क्या आप Emotional Quotes in Hindi ढूंड रहे है? पढ़िए Deep Emotional Quotes in Hindi for Life & Love और शेयर करें Facebook, Whatsapp और Instagram पर
Table of Contents
Emotional Quotes in Hindi

ना जाने क्यों कुछ मजबूत रिश्ते,
बहुत आसानी से टूट जाते है..!!
किसी के आगे इतना मत झुको की,
लोग गिरा हुआ समझने लगे..!!
जो तुम्हें नहीं समझ सकते,
वो तुम्हारा दर्द कभी नहीं समझेंगे..!!
ज़िन्दगी के सफ़र में ऐसा अक्सर होता हैं,
मुश्किल फैसला ही बेहतर होता हैं..!!
जब तेरा दिल किया रख लिए जब दिल किया छोड़ दिया,
ये मेरा दिल है कोई बिकाऊ चीज नहीं..!!
Emotional Quotes in Hindi

जिसे कभी डर ही नहीं था मुझे खोने का,
उसे क्या फर्क पड़ेगा मेरे न होने का..!!
इसक कोई क्यों करता है इसे जान लेना जरूरी है,
इसके बिना कैसे जिए कोई बिन इसके ज़िन्दगी अधूरी है..!!
वक्त और अपने जब दोनों एक साथ चोट करते हैं
तो हर आदमी अंदर से पत्थर बन जाता है..!!

हिम्मत इतनी थी की समुंदर भी पार कर सकते थे,
मजबूर इतने हूए की दो बूँद आँसूओ ने डूबो दिया हमें..!!
बड़ी बात नहीं आज कल छोटो का बड़ों को आँख दिखाना,
और बात-बात पर लोगों का अपनी औकाद दिखाना..!!
Deep Emotional Quotes in Hindi

ज़िन्दगी बहुत सी चीजें मुफ्त में देती हैं,
मगर इनकी कीमत का पता तब चलता हैं जब ये कहीं खो जाती हैं..!!
जब से वो मशहूर हो गये हैं हमसे कुछ दूर हो गये हैं,
सच्ची मोहबत तो अक्सर दिल तोड़ने वाली सेही होती हैं..!!
अगर प्रार्थना मंजूर ना हो तो लोग भगवान भी बदल लेते है,
हम तो बस एक मामूली से इंसान है..!!
हम तो तुम्हें खुदा मान बैठे थे मगर ये भूल बैठे,
कि खुदा किसी एक का नहीं होता..!!
जिस से भी हम गले मिले,
हमे उस से ही गिले मिले..!!

समझ नहीं आता वफ़ा करें तो किस से करें,
मिट्टी से बने लोग कागज़ के टुकड़ों के लिए बिक जाते हैं..!!
दिल से ज्यादा महफूज जगह नहीं है दुनिया में,
मगर सबसे ज्यादा लोग लापता भी यहीं से होते..!!
जहर तो मैं पी गया,
लेकिन तकलीफ लोगो को तब हुई जब मैं जी गया..!!

देश बेचने वाले यहां क़ानून लिखते है,
और कोई मासूम रोटी चुरा कर चोर बन गया..!!
जो लोग चुप होते हैं,
उनका दिल सबसे बड़ा होता है..!!
Emotional Quotes in Hindi on Life

कभी कभी आपको लोगों से दूर जाना पड़ता है,
बस ये जान ने के लिए कौन अपना है कौन पराया..!!
प्यार एक ऐसा इमोशनल सफर है जो अपने आगे,
हर मंजिल को तुच्छ महसूस करवा सकती है..!!
अगर आप किसी लड़की को हसाते हो तो इसका मतलब वो आपको पसंद करती है,
अगर आप किसी लड़की को रुला दो तो इसका मतलब वो आपसे प्यार करती है..!!
आपकी भावनाएं आपको केवल उन चीजों में परेशान करती हैं,
जिन्हें आप अपना कहते हैं..!!
जिनकी शक्लें खराब फ़िक्र वो करें,
हम तो आईना थे और आईना ही रहेंगे..!!
Emotional Quotes Hindi

ये दरिया भी तुम्हारी तरह है जिंदा थे तब तैरने नहीं दिया,
और जब मर गए तो डूबने नहीं दिया..!!
मरने वाले इंसान के लिए रोने वाले हजारों मिल जाते है,
जिंदा इंसान को समझने वाला कोई नहीं मिलता..!!
परेशानियां लाखों आई पर जुबां ने कहा ढीट हूँ मैं,
पूछा जिसने भी हाल मेरा जुबां ने हस कर कहा ठीक हूँ मैं..!!

हर रात जान बूझकर रखता हूँ दरवाज़ा खुला,
शायद कोई लुटेरा मेरा गम भी लूट ले..!!
इतना भी आसान नहीं होता अपनी जिन्दगी जी पाना,
बहुत लोगो को खटकने लगते है जब हम खुद को जीने लगते है..!!
Emotional Quotes in Hindi for Love

उसी से पूछ लो उसके इश्क की कीमत,
हम तो बस उसके भरोसे पर बिक गए..!!
आपसे जो भी झुक कर मिलता होगा,
यकीनन उसका कद आपसे ऊँचा होगा..!!
जो लोग अन्दर से मर जाते है,
अक्सर वही लोग दूसरो को जीना सिखाते है..!!
जिन्हें मालूम है कि अकेलापन क्या होता है,
वो लोग हमेशा दूसरो के लिए हाजिर रहते है..!!
मैं नाटक नहीं करता बस मैं,
अपने EMOTIONS को कण्ट्रोल नहीं कर पाता..!!

अहसास ही बदल जाते है बस और कुछ नहीं होता,
महोब्बत और नफरत एक ही दिल से होती है..!!
कभी किसी का दिल नही तोड़ना चाहिए क्योकि,
दिल टूटने पर इंसान टूट जाता हैं या दिल पत्थर हो जाता हैं..!!
दोस्ती खास लोगों से नहीं होती है,
जिनसे एक बार हो जाती है तो वही लोग सबसे खास बन जाते हैं..!!

यदि आपके मन में संतोष नहीं है तो दुनिया की,
कोई भी चीज आपको खुश नहीं कर सकती है..!!
जब से वो मशहूर हो गए हैं हमसे कुछ दूर हो गए हैं,
सच्ची मोहबत तो अक्सर दिल तोड़ने वाली से ही होती है..!!
Best Emotional Quotes in Hindi

किसी के दूर जाने से उतनी तकलीफ कभी नहीं होती है जितनी,
तकलीफ तब होती है जब कोई पास होकर भी हमसे दूरियाँ बना लें..!!
कभी पन्ने कम पड़ गए तो कभी स्याही सूख गई,
कुछ इस तरह मेरी कहानी अधूरी रह गई..!!
जो आपको नहीं मारता,
वह आपको और मजबूत बनाता है..!!
जो तुम्हारी कदर करता हो उसकी कदर करना शुरू करो,
ज़िंदगी जीने में आसानी हो जाएगी..!!
अपने आप को समझ लो शायद,
फिर किसी और को नहीं समझना पड़ेगा..!!
Hindi Emotional Quotes

इज्जत बहुत महंगी चीज है,
आप उसकी उम्मीद सबसे नहीं लगा सकते..!!
कीमत क्या पता हम तो उनके लिए बिकने वालों में से थे..!!
दुनियां में सबसे मजबूत गरीब होते है,
क्योंकि उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं है..!!

खुद से कभी मत हार बाजी आज नहीं,
तो कल तुम्हारे हाथ में होगी..!!
ज़िंदा वही है,
जिसमें ज़िंदगी जीने की जूनून है..!!
Very Emotional Quotes in Hindi

जिन्दगी में समय के साथ सब कुछ बदल जाता है,
लेकिन यादें कभी नहीं बदलती..!!
कुछ हादसे जान नहीं लेते,
लेकिन जाबाज बना देते है..!!
जब आप अपनी कहानी किसी को सुनाओ,
और आपको रोना न आए तो समझ जाना आपके जखम भर गए हैं..!!
गले से लगाते थे,
जो आज दूर से ही हाथ जोड़ देते हैं..!!
अपने दर्द भरे इमोशंस को अगर कोई रो के बयान कर दे,
तो जरुरी नहीं की वो नाटक कर रहे हैं..!!

खामोश हैं तो बस तेरी ख़ुशी के लिए,
ये मत सोचना के दिल को दर्द नहीं होता..!!
काश मैं तुम्हें माफ़ कर सकूँ लेकिन,
मेरे Emotions मुझे ऐसा करने नहीं देंगे..!!
तुमसे प्यार करना एक गलती थी मैंने सब कुछ खो दिया,
और दुख की बात ये है कि आपको परवाह भी नहीं है..!!

दिल से तो भुला ही दिया होगा,
वरना इतनी देर कौन गुस्सा रहता है..!!
कहाँ मिलता है आजकल हमें समझने वाला,
जो भी आता है समझाकर चला जाता है..!!
Emotional Love Quotes in Hindi

अपनी नीयत पर थोड़ी गौर करके देख,
मोहब्बत कितनी थी और मतलब कितना..!!
तुम्हें जहाँ लगे तुम्हारी जरूरत नहीं है,
वहां से खुद को चुप चाप अलग कर लेना चाहिए..!!
आज़ाद कर दिया आज उस पंछी को,
जिसमें मेरी जान थी..!!
बहुत मजबूती से पकड़ के रखा था,
रिश्तों का डोर ना जाने कैसे छूट गया..!!
जो आंसू आँखों से नहीं गिरते है,
वो अंदर तक तबाही मचाते है..!!
Very Emotional Quotes in Hindi

बताओ फिर उसे क्यों नहीं महसूस होती बेचैनियां मेरी,
जो अक्सर कहती है बहुत अच्छे से जानती हूँ मैं तुम्हे..!!
न फासला है न रास्ता है,
वो शख्स मुझ मे ही बसता है..!!
तुम्हारी खुशियों के लिए ही तो हर रोज तुमसे दूर जाते हैं,
अपनी मेहनत को बेचकर खुशियां खरीद के लाते हैं..!!

जब छोड़कर जाना ही था तो जिंदगी में आये ही क्यों,
छोड़ देते हमें हमारे हाल पर प्यार का झूठा नाटक दिखना क्या जरुरी था..!!
वो मासूम रोटी चुरा कर चोर बन गया,
और लोग मुल्क खा गए कानून लिखते-लिखते..!!
Emotional Sad Quotes in Hindi

हिम्मत इतनी थी की समुंदर भी पार कर सकते थे,
मजबूर इतने हूए की दो बूँद आँसूओ ने डूबो दिया हमें..!!
टूटने पर वही लोग मिलते हैं जिन्हे पहले नज़रअंदाज किया जाता है,
वे नहीं जो दिल से खेलकर चले जाते हैं..!!
किसी रिश्ते का अंत तब होता है,
जब एक का हद से ज्यादा प्यार और परवाह दूसरे को बोझ लगने लगता है..!!
ज़िंदगी तो कब की ख़त्म हो चुकी है अब तो,
सांसों का इलाज करते हैं और वो इस पर भी एतराज़ करते है..!!
जिन हाथों से उन्हें सहारा दिया था,
काम निकलने के बाद उन्हीं हाथों को उसने पैरों तले कुचल दिया..!!

तुमसे ही सीखा है भूल जाने का हुनर,
कि मतलब निकलते ही कैसे रास्ते बदल लिए जाते हैं..!!
मुझे मिलते ही वह नजरें चुराने लगी शायद,
बेवफा होने का एहसास हुआ होगा..!!
जो कर सकता था वह सब किया उसे मनाने के लिए,
पर उसका फैसला ही छोड़ जाने का था..!!

सुनो दो कदम मेरे साथ चल दो ना, कुछ लम्हों को खास कर दो ना,
मैं जानता हूं तुम मेरी नहीं हो, सुनो आखिरी ख्वाब पूरा कर दो ना..!!
आज तक उनका नंबर डिलीट नहीं कर पाए,
हम तो उनकी यादों को कैसे भुला पाएंगे हम..!!
Hindi Emotional Quotes

जिस्म पर लगे घाव से उतनी तकलीफ नहीं होती,
जितनी अपनी मोहब्बत से जुदा होने में होती है..!!
क्या कसूर था मेरा जब मैंने पूछा तो,
जबाब था मुझसे दिल लगाना..!!
ना जाने किस्मत क्यों उससे ही दूर ले जाती है,
जिससे हद से ज्यादा मोहब्बत होती है..!!
बस इतना पूछना है कहाँ गई हो तुम,
दर्द से मेरा रिश्ता जोड़कर..!!
सिर्फ दिल टुटा है साँस नहीं, धड़कनो में अभी रवानी बाकि है
प्यार का किस्सा खत्म हो गया तो क्या, जिंदगी की कहानी अभी बाकि है..!!

किसी के दिल से मत खेलना साहब,
बेवफाई पूरी जिंदगी की सजा बन जाती है..!!
इतना भी आसान नहीं होता अपनी जिन्दगी जी पाना,
बहुत लोगो को खटकने लगते है जब हम खुद को जीने लगते है..!!
दिल खामोश सा रहता है आज कल,
मुझे शक है कहीं मर तो नहीं गया मैं..!!

ऐ आईने तेरी भी हालत अजीब है मेरे दिल की तरह,
तुझे भी बदल देते है यह लोग तोड़ने के बाद..!!
सिर्फ दिल टुटा है साँस नहीं धड़कनो में अभी रवानी बाकि है,
प्यार का किस्सा खत्म हो गया तो क्या जिंदगी की कहानी अभी बाकि है..!!
Emotional Thoughts in Hindi

बड़ी आसानी से हाथ छोड़ दिया उसने,
यू जिंदगी भर साथ निभाने की कसमें खाता था..!!
ख़ुशियाँ तो थोड़े समय के लिए सब्र देती है,
लेकिन सब्र हमेशा के लिए ख़ुशी देता है..!!
दिल से ज्यादा महफूज जगह नहीं है दुनिया में,
मगर सबसे ज्यादा लोग लापता भी यहीं से होते..!!
किसी को अपना बनाना हुनर ही सही,
लेकिन किसी का बन के रहना कमाल होता है..!!
कभी कभी सोचता हूँ की अब,
कभी भी उसके बारे में ना सोचूं..!!
Emotional Thoughts in Hindi

वो लोग अक्सर सब के लिए हाजिर रहते है,
जिन्हें पता है की अकेलापन क्या होता है..!!
जो सबसे झुक के मिलता है,
सबसे बड़ा उसी का कद होता है..!!
अगर जिस्म देने वाली लड़की को ये जमाना वैश्या कहता है,
तो जिस्म नोचने वाले लड़के का भी तो कुछ नाम होना चाहिए..!!

जिन हाथों से उन्हें सहारा दिया था,
काम निकलने के बाद उन्हीं हाथों को
उसने पैरों तले कुचल दिया..!!
मुझे मिलते ही वह नजरें चुराने लगी शायद,
बेवफा होने का एहसास हुआ होगा..!!
Final Words
आपको ये ब्लॉग Best Emotional Quotes in Hindi कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको Emotional Quotes in Hindi पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद