Hindi

न तेरी शान कम होती न रूतबा ही घटा होता,
जो गुस्से में कहा तुमने वही हंस के कहा होता..!!
रूबरू था कोई शख्स आइने में मुझसे,
गुस्से में मुझे देखकर वो रोने लग गया..!!
प्यार इतना कि मुझे पाने को हर वक्त खुदा से इबादत किया करती थी,
और गुस्सा इतना कि मुझसे लिपटकर मेरी शिकायत किया करती थी..!!
गुस्सा तो बहुत है मुझे यूँ छोड़ के जाने का,
उम्मीद भी उतनी है फ़िर से लौट कर आने की..!!
गुस्सा कर लो चाहे जितना पर नफरत मुझसे मत करना,
क्योंकि गुस्सा करोगे तो मनाऊंगा नफरत किया तो बिगड़ जाऊंगा..!!
गुस्से से गया शख्स वापिस आ जायेगा,
खामोशी से गया शख्स वापिस नहीं आएगा..!!
नाराजगी उतनी ही जाहिर करो जितना कसूर है मेरा,
ज्यादा प्यार और गुस्से से रिश्ते टुटते है..!!
आपका गुस्सा आपके चरित्र को परिभाषित करता है,
देखना ये है की आपको किन चीजो पर गुस्सा आता है..!!
तेरे गुस्से पर मुझे आज बहुत प्यार आया,
कोई तो है जिसने मुझें इतने हक़ से धमकाया..!!
यदि आप सही है तो आपको गुस्सा करने की जरूरत नही है,
यदि आप गलत है तो आपको गुस्सा करने का हक नही है..!!

नफ़रत भी नहीं है गुस्सा भी नहीं हूं,
पर तेरी ज़िन्दगी का अब हिस्सा भी नहीं हूं..!!
एक पल में खिलखिला कर हँसती है,
एक पल में गुस्से से तिलमिलाती है,
कुछ ज़िन्दगी सी है माशूका मेरी..!!
गुस्सा आने पर चिल्लाने के लिए ताकत नही चाहिए ,
परन्तु गुस्से में शांत रहने के लिए बहुत ताकत चाहिए..!!
जो हमेशा गुस्से में रहे उसे छोड़ना जरूरी है,
ऐसे मूर्ख इंसान का घमंड तोड़ना जरूरी है..!!
ना जाने क्यूँ नजर लगी जमाने की,
अब वजह मिलती नहीं मुस्कुराने की,
तुम्हारा गुस्सा होना तो जायज था,
हमारी आदत छूट गई मनाने की..!!
आपके प्यार की कद्र कोई पराया भी करेगा,
लेकिन आपके गुस्से की कद्र केवल अपने ही करेंगे..!!
मेरे गुस्से का तेवर झेल नही पाओगे,
प्यार का खेल तुम खेल नही पाओगे..!!
कोई बतायेगा लोग इतना गुस्सा कहाँ से लाते है,
हम भी दो किलो गुस्सा वहाँ से मंगवाते है..!!
मैंने उसे एक नहीं दो ताजमहल दिए,
और उसने गुस्से में दोनों तोड़ दिए..!!
कोरे कागज पर तेरी इक तस्वीर बनाई है,
मैने गुस्से में आकर उसमें आग लगाई है..!!
Itna Gussa Shayari

हंसी के पीछे का दर्द और गुस्से के पीछे का प्यार,
हर किसी को नजर नही आता है..!!
ये जो मासूम लोग होते है न,
वो गुस्से में भी रोने लगते है..!!
दिमाग से पैदल है वो मगर दिल की साफ ,
प्यार से तू बोलती है और गुस्से में आप..!!
गुस्सा ज्यादा आता है तो कोई बात नही,
बस उस गुस्से को सही दिशा दो..!!
कुछ लोग इतने कमाल होते है,
कि बिन वजह गुस्से से लाल होते है..!!
मै बदला नही आजकल बस अंदाज सही है,
खामोश रहता हूँ पर गुस्से का मिजाज वही है..!!
ऊपर से गुस्सा दिल से प्यार करते हो,
नजरे चुराते हो दिल बेकरार करते हो,
लाख छुपाओ दुनिया से मुझे खबर है,
तुम मुझे खुद से भी ज्यादा प्यार करते हो..!!
बेपनाह मोहब्बत का एक ही उसूल है,
मिले या ना मिले तू हर हाल मे कबूल है..!!
तुमसे शुरू और तुम पर ही ख़तम,
मेरा गुस्सा भी और प्यार भी..!!
मीठे का शौक इसलिए भी रखते है,
क्योकी ज़िन्दगी की हकीकत बहुत कड़वी है..!!

एक दुसरे से गुस्सा होने पर भी,
एक दुसरे का ख्याल रखना यही तो प्यार है..!!
इस दुनिया मे ऐसा कोई भी व्यक्ति नही जो,
आपको गुस्सा दिला सके सब खेल आपके मन का है..!!
गुस्से के कुछ अलग स्वभाव है,
मिनटो मे यह सबके भाव बदल देता है..!!
आज दिल कर रहा था बच्चों की तरह रूठ ही जाऊ,
पर फिर सोचा क्या फायदा मनाएगा कौन..!!
बेवजह इंसान गुस्सा तब होता है,
जब समस्या का उसके पास हल नहीं होता है..!!
मोहब्बत मे शक और गुस्सा वही करता है,
जो आपको खुद से ज्यादा प्यार करता है..!!
बहुत गुस्सा आता है ना जब हम,
किसी की खुद से भी ज्यादा परवाह करें,
और वो हमारी परवाह को समझे बिना ही,
हमारे साथ बदतमीजी से पेश आए..!!
कौन कहता है कलम में आग नही होती,
जरा गुस्से को कलम से उखार के तो देखो आग लगा देगी..!!
गुस्सा इतना है कि तुमसे कभी बात भी न करू,
फिर भी दिल में तेरी फ़िक्र खुद से ज्यादा है..!!
जब आप अपने गुस्से पर काबू पा लेते हो,
तो आप अपने आप पर काबू पा लेते हो..!!
Gusse Wali Shayari

देखों इस अजीब तरह से भी इश्क़ हमसें निभाती है वो,
हमी पे गुस्सा कर फ़िर कंधे पर सर रख सो जाती है वो..!!
गुस्से में भी उसका प्यार दिखता है,
तकलीफ़ भले मुझको दे दर्द उसको होता है..!!
किस बात पर गुस्सा है ये पूछने वाला हो,
तो मुस्कान क़भी नहीं जाती..!!
गुस्सा बहुत चतुर होता है अक्सर,
कमजोर पर ही निकलता है..!!
गुस्सा क्यों करते हो बात-बात पर तुम,
शक ज्यादा करते हो या प्यार..!!
जब कोई गुस्से में आपके सामने बात करे,
तो उसे खामोशी के साथ गौर से सुने,
क्योकि इंसान अक्सर गुस्से मे बहुत कड़वा बोल देता है..!!
मुझे गुस्सा उन पर नहीं खुद पर आता है,
के मैंने इतनी ज्यादा उन्हें मोहब्बत क्यों दी थी..!!
कैसे कह दें कि उनके कुछ नहीं लगते हम,
उनके गुस्से पर आज भी हमारा ही हक है..!!
गुस्सा आना सबके लिए जरुरी हैं पर उसे,
निकालना कहा हैं ये समझना ज्यादा जरुरी हैं..!!
आता है प्यार तुम पर मगर तुम मुंह फैलाए बैठे हो,
क्या करें जानम तुम गुस्से में और भी हसीन लगते हो..!!

छोटी छोटी बात पर गुस्सा करने वाले लोग वही होते है,
जो दिल से प्यार और सोच में फिकर रखते है..!!
ऊपर से गुस्सा दिल से प्यार करते हो,
नज़रें चुराते हो दिल बेक़रार करते हो,
लाख़ छुपाओ दुनिया से पर मुझे ख़बर है,
तुम ख़ुद से भी ज्यादा मुझे प्यार करते हो..!!
नाराज क्यूँ होते हो, किस बात पे हो रूठे,
अच्छा चलो ये माना, तुम सच्चे और हम झूठे,
कब तक छुपाओगे तुम हमसे हो प्यार करते,
गुस्से का है बहाना और दिल से हम पे हो मरते..!!
गुस्सा ना करो इतना कि वो शिकायत बन जाये,
रहो ना दूर इतना की हम अकेले हो जाये,
दुनिया का एक रिवाज हमे भी पता है,
प्यार ना करो किसी से इतना की वो जरुरत बन जाये..!!
गुस्से में भी शब्दों का चुनाव ऐसा होना चाहिए,
की कल गुस्सा उतरे तो खुद की नजरों में शर्मिंदा ना होना पड़े..!!
प्यार इतना कि मुझे पाने को हर वक्त,
खुदा से इबादत किया करती थी,
और गुस्सा इतना कि मुझसे लिपटकर,
मेरी शिकायत किया करती थी..!!
प्यार लफ़्ज़ों में नहीं होता दिल में होता है,
और गुस्सा दिल मे नहीं लफ़्ज़ों में होता है..!!
साथ छोड़ना बहुत मुश्किल है,
तुझसे नाता तोड़ना बहुत मुश्किल है,
तू जान है मेरे दिल की,
तुझसे रूठ जाना बहुत मुश्किल है..!!
बेपनाह मोहब्बत का एक ही उसूल है,
मिले या ना मिले तू हर हाल मे कबूल है..!!
किया होता अपनों से मोहब्बत,
तो यु आपकी हसीं गयी नही होती,
सोच कर तो देखा होता हमारे बारे में कभी,
आपके जीवन में कभी खुशियों की कमी नही होती..!!
Love Gussa Shayari

मैं बदला नहीं बस आजकल अंदाज सही है,
ख़ामोश रहता हूँ पर गुस्से का मिजाज वही है..!!
मुझे तुम इस कदर भा चुके हो,
की मेरे दिल के बहुत करीब आ चुके हो,
तुमने मुझे नही छोड़ा बल्कि मेरी रूह से दूर जा चुके हो..!!
तुम जब गुस्सा हो जाते हो तो ऐसा लगता है,
जैसे मनाते-मनाते पूरी ज़िन्दगी गुजर जाएगी..!!
जब इंसान का विनाश उसके नजदीक आ जाता है,
तो पहले उसका विवेक मरता है फिर उसे गुस्सा आ जाता है..!!
जो समस्या का हल ढूंढते है, वो क्रोध नही करते है,
और जो समस्या का हल नहीं ढूंढते है, वो क्रोध करते है..!!
रूठ जाओ कितना भी पर तुम्हे मना लेंगे,
दूर जाओ कितना भी पर तुम्हे बुला लेंगे,
दिल तो आखिर दिल हैं, कोई सागर की रेत नहीं,
जो लिख के नाम आपका मिटा देंगे..!!
उसका गुस्सा और मेरा प्यार एक जैसा है,
क्यूंकि ना तो उसका गुस्सा कम होता है और ना मेरा प्यार..!!
किसी की चंद गलतियों पर न कीजिये कोई फैसला,
बेशक कुछ कमियाँ होगी, पर खूबियाँ भी तो होंगी..!!
तुम्हे गुस्सा करने का हक़ है मुझ पर नाराजगी में,
ये मत भूल जाना कि हम बहुत प्यार करते है तुमसे..!!
गुस्सा बहुत आता है जब काबू में नहीं होता है,
जब नुकसान होता है तो दुख बहुत होता है..!!

तुझे गुस्सा दिलाना एक साजिश हैं मेरी,
तेरा रूठ कर मुझपर यूँ हक़ जताना अच्छा लगता हैं..!!
लड़ते है दोस्तों से पर जीतना नहीं चाहते,
दोस्तों से कभी बिछड़ना नहीं चाहते,
जानते है कि जुदा करेगी जिंदगी एक दिन हमें,
हकीकत में भी हम वह दिन कभी देखना नहीं चाहते..!!
दो-चार रोज को मौन भला महीनों मातम में न बदल देना,
गले लगा लेना मुझको या हो सके तो गला दबा देना मेरा..!!
कुछ पल का गुस्सा रोक कर सब सही करना,
या कुछ पल के गुस्से के लिए सब ख़तम करना यह सही नहीं..!!
किस बात पर गुस्सा हो,
ये पूछने वाला अगर हो तो मुस्कान कभी नहीं जाती..!!
आपको छोड़ना बहुत मुश्किल है,
आपके साथ संबंध तोड़ना बहुत मुश्किल है,
आप इस दिल को जानते हैं,
आपसे नाराज़ होना बहुत मुश्किल है..!!
मोहब्बत में गुस्सा वही करता है,
जिसमें मोहब्बत कूट-कूट के भरी होती है..!!
गुस्से में बोला गया एक भी शब्द इतना जहरीला होता है,
कि प्यार से बोले हज़ार शब्दों को नष्ट कर देता है..!!
Final Words
आपको ये ब्लॉग Gussa Shayari in Hindi कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको Gussa Shayari पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद