क्या आप Emotional Shayari ढूंड रहे है? तो हम लेके आये है Best Emotional Shayari in Hindi शेयर करें Facebook, Whatsapp और Instagram पर
Contents
Emotional Shayari

वो लौट आयी है मनाने को,
शायद आजमा चुकी है जमाने को..!!
ज़हर का भी अजीब हिसाब है मरने के लिए ज़रा सा,
मगर जिंदा रहने के लिए बहुत सारा पीना पड़ता है..!!
मेरी तन्हाईया गवाह है इस बात की,
अब तक तेरी जगह कोई नहीं ले पाया..!!
मुझे यकीन है एक दिन तुम लौट आओगे,
फिर चाहे वो दिन मेरी मौत का ही क्यों न हो..!!
वो रिलेशनशिप ज़्यादा दिनों तक नहीं चलती,
जिन में अंडरस्टैंडिंग ना हो..!!
इश्क़ में अक्सर ऐसा होता है,
जो सबसे ज़्यादा प्यार करता है वही रोता है..!!
मतलब कि खातिर तू प्यार करे,
मगर ऐसा होता प्यार नहीं,
कदर तो कि थी मैने हमेशा,
मगर इसका तुझे एहसास नहीं..!!
वो सिलसिले वो शौक वो ग़ुरबत न रही,
फिर यूँ हुआ के दर्द में सिद्दत न रही,
अपनी जिंदगी में हो गये मशरूफ वो इतना,
कि हमको याद करने कि फुरसत न रही..!!
कोई मजबूरी होगी जो वो याद नहीं करते,
संभल जा ऐ दिल, तुझे रोने का बहाना चाहिए..!!
वो ये कह कर चल दिए, रोता तो हर कोई है,
तो क्या हम सबके हो जाए..!!
- Emotional Status
- Emotional Quotes in Hindi
- Hindi Shayari
- Sad Shayari
- Dard Bhari Shayari
- Heart Touching Shayari
- Emotional Sad Shayari
Emotional Shayari in Hindi

निकाल दिया उसने हमें अपनी जिंदगी से भीगे कागज की तरह,
ना लिखने के काबिल छोड़ा ना जलने के..!!
ख्वाब तो मीठे देखे थे ताज्जुब है,
आंखों का पानी खारा कैसे हो गया..!!
मांगा नहीं था ज्यादा कुछ जो मेरा सब कुछ छीन लिया,
बस दुआ में एक शख्स को ही तो हमेशा मांगा करता था..!!
मालूम है कि मुझे ये मुमकिन नहीं,
मगर आस सी रहती है कि तुम याद करोगे..!!
वो अब नही आयेंगे आँसू पोछने,
नादान आँखों को कैसे समझाऊ..!!
पाने से खोने का मज़ा कुछ और है,
बंद आँखों से सोने का मज़ा कुछ और है,
आँसू बने लफ़ज़ और लफ़ज़ बनी जुबा,
इस ग़ज़ल में किसी के होने का मज़ा कुछ और है.!!
जान जब प्यारी थी, तब दुश्मन हजार थे,
अब मरने का शौक हैं, तो कातिल नही मिलते..!!
लौट आती है हर बार दुआ मेरी ख़ाली,
जाने कितनी ऊँचाई पर ख़ुदा रहता हैं..!!
मोहब्बत हाथ की चूड़ियों के जैसी होती हैं,
संवरती हैं खनकती हैं टूट जाती हैं..!!
टूट कर चाहना और फिर टूट जाना,
बात छोटी है मगर जान निकल जाती हैं..!!
- Breakup Shayari
- Sad Shayari for Girls
- Sad Shayari for Boys
- Bewafa Shayari
- Sad Shayari for Girlfriend in Hindi
- Matlabi Shayari
Emotional Shayari in Hindi for Life

बात-बात पर मुस्कुराती हो बार-बार,
जान लेने के और भी तरीके हैं हजार..!!
वो रोए तो बहुत पर मुहँ मोड़कर रोए,
कोई तो मजबूरी होगी जो दिल तोड़कर रोए,
मेरे सामने कर दिए मेरी तस्वीर के टुकड़े,
पता चला मेरे पीछे वो उन्हें जोड़कर रोए..!!
तुम ही हो एक मेरे दिल को बस यही करार रहा,
लौट आओगे एक दिन तुम आखिरी सांस तक बस तेरा ही इन्तजार रहा..!!
कुछ रूठे हुए लम्हें कुछ टूटे हुए रिश्ते,
हर कदम पर काँच बन कर जख्म देते हैं..!!
होश का पानी छिड़को मदहोशी की आँखों पर,
अपनों से कभी ना उलझो गैरों की बातों पर..!!
नाकारा आवारा पागल न जाने क्या क्या कहते हो,
ये हंसी है जो चेहरे पर क्या कमबख्त बस यही देखते हो..!!
नाराज़गी दूर नहीं हुई, हज़ारों बार मनाने पर,
न जाने कैसा महबूब है, अड़ गया है रुलाने पर..!!
कुछ रिश्ते जिंदगी बदल देते है,
मिले तब भी ना मिले तब भी..!!
मेरा और मेरी सोच का झगड़ा हुआ है,
मेरी सोच ने उसे अभी तक पकड़ा हुआ है,
मैं भगवान को पूजता हूं और अल्हा को भी मानता हूं,
फिर भी लोग कहते लड़का बिगड़ा हुआ हैं..!!
हमारा क़त्ल करने की उनकी साजिश तो देखो,
गुज़रे जब करीब से तो चेहरे से पर्दा हटा लिया..!!
Best Emotional Shayari About Life

वो बेवफा है तो क्या हुआ मत कहो बुरा उसको,
जो हुआ सो हुआ खुश रखे खुदा उसको,
नजर ना आए तो तलाश में रहना,
और कहीं दिख जाए तो पलट के न देखना उसको..!!
हालात कह रहे है अब मुलाकात नहीं होगी,
मगर उम्मीद कह रही है ज़रा इंतज़ार कर..!!
अब मुमकिन न होगा वापसी का सफर,
हम तो निकल चुके हैं आँख से आँसू की तरह..!!
बहुत अजीब हो गए हैं ये रिस्ते आज कल,
सब फुरसत में हैं पर वक़्त किसी के पास नहीं..!!
दिल मोहब्बत से भर गया है,
साहेब अब ये किसी पे फिदा नहीं होता..!!
ख़्वाबों की इमारत जमीन पर बना ली हमनें,
पंछी थे पर बिलो की पनाह ली हमनें,
वक्त बदलने की सोचे थे कभी हम,
पर कुछ भी नहीं है हम ये बात दिल को मना ली हमनें..!!
बस जरा-सा इंतजार कर लेते तुम,
बुरा मेरा वक्त था मैं नहीं..!!
बस यही सोचकर कोई सफ़ाई नही दी हमने,
कि इल्जाम भले ही झूठे हो पर लगाये तो तुमने हैं..!!
मेरी किस्मत में नही लिखा था तुम्हारा साथ,
फिर भी ख़ूबसूरत था मेरे हाथों में तुम्हारा हाथ..!!
जिन्दगी में कुछ ऐसे लोग भी मिलते हैं,
जिन्हें हम पा नही सकते सिर्फ़ चाह सकते हैं..!!
तबाह होकर भी तबाही दिखती नही,
ये इश्क़ है इसकी दवा कहीं बिकती नहीं..!!
रूप से रूप मिले है और मिलते ही रहेगे, मगर मिल जाये,
कोई रूह से रूह को टटोलने वाला तो बात बने..!!
Top Emotional Shayari Image

यादाश चाहे कितनी भी बुरी हो बस,
वही याद रह जाता हैं जिसे हम भूलना चाहते हैं..!!
दर्द हैं दिल में पर इसका एहसास नहीं होता,
रोता हैं दिल जब वो पास नहीं होता,
बरबाद हो गए हम उनकी मोहब्बत में,
और वो कहते हैं कि इस तरह प्यार नहीं होता..!!
तुम लाख दुआ कर लो मुझसे दूर जाने की,
मेरी दुआ भी उसी खुदा से है तुझे मेरे करीब लाने की..!!
हजारों फेरे लगाए थे मैंने उसकी गली के साहब,
कोई किस्मत वाला सात फेरों में ले गया उसे..!!
जिसके साथ तुम हँसे हो, उसे तुम भूल सकते हो,
लेकिन जिसके साथ तुम रोए हो, उसे तुम कभी नहीं भूल सकते..!!
उस जैसा मोती पूरे समुद्र में नही है,
वो चीज़ माँग रहा हूँ जो मुक़्दर मे नही है,
किस्मत का लिखा तो मिल जाएगा मेरे ख़ुदा,
वो चीज़ अदा कर जो किस्मत में नही है..!!
Sad Emotional Shayari 2 Line
जुनून था हमें किसी के दिल में रहने का,
नतीजा ये आया के हम दिलजले हो गए..!!
अजीब सी बेताबी रहती है तेरे बिना,
रह भी लेते हैं और रहा भी नहीं जाता..!!
मेरे मरने के बाद मेरी कहानी लिखना,
कैसे बर्बाद हुई मेरी जवानी लिखना,
और लिखना की मेरे होंठ खुशी को तरसे,
कैसे बरसा मेरी आँखों से पानी लिखना…!!
ना चाँद अपना था और ना तू अपना था,
काश दिल भी मान लेता की सब सपना था..!!
अपनी तबाहियों का मुझे गम तो है मगर,
तुम ने किसी के साथ मोहब्बत निभा तो दी..!!
देखी जो नब्ज मेरी हँस कर बोला वो हकीम,
जा जमा ले महफिल पुराने दोस्तों के साथ तेरे हर मर्ज की दवा वही है..!!
Final Words
आपको ये ब्लॉग Sad Emotional Shayari in Hindi कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको Emotional Shayari पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद