क्या आप Flirt करना चाह रहे है और उसके लिए शायरी नहीं मिल रही? तो पढ़िए ये Flirt Shayari और शेयर करें Flirt Shayari to Impress a Girl in Hindi सोशल मीडिया पर और Impress करें लड़के या लड़की को जिसको भी आप करना चाहते है.
Contents
Flirt Shayari

यू तो दिल और नियत से तो साफ है हम,
बस शब्दो में थोड़ी शरारत लिए फिरते है हम..!!
रब ना करे कि इश्क़ की कमीं कभी किसी को सताये,
लो कर लो जी भर के प्यार, हम तुम्हारे लिए ही हैं आये..!!
धोखा मिला जब भी प्यार में, ज़िंदगी में उदासी छा गयी,
सोचा था छोड़ देंगे इस राह को,
कमबख्त फिर एक नया नंबर से मिस कॉल आ गयी..!!
जीने का हौसला कभी मरने की आरज़ू,
दिन यूँ ही धूप-छाँव में अपने भी कट गए..!!
तुम पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से,
ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से..!!
खेलतें हुए बच्चों को देखकर तरस आता है,
यार इनको भी एक-दिन मोहब्बत घेर लेगी..!!
मेरी जिन्दगी मेरी जान हो तुम,
मेरे सुकून का दूसरा नाम हो तुम..!!
सांवला रंग, गरम मिज़ाज, मीठी आवाज, कडक तेवर,
तुम अपना नाम बदल के चाय क्यों नही रख लेते..!!
देख लेना बहुत याद आएगी इस पागल की तुम्हे,
जब हसाने वाले कम और रुलाने वाले ज्यादा होंगे..!!
मोहब्बत कभी किसी की इजाज़त की मोहताज नहीं,
ये हमेशा से होती चली आई है और हमेशा होती रहेगी..!!
- Love Shayari
- Love Shayari for Girlfriend in Hindi
- Pyar Bhari Shayari
- Couple Shayari
- I Love You Shayari
- Cute Shayari
Flirt Shayari in Hindi

आप और आपकी हर बात मेरे लिए ख़ास है,
यहीं शायद प्यार का पहला एहसास है..!!
लफ्ज़ों के दाँत नहीं होते, पर ये काट लेते हैं,
दीवारें खड़ी किये बगैर हमको बाँट देते हैं..!!
बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं,
जब तुमसे दिल की बातें होतीं हैं..!!
तू चाँद मैं सितारा होता, आसमान में एक आशिया हमारा होता,
लोग तुझे दूर से देखा करते और सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता..!!
सुबह आँखे खुली तो समझ में आया,
वो ख्वाब था जिसमें मैं तेरे साथ था..!!
हज़ार शिकवे कई दिनों की बेरुखी,
बस उनकी एक हंसी और सब रफा-दफा..!!
ये इश्क़ भी टेस्ट क्रिकेट सा है,
रन बने ना बने विकेट पर टिके रहना है..!!
हर नज़र को एक नज़र की तलाश है,
हर चेहरे में कुछ तो एह्साह है,
आपसे दोस्ती हम यूं ही नहीं कर बैठे,
क्या करें हमारी पसंद ही कुछ खास है..!!
अगर तू वजह ना पूछे तो एक बात कहूँ,
बिन तेरे अब हमसे जिया नहीं जाता..!!
तुमसे मिल कर हो गया ज़िन्दगी से प्यार,
अब हमें छोड़ कर मत जाना यार,
बिन तेरे हम जी न पाएंगे,
तुम न होगे तो हम उल्लू किसे बनाएंगे..!!
- Shayari for Wife
- Romantic Shayari
- Love Shayari for Boyfriend in Hindi
- Husband Wife Shayari
- Radha Krishna Shayari
- Love Attitude Shayari
Flirt Shayari for GF and Crush

काश तुम पूछो मुझे क्या चाहिए,
मैं पकडू हाथ आपका और कहूं तेरा साथ चाहिए..!!
कर देते हैं मैसेज हार कर सामने से,
मन ही नहीं लगता नाराजगी का क्या करेंगे..!!
डूब के तेरी आँखों में पल भर के लिए,
हसरत है तेरी हो जाने की हर पल के लिए..!!
सुन पगली, मोहब्बत तो सभी करते हैं
आओ Baby हम शादी करते हैं..!!
उसे मेरी आँखें पसन्द है,
और मुझे असकी आँखों में मेरे नाम का काजल..!!
जिंदगी के लिये जान ज़रूरी है,
जीने के लिये अरमान ज़रूरी है,
हमारे पास हो चाहे कितना भी गम,
लेकिन तेरे चहरे पर मुस्कान ज़रूरी है..!!
प्यार मैं तुझसे करती हूँ,
और अपनी जिंदगी से ज्यादा करती हूँ..!!
जिंदगी सब कुछ समझाएगी नहीं,
इश्क़ करने की उम्र फिर आएगी नहीं..!!
मेरा नाम बोल के सोया करो,
खिड़की खोल ताकिए मोड़ के सोया करो,
हम भी आयेंगे तुम्हारे खयालों में,
इसलिए थोड़ी जगह छोड़े सोया करो..!!
दिल से आपका ख्याल जाता नहीं,
आपके सिवा कोई याद आता नहीं..!!
Flirt Shayari to Impress a Girl

खुद से कभी इतनी मोहब्बत नहीं की,
जितनी मोहब्बत मैंने तुझ पर लुटा दी..!!
फ़्लर्ट तो हर किसी से करते है,
मगर इश्क़ सिर्फ तुम्हीं से करते है..!!
आंसू तेरे निकले और आँखें मेरी हो,
दिल तेरा धड़के और धड़कन मेरी हो,
खुदा करे हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो,
की नौकरी तुम करो और सैलरी मेरी हो..!!
मुझे तो तुमसे नाराज़ होना भी नहीं आता,
ना जाने तुमसे कितनी मोहब्बत कर बैठा हूँ मैं..!!
तेरी खुशबू तेरी चाहत से दिल यूँ महरूम रहा,
बनारस रहकर भी कोई जैसे गंगा से दूर रहा..!!
ना ही ज़रुरत है सितारों की,
ना ही ज़रुरत है फालतू यारों की,
एक दोस्त चाहिए आपके जैसा,
जो वाट लगा दे हज़ारों की..!!
डूब के तेरी आँखों में पल भर के लिए,
हसरत है तेरी हो जाने की हर पल के लिए..!!
कभी दूर हो कभी पास हो तुम,
मेरी नमकीन सी ज़िन्दगी में मिठास हो तुम..!!
मिल रहे हो न खो रहे हो तुम,
दिन ब दिन बेहद दिलचस्प हो रहे हो तुम..!!
होंठ कह नहीं सकते जो फ़साना दिल का,
शायद नज़र से वो बात हो जाये,
इस उम्मीद में करते हैं इंतज़ार रात का,
की शायद सपने में मुलाक़ात हो जाये..!!
मैं तो इस वास्ते चुप हूँ कि तमाशा न बने,
तू समझती है मुझे तुझ से गिला कुछ भी नहीं..!!
Impress Shayari

कभी यूँ भी आओ हमसे मिलने,
कि ये दिल्लगी भूल जाओ और बस दिल लगा बैठो..!!
मेरी निगाहों में एक ख्वाब आवारा है,
मैं चांद भी देखूँ तो चहरा तुम्हारा है..!!
इश्क करो तो मुस्कुरा कर,
किसी को धोखा न दो अपना बना कर,
करलो याद जब तक जिन्दा हैं,
फिर न कहना चले गये दिल में यादे बसा कर..!!
दिल पर आये हुए इल्जाम से पहचानते हैं,
लोग अब मुझे तेरे नाम से पहचानते हैं..!!
वह मुझे अच्छा या बुरा नहीं लगता,
वह मुझे सिर्फ मेरा लगता है..!!
नहीं मिला कोई तुम जैसा आज तक,
पर ये सितम अलग है, कि मिले तुम भी नहीं..!!
दिल की बात दिल में मत रखना ये दोस्त,
जो भी पसंद हो उससे I love you केहना,
कगार वो ग़ुस्से में में आ जाये तोह दरना मट,
राखि निकलना और कहना प्यारी बहना मिलती रेहना..!!
मैं एक मामूली सा ख्याल हुँ,
कभी आऊँ तो मुस्कुरा देना..!!
मेरे इश्क़ को ना समझो इश्कबाजी,
शादी कर लेंगे अगर तुम हो जाओ राजी..!!
आज मौसम में अजीब सी बात है,
बेकाबू से हमारे खयालात हैं,
जी चाहता है चुरा लूँ आप को आपसे,
पर मम्मी कहती है चोरी करना पाप है..!!
जब तुम आईने के पास जाते हो?
तो आइना कहता है? ब्यूटीफुल, ब्यूटीफुल..!!
Final Words
आपको ये ब्लॉग Shayari to Impress a Girl और Flirt Shayari in Hindi कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको Flirt Shayari पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद
Very Good