क्या आप Friendship Shayari ढूंड रहे है? पढ़िए Best Friendship Shayari in Hindi और शेयर करिए Whatsapp, Facebook और Instagram पर दोस्तों के साथ
Contents
Friendship Shayari

हर नई चीज अच्छी होती है,
लेकिन दोस्त पुराने ही अच्छे होते हैं..!!
फासले मिटा कर आपस में प्यार रखना,
दोस्ती का ये रिश्ता हमेशा यू ही बरकरार रखना,
बिछड़ जाए कभी आपसे हम,
आँखों मे हमेशा हमारा इन्तेजार रखना..!!
लोग पूछते है इतने गम में भी खुश क्यों हो,
मैंने कहा दुनिया साथ दे न दे मेरा दोस्त तो मेरे साथ है..!!
इश्क़ और दोस्ती मेरे दो जहान है,
इश्क़ मेरी रूह, तो दोस्ती मेरा ईमान है,
और इश्क़ पर तो फ़िदा कर दूँ अपनी पूरी ज़िंदगी,
पर दोस्ती पर तो मेरा इश्क़ भी कुर्बान है..!!
न जाने सालों बाद कैसा समां होगा,
हम सब दोस्तों में से कौन कहा होगा,
फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे ख्वाबों मे,
जैसे सूखे गुलाब मिलते है किताबों मे..!!
दोस्ती वो नहीं जो जान देती है
दोस्ती वो भी नहीं जो मुस्कान देती है,
अरे सच्ची दोस्ती तो वो है,
जो पानी में गिरा हुआ आंसू भी पहचान लेती है..!!
पीने से कर चुका था तौबा दोस्तों,
बादलों का रंग देख नीयत बदल गयी..!!
दोस्ती से बड़ी चाहत क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल जाये आप जैसा,
उसे ज़िंदगी से शिकायत क्या होगी..!!
कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी,
एक मै हूँ और एक दोस्ती तेरी..!!
ज़िंदगी में एक आस बाकी है,
ऐसा लगता है कि अब कुछ ही साँस बाकी है,
मौत आये तो हम कहेंगे जरा रुक,
मेरे दोस्त के साथ एक मुलाकात बाकी है..!!
- Friendship Quotes in Hindi
- Dosti Shayari
- Hindi Shayari
- Life Shayari
- Sad Shayari
- Friendship Status
- Dosti Status
Friendship Shayari in Hindi

दोस्ती में दोस्त दोस्त का ख़ुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है..!!
मुझे परवाह नहीं दुनिया खफा रहे,
बस इतनी सी दुआ है दोस्त मेहरबां रहे..!!
हम वक़्त गुजरने के लिए दोस्तों को नहीं रखते,
दोस्तों को साथ रहने के लिए वक़्त रखते है..!!
दोस्ती का रिश्ता पुराना नहीं होता,
इससे बड़ा खजाना नहीं होता,
दोस्ती तो प्यार से भी पवित्र है,
क्योंकि इसमें कोई पागल या दीवाना नहीं होता..!!
हम वो फूल है जो रोज़ रोज़ नहीं खिलते,
हम वो होंठ हैं जो कभी नहीं सिलते,
और हम से बिछडोगे तो एहसास होगा तुम्हें,
हम वो दोस्त हैं जो रोज़ रोज़ नहीं मिलते..!!
दोस्ती तो झोंका है एक हवा का,
दोस्ती तो नाम है एक वफ़ा का,
औरो के लिए चाहे कुछ भी हो,
लेकिन मेरे लिए तो हसीन तोफा है खुदा का..!!
दिन हुआ है तो रात भी होगी,
उदास मत होना कभी बात भी होगी,
इतने प्यार से दोस्ती की है,
जिदंगी रही तो मुलाकात भी होगी..!!
मेरा नसीब ही कमाल है,
जो ऊपर वाले ने मुझे एक सच्चा दोस्त दिया,
जब भी ऐ दोस्त तुझे याद किया,
तुझे अपने पास पा लिया..!!
तकदीर लिखने वाले एक एहसान करदे,
मेरे दोस्त की तकदीर मैं एक और मुस्कान लिख दे,
न मिले कभी दुख दर्द उनको,
तू चाहे तो उसकी किस्मत में मेरी जान लिख दे..!!
वादा ना करो अगर तुम निभा ना सको,
चाहो न उसको जिसे तुम पा ना सको,
दोस्त तो दुनिया में बहुत होते है पर,
एक खास रखो जिसके बिना मुस्कुरा ना सको..!!
New Friendship Shayari 2022

दिल वहीं लौटना चाहता है जहां दुबारा जाना मुमकिन नहीं होता,
बचपन, मासूमियत, पुराना घर, पुराने दोस्त..!!
नाजुक सा दिल कभी भुल से ना टूटे,
छोटी छोटी बातो से आप ना रूठे,
थोडी सी भी फिकर है अगर आपको हमारी,
तो कोशिश करना की ये दोस्ती कभी ना टूटे..!!
दोस्ती किसी की रियासत नही होती,
ज़िंदगी किसी की अमानत नही होती,
हमारी सलतनत मैं देख कर क़दम रखना,
क्योकि हमारी दोस्ती की क़ैद मैं ज़मानत नहीं होती..!!
अंधेरों के लिए कुछ आफताब माँगे हैं,
अपने लिए हमने दोस्त कुछ ख़ास माँगे हैं,
जब भी दुआ में कुछ माँगा है खुदा से,
तो आपके लिए खुशी के लम्हे माँगे है..!!
मंजिल मिलने से दोस्ती भुलाई नहीं जाती,
हमसफ़र मिलने से दोस्ती मिटाई नहीं जाती,
दोस्त की कमी हर पल रहती है यार,
दूरियों से दोस्ती छुपाई नहीं जाती..!!
खुशबू में एहसास होता है,
दोस्ती का रिश्ता खास होता है,
हर बात को ज़ुबान से कहना मुमकिन नही,
इसलिए दोस्त का नाम विशवास होता है..!!
काश हमारी भी परवाह किसी ने की होती,
तो ये दुनियाँ हम से रुसवा न होती,
अगर आता आप जैसे मुस्कुराना हमें,
तो हम से भी किसी ने दोस्ती की होती..!!
दोस्ती का पहला पैगाम आपके नाम,
ज़िंदगी की आखरी साँस आपके नाम,
इस सफर में हमसफ़र है हम दोनों,
इस दोस्ती का निभाना है आपका काम..!!
करनी है खुदा से एक गुजारिस,
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बन्दगी ना मिले,
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा,
या फिर कभी दोस्ती ना मिले..!!
दोस्त दिल की हर बात समझ जाया करते हैं,
सुख दुःख के हर पल में साथ हुआ करते है,
दोस्त तो मिला करते है तक़दीर वालो को,
मिले ऐसी तक़दीर हर बार हम दुआ करते है..!!
Sad Friendship Shayari

दोस्ती तो ज़िदगी का एक खूबसूरत लम्हा है,
ये सब रिश्तों से अच्छा है,
जिसे मिल जाये वो तन्हाई में भी खुश है,
जिसे न मिले वो भीड़ में भी अकेला है..!!
न जाने सालों बाद कैसा समां होगा,
हम सब दोस्तों में से कौन कहा होगा,
फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे ख्वाबों मे,
जैसे सूखे गुलाब मिलते है किताबों मे..!!
रिश्तो की दुनिया है निराली,
सब रिश्तो से प्यारी है दोस्ती हमारी,
मंजूर है आँसू भी आँखों में हमारी,
अगर आ जाए मुस्कान होठो पे तुम्हारी..!!
दोस्तों की महफिल सजे ज़माना हो गया,
लगता है जैसे खुल के जिए जम़ाना हो गया,
काश कहीं मिल जाए वो काफिला दोस्तों का,
वो लम्हे बिताए ज़माना हो गया..!!
बच के रहना ऐसे लोगों से ऐ मेरे दोस्त,
जिसके दिल में भी एक दिमाग रहता है..!!
ऐ खुदा दुआ ये मेरी खाली ना जाए,
के मेरे दोस्त की पलकों में कभी आँसू ना आए,
आँसू निकले तो खुशी के निकले,
गम के आँसू मेरे हिस्से में आ जाए..!!
आप का आशियाना दिल में बसाया है,
आपकी यादों को सीने से लगाया है,
पता नही याद आपकी ही क्यों आती है,
दोस्त तो हमने औरों को भी बनाया है..!!
दोस्ती ही शायद ज़िंदगी है,
जो हर दिल में बसी होती है,
वैसे तो जी लेते है सभी अकेले,
मगर इसकी जरूरत हर किसी को होती है..!!
चाँद से जब मुलाकात होती है,
आपके बारे में कुछ बात होती है,
वो कहते है मेरे पास खूबसूरत सितारे है,
हम कहते है उनसे भी खूबसूरत दोस्त हमारा है..!!
जिंदा रहा तो तुम्हारा साथ निभाऊंगा दोस्तो,
अगर कभी भूल गया तो समझ लेना कि शादी हो गयी..!!
Best Friendship Shayari Hindi

कोशिश करो कोई आपसे ना रूठे,
जिंदगी में अपनों का साथ ना छूटे,
दोस्ती कोई भी हो उसे ऐसे निभाओ,
कि उस दोस्ती की डोर जिंदगी भर ना टूटे..!!
दिन बीत जाते हैं सुहानी यादें बनकर,
बातें रह जाती हैं किस्से और कहानी बनकर,
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहेंगे,
कभी मुस्कान तो कभी आँखों में पानी बनकर..!!
आंसू बहें तो एहसास होता है,
दोस्ती के बिना जीवन कितना उदास होता है,
उम्र हो आपकी चाँद जितनी लंबी,
आप जैसा दोस्त कहाँ हर किसी के पास होता है..!!
एक चाहत होती है दोस्तों के साथ जीने की जनाब,
वरना पता तो हमें भी है की मरना अकेले ही है..!!
जो एक बार गलती करते है उसे इंसान कहते है,
जो दूसरी बार गलती करते है उसे बेईमान कहते है,
और जो उन गलतियों को माफ करते है,
उसे सच्चा दोस्त कहते है..!!
दिल एक मंदिर है उसमे मेरे दोस्त की मूरत है,
खुदा की कसम मेरा दोस्त तो बहुत खूबसूरत है..!!
दोस्त तो एक झोंका है हवा का,
दोस्त तो एक नाम है वफ़ा का,
औरो के लिए कुछ भी हो चाहे,
हमारे लिए तो दोस्त एक हसीन तोफा है खुदा का..!!
दोस्त का प्यार किसी दोस्ती से कम नही होता,
वो चाहे दूर हो तो गम नही होता,
प्यार में अक्सर दोस्ती कम हो जाती है,
पर दोस्ती में प्यार कभी कम नही होता..!!
दोस्ती पे जीना दोस्ती पे मरना,
सच्चा दोस्त अगर न मिले तो दोस्ती न करना,
दोस्ती फूल है उसको सम्भाल कर रखना,
टूटे न दिल किसी का इतना खयाल रखना..!!
दोस्त कभी मुझे भुला न देना,
इस हँसते हुए चेहरे को कभी रुला न देना,
कभी किसी बात पर खफा हो भी जाओ,
पर मुझसे दूर होकर मुझे जुदाई का सजा न देना..!!
Friendship Shayari Image

आज खुशिया की कोई बधाई देगा,
निकला है चाँद तो दिखाई देगा,
ये दोस्त दोस्ती की है हमने आप से,
आपका एक आँसू भी गिरा तो सुनाई देगा..!!
दोस्तो से करो प्यार इतना की,
और प्यार करने की गुंजाइश न रहे,
वो मुस्कुरा दे हमे देख कर एक बार,
तो ज़िंदगी से फिर शिकायत न रहे..!!
नाजुक सा दिल कभी भुल से ना टूटे,
छोटी छोटी बातो से आप ना रूठे,
थोडी सी भी फिकर है अगर आपको हमारी,
तो कोशिश करना की ये दोस्ती कभी ना टूटे..!!
फर्क तो अपने-अपने सोच में है,
वरना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नही होती..!!
नाजुक सा दिल कभी भुल से ना टूटे,
छोटी छोटी बातो से आप ना रूठे,
थोडी सी भी फिकर है अगर आपको हमारी,
तो कोशिश करना की ये दोस्ती कभी ना टूटे..!!
एक रात खुदा ने मेरे दिल से पूछा,
तू दोस्ती में इतना क्यूँ खोया है,
दिल बोला दोस्तों ने ही दी हैं सारी खुशियाँ,
वरना प्यार करके तो दिल हमेशा रोया है..!!
आपकी दोस्ती ने हमें जीना सिखा दिया,
रोते हुए दिल को हँसना सिखा दिया,
कर्ज़दार रहेंगे हम उस खुदा के,
जिसने आप जैसे दोस्त से मिला दिया..!!
किस हद तक जाना है ये कौन जानता है,
किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है,
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो,
किस रोज बिछड़ जाना है ये कौन जानता है..!!
रिश्ते तो चाहे जैसे हो निभाए जाते है,
दोस्ती में कुछ रस्म निभाए जाते है,
जब कोई नही होता है दुनिया में,
तो बस दोस्त ही वक्त मे पुकारे जाते है..!!
यादों के भंवर में एक पल हमारा हो,
खिलते चमन में एक गुल हमारा हो,
जब याद करें आप अपने दोस्तों को,
उन नामों में बस एक नाम हमारा हो..!!
Shayari Friendship

मज़ा आता है किसी को सताने में,
रूठे न कोई मजा क्या मनाने में,
एक दोस्त से ही तो ख़ुशी है,
वरना रखा क्या है इस जमाने में..!!
कभी पसंद ना आये मेरी दोस्ती, तो साफ कह देना दोस्त़,
कसम से हंस कर चले जायेंगे तेरी जिंदगी से तेरी खुशी की खातिर..!!
दोस्ती चेहरे की मीठी मुस्कान होती है,
दोस्ती सुख दुःख की पहचान होती है,
रूठ भी जाये हम तो दिल से मत लगाना,
क्योंकि दोस्ती थोड़ी सी नादान होती है..!!
दोस्ती में किसी का इम्तिहान न लेना,
निभा न सको वो किसी को वादा न देना,
जिसे तुम बिन जीने की आदत न हो,
उसे जिन्दगी जीने की दुआ न देना..!!
कौन कहता है कि दोस्ती बराबर वालों में होती है,
सच तो यही है कि दोस्ती में सब बराबर होता है..!!
अगर हम खुद को भूल जायेंगे तो कोई ग़म नहीं,
अगर आपको भूल जायेंगे तो वो हम नहीं,
चाहते हैं हम दोस्तों को जान से भी ज्यादा,
उनके लिए अपनी जान भी चली जाये तो कोई ग़म नहीं..!!
अच्छा और सच्चा दोस्त एक फूल है,
जिसे हम तोड़ भी नही सकते और अकेला छोड़ भी नही सकते,
अगर तोड़ लिया तो मुरझा जायेगा,
और छोड़ दिया तो कोई और ले जायेगा..!!
हम तो तेरी ज़िन्दगी की पहचान बन जायेगे,
हमतो तेरे लवो की मुस्कान बन जायेगे,
जो हो तेरा ज़िन्दगी में किसी मुश्किल से सामना,
हम तो तेरा आसमान बन जायेगे..!!
हर नमी में तेरी कमी तो रहेगी,
आँखे कुछ नम तो रहेगी,
ज़िन्दगी को हम कितना भी सवांरेगे,
हमेंशा आप जैसे दोस्त की कमी रहेगी..!!
एक चाहत होती है दोस्तों के साथ जीने की जनाब,
वरना पता तो हमें भी है कि मरना अकेले ही है..!!
Hindi Friendship Shayari

जाने सालों बाद कैसा समां होगा,
हम सब दोस्तों में से कौन कहा होगा,
फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे ख्वाबों मे,
जैसे सूखे गुलाब मिलते है किताबों मे..!!
दोस्तो से दोस्ती रखा करो तबियत मस्त रहेगी,
ये वो हक़ीम हैं जो अल्फ़ाज़ से दुरुस्त किया करते हैं..!!
गुनगुनाना तो तकदीर में लिखा के लाये थे,
खिलखिलाना दोस्तों से तोहफे में मिल गया..!!
एक ताबीज़ हमारी गहरी दोस्ती को चाहिए,
जरा सी दिखी नहीं कि नज़र लगने लगती हैं..!!
सियाह रात में जलते है जुगनू की तरह,
दिलों के ज़ख्म भी दोस्तों कमाल होते है..!!
जिसकी शाम अच्छी उसकी रात अच्छी,
जिसके दोस्त अच्छे उसकी ज़िंदगी अच्छी..!!
दोस्त बन गए हम हँसते खेलते,
ज़िंदगी कट जाएगी लड़ते झगड़ते,
फिर भी दुनियाँ याद करेगी अपनी दोस्ती को,
क्यों की हम बने है एक दूसरे के लिए..!!
हर सफर का मुकाम नही होता,
दिल के रिश्ते का कोई नाम नही होता,
दिल की आवाज से ढूंढा है आपको,
आप जैसे दोस्त मिलना आसान नही होता..!!
दोस्ती करना हमे भी सीखा दो,
ज़रा उस दिल के कोने में हमको भी बैठा दो,
ज़रा हम तुम्हारे दिल में है की नही,
ज़ुबान से न सही SMS से तो बता दो..!!
तेरी दोस्ती में दिवाने हो गए,
तुझे अपना बनाते-बनाते बेगाने हो गए,
पुकार लो एक बार प्यार से मेरे दोस्त,
तुम्हारे आवाज सुने ज़माने हो गए..!!
Friendship Shayari 2 Line

ज़िंदगी में हर बार ये मुस्कान आये,
तुम हमारे हम तुम्हारे काम आये,
बस इतना दुआ है खुदा से की,
हर जन्म में तेरे दोस्तो में मेरा नाम आए..!!
दोस्ती की है तो निभाएंगे हम पहले,
मुसीबत आयी तो हाथ बढ़ाएंगे हम पहले,
ज़िंदगी तो जी लेंगे साथ में,
पर मौत आयी तो जाएंगे हम पहले..!!
किसने इस दोस्ती को बनाया,
कहाँ से दोस्ती शब्द आया,
दोस्ती का सबसे मीठा फल तो मैने खाया,
क्यों की दुनियाँ का सबसे प्यारा दोस्त तो मैंने पाया..!!
सबसे प्यारा दोस्त हो तुम,
फरिश्तों के दुनियाँ से लाया हूँ तुमको,
कहीं तुम भूल न जाओ हमे,
इसलिए प्यारा से msg भेज कर Miss किया है तुमको..!!
दोस्ती की वफादारी में गम का अंधेरा आता क्यों है,
जिसे हमने चाहा वो हमें रुलाता क्यों है,
अगर वो मेरे नसीब में नही तो,
फिर खुदा ऐसे लोगों से मिलता क्यों है..!!
कोई चाँद सितारा है कोई फूलों से भी प्यारा है,
कोई खुशी का इज़हार है, कोई दिल का शमहाल है,
वो दोस्त हमारा है और वो नाम तुम्हारा है..!!
फूल सुख जाते है एक वक़्त के बाद,
इंसान भी बदल जाते है एक वक़्त के बाद,
दोस्ती भी टूट जाती है एक वक़्त के बाद,
लेकिन वो वक़्त आएगी मेरी मौत के बाद..!!
कुछ लोग दोस्ती को रुला देते है,
दोस्ती कितनी अनमोल है भुला देते है,
दोस्ती निभाना तो फूलो से सिको,
जो खुद टूट कर भी दो दिलो को मिला देते है..!!
तलाश करोगे तो कोई मिल ही जायेगा,
मगर हमारी तरह दोस्ती कौन निभाएगा,
माना कमी नही आपको दोस्तो की,
मगर क्या हमारी जगह कोई ले पायेगा..!!
सादगी अगर हो लफ्जो में यकीन मानो,
प्यार बेपनाह और दोस्त बेमिसाल मिल ही जाते हैं..!!
Dhasu Friendship Shayari

तेज़ रफ़्तार ज़िन्दगी का ये आलम है दोस्तों,
सुबह के गम शाम को पुराने लगते है..!!
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर,
हर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता..!!
अगर दूर हों जाएँ तो ऐतबार करना,
अपने दिल को यूँ बेकरार ना करना,
लौट आयेंगें हम जहाँ भी होंगें,
सिर्फ हमारी दोस्ती पर ऐतबार करना..!!
इस दुनिया में दोस्त कम मिलेंगे,
इस दुनिया में गम ही गम मिलेंगे,
जहा दुनिया नज़र फेर लेगी,
उस मोड पर तुम्हें हम मिलेंगे..!!
छोटे से दिल के अफ़साने बहुत है,
ज़िंदगी से ज़्यादा ज़ख़्म बहुत है,
मार डालती कब की ये दुनिया पर,
दोस्तो की दुआओ असर बहोत है..!!
दिल के सभी हालात मुझे कहने दो,
बहते हैं अश्क़ तो इन्हे बहने दो,
बेवफ़ाई शामिल ना करो दोस्ती की राहो में,
कम से कम दोस्ती को तो दोस्ती रहने दो..!!
शायद फिर वो तकदीर मिल जाए,
जीवन के वो हसीन पल मिल जाए,
चल फिर से बैठे क्लास की लास्ट रो मे,
शायद वापस वो पुराने दोस्त मिल जाए..!!
पल पल की दोस्ती का वादा है आपसे,
प्यार बहुत ज्यादा है आपसे,
ये ना सोचना की भुल जायेगे हम,
जिन्दगी भर दोस्ती निभायेगे हम..!!
रिश्ते तो चाहे जैसे हो निभाए जाते है,
दोस्ती में कुछ रस्म निभाए जाते है,
जब कोई नही होता है दुनिया में,
तो बस दोस्त ही वक्त मे पुकारे जाते है..!!
जिंदगी में कुछ दोस्त Close बन गये,
कोई दिल में तो कोई आँखों में बस गये,
कुछ दोस्त अहिस्ता से बिछड़ते चले गये,
पर जो दिल से ना गये वो आप बन गये..!!
Final Words
आपको ये ब्लॉग Latest Friendship Shayari in Hindi 2022 कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको Friendship Shayari पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद