क्या आप Good Morning Shayari ढूंड रहे है? तो पढ़िए Best Good Morning Shayari in Hindi और शेयर करिए Facebook, Whatsapp और Instagram पर
Table of Contents
Good Morning Shayari

हो गई हो भूल तो दिल से माफ़ कर देना,
सुना है सुने के बाद हर किसी की सुबह नहीं होती..!!
निकल रहा था सुबह तक मेरे होंटों से खून,
रात इस कदर चूमा था तेरी तस्वीर को मैंने..!!
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे,
रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे,
जब भी टूटने लगे तेरी सांसें,
खुद तुझमें शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे..!! Good Morning
पानी की बूंदे फूलों को भीगा रही हैं,
ठंडी हवाएं ताज़गी को जगा रही हैं,
हो जाओ तुम भी इसमें शामिल,
एक प्यारी सी सुबह तुम्हे जगा रही है..!!
समस्याए बहरूपिया होती है,
होती आशीर्वाद है दिखती तकलीफे है..!!
जैसे सूरज ने निकलके अपना काम किया,
मैंने Good Morning Wish करके दोस्त अपना काम कर दिया..!!
दिल ने कहा कि कोई याद कर रहा है,
फिर लगा कि यह मुझसे मज़ाक कर रहा है,
जब आई हिचकी तो याद आया कि कोई,
मेरी गुड मॉर्निंग विश का इंतज़ार कर रहा है..!! Good Morning
सपनो के जहाँ से अब लौट आऔ,
हुई हे सुबह अब जाग जाओ,
चांद – तारों को अब कह कर अलविदा,
इस नए दिन की खुँशियों मे खो जाओ..!!
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे,
रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे,
जब भी टूटने लगे तेरी साँसे,
खुदा तुझमे शामिल मेरी ज़िंदगी कर दे..!! Good Morning
कुछ सवालो का जवाब वक्त देता है,
और जब वक्त जवाब देता है तो वो लाजवाब होता है..!!
- Good Morning Status
- Good Morning Quotes in Hindi
- I Love You Shayari
- Good Evening Status
- Good Night Status
- Miss You Status
Good Morning Shayari in Hindi

अगर हमेशा जीतना है तो जीतने से पहले,
हार का सामना करना पड़ेगा..!!
अगर हीरे की तरह चमकना है,
तो उसकी तरह दवाब झेलने पड़ते है..!!
मुस्कान एक ऐसा उपहार है,
जितना मर्ज़ी आप किसी को दे सकते हो..!!
बस इतना-सा ही ख्वाब पूरा चाहिए,
हर सुबह तू मुझे मेरे साथ चाहिए..!! Good Morning
आपके हम्म का भी REPLY किया है मैंने,
अब जान लो कितना प्यार किया है मैंने..!!
खूबसूरती तेरी शान है मेरी ,
मासूमियत तेरी पहचान है मेरी,
जुड़ा होकर तुमसे ना रह पाउँगा ,
तुम ज़िंदगी तुम जान हो मेरी..!!
आपकी सुबह इतनी सुहानी हो जाए ,
दुखो की सारी बाते आपकी पुरानी हो जाए,
दे जाए इतनी खुशिया ये नया दिन,
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाए..!! Good Morning
हमेशा दूसरों का साथ दें पता नहीं ये पुण्य,
जिंदगी में कब आपका साथ दे जाए..!!
गुलशन में भँवरो का फेरा हो गया,
पूरब में सूरज का डेरा हो गया,
मुस्कान के साथ आँखे खोल प्यारे,
एक बार फिर से प्यारा सा सवेरा हो गया..!!
जिस दिन आप अपनी खुशी के मालिक खुद बन जायेंगे,
उस दिन से आपको कोई रुला नहीं सकता..!!
New Good Morning Shayari 2022

समय दिया करो अपने रिश्तों को,
ताजमहल लोगों ने देखा है मुमताज ने नहीं..!!
किसको बोलूं हेलो और किसको बोलूं हाय,
हर टेंशन की बस एक ही दवा अदरक वाली चाय..!! Good Morning
सुबह को सताना अच्छा लगता है,
सोये हुए को जगाना अच्छा लगता है,
जब याद आती है किसी की तो,
उसे भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है..!!
सुबह है नयी नया है सवेरा,
सूरज की किरण और हवाओं का बसेरा,
खुले आसमान मे सूरज का चेहरा,
मुबारक हो आपको ये हसीन सवेरा..!! Good Morning
तस्वीर के चाहे हज़ारों रंग क्यों न हो,
मुस्कराहट का रंग सबसे ख़ूबसूरत ही होता है..!!
चाय के कप से उठते धुंए में तेरी शकल नज़र आती है,
ऐसे खो जाते है तेरे ख्यालों में की अक्सर मेरी चाय ठंडी हो जाती है..!!
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँख खुलते ही आपकी याद आती है,
खुशियों के फूल हो आपके आँचल में,
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है..!! Good Morning
सुबह सुबह ज़िंदगी की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात हो तो खास होती है,
हंस के प्यार से अपनो को Good Morning बोलो,
खुशी अपने आप साथ होती है..!!
फूलों की तरह खिलते रहो,
सूरज की तरह चमकते रहो,
और सारा दिन आप हँसते रहो..!! Good Morning
प्यार के फूल आपके नाम करता हूँ,
आपकी मुस्कराहट को मैं सलाम करता हूँ,
बन जाए आपकी ज़िन्दगी खुशियों का घर,
यही दुआ मैं आपके लिए सुबह-शाम करता हूँ..!!
Good Morning Shayari Image

सूरज निकलने का वक़्त हो गया,
फूल खिलने का वक़्त हो गया,
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया..!!
किसी ने मुझे कहा की तुम हर रोज,
सुबह सुप्रभात करके सबको याद करते हो,
तो क्या वो भी तुम्हे याद करते है मेंने कहा,
मुझे रिश्ता निभाना है मुकाबला नहीं करना..!! Good Morning
दोस्ती मोहब्बत का फूल है संभाल कर रखना,
टूटे ना दिल किसी का बस इतना ख्याल रखना..!!
ताज़ी-ताज़ी हवा में फूलों की महक हो,
हर सुबह की पहली किरण में पंछियों को चहक हो,
जब भी खोले तू सुबह अपनी आँखें,
उन आँखों में केवल खुशियों की झलक हो..!! Good Morning
सजते दिल मे तराने बहुत हैं,
जिंदगी जीने के बहाने बहुत है,
आप सदा मुस्कुराते रहिये,
आपकी मुस्कुराहट के दीवाने बहुत है..!!
Best Good Morning Shayari with Images
एक हसीं पल की ज़रूरत है हमें,
बीतें हुए फूल की ज़रूरत है हमें,
सारा जमाना रूठ गया हमसे,
जो कभी ना रूठे ऐसे दोस्त की ज़रूरत है हमें..!!
सुबह शाम बसा रखी है आँखों में सूरत इसकी,
मैं इसके दिल मैं बस जाऊ ये हुनर क्यू नहीं आता..!!
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती है आपके लिए,
सारी खुशियां आपके पास हो..!! Good Morning
जैसे सूरज से ही आसमान पूरा है,
वैसे ही तेरे बिना दोस्त मेरा याराना अधूरा है..!!
हज़ारों रातो में एक रात होती है,
सुकून मिलता है जब तुमसे बात होती है..!!
Good Morning Shayari Photo

उसके ख्यालो मे हम खो रहे होते,
उसकी बाहों मे हम रो रहे होते,
आपसे गुड मार्निंग कहने के लिए जाग गए,
वरना अब तक हम सो रहे होतें..!!
काश कोई एसी सुबह मिले मुकद्दर में,
आँख जो खुले तेरी चूड़ियों की छन-छन से..!!
पानी की बूँदें फूलों को भीगा रही है,
ठंडी लहरे एक ताजगी जगा रही है,
हो जाओ आप भी इसमे शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आप को जगा रही है..!! Good Morning
सपने तब तक आपकी पलकों पे चुभते रहेंगे,
जब तक आप उन्हें पूरे होते देख नहीं लेते..!!
मुश्किलें आपको खत्म करने के लिए नहीं,
आपको बनाने के लिए ज़िंदगी में आती है..!! Good Morning
कोयल की कुहू कुहू में हैं जो मिठास,
नदिया के जल में भी है खनकती आवाज,
ऐसा ही सुरीला होगा आपका आज,
दिल से कहते हैं आपको सुप्रभात..!!
Khubsurat Good Morning Shayari Hindi
आपकी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जाये,
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये..!!
चांदनी रात अलविदा कह रही है,
एक ठंडी सी हवा दस्तक दे रही है,
उठा कर देखो नजरों को,
एक प्यारी सी सुबह आपको गुड मॉर्निंग कह रही है..!!
सूरज के निकलने का समय हो गया है,
फूलों के खिलने का समय हो गया है,
जाग भी जाओ ऐ दोस्त इस मीठी नींद से,
सपनों को सच करने का समय हो गया है..!! Good Morning
फूलों सी महकती हो ये नई सुबह तेरी,
बस इतनी सी प्रार्थना भगवान से मंजूर हो मेरी..!!
आँखें खुलते ही याद आ जाती है मुस्कराहट तुम्हारी,
सुबह की ये पहली ख़ुशी बहुत ही बेमिसाल होती है..!!
Final Words
आपको ये ब्लॉग Best Good Morning Shayari Hindi कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको Good Morning Shayari पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद