क्या आप God Shayari ढूंड रहे है? तो पढ़िए Best God Shayari in Hindi और शेयर करें इन Bhagwan Shayari को सोशल मीडिया पर दोस्तों के साथ
भगवान में तो ज्यादातर सभी विश्वास करते है और बहुत बार हम कुछ शेयर करना चाहते है भगवान के बारे में लेकिन हमारे पास शब्द नहीं होते अज हम उसी दिक्कत का हल लेके आये है इन Shayari on God in Hindi के साथ.
पढ़िए ये Bhagwan Ki Shayari और शेयर करें सोशल मीडिया पर इन Bhagwan Par Shayari को और आपनी फीलिंग्स को लोगो के साथ साँझा करें इन्ही God Shayari के साथ और कमेंट करके जरुर बताये आपको ये Bhagwan Shayari कैसी लगी.
God Shayari

ईश्वर कहते है उदास न हो मैं तेरे साथ हूँ,
सामने नहीं आसपास हूँ,
पलकों को बंद कर और दिल से याद कर,
मैं कोई ओर नहीं तेरा विश्वास हूँ..!!
मेरा भी खाता खोल दो भगवान अपने दरबार में,
आता रहूँ निरंतर लेन देन के व्यापार में,
मेरे कर्मो के मूल पर आपके दर्शन का ब्याज लगा देना,
जो ना चुका पाऊँ उधार तो अपना सेवादार बना देना..!!
विश्वास करो मैंने तुम्हारे लिए वही विधान किया,
जो तुम्हारे लिए उचित था,
मैंने आज तक जो कुछ किया,
तुम्हारे मंगल के लिए किया..!!
भगवान कहते है तू करता वहीं है जो तू चाहता है,
पर होता वहीं है जो मैं चाहता हूँ,
तू वो कर जो मैं चाहता हूँ,
फिर देख होगा वहीं जो तू चाहता है..!!
ईश्वर पर भरोसा रख अपने गमों की नुमाइश न कर,
जो तेरा है वो तेरे दर पे चल के आयेगा,
रोज-रोज उसे पाने की ख्वाहिश न कर..!!
हर ओर सत्यम-शिवम-सुन्दरम हर हृदय में हर-हर हैं,
जड़ चेतन में अभिव्यक्त सतत कंकर-कंकर में परमेश्वर हैं..!!
मेरे जिस्म जान में भोलेनाथ नाम तुम्हारा है,
आज अगर मैं खुश हूँ तो यह एहसान भी तुम्हारा है,
थामा हुआ है हाथ मेरा आपने मुझको मालूम है,
मेरे हर पल हर लम्हे में मेरे भोलेनाथ प्यार तुम्हारा है..!!
चिंतन हो सदा इस मन में तेरा,
चरणों में सदा मेरा ध्यान रहे,
चाहे दुख में रहूँ चाहे सुख में रहूँ,
होंठों पे सदा तेरा नाम रहे..!!
तू चाहे तो मेरा हर काम साकार हो जाए,
तेरी कृपा से खुशियों की बहार हो जाए,
यूँ तो कर्म मेरे भी कुछ ख़ास अच्छे नहीं,
मगर तेरी नजर पड़े तो मेरा उद्धार हो जाए..!!
तुझसे ही सुबह तुझसे ही शाम है,
मेरी हर धड़कन में तेरा ही नाम है,
अब सांसे भी मिलेंगी और आग भी लगेगी,
मेरा तो अब बस तू ही एक मुकाम है..!!

क्यों हथेली की लकीरों से आगे होती है हमारी उंगलियाँ,
भगवान ने भी किस्मत से आगे हमारी मेहनत को ही रखा है..!!
जो करते हैं दिन रात ख़ुदा का गुणगान,
वे ही इंसानों को रमेश और सलीम किए बैठे हैं,
इंसानों को तो छोड़ो ये लोग,
ख़ुदा को भी राम और रहीम किए बैठे हैं..!!
हाथ मत छोड़ना प्रभु कठिन इम्तिहान है,
आप के साथ से प्रभु मेरी हर राह आसान है,
खोने मत देना प्रभु ज़माने की भीड़ में,
क्योंकि आप के सहारे ही मेरी पहचान है..!!
प्रभु तेरे नाम के रस से मेरा मन भीग जाए,
तेरे स्नेह की बारिश मेरा तन भीग जाए,
चढ़ा दो अपनी भक्ति का रंग ऐसा मुझको,
कि तेरा नाम जपते जपते मेरा जीवन बीत जाए..!!
जब कोई नहीं देता है साथ तब साथ तुम देते हो,
जब छुड़ा लेता है हर कोई हाथ थामने को हाथ तुम देते हो,
बीच भंवर में जब डूबने लगती है कश्ती मेरी,
तब मेरी डूबती नैया को सहारा नाथ तुम देते हो..!!
हे कान्हा आपके हृदय में मुझे उम्र कैद मिले,
थक जाये सारे वकील फिर भी जमानत न मिले..!!
गरज उठे गगन सारा समुद्र छोड़े अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा जब गुंजे जय श्री राम का नारा..!!
ईश्वर नहीं मांगता तुमसे फल, फूल, मेवे व मिठाई,
वो बस मांगता हैं एक सच्चा दिल जो किसी को तकलीफ ना दें..!!
पत्ता भी हिलता है तो उसी के हुकम से,
अधिकार है हमारा खुद ही के कर्म से..!!
दौड़ते दौड़ते ज़िंदगी की दौड़ में,
लड़खड़ा कर जब थक हार गया,
प्रभु आप ही नज़र आए मुझको,
जब जब कोई अपना ठोकर मार गया..!!

जो कुछ भी मैंने खोया वह मेरी नादानी थी,
और जो कुछ भी पाया रब की मेहरबानी थी..!!
वो तो सदा सबका है कभी तू भी उसका बन कर देख,
बनेंगे तेरे बिगड़े काम राम नाम तू जप कर देख..!!
मेरे बुरे दौर में जो मेरा सहारा बना,
वहीं मेरा ईश्वर कहलाया..!!
हा देखा है मैंने ईश्वर को पहले वह सरहद पे तैनात रहता था,
अब सफेद पोशों का रूप लेके जाने बचाता हैं..!!
तुम्हारे नाम पर लड़ जाते हैं हम,
इंसान होकर इंसानियत भूल जाते हैं हम,
हालांकि ईश्वर तुम हो,
लेकिन तुमको हर बार बचा लेते हैं हम..!!
जो कुछ हैं तेरे दिल में सब उसको ख़बर हैं,
बन्दे तेरे हर हाल पर भगवान शिव की नज़र हैं..!!
हर मुसीबत में वही हाथ थामता है,
भक्त की हर कमजोरी को जानता है,
सच्चे मन से जो पुकारता है भगवान को,
भगवान उस वक्त की हर बात मानता है..!!
कैसे कह दू की मेरी हर दुआ बेअसर हो गयी,
मै जब जब भी रोया मेरे भोलेनाथ को खबर हो गयी..!!
रक्त संबंध न होते हुए भी ईश्वर हमें कुछ लोगों,
के साथ अद्भुत रिश्तों में बांध देता हैं हमें उन,
रिश्तों को हमेशा संजोकर रखना चाहिए..!!
ईश्वर वो है जिन्हे अंधा देख सकता है,
और बहरा सुन सकता है..!!
Bhagwan Shayari

मंज़िले मुझे छोड़ गयी रास्ते ने पाल लिया है,
जा ज़िंदगी तेरी ज़रूरत नहीं मुझे भगवान ने संभाल लिया है..!!
जो लोग ईश्वर को पाना चाहते हैं,
उन्हें वाणी, मन, इंद्रियों की पवित्रता,
और एक दयालु हृदय की जरूरत होती हैं..!!
जय हो हृदय में बसे नन्द लाल की,
जय हो हृदय में बसे बाल गोपाल की..!!
साधू बने तो मोह माया छूटे,
वैरागी बने तो छूटे तन,
हरि तेरे से सच्चा प्रेम हो जाए तो,
तभी छूटे सारे मोह माया के बंधन..!!
शिव की ज्योति से प्रकाश बढ़ता है,
जो भी जाता है भोले के द्वार,
कुछ न कुछ उसे जरुर मिलता है..!!
कर्म अच्छे हो तो वही धर्म बन जाता है,
ऐसा इंसान, ईश्वर का भक्त बन जाता है..!!
मुझे आप मिल गये ईश्वर सहारा हो तो ऐसा हो,
जिधर देखू उधर तूम हो नजारा हो तो ऐसा हो..!!
देवो के देव महादेव आपसे हैं विनती,
मेरी भी हो आपके ख़ास भगतो में गिनती..!!
अकेले ही पूरी दुनिया में चिता की भस्म से नहाते हैं,
ऐसे ही नही वो कालों के काल महाकाल कहलाते हैं..!!
ईश्वर के नाम दिया कभी अल्प नही होता,
जो टूट जाए वो दृढ संकल्प नही होता,
हार को जीत से दूर ही रखना,
क्योकि जीत का कोई विकल्प नही होता..!!

जो भगवान को याद रखते हैं,
भगवान भी उन्हें याद रखते हैं,
चुरा लेते हैं सारे गमों को भगवान,
भक्तों का घर खुशियां से आबाद रखते हैं..!!
मोहिनी मूरत हृदय में छिपाए बैठे हैं,
सुंदर-सी छवि आँखों में बसाए बैठे हैं,
बाँसुरी की मधुर तान सुना दे कान्हा,
छोटी-सी आस लगाये बैसे हैं..!!
महादेव आप पर क्या लिखूं कितना लिखूं,
रहोगे आप फिर भी अपरिभाषित चाहे जितना लिखूं..!!
प्यार में ताकत हैं दुनिया को झुकाने की,
वरना क्या जरूरत थी राम को झूठे बैर खाने की..!!
जिस पर प्रभु श्रीराम की कृपा हो जाए,
उसके सारे कष्ट दूर हो जाते हैं,
खुशियां मिले या ना मिले,
मगर दुःख नष्ट जरूर हो जाते हैं..!!
पाकर दर्शन प्रभु तेरे मेरी यह सांस रुक जाएगी,
तेरी मेरी मोहब्बत की कहानी ये आंखें कह जाएगी,
जो भी पढ़ेगा घनश्याम किस्से हमारी मोहब्बत के,
पढ़ते-पढ़ते उस इंसान की आंख बह जाएगी..!!
मैं तेरा भक्त कुछ ऐसा मेरे भगवान हो जाऊं,
तू महादेव तो मैं तेरे भक्तों में भक्त रावण हो जाऊं,
और तू घनश्याम तो मैं सुदामा नाम हो जाऊं,
तू श्री राम तो मैं छाती चीरने वाला हनुमान हो जाऊं..!!
जो भक्त बेचैन रहते हैं अपने भगवान के लिए,
भगवान भी बेचैन रहते हैं अपने उन भक्तों के लिए..!!
हर घड़ी हर पल मेरी जुबां पर तेरा नाम आए,
मैं आऊं तेरे काम और ईश्वर तू मेरे काम आए,
खो जाऊं तेरी मोहब्बत में कुछ इस तरह,
तेरी याद भगवन मुझे सुबह शाम आए..!!
प्रेम और स्नेह की मूरत है भगवान,
विश्वास और उम्मीद की सूरत है भगवान,
इस जमाने की धन दौलत की परवाह नहीं,
भगत की भक्ति की ज़रूरत है भगवान..!!

मैंने भगवान से पूछा कैसे करू तेरी पूजा, तो भगवान बोले स्वयं मुस्कुराओ,
और दूसरों की मुस्कान की वजह बनो, बस यहीं मेंरी पूजा है..!!
मेरी दिलो जान में बसा तुम्हारा नाम प्रभु,
जिंदगी में मैं खुश हूं तो वो है तेरा काम प्रभू,
हर पल तू ने ही मुझे राह दिखाई है,
मैं हूं निर्बल और तू है बलवान प्रभु..!!
ईश्वर की कृपा ख़ुद-ब-ख़ुद बरसेगी,
तुम बस अपने सत्कर्म करते जाइए,
बसा लेंगे प्रभु अपने दयालु हृदय में,
तुम बस अपना हृदय नरम करते जाइए..!!
सच्चे मन से जो भी प्रभु की शरण में जाता है,
बिन मांगे वह सब कुछ पा जाता है,
जिस पर कृपा प्रभु की हो जाती है,
उसे हर परिस्थिति में मुस्कुराना आ जाता है..!!
भक्तों को भगवान मुसीबत में फंसने नहीं देते,
संकट के दलदल में धंसने नहीं देते,
लाखों की जिन्दगियाँ बनते देखा है हमनें,
बाधाओं से भक्तों का जीवन डंसने नहीं देते..!!
जीवन रुपी जहाज के है हम खिवैया,
अगर तूफ़ान में डूबने लगे आपकी नैया,
दोस्त डरना मत, बेड़ा पार लगाएगा कृष्ण कन्हैया..!!
Final Words
आपको ये ब्लॉग God Shayari in Hindi कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको God Shayari पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद