पढ़िए Family Status in Hindi और बहुत ही शानदार Happy Family Status in Hindi और शेयर करिए अपने दोस्तों और परिवार के साथ फेसबुक और व्हात्सप्प पर
Contents
Family Status in Hindi

Best Family Status in Hindi
जिस परिवार ने आपको इतना कुछ दिया आपका भी फ़र्ज़ बनता हैं,
कि आप उनको उससे कहीं ज्यादा दे..!!
जो बुरे समय में भी आपके साथ खड़ा रहे वह परिवार है..!!
अमीर और गरीब का फैसला धन से नहीं,
बल्कि परिवार से किया जाता है..!!
कोहिनूर से भी कोई चीज अगर कीमती हैं,
तो वो हैं केवल परिवार..!!
एक दूसरे को हर कार्य में प्रोत्साहित करना,
परिवार के हर सदस्य का फर्ज होता हैं..!!
रोटी कमाना कोई बड़ी बात नही हैं,
लेकिन परिवार के साथ रोटी खाना बड़ी बात हैं..!!
परिवार का सबसे बूढा व्यक्ति ही असली खजाना होता है..!!
याद रखना कही जिन्दगी की भाग-दौड़ में परिवार ना छूट जाए..!!
एक सुखी परिवार कुछ नहीं बस स्वर्ग से पहले का स्वर्ग है..!!
जहाँ सूर्य की किरण हो वहीं प्रकाश होता है,
और जहाँ प्रेम की भाषा हो वहीं परिवार होता है..!!
Best Family Status in Hindi

Family Status for Whatsapp, Status Family Hindi
अच्छे संस्कार किसी मॉल से नहीं,
परिवार के माहौल से मिलते है..!!
आप परिवार नहीं चुन सकते,
क्योंकि उसे खुद भगवान आपके लिए चुनकर भेजते हैं..!!
अगर आप परिवार में एकजुट होकर रहेंगे,
तो बड़ी से बड़ी मुश्किल का हल निकल जाएगा..!!
बाकी सब तो सपने होते हैं,
अपने तो अपने होते हैं..!!
परिवार ऊपर वाले का दिया हुआ वह तोहफा है,
जो ज़िंदगी के किसी भी मोड़ पर आपको निराश नहीं करता..!!
परिवार की अहमियत तब समझ आती है,
जब हम उससे दूर रहने लगते हैं..!!
जो पैसे को परिवार समझते हैं,
वो परिवार का सुख कहाँ पाते हैं..!!
इस क्रूर दुनिया में परिवार स्वर्ग के सामान है..!!
परिवार साथ रहने से नहीं,
साथ जीने से बनता है..!!
परिवार अच्छा हो तो लाइफ सेट,
वरना अपसेट रहती है..!!
फॅमिली स्टेटस इन हिंदी

Status for Family in Hindi, Latest Family Status in Hindi
परिवार ही हमारा पहला स्कूल होता है..!!
मिट्टी के मटके की कीमत,
और परिवार की कीमत सिर्फ वही जानते है जो इन्हें बनाते है..!!
लोग सिर्फ पैसा कमाने पर ध्यान देते है,
खुशनसीब होते है वो लोग जो अपने परिवार का प्यार कमाते है..!!
इस प्यारी सी दुनिया में एक छोटा सा मेरा परिवार है,
खुशियाँ मुझे इतनी मिलती है जैसे रोज कोई त्यौहार है..!!
परिवार ही वो शक्ति है,
जो इंसान को ज़िन्दगी की ऊँचाइयों पे पंहुचा सकती है..!!
एक परिवार ही होता हैं,
जो व्यक्ति को सही गलत की सही सीख बताता हैं..!!
अगर किसी व्यक्ति को अपने परिवार का साथ प्राप्त होता हैं,
तो वो दुनिया की किसी भी ताकत से भीड़ सकता हैं..!!
जो परिवार एक साथ बैठकर भोजन करता हैं,
उस परिवार में सदैव सुख एवं शांति की ही समृद्धि होती हैं..!!
माता-पिता की बातें कभी भी गलत नहीं होती,
वह आपको वही बताते हैं जो उन्होंने सहा और देखा होता हैं..!!
परिवार में रिश्ते तभी तक कायम रह पातें हैं,
जब तक हम एक दूसरे को देखकर मुस्कुराते रहते है..!!
Status for Family in Hindi

Status on Family in Hindi, Family Status in Hindi 2 Line
परिवार से बड़ा कोई धन नही होता हैं..!!
हमारा परिवार ही हमारी असली ताकत होता है..!!
हर ख़ुशी नही मिलती मोबाइल के पास,
कुछ वक्त बैठा करों परिवार के साथ..!!
दुनियाँ के लिए आप एक व्यक्ति हैं,
लेकिन परिवार के लिए पूरी दुनियाँ हैं..!!
परिवार वह सुरक्षा कवच हैं,
जिसमें रहकर व्यक्ति शांति का अनुभव करता हैं..!!
वह परिवार ही हैं जहाँ भाई-बहन जैसा पवित्र बंधन देखने को मिलता हैं..!!
परिवार का मार्गदर्शन सदैव आपके हित के लिए अच्छा ही होता हैं..!!
केवल परिवार ही हैं जो आपके सारे गुस्से को सहन कर सुन लेता हैं,
क्योंकि वह आपको खोने से ज्यादा डरता हैं..!!
दुनिया से प्यार करना हो,
तो शुरुआत अपने परिवार से करो..!!
वह परिवार जिसमें एकता होती है,
वह हर तरह से खुश और समृद्ध बनता है..!!
Happy Family Status in Hindi

फॅमिली स्टेटस इन हिंदी, Happy Family Status in Hindi
परिवार का मतलब है कि किसी को भी पीछे नहीं छोड़ा गया है,
और ना ही भूलाया गया है..!!
मुझे पता है कि मैं वास्तव में पैसा कमाना चाहता हूँ,
और अपने परिवार की देखभाल करना चाहता हूँ..!!
दुनिया के टच मे रहने से पहले,
उनके टच मे रहना ज्यादा जरूरी है, जिन्होने हमे जन्म दिया है..!!
रोटी कमाना कोई बड़ी बात नही हैं,
लेकिन परिवार के साथ रोटी खाना बड़ी बात हैं..!!
परिवार प्यार का दूसरा नाम हैं,
अपने परिवार को समय दीजिये इससे प्रेम और विश्वास का रिश्ता मजबूत बनता हैं..!!
एक सुखी परिवार कुछ नहीं,
बस स्वर्ग से पहले का स्वर्ग है..!!
जो लोग पैसे को परिवार समझते हैं,
वो परिवार का सुख कहाँ पाते हैं..!!
दुनिया के किसी भी बाजार में चले जाओ,
अच्छे संस्कार आपको कहीं नहीं मिलेंगे, ये तो परिवार की देन होते हैं..!!
हो सकता है बाकी दुनिया अपने स्वार्थ के लिए आपसे जुड़े,
लेकिन परिवार का साथ हमेशा निस्वार्थ होता है..!!
परिवार की अहमियत तब समझ आती है,
जब हम उससे दूर रहने लगते हैं..!!
Final Words
आपको ये ब्लॉग Best Family Status in Hindi कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको Family Status in Hindi पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद