Good Night Shayari ढूंड रहे है? पढ़िए New Good Night Shayari in Hindi with Image Photo Pics Wallpaper और शेयर करिए Whatsapp और Facebook पर
Table of Contents
Good Night Shayari

हर रात मैं भी आपके पास उजाला हो,
हर कोई आपका चाहने वाला हो
वक़्त गुजर जाये उनकी यादो के सहारे हो,
ऐसा कोई आप के सपनो को सजाने वाला हो..!! शुभ रात्रि
हर रात मेरा नाम बोल कर सोया करो,
खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो,
हम भी आएंगे तुम्हारे ख्यालों में,
इसलिये थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो..!!
रात को जब चाँद सितारे चमकते हैं,
हम हरदम आपकी याद में तड़पते हैं,
आप तो चले जाते हो छोड़कर हमें,
हम रात भर आपसे मिलने को तरसते हैं..!! Good Night
चांदनी बिखर गई है सारी,
रब से है ये दुआ हमारी,
जितनी प्यारी है तारों की यारी,
आपकी नींद भी हो उतनी ही प्यारी..!!
जब रात को नींद ना आए,
दिल की धड़कन भी बढ़ जाए,
तब दूसरों की नींद खराब करो,
शायद उनकी दुआ से आपको नींद आ जाए..!! शुभ रात्रि
चाँद के लिए सितारे अनेक हैं,
लेकिन सितारों के लिए चाँद एक है,
आपके लिए तो हजारो होंगे,
लेकिन हमारे लिए आप ही एक है..!! शुभ रात्रि
होंठ कह नहीं सकते फ़साना दिल का,
शायद नजर से हमारी बात हो जाए,
इस उम्मीद में करते हैं इंतज़ार रात का,
शायद सपने में ही मुलाकात हो जाये..!! Good Night
काश आपकी सूरत इतनी प्यार ना होती,
काश आपसे मुलाकात हमारी न होती,
सपनो मे ही देख लेते हम आपको,
तो आज मिलने की इतनी बेकरारी ना होती..!!
हर रात आपके पास उजाला हो,
हर कोई आपका चाहने बाला हो,
आपका हर वक्त गुजरे उनकी यादों के ही सहारे,
ऐसा कोई आपके सपनो को सजाने बाला हो..!!
ऐ पलक तू बन्द हो जा,
कम से कम उनकी सूरत तो नजर आयेगी,
दिन तो ऐसे ही निकल जाता है,
कम से कम रात तो सुकून से गुज़र जायेगी..!!
Good Night Shayari in Hindi

ये दिल दिन में कितने चेहरों के बीच रहता है,
लेकिन रात के ख्वाब में सिर्फ तेरा ही चहरा रहता है..!!
कितनी जल्दी से मुलाकात गुजर जाती है,
प्यास बुझती नही बरसात गुजर जाती है,
अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे,
नींद आती नही और रात गुजर जाती है!!
तू ये मत समझ तुझ से जुदा होकर हम बहुत चैन से सोतें है,
रात को तेरी तस्वीर देख कर सारी रात रोते हैं..!! Good Night
हर लम्हा सिर्फ तेरा एहसास हो,
तेरे साथ हर दिन हर रात हो,
में चालू तेरा साया बन के संग तेरा,
ओर मेरा हर सफ़र में बस तेरा साथ हो,
तेरी पलकों में रहना है, रात भर के लिए जानेमन,
मैं तो एक ख्वाब हूँ, सुबह होते ही चला जाऊंगा..!! शुभ रात्रि
हर रात आपकी चारों तरफ उजाला हो,
और हर रात आपसे कोई गुड नाईट कहने वाला हो..!!
चाँद भी तो देखो तुम्हें तक रहा हैं,
सितारे भी थमे थमे से लग रहे हैं,
जरा मुस्कुरा दो हम सब के लिए,
हम भी तुम्हें शुभ रात्रि कह रहें हैं..!! शुभ रात्रि
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
हमने उनसे पूछा हमसे कितना प्यार करते हो,
मर जायेगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था..!!
अब तो ये हमारी आँखे भी हमसे सबाल करती हैं,
अब तो बस ख्यालों में ही ये रात कटती है…
जब तक हम आपको गुड नाईट न कह दे,
ये कम्बख्त नींद आने से इंकार करती है..!! Good Night
यूँ पलकें झुका देने से नींद नहीं आती साहेब,
सोते वही लोग है जिनके पास किसी की यादें नहीं होती..!!
Good Night Image Shayari

रात की तन्हाई में अकेले थे हम,
दर्द की महफ़िलो में रो रहे थे हम,
आप हमारे भले ही कुछ नहीं लगते,
फिर भी आप को याद किये बिना सोते नहीं हम..!!
हमें नहीं पता कौन सी बात आखिरी हो,
ना जाने के कौन सी मुलाकात आखिरी हो,
इसलिए सबको याद करके सोते है हम की,
पता नहीं की ज़िन्दगी में कौन सी रात आखिरी हो..!! Good Night
हो मुबारक आपको ये सुहानी रात,
मिले ख्वाबों में भी खुदा का साथ,
खुले जब आपकी आँखे तो,
ढेरों खुशियां हो आपके साथ..!! शुभ रात्रि
ऐ चाँद सितारों इनको ज़रा एक हाथ मारो,
बिस्तर से इनको नीचे उतरो,
करो इनके साथ अब तुम फाइट,
क्योंकि यह सब सो रहे हैं बिना कहे Good Night..!!
रात को चाँद आसमां से निकल आया है,
साथ में अपने तारों की बारात लाया है,
ज़रा आसमां की ओर तो देखो,
वो आपको मेरी ओर से शुभ रात्रि कहने आया है..!!
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,
कोई मीठी सपनों में खोने जा रहा है,
धीमी करदे अपनी रौशनी ऐ चाँद,
मेरा कोई अपना सोने जा रहा है..शुभ रात्रि।।
सितारों को भेजा है आपको सुलाने के लिए,
चाँद आया है लोरी गाने के लिए,
सो जाओ मीठे ख्वाबों में,
सुबह सूरज को भेजूंगा आपको जगाने के लिए..!!
ऐसी हसीं आज बहारो की रात हैं,
एक चाँद आसमा पैर हैं एक मेरे पास हैं,
देने वाले ने कोई कमी ना की किसको,
क्या मिला ये मुकद्दर की बात हैं..!! Good Night
चाँद को बिठाकर पहरे पर,
तारों को दिया निगरानी का काम,
आई है यह रात सुहानी लेकर आपके लिए,
एक सुनहरा सपना आपकी आँखों के नाम..!! शुभ रात्रि
दुखो को कह दो अलविदा,
खुशियों का तुम कर लो साथ,
चाँद की यह चांदनी और तारों की बारात,
लेकर मीठे सपने संग आ गयी है यह रात..!! शुभ रात्रि
Best Good Night Photo Shayari

फूलों की तरह महकते रहो,
सितारों की तरह चमकते रहो,
किस्मत से मिली है ये ज़िंदगी,
खुद भी हंसो और औरों को भी हंसाते रहो..!! शुभ रात्रि
रात का चाँद तुम्हे सलाम करे,
परियों की आवाज़ तुम्हे आदाब करे,
सारी दुनिया को खुश रखने वाला वो रब,
हर पल तुम्हारी खुशियों का ख्याल करे..!! Good Night
जैसे कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है,
मुस्कुराने के लिए भी रोना पड़ता है,
यूँ ही नहीं आते ख्वाब हंसी रातों को,
देखने के लिए ख्वाब सोना भी पड़ता है..!! शुभ रात्रि
शाम के बाद जब आती है रात,
हर बात में समा जाती है तेरी याद,
होती बहुत ही तनहा ये ज़िंदगी,
अगर न मिलता कभी जो आपका साथ..!! Good Night
ज़िंदगी में ना जाने कौनसी बात आखिरी होगी,
ना जाने कौन सी रात आखिरी होगी,
मिलते जुलते बाते करते रहो एक दूसरे से,
ना जाने कौन सी मुलाक़ात आखिरी होगी..!! शुभ रात्रि
New Good Night Shayari 2022
सपनों की दुनिया में हम खोते चले गए,
होश में थे मगर मदहोश होते चले गए,
जाने क्या बात थी उनकी आवाज़ में,
न चाहते हुए भी उनके होते चले गए..!! शुभ रात्रि
फूल खिलते रहे ज़िंदगी की राह में,
हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम-कदम पे मिले ख़ुशी की बहार आपको,
यही दिल देता है दुआ बार-बार आपको..!! Good Night
जो ख़ुशी करीब हो वो सदा तुम्हे नसीब हो,
ज़िंदगी का हर लम्हा सदा तेरे लिए हसीन हो,
जो तुझको पसंद हो तुम्हारे दिल की उमंग हो,
चाहे जिस हमसफर को तेरी ज़िंदगी वो सदा तेरे संग हो..!! शुभ रात्रि
जीवन के हर मोड़ पर खुशियों को आने दो,
जुबां पर हर वक्त मिठास को रहने दो,
ना रहो उदास और ना किसी को रहने दो..!! Good Night
तमन्नाओ से भरी हो आपकी ज़िंदगी,
ख्वाहिशो से भरा हो आपका हर पल,
दामन भी लगने लगे छोटा आपको,
इतनी खुशियां लेकर आये आने वाला कल..!!
Good Night Shayari with Image Photo Pics

हर रास्ता एक सफर चाहता है,
हर मुसाफिर एक हमसफर चाहता है,
जैसे चाहती है चांदनी चाँद को,
कोई है जो आपको इस कदर चाहता है..!! शुभ रात्रि
दूर रहते हैं मगर दिल से दुआ करते हैं हम,
प्यार का फ़र्ज़ घर बैठे अदा करते हैं हम,
आपकी याद सदा साथ रखते हैं हम,
दिन हो या रात आपको ही याद करते हैं हम..!! Good Night
अपना हम सफ़र बना लो मुझे,
तेरा ही साया हूँ अपना लो मुझे,
ये रात का सफ़र और भी हसीं हो जायेगा,
तो आ जा मेरे सपनो में या बुला लो मुझे..!!
देखा फिर रात आ गई,
गुड नाईट कहने की बात आ गई,
हम बैठे थे सितारों के पनाह में,
चाँद को देखा तो आप की याद आ गई..!! Good Night
चाँद है और चांदनी रात है,
होती सितारों से तेरी बात है,
होती है हमारी बात प्यारी इस लिए,
क्यूंकि तुम्हारी प्यारी याद हमारे साथ है..!!
खवाब भी शायद कांच से कमजोर होते है,
हर रोज़ बिखर जाते है इन आँखों के खुलने से पहले..!!
यूँ खली पलकों को झुका लेने से नींद नहीं आती है,
सोते है वो लोग भी नहीं जिनके लिए कोई जाग रहा हो..!!
2 Line Good Night Shayari Hindi
तन्हाई ना पाए कोई साथ के बाद,
जुदाई ना पाए कोई मुलाकात के बाद,
ना पड़े किसी को किसी की आदत इतनी,
की हर रात में भी याद आये उसकी याद..!! शुभ रात्रि
ये जो रात चांदनी बनकर आगन में आये,
ये तारे लोरी गा कर आपको सुनाए,
आयें आपको इतने प्यारे सपने यार के,
नींद में भी आप हलके से मुस्कुराए..!! Good Night
रात को चुपके से आती है एक परी,
कुछ खुशियों के सपने लाती है एक परी,
कहती है सपनों के आगोश में खो जाओ,
भूल के सारे गम चुपके से सो जाओ..!! शुभ रात्रि
चाँद ने चांदनी को याद किया,
रात ने सितारों को याद किया,
हमारे पास ना तो चाँद है ना चांदनी,
इसलिए हमने अपने चाँद से भी प्यारे दोस्त को याद किया..!! शुभ रात्रि
जिस तरह चाँद आपको चाँदनी देता है,
और फूल खिल कर खुशबू देता है,
उसी तरह मेरा दिल आपको
Good Night कह देता है..!!
कितनी दिल नशी ये रात आई है,
आपकी ही मेरे लवो पे बात आई है,
हमने तो बहुत कोशिश की सोने की,
लेकिन फिर मुझे आपकी याद आई है..!!
Final Words
आपको ये ब्लॉग Best Good Night Shayari in Hindi with Image Photo Pics Wallpaper कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको Good Night Shayari पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद